किस उम्र में आकर्षण शुरू करता है :- एक खास उम्र के बाद हर व्यक्ति का तापमान यानि आकर्षण बढने लगता है, यानि स्त्री पुरूष की ओर और पुरूष, स्त्री की ओर शारीरिक या मानसिक आकर्षण अनुभव करता है ।
लेकिन क्या आपको मालूम है की किस उम्र में आकर्षण शुरू होता है यानि वो कौनसी उम्र है जिस समय लड़के – लड़कियां एक दूसरे के प्रति तीव्र आकर्षण महसूस करते है ?
जी हां दोस्तों आपके मन में भी कभी ना कभी ये सवाल जरूर आया होगा की किस उम्र में लड़कियों का तापमान बहुत अधिक होता है ? क्योकि बचपन में लड़के और लड़कियों में कोई खास परिवर्तन देखने को नही मिलता फिर अचानक से ऐसा क्या हो जाता है की लडके और लड़कियां एक दूसरे के लिए पागल हो जाते हैं ।
ये बात तो सब को मालूम है की जब लड़को में टेस्टेस्टोरोन हार्मोन का स्तर बढ जाता है तो उनमें मर्दानगी वाले गुण विकसित होने लगते हैं और जब लडकियों में एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ता है तो उनमें भी स्त्रियों वाले गुण विकसित होने लगते हैं ।
लेकिन ये किसी को भी नही पता की किस उम्र में आकर्षण शुरू करता है और किस उम्र से दोनों जेंडर के लोगों को सबंध बनाने की इच्छा होने लगती है ।
तो दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नही है क्योकि आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसी विषय पर जानकारी देगे और बताने का प्रयास करेंगे की किस उम्र में आकर्षण शुरू करता है ?
तो बिना वक्त को बर्वाद किये हम सीधे Topic को शुरू करते हैं ।
इसे भी पढ़े :> पराई स्त्री से संबंध कैसे बनाएं ? ये 5 काम करते ही हो जाएगी तैयार
किस उम्र में आकर्षण शुरू करता है – Kis umar me akarshan shuru karta hai

तो दोस्तों इस सवाल का जबाव पाने के लिए बीवीसी की टीम ने एक लंबी रीसर्च की थी और एक्सपर्ट्स से भी बात की थी,
इस पुरी पडताल में सामने आया की आकर्षण शुरू होने की कोई Fix एज नही है, ये कई Factors पर निर्भर करता है, बच्चे के खान – पान से लेकर उसका वातावरण और सूझ – बूझ भी इसमें योगदान देती है ।
लेकिन फिर भी हम BBC की माने तो आकर्षण की पहली झलक लडके और लड़कियों में 8 – 9 की उम्र से ही लगने लगती है ।
लेकिन इसको भी लेकर काफी मत – भेद हैं, जहां कुछ रीसर्चों से साबित होता है की 8 – 9 साल की आयु में बच्चों को Attraction के झोके लगना शुरू हो जाते हैं तो कुछ एक्सपर्ट्स का मानना हे की आकर्षण की सही उम्र 11 के आस – पास है
तो आप कह सकते हैं की $£xualy बच्चों में 11 – 12 के पास आकर्षण शुरू होने लगता है लेकिन आपको बता दें की ये भी पुख्ता उम्र नही है ।
कुछ रीसर्चों में ये भी सामने आया है की लड़के – लड़कियों को एक दूसरे के प्रति आकर्षण 15 – 17 वर्ष की आयु में होता है ।
तो कुल – मिल कर कहा जाए तो किस उम्र में आकर्षण शुरू करता है इसका सटीक और सीधा जबाव नही है क्योकि हर व्यक्ति के मामले में इसमें अंतर हो सकत है ।
आपका वातावरण और डाइट भी इसमें महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती है ।
इसे भी पढ़े :> महीने में कितनी बार करना चाहिए : इतनी बार करने से सेहत और रिश्ता रहेगा मजबूत
सबंध बनाने की सही उम्र क्या है
इस सवाल का जबाव भी पहले सवाल की तरह ही जटिल है या हम सीधे कहें तो सबंध बनाने की कोई सही Fix उम्र नही है बल्कि ये कई बातों पर निर्भर करती है ।
काफी लोगों का मानना है की अगर आप मानसिक और शारीरिक रूप से फिजिकल रीलेशन बनाने के लिए तैयार है तो बना सकते हैं लेकिन फिर भी एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं की आपको 18 वर्ष का होने तक तो जरूर इंतेजार करना चाहिये क्योकि तभी तक इंसान का शरीर कुछ परिपक्व हो पाता है ।
महिला की कितनी उम्र तक सम्बन्ध बनाने की इच्छा होती हैं ?
इस सवाल को अक्सर लड़के Google पर सर्च करते हैं उनको को ये जानने की बहुत जिज्ञासा होती है की लडकी की कितनी उम्र तक सम्बन्ध बनाने की इच्छा होती हैं ?
तो अगर हम इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी की बात करें तो
55 से लेकर 65 की उम्र की महिलाओं को शीरीरिक सबंध बनाने की इच्छा हो सकती है
लेकिन हम अगर वेस्टर्न देशों जैसे अमेरिका की बात करें तो वहां ये एज 74 वर्ष तक हो सकती है । वही हमें एक बात का भी ध्यान रखना चाहिये की 48 से 53 साल की बीच महिलाओं को पीरियड आना रूक जाते हैं ।
यह संकेत है की महिला की Body काफी हर्मोनल बदलाव हो रहे हैं इसी बीच उन्हे काफी फिजिकल दिक्कतों से भी गुजरना पड सकता है जिस कारण शारीरिक संपर्क बनाने की इच्छा बहुत कम होती है ।
फिर भी अगर अपना ध्यान रखती है डाइट तथा Self – care पर भी फोकस है तो आमतौर पर महिलाओं को 60 तक सबंध बनाने की इच्छा हो सकती है ।
इसे भी पढ़े :> पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है ? ये हैं 10 बडी वजह
किस उम्र में लड़कियों का तापमान बहुत अधिक होता है
तापमान से हमारा यहां मतलब है शारीरिक संपर्क बनाने की इच्छा तो काफी सारे सर्वेस में ये बात सामने आई है की लड़कियों का तापमान 16 से 35 साल की उम्र के बीच सबसे ज्यादा होता है ।
इसे भी पढ़े :> लड़की किस उम्र में ज्यादा करवाती है : इस उम्र में करवाने के लिए पागल रहती हैं लड़कियां
पुरुष की कितनी उम्र तक सम्बन्ध बनाने की इच्छा होती हैं ?
अभी तक हमने लड़कियों और महिलाओं के आकर्षण के बारे में जाना अब जानते हैं की पुरुष की कितनी उम्र तक सम्बन्ध बनाने की इच्छा होती हैं ?
अगर हम बायोलॉजिकली देखे तो पुरूष 75 – 85 की उम्र तक सबंध बनाने की ताकत रखते हैं लेकिन उम्र बढने के साथ पुरूषों की सेहत बिगडी है और मर्दाना ताकत भी कमजोर होती है और एक समय पर पुरूषों को सबंध बनाने की इच्छा ही नही रहती ।
इसके अलावा अत्यधिक तनाव, नशीले पदार्थों का सेवन और खराब लाइफस्टाइल भी व्यक्ति को नापंसुक बना सकती है ।
बहरहाल फिर भी ये माना जाता है की बिगडे हुए स्वास्थ्य के बाद भी मर्दों को 60 to 65 की उम्र तक सबंध बनाने का मन होता है ।
इसे भी पढे :> स्त्री को जोश कब आता है ? : इस समय चढ़ता है महिलाओं को सबसे ज्यादा जोश, करने को रहती हैं पागल
सारांश
तो दोस्तों आज इस छोटे से लेख के माध्यम से हमने आपको किस उम्र में आकर्षण शुरू करता है और किस उम्र में लड़कियों का तापमान बहुत अधिक होता है ? इसके बारे में पुरी जानकारी देने का प्रयास किया ।
अगर पुरी पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आपको कुछ समझ नही आया तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते हैं ।