कॉपर टी लगवाने के बाद कितने दिन ब्लीडिंग होती है :- कई ऐसे प्रेमी जोडे व शादी – शुदा दम्पति है जो अपने हसीन पल तो जीना चहाते है,लेकिन उन्हे अभी बच्चा नही चाहिये ऐसे मे वो कई प्रकार के गर्भनिरोधक उपाय यूज करते हैं जिसमें सबसे पोपुलर है कंडोम ।
लेकिन कंडोम प्रेंग्नेंसी रोकने का भले ही एक पोपुलर तरीक है लेकिन ये ये गर्भावस्था रोकने का एक कारगर तरीका नही है इसके अलावा शारीरिक सबंध बनाने के दौरान जो आनंद मिलता है उससे भी व्यक्ति पुरी तरह Enjoy नही कर पाता,
जिसके बाद कुछ लोग गर्भ निरोध की गोली व टेबलेट का Use करते हैं लेकिन इस प्रकार की दवाओं से Side effects ज्यादा होने के कारण हर महिला उपयोग नही कर पाती ।
ऐसे में सबसे बेस्ट Option कॉपर टी ( Copper T ) होता है, एक बार इसको लगाने के बाद पति – पत्नि दोनों में से किसी को Pregnancy की चिंता नही करनी पडती और दोनों ही सबंधों का पुरा आनंद ले पाते हैं ।
दरअसल ये एक गर्भनिरोधक यंत्र होता है जिसकी वजह से युटरेस में अंणाडु और स्पर्म मिल नही पाते और गर्भावस्था का भी सामना नही करना पडता ।
जो कपल्स हाल – फिलहाल में बच्चे पैदा नही करना नही चहाते हैं उनके लिए ये एक अच्छा विलकल्प है और इसको लगाने के दौरान महिला को किसी भी प्रकार के दर्द का सामना भी नही करवा पडता ।
इस यंत्र की बनावट टी आकार ( T shap ) में होती है इसलिए इसको कॉपर टी के नाम से जाना जाता है साथ ही इसमें कॉपर और प्लास्टिक का use किया जाता है इसमें दो धागे भी होते हैं जिसको लगवाने वाली महिलाएं अपने निजी अंग में फील भी कर सकती हैं ।
भले ही कॉपर टी को लगवाना पुरी तरह से सुराक्षित है लेकिन फिर भी कुछ लोग शिकायत करते हैं की इससे महिलाओं को ब्लीडिंग ( bleeding ) की समस्या बहुत देखने को मिल रही है ।
ऐसे में जो महिलाएं कॉपर टी को लगवाने का फैसला करती हैं उनका अक्सर सवाल होता है की कॉपर टी लगाने के बाद ब्लीडिंग क्यों होती है? या कॉपर टी लगवाने के बाद कितने दिन ब्लीडिंग होती है ( copper t lagwane ke baad kitne din bleeding hoti hai )
तो दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इसी विषय पर जानकारी देगे और कॉपर टी से जुडे कई जरूरी सवालों का भी जबाव देगे जैसे – कॉपर टी लगवाने के बाद क्या सावधानी बरतनी चाहिए? और कॉपर आईयूडी लगाने के बाद कब तक ब्लीडिंग होती है?
तो समय और बर्वाद ना करते हुए Artical को शुरू करते हैं ।
कॉपर टी लगवाने के बाद कितने दिन ब्लीडिंग होती है – copper t lagwane ke baad kitne din bleeding hoti hai

कॉपर टी लगवाने के बाद क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए,
कॉपर आईयूडी लगाने के बाद कब तक ब्लीडिंग होती है,
क्या कॉपर टी अपने आप निकल सकता है
अनवांटेड प्रेगनेंसी ( unwanted pregnancy ) से बचने के लिए कॉपर टी महिलाओं के बीच सबसे पोपुलर है जोकि लंबे समय तक गर्भावस्था रोकने में कामयाब है ।
लेकिन कुछ महिलाओं को कॉपर टी लगवाने के बाद ब्लीडिंग होती है लेकिन कॉपर टी लगवाने वाली ज्यादातर महिलाओं को कोई भी Bleeding नही होती और जिन महिलाओं को होती भी है तो बहुत ही मामूली होती है जोकि 1 – 2 दिन के अंदर बंद भी हो जाती है ।
मगर कुछ केसेस में कॉपर टी लगवाने के बाद महिलाओं को काफी ब्लीडिंग होती है और पेट में दर्द या सिर भारी सा महसूस होता है ।
ऐसी स्थिति में महिलाओं को बिना देरी किये डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिये क्योकि हैबी ब्लीडिंग या लंबे समय तक खून का बहना चिंता का विषय हो सकता है ।
बल्ड आने का एक कारण ये भी हो सकता है की कॉपर टी गलत तरीके से लगाई गई हो या फिर महिला के प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन हो गया हो जिसके कारण भी Bleeding की दिक्कत होती है ।
खैर कॉपर टी लगवाने के बात सामान्य ब्लीडिंग होना पुरी तरह से Normal है जोकि 2 सप्ताह हो सकती है लेकिन इससे ज्यादा और अधिक मात्रा में ब्लीडिंग आने से कई परेशानियां हो सकती हैं और महिला की सेहत पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड सकता है इसलिए इस सिच्यूएशन में जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से सलाह लें ।
तो अब आपको पता चल गया होगा की कॉपर आईयूडी लगाने के बाद कब तक ब्लीडिंग होती है? आइये अब जानते हैं कॉपर टी लगवाने के बाद क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
इसे भी पढ़े :> प्रेगनेंसी में मंदिर जाना चाहिए या नही ? जान लो बरना पछताना पडेगा Pregnancy Mein Mandir Jana Chahiye Ya Nahi
कॉपर टी लगवाने के बाद क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए? – copper t lagwane ke baad kya savdhaniya rakhna chahie
कॉपर टी लगवाने के बाद आप डॉक्टर के मशवरे से Follow-up Checkup भी करवा सकती हैं इससे आपको पता चल जाएगा की कॉपर टी सही जगह लग गई है या नही ।
इसके अलावा आपको अगर अजीब तरीके के डिस्चार्ज, सिर दर्द, शरीर के निचले हिस्से में दर्द का अनुभव हो रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं ये इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं ।
कुछ महिलाओं को कॉपर टी लगवाने के बाद पीरियड में अनियमितता हो सकती है पीरियड में देरी या Heavy Bleeding होने की स्थिति में आपको घबराने के बजाय डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिये ।
Myupchar के माने तो जो महिलाएं पीरियड के बाद कॉपर टी की जांच करना चहाती हैं वो अपने प्राइवेट अंग में ऊंगली डाल कर गर्भाशय ग्रीवा के निकट स्ट्रिंग चेक कर सकती हैं अगर उनको स्ट्रिंग Feel होती है तो सब ढ़ीक है लेकिन ध्यान रखना है की आपको स्ट्रिंग को सिर्फ महसूस करना है उसको खीचने की भूल ना करें ।
इसे भी पढ़े :> अगर लड़की गलती से प्रेगनेंट हो जाए तो क्या करें ? ये है आसान समाधान
कॉपर टी लगाने के बाद ब्लीडिंग क्यों होती है – copper t lagwane ke baad bleeding kyon hoti hai
अब कुछ महिलाओं के मन में ये भी सवाल आ सकता है की आखिर कॉपर टी लगाने के बाद ब्लीडिंग होती ही क्यों है ?
तो आपको बता दें की अगर कॉपर टी सही तरीके से नही लगी है और कॉपर टी के कारण इंफेक्शन हुआ है तो इस कारण से भी ब्लीडिंग आ सकती है ।
खैर थोडी ब्लीडिंग होना सामान्य है लेकिन अधिक ब्लीडिंग होने पर आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिये ।
इसके अलावा ध्यान रखने वाली बात ये भी है की कॉपर टी का उपयोग करने पर कुछ Side effects भी झेलने पड सकते हैं जैसे पीरिड टाइम पर ना होना, निचले हिस्से में दर्द होना वगहरा – वगहरा ।
क्या कॉपर टी अपने आप निकल सकता है – kya copper t apne aap nikal sakta hai
काफी लेडीस का ये भी सवाल रहता है की क्या क्या कॉपर टी अपने आप निकल सकता है – kya copper t apne aap nikal sakta hai ?
So आपकी जानकारी के लिए बता दें की copper t अपने आप नही निकल सकता, इसको निकालने के लिए पेशेवर चिकित्सक की जरूरत होती है जो क्लिनिक में एक विशेष यंत्र के द्वारा गर्भनाशय से कॉपर टी निकाल देता है ।
हम एक बात और कहना चहाएगे की कॉपर टी निकलवाने और लगाने की दोनो प्रक्रियाएं पेशेवर चिकित्सक के द्वारा होनी चाहिये बरना महिला को कई समस्याएं हो सकती हैं ।
इसे भी पढ़े :> विस्तार से जानिये प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है और पेट कितना बडा एंव चौड़ा होना चाहिये
कॉपर टी लगाने से वजन बढ़ता है क्या
बिल्कुल भी नही ! वजन का बढ़ना या घटना आपकी डाइट और आपकी Physical activity पर निर्भर करता है इसका कॉपर टी से कोई सीधा रिश्ता नही है ।
कॉपर टी लगवाने में कितना खर्च आता है
कॉपर ती आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर 300 से 500 के बीच मिल जाएगी ।
कॉपर टी लगवाने के बाद प्रेगनेंसी ?
कॉपर टी का उपयोग गर्भावस्था को रोकने के लिए किया जाता है लेकिन आपको बता दें की कॉपर टी भी pregnancy रोकने की 100% गारंटी नही लेता, दरअसल कॉपर टी का सक्सेस रेट 99% है यानि 1% महिलाएं कॉपर टी लगवाने के बाद भी प्रेग्नेट हो जाती हैं ।
कॉपर टी के फायदे और नुकसान
इसके बारे में हम आपको Already ऊपर बता चुके हैं अगर आपने सही से आर्टिकल नही पढ़ा है तो एक बार दोबारा ध्यानपूर्वक आर्टिकल पढ़े ।
सारांश
तो दोस्तों आज इस लेख में आपको कॉपर टी से जुडे जरूरी जानकारी दी और बताया की कॉपर टी लगवाने के बाद कितने दिन ब्लीडिंग होती है – copper t lagwane ke baad kitne din bleeding hoti hai ?
तो अगर आपको यहां से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।