8 best भयंकर दाद खाज की दवा tablet, आयुर्वेदिक क्रीम, अंंग्रेजी इंजेक्शन

भयंकर दाद खाज की दवा tablet :- दाद, खाज और खुजली एक ऐसी स्किन रीलेटेड समस्या है जिसको हर इंसान को कभी ना कभी अपनी लाइफ में FACE करना ही पडता है ।

इस बिमारी में व्यक्ति के किसी भी बॉडी पार्ट पर लाल चकत्ते होने लगते हैं जिसमें तेज खुजली होती है शुरूआत में तो ये सामान्य खुजली होती है लेकिन धीरे – धीरे ये पुरे शरीर पर फैलने लगती है ।

जब इस संक्रमण का प्रकोप अधिक होने लगता है तो व्यक्ति को बार – बार खुजली ( Itching ) आने लगती है और ज्यादा खुजाने पर वहां लाल – लाल गोल चकत्ते बन जाते हैं जिस कारण इन्हे रिंग वॉर्म ( ringworm ) भी कहा जाता है ।

दाद, खाज या खुजली शिंगल्ज वायरस नाम के संक्रमण के कारण फैलता है यदि किसी व्यक्ति को पहले से संक्रमण है और आप उसके फिजिकल टच में आते हैं या फिर उसके कपडे वगहरा Use करते हैं तो ये आपको भी हो सकता है ।

इसके अलावा जिन व्यक्तियों के किसी विशेष अंग पर दाद हो जाता है और वो बार – बार उसको खुजाने के बाद उसी हाथ से अपने दूसरे अंगो को स्पर्श करते हैं तो इससे दाद दूसरे अंग तक पहुच जाता है ।

यदि शुरूआत में इसको कंट्रोल कर लिया जाए तो समस्या ज्यादा नही होती बरना पीडित व्यक्ति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है और दाद बदल कर भयंकर दाद खाज में तब्दील हो जाता है ।

भयंकर दाद खाज का अर्थ है की दाद – खाज का जिस्म के कई हिस्सों में फैल जाना और उपचार करने के बाद भी ढ़ीक ना होना ।

जब भयंकर दाद खाज से पीडित व्यक्ति ज्यादा परेशान हो जाता है तो भयंकर दाद खाज की दवा क्रीम / भयंकर दाद खाज की दवा tablet के बारे में सर्च करने लगता है ।

क्योकि ये दवा कारगर होती है और मरीज को जल्द ही राहत देती है इसके अलावा इस प्रकार की मेडिसिन का उपयोग वो लोग भी करते हैं जो जालिम लोशन जैसे प्रोडक्ट को यूज नही कर सकते,

दरअसल दाद – खाज की समस्या अक्सर उन अंगो पर ज्यादा होती है जहां हवा नही लगती जैसे घुटनों के पीछे का हिस्सा, बगल और प्राइवेट पार्ट,

इसलिए जालिम लोशन को लगाने से यहां बहुत तेज जलन का अनुभव होता है जिसकी वजह से व्यक्ति तकलीफ के कारण ही पागल हो जाता है ।

इसलिए चर्म रोग दाद, खाज खुजली की अंग्रेजी दवा cream या टेबलेट के उपयोग से पीडित को बिना तकलीफ के रोग से मुक्त करने का काम करती है ।

इसलिए काफी लोग प्राइवेट पार्ट में खुजली की टेबलेट ( private part me khujli ki tablet ) को खूब सर्च करते हैं तो दोस्तों इसलिए यहां हम आपको भयंकर दाद खाज की दवा tablet के बारे में जानकारी देने वाले हैं लेकिन उससे पहले जान लेते हैं भयंकर दाद खाज के कारण

भंयकर दाद – खाज खुजली के कारण – Khujli ke karan

1. शरीर की जरूरी साफ – सफाई ना करना

2. संक्रमित व्यक्ति के कपडो को यूज करना

3. इलाज के लिए बताए गए परहेज से बचना

4. कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का use करना

5. शुरूआती लक्षणों को नरअंदाज करना

6. खान – पान की गलत आदतें

काफी लोग इन लक्षणों के महसूस होने के बाद भी खुजली पर ध्यान नही देते जिसका परिणाम ये होता है की वो भंयकर दाद व खुजली का शिकार हो जाते हैं जिसके बाद उनको अपने रोग से निजात पाने में लंबा समय लग जाता है ।

यदि किसी भी प्रकार के दाद का लक्षण हो तो तुरंत उसका उपचार करना चाहिये और समस्या गंभीर होने पर भयंकर दाद खाज की दवा tablet का USE करना चाहिये तो आइये अब इसी के बारे में जानते हैं ।

इसे भी पढ़े :> 5 सबसे असरदार पतंजलि दाद की दवा patanjali khujli ki dawa

भयंकर दाद खाज की दवा tablet – bhayankar dad khaj khujli ki dawa tablet

भयंकर दाद खाज की दवा tablet
भयंकर दाद खाज की दवा tablet

तो दोस्तों यहां आपको कुछ असरदार दाद की टेबलेट के बारे में जानकरी दी जा रही है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें की आपको किसी भी टेबलेट या क्रीम को बिना डॉक्टर की सलाह के Use नही करना है ।

भंयकर दाद की टेबलेट है Clotrimazole

कई बार क्या होता है की लोग खाज – खुजली को Normal खुजली समझकर उसको नजरअंदाज कर देते हैं जिसके कारण खुजली समय के साथ – साथ गंभीर हो जाती है और फिर आसानी से नही जाती ।

इसलिए कुछ डॉक्टर Clotrimazole के Use की सलाह देते हैं ये दाद के शुरूआती लक्षणों में बेस्ट मानी जाती है ।
ये दवा क्रीम के रूप में आती है और इसके Anti fungal गुण दाद का तेजी से सफाया करने का काम करते हैं

ये दाद को बढ़ाने वाले फंगल इंफेक्शन को रोकने का काम करता है छोटे और मामूली दादों को तो ये जड़ से खत्म कर के मिटा देती है ।

पुरी तरह से इस टेबलेट का लाभ लेने के लिए आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का Use करना चाहिये ।

इसे भी पढ़े :> दाद को जड़ से खत्म करने की दवा, उपाय और टेबलेट

चर्म रोग दाद, खाज खुजली की अंग्रेजी दवा cream है Miconazole

Miconazole भी दाद को जड़ से खत्म करने की एक असरकारी अंग्रेजी दवा है जो एक एंटी फंगल क्रीम है जिसका Use पुराने से पुराने दाद को जड़ से खत्म करने के लिए किया जाता है ।

इस दवा के शक्तिशाली तत्व पुरानी से पुरानी खुजली और दाद को जड़ से खत्म कर के व्यक्ति को राहत प्रदान करते हैं और जहां तक प्राइस की बात है तो इस bhayankar daad khaj ki dawa tablet price भी दूसरी मेडिसिनों की तुलना में बहुत कम है मात्र 70 – 80 रूपय में ये दवा आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी ।

दाद की बेस्ट मेडिसिन है Terbinafine

दाद के उपचार के लिए यह दवा भी बहुत पोपुलर है लगभग हर प्रकार के दाद और खुजली में इस दवा को use किया जा सकता है ।

कई बार दाद की समस्या गंभीर हो जाती है और दाद वाले हिस्से पर दाने होने लगते हैं जिनमें तरल द्रव्य भर जाता है यदि इस स्थिति में Terbinafine को लेने से काफी आराम मिल सकता है ।

Terbinafine मार्केट में आपको टेबलेट और क्रीम दोनों ही रूपों में मिल सकता है लेकिन अगर आपको मामूली समस्या है तो दिन में दो बार तक Terbinafine क्रीम का उपयोग करने पर दाद अलविदी हो जाएगा ।

लेकिन अगर आपको दाद और खुजली की समस्या ज्यादा है तो आप डॉक्टर के सुझाव के बाद Terbinafine की टेबलेट का भी Use कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़े :> दाद, खाज, खुजली की दवा, ईलाज, कारण और बचाव

प्राइवेट पार्ट में खुजली की टेबलेट है Luliconazole

लंबे समय से दाद से परेशान लोगो के लिए Luliconazole बेस्ट भयंकर दाद खाज की दवा tablet है इसके पावरफुल इंग्रीडिएंट्स फंगल इंफेक्शन को बढने से रोकते हैं और उसको खत्म भी कर देते हैं ।

इस दवा का मुख्य रूप से Use पैरों के लिए किया जाता है लेकिन पैरों के अलावा भी शरीर के किसी भी अंग के लिए इसका Use किया जा सकता है ।

जांघों के बीच के हिस्से और चेहरे के दादों के लिए भी इस मेडिसिन का Use किया जाता है कई बार लोग दादों में लापरवाही करते हैं जिसकी वजह से दाद मे फफोले और दाने से होने लगते हैं इस स्थिति में अगर Luliconazole का Use किया जाए तो समस्या जड से खत्म हो जाएगी ।

चर्म रोग की टेबलेट है Griseofulvin

इस दवा को दाद, खुजली और खाज सहित त्वचा से जुडे कई गंभीर बिमारीयों के उपचार में use किया जाता है
कई बार लोगों के नाखून में कवक हो जाता है या फंगल हो जाता है इस स्थिति में भी इस मेडिसिन का काफी use किया जा सकता है ।

ये दवा थोडी स्ट्रोंग है इसलिए इसकी मात्रा मरीज की कंडीशन को ध्यान में रख कर दी जाती है इसलिए इसे खुद से लेने की भूल ना करें ।

बहरहाल प्राइस के मामले में ये दवा बाकि दवाओं से बहुत सस्ती है मात्र 20 रूपय में ये आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर Easily मिल जाएगी ।

अभी तक हमने आपको भयंकर दाद खाज की दवा tablet के बारे में बताया लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये भी है की आपको नजदीकी मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दाद की क्रीम और टेबलेटों में स्टेरॉयड का भी उपयोग किया जाता है

लेकिन इन दावआों से दाद जड़ से खत्म नही होता बल्कि पीडित को temporary relief मिल जाता है ।

लेकिन दिक्कत वाली बात ये है की फंगल इंफ्केशन इन क्रीमों से लडने की इम्यूनिटी डेवलप कर लेता है और फिर इन पर स्टेरॉयड क्रीमें भी बेअसर हो जाती हैं ।

इसे भी पढे :> दाने वाली खुजली की अंग्रेजी दवा : दाने और खुजली जड़ से खत्म करने की दवा, दाने वाली खुजली की दवा देसी

इसके बाद दाद – खाज बेकाबू होकर तेजी से फैलता है

और भंयकर रूप धारण कर लेता है । इसलिए दाद के इलाज के लिए स्टेरॉयड युक्त दवाओं का यूज कर रहे हैं तो डॉक्टर की निगरानी में ही करें या फिर आप भयंकर दाद खाज की आयुर्वेदिक क्रीम का यूज कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको अगले भाग में बता रहे हैं ।

दाद की आयुर्वेदिक टेबलेट है नीम घनवटी टेबलेट

अमूमन दाद और दूसरी Skin problems पर्सनल हायजीन या व्यक्तिगत साफ – सफाई के अभाव में होती है लेकिन इसका एक कारण खून साफ ना होना भी माना जाता है ।

अगर आप भी ऐसा ही मानते हैं तो पतंजलि नीम घनवटी को ले सकते हैं इसको बनाने में मुख्य रूप से नीम का यूज किया गया है जोकि दाद में काफी अच्छा काम करता है ।

डेली नीम का पानी पीने और नीम के पत्तों को पानी में ऊबाल कर उससे नहाने से भी भंयकर से भंयकर दाद को अवलविदा किया जा सकता है ।

पतंजलि घनवटी, नीम के गुणों से भरपूर है और दाद को अंदर से खत्म कर के व्यक्ति को खाज – खुजली से छुटकारा दिलाती है ।

आप आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इसका Use कर सकते है नियमित रूप से इसका सेवन करने से आपको जल्द ही फायदा मिलेगा ।

इसे भी पढ़े :> खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम लिस्ट | 15 Khujli ki Tablet, Cream, घरेलु उपाय

कायाकल्प आयुर्वेदिक तेल

अगर आप टेबलेट को Use करने के साथ – साथ दाद को खत्म करने का Oil भी यूज करना चहाते हैं तो कायाकल्प आयुर्वेदिक तेल का उपयोग कर सकते हैं ।

इस तेल को बनाने में कई शक्तिशाली औषधियों का Use किया गया है जो दाद का करण बनने वाले इंफेक्शन व संक्रमण को पूरी तरह से खत्म कर देता है ।

जिसके कारण भंयकर से भंयकर दाद खत्म हो जाता है । अगर आपको भी दाद या दूसरे चर्म रोगों की समस्या है तो नियमित रूप से इस आयुर्वेदिक तेल को उपयोग करने से काफी लाभ मिल सकता है।

एलो वेरा जेल

अगर आप ज्यादा मंहगे Products में अपना पैसा बर्वाद नही करना चहाते लेकिन दाद और खुजली की समस्या से निजात पाना चहाते हैं तो ऐलोवेरा जेल को Use कर के ऐसा कर सकते हैं । इसमें जीवाणुरोधी और एंटी – ऑक्सीडेंट होने के कारण Skin related Problems में काफी फायदेमंद मानी जाता है ।

इसे भी पढे :> 10 सबसे Best प्राइवेट पार्ट में खुजली की दवा Homeopathic

सारांश

दाद, खाज और खुजली से परेशान हमारे सभी भाई बहनों के लिए आज हमने भयंकर दाद खाज की दवा tablet के बारे में जानकारी दी साथ ही अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में भी बताया, अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते हैं हम आपको शीघ्र से शीघ्र उत्तर देने की कोशिश करेंगे ।

Leave a Comment