सच्चे प्यार को कैसे भूले – प्यार में धोखा खाया है, जिससे प्यार करते थे उसकी शादी किसी और से हो गई, जिससे बेइंतहां मोहब्बत करते थे वह बेवफा निकली/निकला, क्या करू, सच्चे प्यार को कैसे भुलाऊं ? ऐसे ही हजारों सवाल आपको सच्चे आशिकों के मुंह से सुनने को मिल जाएंगे। क्योंकि सच्चा प्यार मिलना जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल है सच्चे प्यार को भुला पाना।
आप में से भी काफी सारे लोगों को सच्चा प्यार हुआ होगा, दिल भी टूटा होगा, और तन्हाई ने घेरा होगा। क्योंकि कुछ नसीब वालों का सच्चा प्यार ही मुकाम तक पहुंच पाता है और अधिकतर लोगों के पास रह जाती हैं सिर्फ यादें।
आप अकेले नहीं हैं, मैं भी इस दौर से गुजर चूका हूँ, इसलिए आपके दर्द को महसूस कर सकता हूँ और यकीन मानिये यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।
दोस्तों, हम टाइमपास प्यार की बात नहीं कर रहे हैं, जो आज किसी और से और कल किसी और से ही जाए। हम बात कर रहे हैं सच्चे प्यार की, जो शायद एक ही बार होता है और उसे जिंदगी भर भुलाना मुश्किल हो जाता है। जितना यह याद आता है उतना ही अधिक यह तकलीफ देता है और हमे हमारे अन्य लक्ष्यों से दूर करता है।
लेकिन क्या सच्चा प्यार भुलाया जा सकता है? जी हां, सच्चा प्यार को भुलाया जा सकता है, यदि आप सच में ऐसा चाहते हैं और इस दुख भरे एहसास से बाहर निकलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको बताने वाले हैं सच्चे प्यार को कैसे भूले (Sachhe pyar ko kaise bhule) और किसी को दिल से कैसे निकाले?
दोस्तों, प्यार में पड़ना कोई गलत बात नहीं है, यह सभी को कभी न कभी हो जाता है लेकिन जब प्यार आपका साथ छोड़ दे तो उसके पीछे अपने वक्त और ऊर्जा को बरबाद करने से कोई फायदा नहीं है। इस आर्टिकल में जानिए सच्चा प्यार भुलाने का रामबाण उपाय और जानिए जिसे आप प्यार करते हैं उसे भूलने में कितना समय लगता है?
कैसे पता करें कि प्यार सच्चा है या टाइमपास ? सच्चे प्यार की पहचान कैसे करें
आजकल तो जैसे प्यार होना और ब्रेकअप होना मजाक सा हो गया है लेकिन इसी मजाक के बीच कुछ लोग दिल लगा बैठते हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनका प्यार सच्चा है या झूठा। लेकिन यदि आप सच्चे प्यार की पहचान कर लें या झूठा प्यार का पता चल जाए तो शायद आप गलत इंसान से दिल ही न लगाएं।
यदि आप पहचान पाएं कि सच्चा और झूठा प्यार कौन सा है तो शायद आपको सर्च ही न करना पड़े कि Ex को कैसे भूलें। यहां आपको कुछ तरीके बताए जा रहे हैं, ध्यानपूर्वक पढ़ें, इसके बाद हम सच्चे प्यार को भुलाने के आसान तरीके के बारे में जानेंगे। सच्चा प्यार करने वालों की पहचान ऐसे करें :
- सच्चा प्यार हमेशा निस्वार्थ होता है, यह आपसे कोई डिमांड नहीं करता है और न ही अपने स्वार्थ के लिए आपका इस्तेमाल करता है।
- जो आपसे सच्चा प्रेम करता है/करती है, वह हर स्थिति में आपके साथ खड़ा रहता है। यह सही गलत से परे होकर आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है।
- सच्चा प्यार अमीर गरीब धन दौलत इत्यादि से भी परे होता है। जबकि झूठा प्यार आपके पास तभी तक रहता है जब तक आपके पास पैसा है या जब तक उसक काम निकल रहा है।
- ईमानदार और सच्चा प्यार कभी भी आपको बदलने की कोशिश नहीं करता है, वह आपको आपके हर रूप में स्वीकार करता है।
- यदि आपका प्यार आपको अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से मिलाने से मना करता है तो समझ जाइए यह सच्चा प्यार नहीं है और वक्त आने पर आपको धोखा देगा।
- सच्चा प्यार किसी भी परिस्थिति में आपसे मिलने और बात करने का तरीका ढूंढ ही निकालता है जबकि झूठा प्यार आपसे बात न करने का बहाने बनाते रहता है।
- आपका सच्चा प्यार आपके साथ हर छोटी बड़ी बात शेयर करता है चाहे वह खुशी का हो या दुख का। यदि आपका प्यार आपसे बातें छिपा रहा है तो यह रिश्ता भी धोखे के ऊपर ही बना है।
- सच्चे प्यार विश्वास की नीव पर टिका होता है और आपके साथी को विश्वास होता है कि आप उसे झूठ नहीं बोलेंगे और हर बात साझा करेंगे। इसी विश्वास के बल पर अच्छा प्यार आपको सारी बातें बिना डरे बताता है।
इसे भी पढ़ें – शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं: जानिए शादी के बाद दूल्हा दुल्हन क्या करते हैं ?
सच्चे प्यार को कैसे भूले ? How to forget true love
ये तो आप जानते ही हैं कि सच्चा प्यार मिलना जितना मुश्किल है उतना ही अधिक उसे भुलाना है क्योंकि सच्चे प्यार के बाद व्यक्ति की हर सांस और धड़कन में सिर्फ उस प्यार करने वाले इंसान का नाम और सूरत बसती है। लेकिन इंसान चाहे तो क्या असंभव है ? बस यदि आपने ठान लिया है कि सच्चा प्यार को भूलना है तो जो नीचे बताया गया है, उसे लगन से अपनाएं।
प्यार से जुड़ी चीज़ों को करें खुद से दूर
सच्चे प्यार को भूलने किया जरूरी है कि आप उसकी यादों से न जुड़े रहें जो अधिकतर प्यार में पागल आशिक किया करते हैं। प्यार से जुड़ी चीजें कोई गिफ्ट (gift) हो सकता है या आपके साथी की कोई वस्तु हो सकती है या उसकी कोई ऐसी निशानी हो सकती है जो उसने आपको अपने प्यार की पहचान के रूप में दी हो।
जब आपका रिश्ता कुछ समय पुराना हो जाता है तो आप एक दूसरे की चीजें साझा करने लगते हैं और फिर प्यार का पैगाम समझकर खुद के पास ही निशानी के तौर पर रख लेते हैं। अब प्यार तो चला गया लेकिन उसकी निशानी आपके ही पास रह गई और जब तक यह आपके पास है आप हमेशा उसे ही याद करते रहेंगे। इसलिए जितने जल्दी हो सके प्यार से जुड़ी हर चीज को नष्ट कर दें।
इसे भी पढ़ें – लड़कियों के प्यार के इशारे समझना : इन 9 इशारों को जानें और करें लड़कियों के दिलों पर राज
सच्चे प्यार को कैसे भूलें ? अपने आप को व्यस्त रखें
हर वक्त प्यार की यादों और उनकी बातों में खोए रहेंगे तो प्यार को कभी भूल न पाएंगे इसलिए अपने आप को इतना व्यस्त रखें कि प्यार के लिए जगह ही न बचे। नए कामों में व्यस्त रहने से आपको अपने विचारों को बदलने में मदद मिलेगी। नई गतिविधियों में शामिल हों, नए लोगों से मिलें और अपने आप को नए अवसरों के लिए आगे बढ़ाएं।
यदि आप स्टूडेंट हैं तो पढ़ाई से जुड़े नए लक्ष्य निर्धारित करें, उन्हें पाने के लिए लगातार मेहनत करें और एक अच्छा मुकाम हासिल करने के व्यस्त रहें। यदि आप नौकरीपेशा हैं, खुद का व्यवसाय है तो वहां खुद को बीजी रखें, नए स्किल सीखें, नए काम शुरू करें, कुछ नया सीखें। अपने आपको व्यस्त रखेंगे तो आप बेहतर व्यक्ति बनेंगे और यादें भी धुधली हो जाएंगी।
प्यार को भुलाने के लिए अपने आप को समय दें
जिस प्रकार किसी भी दर्द को भुलाने या चोट के नुकसान से उबरने में समय लगता है, उसी प्रकार सच्चे प्यार के दर्द को बुलाने में भी समय लगता है। यदि आप ऊपर बताई दो बातों का ध्यान रखेंगे और प्यार की यादों से दूर रहेंगे तो आप धीरे धीरे इस घाव को भुला पाएंगे।
इसके लिए खुद पर दबाव न डालें कि आप जल्दी से ठीक हो जाएं। जितना आप खुद पर दबाव डालेंगे और जितना भूलने की कोशिश करेंगे, उनता ही आपको यादें जकड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें – महीने में कितनी बार करना चाहिए : इतनी बार करने से सेहत और रिश्ता रहेगा मजबूत
भूलने की कोशिश न करें | How to forget true love in hindi
यह सुनने में अजीब लगता है लेकिन है बिल्कुल सत्य, आप अपने प्यार को पूरी तरीके से तभी भूल सकते हैं जब उसे भूलने की कोशिश करना बंद कर देंगे। भूलने की कोशिश करने का मतलब है उसे याद करना, उसे जेहन में लाना, तभी तो आप उसे भूल पाएंगे।
यानी कि भुलाने के लिए आपको उसके बारे में सोचना पड़ेगा, इसलिए उनके बारे में किसी भी प्रकार से सोचना बंद कर दें। लोग अक्सर कुछ भी काम करते हैं तो अपने साथी को याद करने लगते हैं कि वे ऐसा करता था / करती थी, इत्यादि। यह सब बेवकूफी है, क्या था क्यों था कैसे था, वह अब सब पुरानी बातें हैं, इसे ध्यान से निकाल कर आगे बढ़े।
किसी को दिल से कैसे निकाले ? सभी प्रकार के कांटेक्ट नष्ट कर दें
सभी आशिक यह गलती ज़रूर करते हैं कि वे जिससे प्यार करते थे उनके कॉन्टैक्ट और मोबाइल नंबर इस उम्मीद में रखे रहते हैं कि शायद वे कभी आपसे बात करेगा / करेगी जिसकी वजह से वे खुद को इससे जुदा नहीं कर पाते हैं। फिर इसके बाद सवाल पूछते हैं कि सच्चे प्यार को कैसे भूले, जिससे प्यार करते हैं उसे कैसे भुलाएं।
जब आपको पता लग गया है कि आपके प्यार ने आपको छोड़ दिया है या फिर आपका ब्रेकअप हो गया है तो फिर सबसे पहले सभी प्रकार के कॉन्टैक्ट नष्ट कर दें। चाहे वह मोबाइल नंबर हो, व्हाट्सएप हो, फेसबुक फ्रेंड हो या कुछ और। यदि आपका प्यार लौट कर आने वाला होगा तो कैसे भी आपको ढूंढ ही लेगा, वरना ऐसे बेवफा प्यार का करना भी क्या है।
इसे भी पढ़ें – पराई स्त्री से संबंध कैसे बनाएं ? ये 5 काम करते ही हो जाएगी तैयार
किसी को दिल से निकालने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करें
जब तक आप पुरानी बातों और यादों में खोए रहेंगे तब तक आप अपने सच्चे प्यार को भुला नहीं पाएंगे। आपको यह समझने की जरूरत है कि आपका रिश्ता खत्म हो चुका है और अब समय बर्बाद करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। आपका प्यार अपने जीवन में आगे बढ़ चुका है और अब आपको भी जो कुछ हुआ उसे भूलकर एक नई शुरुआत करनी चाहिए।
अपने नए लक्ष्यों को निर्धारित करें जिस पर आपको खुद को और आपके परिवार को गर्व हो। अपने आप को पुरानी यादों में न बांधे, हो सकता है आपकी जिंदगी में पहले से भी कुछ बेहतर बदलाव आने वाला हो जिसे आप यूं ही गंवा रहे हैं। क्या आपके जीवन में आपके साथी के अलावा कुछ भी नहीं है? क्या आपके कोई लक्ष्य नहीं है? उस लड़का/लड़की के आने से पहले आपके क्या सपने थे? आप जिंदगी में क्या चाहते थे?
इन सब सवालों के जवाब ढूंढें और इस पर काम करें। ज़वाब न मिले तो नए लक्ष्य बनाएं, अपने आपको बेहतर इंसान बनाएं, प्यार तो आपको दूसरा भी मिल जाएगा लेकिन यह उम्र चले गई तो जीवन भर पछताना पड़ेगा और कोई प्यार करने वाला/वाली भी नहीं मिलेगा।
सच्चे प्यार को भुलाने के लिए क्या करें ? नई गर्लफ्रेंड बनाएं
यदि आप ऊपर बताए गए सभी उपाय आजमा चुके हैं और अब भी आपको ex को कैसे भुलाएं और सच्चे प्यार को कैसे भूलें का जवाब नहीं मिला है तो इसका रामबाण समाधान है कि आप एक नई गर्लफ्रेंड बना लें। गर्लफ्रेंड न भी बना पाएं तो एक महिला दोस्त जरूर बनाएं जिसके साथ आप अपने दिल की बातें शेयर कर सकें।
यकीन मानिए यदि आपने एक नई गर्लफ्रेंड बना ली, चाहे आप उससे प्यार ना भी करते हों, तो भी यह आपको सच्चे प्यार को भुलाने में बहुत मदद करेगा। कुछ लोगों की लड़कियां दोस्त बहुत कम होती हैं और जब वे किसी लड़की से दिल लगा लेते हैं तो फिर उसे भुला नहीं पाते हैं।
ऐसे में यदि उनकी एक गर्लफ्रेंड बन जाए जिसके साथ वे प्यार भरी बातें कर सकें तो वे धीरे धीरे पुराने प्यार को भूलने लगते हैं। जो घाव पुरानी साथी ने दिया था उस घाव पर नए प्यार का मरहम लग जाए तो बेहद राहत मिलती है। लेकिन ध्यान रखें कि अब आपको नई गर्लफ्रेंड से दिल नहीं लगाना है बल्कि सिर्फ टाइमपास करना है, दिल लगाएंगे तो फिर से वहीं पहुंच जाएंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों, प्यार करना बुरी बात नहीं है लेकिन यह भी याद रखें कि प्यार जीवन भर आपके साथ रहे, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है और सच्चा प्यार जीवन भर के लिए नसीबवालों को ही मिलता है। यदि आपका प्यार आपको छोड़ गया है या आप किसी भी कारण से उससे अलग हो गए हैं तो आप अकेले नहीं हैं, और आप इससे बाहर निकल सकते हैं।
तो क्या सच्चा प्यार भुलाया जा सकता है ? इसके लिए हमने आपके साथ शेयर किया है सच्चे प्यार को भूलने के आसान तरीके और आपको बताया सच्चे प्यार को कैसे भूले (Sachhe pyar ko kaise bhule). क्योंकि मैं भी इस दौर से गुजर चूका हूँ, इसलिए आपके दर्द को महसूस कर सकता हूँ। उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी मदद कर पाया होगा।