Aata Guthne Ki Machine Price बेस्ट आटा गूथने की मशीन

Aata Guthne Ki Machine: Hello दोस्तों, आज हम थोड़ा हटके और intresting टॉपिक में बात करने वाले हैं जिसका नाम है आटा गूथने की मशीन aata guthne ki machine in hindi. आटा गूथना एक बहुत ही आम प्रक्रिया है जो हर घर में होती है। रोटी बनाने या पूरियां बनाने के लिए हर रोज आटा गूथा जाता है।
आटा गूथना वैसे से बहुत आसान है लेकिन गूथने में मेहनत बहुत लगती है और यदि परिवार बड़ा है तो और भी ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में यदि आटा गूथने की मशीन मिल जाए तो इस परेशानी से बचा जा सकता है। अच्छी बात यह है कि aata guthne ki machine price बहुत कम दामों में भी उपलब्ध है।
आज के इस आर्टिकल में हम आटा गूथने की मशीन प्राइस, Aata Guthne ki Machine price in hindi, sabse achhi Aata Guthne Ki Machine in hindi, Aata guthne ki machine Amazon, aata guthne wali machine in hindi, आटा गूंथने वाली मशीन का नाम (aata guthne wali machine ka naam) के बारे में आपको बताएंगे।
साथ ही आटा गूथने की मशीन का नाम, प्राइस और उसके फीचर भी बताएंगे ताकि आप कम कीमत में एक अच्छी आटा गूथने की मशीन ले सकें।
Aata Guthne Ki Machine
आटा गूथने वाली मशीन की बात करें तो आपको अलग अलग प्रकार की मशीन मिल जाती है। जैसे aata guthne ki machine handle, aata guthne ki machine electric, aata guthne wali machine automatic, इत्यादि।
हालांकि अगर आप आटा गूथने की मशीन ऑटोमैटिक और आटा गूथने की मशीन electric खरीदते हैं तो वे आपको थोड़ी ज्यादा कीमत में मिलती हैं। इसलिए यदि आपका बजट कम है तो आप low budget aata guthne ki machine name ले सकते हैं। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जान लेते हैं best aata guthne ki machine in hindi
Disclaimers: इस आर्टिकल में बताए गए सभी मशीन अमेज़न पर यूजर द्वारा दिए गए रेटिंग और फ़ीडबैक के आधार पर शामिल किये गए हैं | सभी मशीने और रिव्यु पूरी तरह से विश्वसनीय हैं |
1. Solimo Plastic Atta/Dough Maker
अगर आप लो बजट आटा गुथने की मशीन की तलाश में हैं तो यकीन मानिये Solimo Plastic Dough Maker आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है | Solimo aata guthne wali machine handle के द्वारा चलती है यानि की यह एक मैन्युअल मशीन है | इसके अलावा इस मशीन की खासियत यह है कि यह मल्टीपर्पज़ है |
जी हाँ , Solimo Dough Maker में एक साथ तीन काम हो सकते हैं: आटा गूँथना, सब्जी काटना, और शेक बनाना | अगर Solimo aata guthne ki machine price की बात करें तो इसकी कीमत मात्र ₹349 रूपये है |
Solimo Plastic Atta/Dough Maker की विशेषताएं :
मशीन का नाम : Amazon Brand – Solimo
मॉडल नंबर : SOKT10
मशीन का साइज : 24 x 24 x 12 cm
मशीन का वेट : 477 Grams
मशीन का रंग : आसमानी
मटेरियल : प्लास्टिक
मशीन के साथ क्या मिलेगा : Atta maker bowl, 3- measuring cups, atta kneader
मशीन की कीमत : ₹349
Solimo Plastic Atta/Dough Maker: यहाँ से खरीदें
इसे भी पढ़ें : जानिये शुगर फ्री आटा बनाने की विधि और शुगर के लिए 5 best आटें
2. Preethi MGA-524 Atta Kneader
अगर आप एक आटा गुथने की electric machine चाहते हैं तो Preethi MGA-524 Atta Kneader आपके लिए एक बेस्ट मशीन है। आपको बस इसके प्लग को स्विच में लगा कर बटन ऑन कर देना है और मशीन में दिए गए बटन से एक्टिवेट करना है। इस आटा गूथने की मशीन electric का फायदा यह है कि इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
दिए गए जार में आपको आवश्यकता अनुसार आटा और पानी डाल देना है और बटन ऑन करना है। साथ ही आप से जार का ढक्कन खोल कर देख भी सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पानी मिला सकते हैं। पूरी तरह Polycarbonate से बने 2.1 ली. क्षमता वाले इस aata guthne ki machine price है ₹2199. कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है लेकिन यह एक टिकाऊ प्रोडक्ट है और साथ ही इलेक्ट्रिक भी।
Preethi MGA-524 Atta Kneader की विशेषताएं :
मशीन का नाम : Preethi
मॉडल नंबर : MGA-524
मशीन का साइज : 20D x 22.5W x 31H Centimeters
मशीन की कैपेसिटी : 2.1 litres
मशीन का वेट : 500 grams
मशीन का रंग : सफ़ेद
मटेरियल : Polycarbonate
मशीन के साथ क्या मिलेगा : Jar (2.1 liters), Measuring Cup/Pusher, Kneading blade, Instructional manual, and Warranty card.
मशीन की कीमत : ₹2,199
Preethi MGA-524 Atta Kneader: यहाँ से खरीदें
इसे भी पढ़ें : जल्दी से जल्दी मोटा होने के 25 आसान तरीके Mota kaise ho
3. Primelife 2 in 1 Aata Maker
अगर आपकी manual atta maker machine or manual Dough Maker Machine की तलाश पूरी नहीं हुई है तो आप Primelife 2 in 1 machine ले सकते हैं। यह सबसे सस्ती आटा गूथने की मशीन में से एक है जो पूरी तरीके से प्लास्टिक से बनी है।
यह एक 2 in 1 मशीन है जिसमे आप आटा गूथने के साथ साथ फ्रूट शेक या फिर लस्सी भी बना सकते हैं। यह dough maker in hindi मल्टी कलर में उपलब्ध है जिसका साइज 17x17x12 cm है। इस atta maker price की बात करें तो यह आपको बहुत ही कम कीमत ₹399 में मिल जाएगा।
Primelife 2 in 1 Aata Maker की विशेषताएं :
मशीन का नाम : Primelife
मॉडल नंबर : N/A
मशीन का साइज : 17 x 17 x 12 cm
मशीन का वेट : 499 Grams
मशीन का रंग : हरा और आसमानी
मटेरियल : प्लास्टिक
मशीन के साथ क्या मिलेगा : 3 blades ( cutting, kneading, mixing/frothing) with container & 3 spoons
मशीन की कीमत : ₹399
Primelife 2 in 1 Aata Maker: यहाँ से खरीदें
इसे भी पढ़ें : बढ़ती उम्र से छुटकारा चहाते हैं ? जानिए पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम के फायदे
4. Home Plus Magic 400 Watts Atta Kneader
आटा गूथने वाली मशीन में अगले नंबर पर आती है Home Plus Magic जो कि एक fully automatic atta kneader machine हैं। अन्य ऑटोमैटिक मशीनों की तुलना में यह मशीन किफायती होने के साथ ही साथ बहुत दमदार भी और इसकी ब्लेड stainless steel की बनी हैं।
आटा गूथने के अलावा यह कमाल की मशीन अन्य कामों में भी प्रयोग में लाई जाती है। इसके इस्तेमाल सब्जी काटने (vegetable chopping), शेक बनाने, फलों का जूस निकालने, इत्यादि के लिए किया जाता है। इसमें आप सूप बना सकते हैं, केक के लिए क्रीम बना सकते हैं। इस multi purpose मशीन की कीमत ₹3,514 रुपए है।
Home Plus Magic 400 Watts Atta Kneader की विशेषताएं :
मशीन का नाम : Home Plus Magic
मॉडल नंबर : ATTAMAKER
मशीन का साइज : 31D x 34W x 39H Centimeters
मशीन की कैपेसिटी : 4 litres
मशीन का वेट : 4.1 Kilograms
मशीन का रंग : सफ़ेद
मटेरियल : Stainless steel
मशीन के साथ क्या मिलेगा : Atta Kneading Blade, Chopping Blade, Citrus Juice Extractor, Whipping Blade
मशीन की कीमत : ₹3,514
Home Plus Magic 400 Watts Atta Kneader: यहाँ से खरीदें
इसे भी पढ़ें : 5 सबसे Best भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टॉनिक, tablet
5. Clearline Automatic Electric Dough Kneader
यदि आप ऐसी मशीन ढूंढ रहे हैं जो फुल्ली आटोमेटिक हो और आपका बजट भी अच्छा है तो clearline कंपनी का आटा मेकर बेस्ट है। यह एक aata guthne ke liye automatic machine है जिसमे आपको सिर्फ एक button press करना है और मशीन चालू। इस मशीन की सबसे खास बात यह है कि यह non sticky atta maker machine हैं।
यानी कि आटा गूथने के दौरान यह गूथने वाले जार में चिपकता नहीं है और washing में भी आसानी रहती है। हालांकि यह एक Expensive आटा गूथने की मशीन है लेकिन यह आटा गूथने की प्रक्रिया को कई गुना आसान बना देती है ताकि एक बच्चा भी आटा गूथ सकता है। इस automatic flour kneader price ₹4500 रुपए है।
Clearline Automatic Electric Dough Kneader की विशेषताएं :
मशीन का नाम : Clearline Automatic Electric
मॉडल नंबर : APPCLR037
मशीन का साइज : 24D x 22W x 38H Centimeters
मशीन की कैपेसिटी : 3 litres
मशीन का वेट : 3.2 Kilograms
मशीन का रंग : Black
मटेरियल : non stick coated bowl
मशीन के साथ क्या मिलेगा : Lockable Lid, Bowl, Switch / Timer, Housing, Base, Kneading Blade, Measuring Cup
मशीन की कीमत : ₹4,500
Clearline Automatic Electric Dough Kneader: यहाँ से खरीदें
इसे भी पढ़ें : 5 सबसे असरदार ब्रेस्ट टाइट क्रीम पतंजलि price और उनको इस्तेमाल करने की पुरी जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों, ये था हमारा आज का आर्टिकल जो हमारे किचन में काम करने वाले भाई बहनों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। क्योंकि aata guthne wali machine Amazon के साथ आटा गुथना काफी आसान हो जाता है।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया जिसमे हमने बात की Aata Guthne ki Machine price hindi mein, Aata guthne ki machine Amazon, आटा गूंथने की मशीन प्राइस, तो इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें।