Abbott tablet uses in hindi : एबॉट टेबलेट के फायदे, नुकसान और उपयोग की पुरी जानकारी

Abbott tablet uses in hindi

Abbott tablet uses in hindi: हाथ, पैर, जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, इत्यादि होना आम बात है और इसके लिए मार्केट में अलग अलग दवाइयां उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन सभी प्रकार के दर्द से केवल एक गोली (Tablet) से छुटकारा पाया जा सकता है।

जी हां, इस All-in-one गोली का नाम है Abbott tablet और Abbott Ebility टैबलेट। आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से बात करेंगे Abbott tablet क्या है, और Abbott Tablet के फायदे और नुकसान। Abbott tablet की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Abbott tablet क्या है?

Abbott tablet एक दर्द निवारक गोली या दवा है जिसका प्रयोग सिर दर्द, पीठ दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, जोड़ों में दर्द, इत्यादि के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में, आप एबॉट एबिलिटी टैबलेट का इस्तेमाल पेन किलर (Pain Killer) के रूप में कर सकते हैं क्योंकि यह लगभग हर प्रकार के दर्द के लिए एक कारगर और सुरक्षित दवा है।

Abbott tablet का निर्माण एबॉट लेबोरेटरीज (Abbott laboratories) नामक एक मल्टी नेशनल कंपनी करती है। अबॉट लॅबोरेटरी मेडिसिन मेडिकल प्रोडक्ट्स और मेडिकल devices के फील्ड में एक अग्रणी (leading) कंपनी है और 1888 से दवाइयों का निर्माण कर रही है।

Abbott Tablets के बारे में जरुरी जानकारी

एबॉट एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो बहुत सारी दवाइयों और हेल्थ किट का निर्माण करती है| एबॉट द्वारा निर्मित टेबलेट्स हैं Abbott eldicet, Abbott powerman, Abbott ebility, Abbott avene, इत्यादि। इन विभिन्न प्रकार की दवाओं का प्रयोग अलग अलग बीमारियों जैसे कि संक्रमण, सिर दर्द, हाइपरटेंशन, इत्यादि में किया जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम Abbott Ebility Tablet के बारे में जानेंगे जो कि एक दर्द निवारक गोली है। इसका प्रयोग शरीर में होने वाले बहुत सारे दर्दों के इलाज में किया जाता है जैसा की इस पोस्ट में बताया गया है। तो चलिए जानते हैं अबॉट टेबलेट के बारे में और इसके फायदे।

Abbott tablet uses in hindi

जैसा कि हमने ऊपर बताया Abbott Ebility Tablet का उपयोग मुख्यता दर्द निवारक दवा के रूप में किया जाता है। सामान्य तौर पर होने वाले सिर दर्द या जोड़ों के दर्द में Pain killer जैसे कि पैरासिटामोल के स्थान पर एबॉट टैबलेट का प्रयोग किया जा सकता है। चलिए जानते हैं Abbott uses in hindi:

  • हल्का, मध्यम, और तेज सिर दर्द में
  • हल्का, मध्यम बुखार की स्थिति में
  • जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में खिंचाव
  • पीठ में दर्द
  • पैरों में लगातार दर्द
  • हाथ पैरों में थकावट की वजह से दर्द
  • मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन से दर्द
  • पैर और गर्दन में जकड़न
  • दांत में सामान्य दर्द
  • जोड़ों में सूजन
  • कमर दर्द

इसके अलावा अगर आप लंबे समय से किसी प्रकार के दर्द से जूझ रहे हैं तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और उपयुक्त इलाज कराना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – दांत दर्द की टेबलेट, दवा इलाज और घरेलू उपाय

Abbott Tablet Ingredients In Hindi

Abbott tablet दर्द के इलाज में काफी मददगार साबित होती है। इसमें मुख्य रूप से तीन तत्व होते हैं जो एबॉट टैबलेट को प्रभावशाली बनाते हैं: पैरासिटामोल, डाइक्लोफेनाक पोटेशियम, और सेराटिपेप्टिडेज़।

पैरासिटामोल (Paracetamol) – 500 MG
डाइक्लोफेनाक पोटेशियम (Diclofenac Potassium) – 50 MG
सेराटिपेप्टिडेज़ (Serratiopeptidase) – 10 MG

Paracetamol: पेरासिटामोल एक सामान्य दर्द निवारक दवा है जिसका उपयोग दर्द और दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग उच्च तापमान को कम करने के लिए भी किया जा सकता है।

यह आमतौर पर हल्के या मध्यम दर्द, जैसे सिरदर्द, दांत दर्द या मोच को दूर करने और सर्दी और फ्लू जैसी बीमारियों के कारण होने वाले बुखार को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Diclofenac potassium: डिक्लोफेनाक का उपयोग विभिन्न स्थितियों से दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, दांत दर्द, मासिक धर्म में ऐंठन और खेल चोटों के इलाज के लिए किया जाता है।

यह गठिया के कारण होने वाले दर्द (Arthritis pain), सूजन और जोड़ों की जकड़न को भी कम करता है। इन लक्षणों को कम करने से आपको अपनी सामान्य दैनिक गतिविधियों को अधिक करने में मदद मिलती है।

Serratiopeptidase: Serratiopeptidase का इस्तेमाल दर्द से राहत और सूजन कम करने में किया जाता है। ओरल सर्जरी, Maxillofacial trauma, और संक्रमण के बाद इसके anti inflammatory response के लिए अक्सर oral surgery में सेराटियोपेप्टिडेज़ का उपयोग किया जाता है।

Ebility Abbott Tablet के फायदे

एबिलिटी टैबलेट दर्द निवारक दवा है. यह मध्यम दर्द से राहत और बुखार को कम करने में मदद करता है। चलिए जानते हैं Abbott Tablet के फायदे क्या क्या हैं:

  • सामान्य सर दर्द और बदन दर्द से राहत
  • पीठ दर्द और कमर दर्द से राहत
  • शरीर में हो रहे अन्य प्रकार के दर्द में आराम मिलता है
  • मस्तिष में उन केमिकल (Chemicals) को रिलीज़ होने से रोकता है जो दर्द के लिए जिम्मेदार होते हैं
  • पेट में होने वाले इन्फ्लेमेशन (inflamation) को कंट्रोल करता है
  • दांत में होने वाले सूजन से राहत दिलाता है
  • माहवारी (Mensuration) में होने वाला ऐंठन और दर्द कम होता है
  • Arthritis से पूरी तरह से छुटकारा दिलाता है
  • गले की समस्याओं और गले के दर्द से राहत पाने में
  • गैस्ट्रिक अल्सर (Gastric alser) या गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग से राहत पाने में

इसे भी पढ़ें  – कमर दर्द की दवा, इलाज, कारण और घरेलू उपाय

Abbott tablet के नुकसान – Abbott tablets side effects in hindi

अभी तक हमने जाना Abbott tablet uses in hindi और इसके फायदे। चूंकि एबॉट एबिलिटी टैबलेट दर्द निवारण की एक बेहतरीन दवा है लेकिन फिर भी इसके उपयोग से संबंधित सभी जानकारी होना जरूरी है।

अगर इसके उपयोग के दौरान आपको किसी प्रकार की परेशानी होती है तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। चलिए जानते हैं Abbott tablet ke side effects क्या हो सकते हैं:

  • चिड़चिड़ापन
  • अनियमित थकान
  • स्मृति समस्याएं (Memory Problem)
  • सिरदर्द
  • सांस लेने में कठिनाई (Respiratory problem)
  • गंभीर पेट दर्द
  • ठंड लगना
  • खांसी के साथ सीने में दर्द
  • मतली
  • भोजन ठीक से ना पचना
  • दस्त
  • बीमार महसूस करना
  • त्वचा लाल होना
  • चक्कर आना
  • खुजली
  • उच्च रक्त चाप
  • सफेद रक्त कोशिकाओं में कमी

नोट: ध्यान रहे, उपर बताए गए संभावित दुष्परिणाम हैं, जरूरी नही कि सभी को इस प्रकार के लक्षण मिले। हम पहले ही बता चुके हैं कि एबॉट ebility tablet एक सुरक्षित दवा है जिसके दुष्परिणाम कम ही देखने को मिलते हैं। ऊपर बताई गई समस्याएं अन्य बीमारियों के कारण भी हो सकती हैं, इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Abbott Tablet से संबंधित अन्य सावधानियां

अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई एबिलिटी टैबलेट का सेवन करें। आवश्यकता से अधिक या अधिक समय तक न लें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। सामान्य तौर पर, आपको कम से कम संभव समय के लिए काम करने वाली सबसे कम खुराक लेनी चाहिए| इसके अलावा निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें :

  • दवा के उपयोग के दौरान या उपयोग के उपरांत अगर कोई विपरीत प्रभाव दिखे तो दवा का प्रयोग बंद कर दें और डॉक्टर से परामर्श लें।
  • Abbott medicine के बाद गाड़ी ना चलाएं (Driving) क्योंकि इसके सेवन के बाद नींद आने की संभावना है।
  • टैबलेट के सेवन का शराब बिल्कुल ना पिएं।
    गर्भपात वाली महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा का प्रयोग करें।
  • बच्चे, जिनकी उम्र 12 वर्ष से कम हो, को Abbott ebility tablet की खुराक न दें।

Abbott tablet की खुराक

एबॉट मेडिसिन टैबलेट, सिरप, इंजेक्शन, द्रव, इत्यादि के रूप में बाजार में उपलब्ध है लेकिन आज हम बात कर रहे हैं Abbott ebility tablet की जो कि गोली के रूप में उपलब्ध है। इसको आप गुनगुने या ठंडे पानी के साथ दिन में 3 बार ले सकते हैं। एबॉट टैबलेट के सेवन का सामन्य तरीका हमने नीचे बताया है, अधिक जानकारी हेतु डॉक्टर से परामर्श लें।

बीमारी के नाम: शारीरिक दर्द

दवा का नाम: Abbott Ebility Tablet

दवा का प्रकार: टैबलेट (Tablet)
खाने के बाद या पहले: खाने के बाद
अधिकतम मात्रा: 1 टैबलेट

दवा लेने का माध्यम: मुँह

दिन में कितनी बार लेनी है: डॉक्टर द्वारा निर्धारित

दवा लेने की अवधि: डॉक्टर की सलाह अनुसार

Abbott टैबलेट की कीमत

Abbott tablet uses in hindi जानने के बाद अब वक्त है इसकी कीमत जानने का। एबॉट टैबलेट डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है और सारे मेडिकल स्टोर में उपलब्ध नहीं रहती है। हालांकि आप अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं या फिर online मंगवा सकते हैं।

एबॉट एबिलिटी टैबलेट के एक पत्ते (strip) में 10 गोलियां यानी टैबलेट्स जिसकी कीमत ₹120-140  है। इन गोलियों का इस्तेमाल आप अपनी आवश्यकता अनुसार या डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं। (अगर आपको यह दवा मेडिकल स्टोर में नहीं मिल रही है तो आप इसे Netmeds से खरीद सकते हैं |

Abbott Tablet Uses In Hindi से संबंधित सवाल

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बात की Abbott tablet के फायदे और नुकसान, Abbott tablet की खुराक कैसे लेनी चाहिए, इत्यादि | उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | हम आपको छोड़े जा रहे हैं Abbott tablet FAQs के साथ, और यदि आपके भी कोई सवाल हों तो हमें कमेंट कर के बताएं |

क्या abbott tablet का प्रयोग गर्भावस्था में किया जा सकता है?

हालांकि गर्भावस्था में एबॉट टैबलेट के इस्तेमाल संबंधी कोई साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए हैं। फिर भी गर्भावस्था के दौरान इसके सेवन से पहले डॉक्टर्स की राय जरूर लें।

क्या शराब के साथ एबॉट टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?

जी नहीं, बिल्कुल नहीं। आपको Abbott Tablet ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की दवाई का शराब के साथ उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

कौन abbott tablet का सेवन नहीं कर सकता?

12 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाये या स्तनपान कराने वाली महिलाएं ऐबट एबिलिटी टेबलेट नहीं ले सकती।

Abbott ebility tablet का असर कब तक रहता है?

एक सामान्य खुराक की तरह एबॉट टैबलेट का असर भी 10 से 12 घंटे तक रहता है

क्या abbott tablet के लिए डॉक्टर की पर्ची जरूरी है?

जी हां, abbott tablet के लिए डॉक्टर की पर्ची बेहद जरूरी है। एबॉट टैबलेट डॉक्टर के पर्चे की दवा है, यहां तक कि online order पर भी पर्चा अपलोड करना होगा |

Leave a Comment