Anchor script in hindi: क्या आप एंकरिंग स्क्रिप्ट की तलाश में हैं? तो हो जाइए तैयार, हम बता रहे हैं best script for anchoring in hindi और Anchor script in hindi. इस स्क्रिप्ट को पढ़कर यदि यकीन मानिए आपकी एंकरिंग का हर कोई दीवाना हो जाएगा।
हम अच्छी तरह से जानते हैं कि hindi anchoring script या मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी (Manch sanchalan script in hindi) का क्या महत्व है। अभी ज्यादातर बच्चों के Annual College function चल रहे हैं, ऐसे में हर स्कूल और कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम होते हैं।
हर प्रकार के school function और college function में एंकर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कार्यक्रम की शुरुआत और संचालन का दायित्व anchor का ही होता है। इसी को समझते हुए हम दे रहे हैं best anchor script for college function and school function.
एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी – Anchor script in hindi for cultural events

कार्यक्रम चाहे स्कूल का हो, कॉलेज का हो, ऑफिस का हो, या फिर किसी पार्टी का, उसका संचालन का दायित्व होता है एंकर (Anchor) का। इसलिए आपको मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी की जरूरत पड़ती है।
इस स्क्रिप्ट को आपको पढ़कर नहीं बोलना होता है लेकिन एंकरिंग की तैयारी बहुत जरूरी है कि कब कहां पर क्या बोलना है। (सिवाय कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्ति को छोड़कर)। क्योंकि जितनी प्रभावशाली आपकी Anchoring Script होगी उतना ही बेहतर आप बोल पाएंगे और सुर्खियां बटोरेंगे।
यहां दी गई Anchoring script in hindi का उद्देश्य यही है कि आपकी बतौर एंकर entry जबरदस्त हो और लोग आपकी एंकरिंग के लिए तालियां बजाते रह जाएं। Hindi anchoring script के कई चरण होते हैं जैसे स्वागत चरण, Invite चरण, इत्यादि। चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए जानते हैं best anchroing script for college/school/office
<<< अमीर घर की लड़कियों के नंबर (और पटाने के तरीके) >>>
<<< स्कूल और कॉलेज की लड़कियों का व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ⚡ >>>
<<< हॉट इंडियन भाभी का मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर >>>
Anchoring Script In Hindi For Entry
एंकर का सबसे पहला काम होता कार्यक्रम की शुरुआत कराना इसलिए किसी Function के शुरू होने पहले एंकर की entry होती है। एंकर की आवाज में दम, चेहरे में चमक, और body language में आत्मविश्वास झलकना चाहिए।
Anchor ki script ऐसी होनी चाहिए कि सुनने वाला तालियां बजाने को मजबूर हो जाए। बोलते समय आवाज जोरदार और हसमुख चेहरा होगा तभी आप अच्छा impression जमा पाएंगे। आपके दिमाग में पहले ही clear होना चाहिए कि मंच में जाकर क्या बोलना है और इसमें आप Anchor script in hindi की मदद ले सकते हैं।
सबसे पहले आपको पूरे आत्मविश्वास के साथ stage पर आना है, चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ।
“मेरे प्यारे मित्रों, सहपाठियों, और गुरुजनों। मैं पियूष (या जो भी आपका नाम है) हार्दिक स्वागत करता/करती हूं आज की हसीन शाम में। आज का कार्यक्रम रहने वाला है (कॉलेज का नाम/फंक्शन का नाम) के नाम। तो जोरदार तालियां हो जाए हमारे (कॉलेज/कंपनी का नाम) के लिए।”
इसके अलावा आप entry anchoring script in hindi की शुरुआत शायरी के साथ करेंगे तो और मजा आएगा। पहले शायरी बोले (स्टेज की ओर आते हुए) फिर उसके बाद ऊपर बताया गया एंकरिंग स्क्रिप्ट बोलें।
ये रही शायरी फॉर एंकरिंग स्क्रिप्ट (Shayari for anchoring script):
कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उडान बाकि है।
दोस्तों, आज की रात (या शाम) बहुत मजेदार होने वाली है जिसमे आपके बीच बहुत सारे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने वाले हैं। इस शानदार शाम का जमकर लुफ्त उठाएगा और मुझे (एंकर) उम्मीद है कि आप यहां शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों का तालियों से हौसला जरूर बढ़ाएंगे।
इसे भी पढ़ें – लूट लो 👉 मात्र ₹235 में नवी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी
अतिथियों के लिए: Anchor script in hindi for guests
अपने शुरुआती संबोधन और शेरों शायरी के बाद अतिथियों के संबोधन को न भूलें। हो सकता है आपके college/company function में कोई विशेष अतिथि (chief guest) भी इनवाइट किया गया हो तो उनका संबोधन भी अनिवार्य है। स्क्रिप्ट इन हिंदी फॉर गेस्ट:
“आज हमारे बीच हमे अपना आशीर्वाद देने और ज्ञानप्रवाह के लिए हमारे विशेष अतिथि (नाम) पधारें हैं जो (अतिथि का काम और अहौदा) हैं। तो जोरदार तालियों और गर्मजोशी से स्वागत करिए Mr./Mrs. (Guest name) का। बहुत बहुत स्वागत है Mr./Mrs. हमारे (कॉलेज का नाम)”
इस प्रकार आपको पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने सहपाठियों, गुरुजन, और अतिथि को संबोधित करना है। अगर संभव हो तो लास्ट में आप एक शायरी और बोल सकते हैं। आपने ध्यान रखना है कि सुनने वाले लोग बोर न हों और वे Activities देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हों। लेकिन ये सब इस बार पर निर्भर करता है कि आपकी एंकरिंग कैसी रही।
- इसे भी पढ़ें – 101+ लड़कियों से दोस्ती करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 2022
- Sirf masti wali website : इस वेबसाइट पर मिलेंगे सिर्फ मस्ती और मजे 2022
Performance invitation Anchoring script in Hindi
Anchoring Script In Hindi और मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी का अगला महत्वपूर्ण चरण है Participants को आमंत्रित करना। यह निर्भर करता है कि परफोरमैंस देने वाला आपका दोस्त/दोस्ती है या company collague या कोई विशेष अतिथि।
“दोस्तों, जैसे कि आप जानते ही हैं किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत बिना सरस्वती वंदना के नहीं की जा सकती है, तो जोरदार तालियों से स्वागत करते हैं नम्रता (मेन लीड लड़की) और उनकी टीम का”
वाह क्या शानदार प्रस्तुति दी है, जरूर मां सरस्वती अपनी कृपा आज के इस मंच पर बनाए रखेगी। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए बुलाते हैं आज के पहले contestant को जिनकी आवाज में एक जादू है और जिन्हें सुनकर आप मस्ती में झूम उठेंगे। उम्मीद है आप उनके स्वागत में तालियां बजाने में कंजूसी नहीं करेंगे।
Hindi anchoring script pdf- परफॉर्मेंस के बाद और नया कंटेस्टेंट
Anchor Script in hindi का अगला चरण होता है किए गए परफॉर्मेंस के बारे में दो शब्द बोलना। “वाह विवेक (Performer का नाम) की प्रस्तुति के बाद देखिए लोग अभी भी झूम रहे हैं, थैंक्यू विवेक”. आप कुछ शेरो शायरी भी कर सकते हैं जैसे कि यह रही एक शायरी मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी पीडीएफ के लिए:
बिन बूंदो के बारिश का एहसास कैसे होगा,
जूनून हो दिल में जिसके वो हताश कैसे होगा।
कार्यक्रम के इस रंग का मिज़ाज़ कैसा है,
बिन ताली के हमें यह एहसास कैसे होगा।।
अब बुलाते हैं हमारे दूसरे कंटेस्टेंट जिनकी आवाज तो बुलंद है ही साथ ही उनके डांस को देखकर आप खुद के पैरों को भी थिरकने से नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए तालियों की बारिश के बीच बुलाते हैं डांस के सरताज मिस्टर राहुल को।
परफॉरमेंस के बाद – “वाह राहुल (कंटेस्टेंट का नाम) आपकी परफॉर्मेंस ने तो पूरी महफिल में समा बांध दिया है, लगता है जैसे डांस रियलिटी शो चल रहा हो। कमाल कर दिया आपने”
दोस्तों, दिल थाम कर बैठिए क्योंकि अब आपके बीच आ रही हैं रूप की रानी रजनी अपनी डांस परफॉर्मेंस लेकर। मुझे पता है आप सब लोग कितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, और आपकी नजरे कब से उन्हें ढूंढ रही हैं। तो चलिए स्वागत कीजिए अपनी चहेती मिस रजनी का।
समापन के लिए Anchor Script In Hindi
ये आपके कॉलेज या संगठन पर निर्भर करता है कि आपने कितने कार्यक्रम किए हैं। लेकिन जब समापन की ओर बढ़ते हैं तो hindi anchoring script for ending की जरूरत पड़ती है। समापन की शुरुआत हमेशा ऐसा करें कि उसमे फिर मिलने की उम्मीद हो, इसके लिए आप शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढ
वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी
कभी बेवजह मुस्कुरा के देख
तेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
धन्यवाद स्क्रिप्ट – “इस शाम को रंगीन और मजेदार बनाने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद खासकर हमारे विशेष अतिथि मिस्टर (नाम) का, मैं चाहूंगा कि आप एक बार मंच पर आकर दो शब्द कहें और यहां मौजूद सभी लोगो के साथ अपना कुछ अनुभव शेयर करें और कुछ मौलिक संदेश दें।
नोट: आप यहां मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी pdf डाउनलोड (Anchoring script in hindi PDF download) भी कर सकते हैं और प्रिंट निकालकर उसकी तैयार और आसानी से कर सकते हैं। नीचे लिंक से क्लिक कर hindi anchor script pdf download करें।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज हमने थोड़ा हटकर विषय पर बात कि Anchor script in hindi for college function and cultural events. अगर आप स्कूल में पढ़ते हैं, कॉलेज करते हैं, या फिर किसी कंपनी का हिस्सा हैं तो यह एंकरिंग स्क्रिप्ट आपके बहुत काम आने वाली है। हां, स्क्रिप्ट के साथ साथ आपके अंदर आत्मविश्वास और बोलने की कला भी जरूरी है।
चाहे School Annual Function या College Farewell, एंकरिंग स्क्रिप्ट के बिना कोई कार्यक्रम संपन्न नहीं हो सकता है। हमने यहां पर बहुत आसान शब्दों में मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी की बात की है, आप चाहें तो अपने अनुसार इसमें बदलाव कर सकते हैं।