Application for leave hindi – कॉलेज / स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन ( सबसे आसान )

Application for leave hindi – प्राथना पत्र से स्कूल से छुट्टी लेने का महत्व तो हम सभी जानते हैं लेकिन आज भी ज्यादातर बच्चों को छुट्टी के लिए पत्र हिंदी में (Application in Hindi for leave) लिखना आज भी सही तरीके से नहीं आता है। जिससे उन्हें छुट्टी तो जैसे तैसे मिल जाती है लेकिन शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

चाहे बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना हो (school leave application in Hindi) या बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में लिखना हो, इसे एक निश्चित फॉर्मेट में ही लिखा जाना चाहिए। आज के आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि प्रार्थना पत्र हिंदी में कैसे लिखा जाता है।

आप यहाँ बताए गए तरीके को बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 6 या उससे अधिक के बच्चों के लिए लिख सकते हैं। यदि आप बच्चे हैं तो इस फॉर्मेट को हूबहू कॉपी कर सकते हैं, बस अपना नाम, अपने स्कूल का नाम, और अपनी क्लास सही डालें। तो चलिए शुरू करते हैं।

स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र कब लिखें | School leave application in hindi

Application for leave hindi
Leave Application In Hindi For School

यदि आप स्कूल से छुट्टी लेने की सोच रहे हैं लेकिन छुट्टी के लिए आवेदन कैसे करें नहीं पता है तो आर्टिकल पूरा पढ़े। लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं School application leave hindi me किन परिस्थितियों में लिखा जा सकता है, फिर हम जानेंगे लिखने का सही तरीका। मुख्य रूप से दो कारणों से प्रार्थना पत्र लिखा जाता है –

बीमारी के लिए लीव – स्कूल में छुट्टी का आवेदन पत्र का सबसे बड़ा कारण बीमारी या तबियत खराब (school leave application for sickness) होना है। कई मौकों पर अचानक तबीयत खराब हो जाना आम बात है, ऐसे में एप्लीकेशन भी दूसरे बच्चे के हाथ से भेजनी पड़ती है। लेकिन जरूरी है कि इसका फॉर्मेट सही हो।

जरूरी काम के लिए स्कूल से लीव – कभी कभी किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़ता है और आप स्कूल जाने में असमर्थ होते हैं तो इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख कर दी जानी चाहिए। चाहे आप किसी शादी कार्यक्रम में जा रहे हों या अन्य कारण से अनुपस्थित हों।

आप यहाँ बताए गए प्रार्थना पत्र को किसी भी प्रकार की छुट्टी के लिए लिख सकते हैं जैसे किसी शादी में जाने के लिए छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र, इत्यादि। पत्र वही रहेगा, बस आपको उसका विषय बदलना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें – सबका दिल जीत लेने वाली एंकरिंग और मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी 2023 

प्रार्थना पत्र फॉर्मेट – Leave application format in hindi

बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने से पहले उसका सही फॉर्मेट पता होना चाहिए। कुछ लोग अपना नाम और पता दायीं ओर लिखते हैं तो कुछ लोग बायीं ओर, यहाँ तक पत्र की शुरुआत में सम्बोधन में भी लोग अक्सर गलती करते हैं। तो चलिए जान लेते हैं सही फॉर्मेट, फिर हम आपको एक पूरा पत्र लिखकर दिखाएंगे। नीचे बताए गए प्रार्थना पत्र फॉर्मेट पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

  • छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हमेशा बायीं ओर से (Left-Side) लिखा जाना चाहिए
  • किसी भी प्रार्थना पत्र या छुट्टी हेतु आवेदन को हमेशा बिना लाइन वाला सादे पेपर में ही लिखें
  • स्कूल नाम, स्टूडेंट नाम, एड्रेस, इत्यादि सभी भी बायीं ओर ही लिखा जाना चाहिए
  • पत्र किसी भी मकसद के लिए लिखा गया हो, शुरुआत “सेवा में” से ही होनी चाहिए
  • स्कूल के नाम के बाद आप पत्र लिखने का विषय भी लिख सकते हैं जैसे “बीमार होने पर छुट्टी हेतु आवेदन पत्र”
  • पत्र के अंत में विद्यार्थी का विवरण दिया जाना अनिवार्य है, नाम, कक्षा और अनुक्रमांक सहित
  • दिनांक भी प्रार्थना पत्र के अंत में ही अंकित होना चाहिए
  • अपने स्कूल के नियमानुसार, दायीं ओर पर अंत में अभिवावक के हस्ताक्षर होने चाहिए

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 6 हिंदी में – Application for leave hindi me

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य

राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय,

सेक्टर 10, द्वारका दिल्ली

विषय :- बुखार होने की वजह से 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 6th का छात्र हूँ। मैं कल रात से तेज बुखार से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे अभी कुछ दिन आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे निवेदन है की मुझे दो दिन, दिनांक 18 अप्रैल 2023 और 19 अप्रैल 2023, का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- मयंक शर्मा
कक्षा – 6th

दिनांक – 18 अप्रैल 2023

अभिभावक के हस्ताक्षर (वैकल्पिक)

नोट – बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र में अभिभावक के हस्ताक्षर कुछ स्कूल में जरुरी होता है कुछ में नहीं, अपने स्कूल के नियमानुसार डालें या रहने दें।

इसे भी पढ़ें – 5 सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस – इससे सस्ता इन्शुरन्स कहीं नहीं मिलेगा

आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में – Application in Hindi for leave

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य

राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय,

सेक्टर 10, द्वारका दिल्ली

विषय :- आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। मुझे किसी आवश्यक कार्य के लिए 3 दिन के लिए अपने परिवार के साथ अचानक शहर से बाहर जाना पड़ रहा है। जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे तीन दिन, दिनांक 18 अप्रैल 2023 और 20 अप्रैल 2023 का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- रोहन पांडे
कक्षा –10th

दिनांक – 18 अप्रैल 2023

अभिभावक के हस्ताक्षर (वैकल्पिक)

निष्कर्ष

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (Application for Leave in Hindi) या बीमारी की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र (Sickness leave application in hindi for school) कैसे लिखें। आपने देखा कि स्कूल के लिए प्रार्थना पत्र लिखना बहुत आसान है यदि आपको सही तरीका पता हो, उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी।

Leave a Comment