औजार पर सरसों का तेल लगाने के फायदे :- हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में कई सारे तेलों ( Oils ) का उपयोग होता है जिनमें से कुछ खाने के लिए उपयोग किये जातै हैं तो कुछ मेडिकल फायदों के लिए ।
मगर सरसों का तेल ऐसा ऑयल है जिसमें दोनों ही गुण होतें हैं लेकिन लोगों को पता ही नही होता की औजार पर सरसों का तेल लगाने से क्या होता है ( Aujar per sarson ka tel lagane se kya hota hai )
सरसों के तेल में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं जो व्यक्ति के अंगो को स्वस्थ और हष्ट – पुष्ट बनाते है साथ ही इसनें अच्छी मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड मौजूद होने के कारण पेनिस हैल्थ के लिए लाभकारी है ।
लेकिन ज्यादातर लोगों को आज तक औजार पर सरसों का तेल लगाने के फायदे ( Aujar par sarso ke tel ke fayde ) नही पता इसलिए यहां हम आपको Sarso oil benefits for penis के बारे में बता रहे है ।
औजार पर सरसों का तेल लगाने के फायदे – Aujar par sarso ke tel ke fayde

मेडिकल साइंस की माने तो सरसों का तेल लगाने के फायदे
अस्पष्ट है क्योकि इस पर कोेई बड़ी स्टाडी नही हूई है लेकिन आयुर्वेद और देसी चिकित्सा की माने तो इसके अनेको फायदे हैं जिनके बारे में हम आपको अगले भागों में बताने वाले हैं ।
इसे भी पढ़े :> मर्दाना ताकत बढ़ाने की पतंजलि रामबाण औषधि
हथियार में तनाव आता है
हमारे देश में लाखों लोग ऐसे हैं जो रोमेंस के दौरान अपना हथियार खड़ा नही कर पाते और तीव्र इच्छा होने पर भी उनके औजार में कोई हलचल नही होती ।
इस स्थिति में अगर व्यक्ति सरसों का तेल लगाता है तो उसके पार्ट की ओर तेजी से बल्ड फ्ले ( रक्त संचार ) बढ़ता है जो उसको लंबे समय तक पेनिस में तनाव बनाए रखने में मदद करता है ।
जिन पुरूषों को नपुंसकता की शिकायत है उनके लिए भी सरसों का ऑयल रामबाण औषधि से कम नही है, जो लोग नियमित रूप से सरसों के तेल से लिग की मालिश करते हैं उनको इरेक्शन Problems नही होती ।
शीघ्र डिस्चार्ज की समस्या में होगा लाभ
कुछ स्टाडीस बताती है की भारत में हर दूसरे मर्द को इरेक्शन प्रोब्लम है जोकि बढ़ती उम्र में आम बात मानी जाती है लेकिन आज कल नौजवान लड़को को भी इसका सामना करना पड रहा है ।
इसका मुख्य कारण शरीर में ताकत की कमी और बचपन की गंदी आदतों को माना जाता है लेकिन जो लोग नियमित रूप से सरसों का तेल का उपयोग हैं उनको जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या नही होती ।
जल्दी डिस्चार्ज रोकने के लिए सरसों के तेल से हल्के हाथों से 10 से 15 मिनट मालिश करें, लेकिन ध्यान रहे की आपका स्खलित ना हो बरना समस्या कम होने की बजाय और बढ़ जाएगी ।
इसे भी पढ़े :> पेनिस में तनाव की दवा आयुर्वेदिक : हथियार / औजार में तनाव लाने की 11 Best दवाएं
माइक्रोबियल से करता है बचाव
पेनिस के आस – पास के क्षेत्र में फंगल infection, और खतरनाक बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के लिए सरसौं का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है
क्योकि इसमें पावरफुल एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो हथियार के पास के क्षेत्रों में तरह – तरह के बैक्टेरिया की रोकथाम करते हैं और दाद, खाज और खुजली को होने से भी रोकते है ।
सरसों का तेल मोल्ड और फंगी को भी फैलने से रोकता है साथ ही गंदगी और मैल जमने से जो समस्याएं होती हैं उनमें भी लाभ मिलता है ।
इसलिए लहसुन और सरसों का तेल की मालिश ling par करने से उस क्षेत्र की बिमारीयों में राहत मिलती है । सरसों के ऑयल से लिग के पास जमा मैल के हटने से उसका कालापन भी दूर होता है ।
इसे भी पढ़े :> स्त्री को जोश कब आता है ? : इस समय चढ़ता है महिलाओं को सबसे ज्यादा जोश, करने को रहती हैं पागल
बल्ड सर्कूलेशन बेहतर होता है
से*स लाइफ को दमदार रखने के लिए जरूरी है की हथियार की ओर बल्ड फ्लो बेहतर रहे क्योकि तभी उसमें पुरी तरह तनाव आता है और वो लम्बे समय तक टिका भी रहता है ।
जिन लोगों को फिजिकल होने के दौरान सही से इरेक्ट नही होता और होता भी तो तुरंत शांत भी हो जाता है जिसकी वजह से पुरूष को अपनी पत्नि के सामने शर्मिंदा होना पडता है और उसका आत्म – विश्वास भी कम हो जाता है
ऐसे लोगों को डेली सरसों के तेल से मालिश करने की सलाह दी जाती है क्योकि इससे Blood फ्लों में काफी सुधार होता है ।
स्किन हैल्थ के लिए भी फायदेमंद
औजार पर सरसों का तेल लगाने के फायदे हथियार की स्किन के लिए भी हैं, इससे त्वचा पर लगी गंदगी साफ होती है, नसों का ढ़ीलापन दूर होता है और उसकी चमक भी बनी रहती है ।
जिन लोगों का पेनिस काला पड गया है या त्वचा पर रूखापन आ गया है तो भी सरसों के तेल को लगा सकते हैं क्योकि इसमें भरपूर मात्रा में चिकनाई और पोषक तत्व होते हैं जो नीजि अंग की स्किन हैल्थ को बेहतर करते हैं
इसे भी पढ़े:> पत्थर जैसा सख्त खड़ा करने का प्राचीन फार्मूला
नसो को मिलता है भरपूर पोषक तत्व
सरसों का तेल Overall लिग की सेहत के लिए फायदेमंद है । इसके पोष्टिक तत्व नसों की कमजोरी को दूर करते हैं उसको शांत करते हैं और उनमें ताकत का भी संचार करते हैं ।
यह तासीर में गर्म होता है जो नसों को भी गर्मी देता है और हथियार में लम्बे समय तक टिके रहने में भी मदद करता है ।
सरसों के तेल से मालिश कैसे करें
अभी तक हमने आपको औजार पर सरसों का तेल लगाने के फायदे – Aujar par sarso ke tel ke fayde के बारे में बताया लेकिन कुछ लोगों को लहसुन और सरसों का तेल की मालिश ling par नही करना आती जिसके कारण उन्हे इसके पुरे बेनेफिट नही मिल पाते,
सरसों के तेल की मालिश के फायदे लेने के लिए आपको पता होना चाहिये की सरसों के तेल से मलिश कैसे करें
सरसों का उपयोग करने के लिए इन Steps को Follow करें
1. नहाने से पहले ही सरसों का तेल का उपयोग करें
2. कुछ बूंद सरसों के तेल की लेकर उसको हाथों पर मल लें और फिर हल्के हाथों से मालिश करें
3. मालिश के दौरान हथियार खड़ा हो सकता है, यहां आपको थोड़ा सावधाव रहना है और खुद पर कंट्रोल रखवा है, ध्यान रहे की मालिश के दौरान आपका इजेकुलेशन ना हो जाए बरना आपको पुरा फायदा नही मिलेगा ।
4. मेन पार्ट पर मालिश करने के साथ आप आस – पास के हिस्सों पर भी मालिश करें, साथ ही ध्यान रहे की मालिश का पुरी तरह से लाभ लेने के लिए आपको नियमित रूप से मसाज करनी है। कोशिश करें की आप लगातार 60 दिन तक हथियार की मसाज करें ।
औजार पर सरसों का तेल लगाने के नुकसान
क्योकि सरसों का तेल एक नेचुरल तत्व है इसलिए उसको उपयोग करने का कोई नुकसान नही है लेकिन ध्यान रहे की आपको लंबे समय तक इसका उपयोग नही करना है, समस्या ज्यादा होने पर 2- 3 महीने नियमित रूर से उपयोद किया जा सकता है ।
ज्यादा मात्रा में तेल से मालिश करने पर औजार में गर्मी बढ़ सकती है जिससे आपको बाद में दिक्कत हो सकती है ।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस छोटे से लेख में हमने आपको औजार पर सरसों का तेल लगाने के फायदे – Aujar par sarso ke tel ke fayde बताए, आशा है की आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको आगे भी से**स समस्याओं से जुड़े आर्टिकल पढ़ने है तो हमारे टेलिग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें