सबसे Best आयुर्वेदिक जड़ी बूटी लिस्ट, 20 असरकारी जड़ी बूटीयों की जानकारी

आयुर्वेदिक जड़ी बूटी लिस्ट – ayurvedic medicine name list in hindi :- भारत और दुनिया भर में प्रसिध्द आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुराने चिकित्सा पध्दतियों में से एक है । आयुर्वेद में ज्यादातर इलाज जड़ी बूटीयों के द्वारा किया जाता है ।

आयुर्वेद बिमारी की शुरूआत होने से पहले ही उसकी रोकथाम करने में यकीन रखता है और यदि किसी कारण रोग हो भी जाए तो रोग को जड़ से खत्म किया जाता है ।

इसलिए आयुर्वेद को कुछ लोग सेहत का खजाना कहते हैं क्योकि इसके अंतगर्त आने वाली नेचुरल मेडिसिन ना केवल शीरिरिक सेहत को सुधारती हैं बल्कि मेंटल हैल्थ में भी चार चाँद लगाती हैं ।

आयुर्वेदिक मेडिसन का सबसे बडा फायदा ये होता है की इनसे बिना किसी साइड इफेक्ट के बिमारी का इलाज होता है इसलिए हर उम्र और लिंग के लोग इनका उपयोग कर पाते हैं ।

आयुर्वेदिक जड़ी बूटी कई रूपों में उपलब्ध होती हैं कुछ फूलों के रूप में सुगन्ध के द्वारा उपचार में सहायक होती हैं, कुछ को मसालों के रूप में हमारे रसोईयों में उपयोग किया जाता है तो कुछ बीज, पत्ते, छाल, जड़ और फल के रूप में पाई जाती हैं ।

जडी बूटीयों का असरदार होने के कारण ही इनका उपयोग कई चीजों के लिए किया जाता है जैसे- दवाईयां बनाने के लिएं, मसाले बनाने के लिए और सप्लीमेंट वगहरा बनाने के साथ रोगों के उपचार में,

जड़ी बूटी के प्रकार के अनुसार उन्हे सुखा कर या फिर ताजा इस्तेमाल में लिया जा सकता है जबकि कुछ ऐसी औषधि भी होती हैं जिनको ताजा और सूखा दोनो रूपों में उपयोग किया जा सकता है ।

इन्ही कारणों के चलते ज्यादातर आयुर्वेदिक औषधियां टी-बैग, टेबलेट और कैप्सूल के रुप में मिल जाती हैं ।

जिन जड़ी बुटीयों का Use हम किचन में भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए करते हैं उन्हे पाक जड़ी-बूटियां ( Culinary herbs ) कहते हैं । ये औषधियां तेल, पाउडर और पेस्ट के रूप में यूज की जाती हैं

आयुर्वेद में अलग – अलग बिमारीयों के लिए 1200 से ज्यादा जड़ी बूटीयों के बारे में बताया गया है लेकिन आज हम इस लेख में 15 सबसे बेस्ट जड़ी बूटी नाम लिस्ट इन हिंदी में देगे ।

तो दोस्तों आपका ज्यादा समय बर्वाद ना करते हुए सीधे आयुर्वेदिक जड़ी बूटी लिस्ट या जड़ी बूटी नाम लिस्ट इन हिंदी के बारे में जानते हैं ।

आयुर्वेदिक जड़ी बूटी लिस्ट – ayurvedic medicine list in hindi

आयुर्वेदिक जड़ी बूटी लिस्ट
आयुर्वेदिक जड़ी बूटी लिस्ट

So friends यहां हम आपको 15 सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक जड़ी बूटीयों और उनके उपयोग तथा फायदों के बारे में बता रहें और यदि आप इन दवाओं को खरीदना चहाते हैं तो उनका भी लिंक हमने इसी आर्टिकल में दे दिया है जो 100% शुध्द हैं ।

1. अश्वगंधा – Ashwagandha

अश्वगंधा सबसे पोपुलर आयुर्वेदिक मेडिसिन है इन्टरनेट पर हर महीने लाखों लोग अश्वगंधा के बारे में सर्च करते हैं । यह जडी बूटी तनाव को कम करती है, मसल्स को बिल्ड करती है, मर्दाना ताकत बढ़ाती है
और एनर्जी भी बूस्ट करती है ।

इस दवा से शरीर बलवान होता है, व्यक्ति वीर्यवान होता है, और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बूस्ट होती है

इसे भी पढ़े:> अश्वगंधा के फायदे, नुकसान, लाभ और गुण

2. मुलहठी – यष्टिमधु

यष्टिमधु के तने का उपयोग अधिकतर दवा के रुप में किया जाता है इस दवा के द्वारा पुरूश की मर्दाना ताकत बढ़ाने में मदद मिलती है, आँखों की रोशनी तेज होती है, खांसी की समस्या दूर होती है, इसके अलावा एसिडिटि का इलाज करने में भी सहायता मिलती है ।

इसे भी पढ़े :> मुलेठी के फायदे, नुकसान, लाभ और गुण

3. एलोवेरा – घृतकुमारी

आपने एलोवेरा के फायदों के बारे में जरूर कभी ना कभी सुना होगा खासकर की एलोवेरा के Skin पर होने वाले Benefits के बारे में हर कोई जानता है ।

इससे त्वचा का ग्लो बढ़ता है, दाद, खाज, खुलजी दूर करने में मदद मिलती हा साथ ही पाचन शक्ति ( Digestion ) भी बढ़ती है ।

बवासीर से पीडित लोगों को इस जडी बूटी से काफी फायदा मिलता है तथा दर्द, जलन एंव सूजन में भी आराम मिलता है ।

इसे भी पढ़े :> एलोवेरा के फायदे, लाभ, नुकसान और गुण

4. शतावरी – शतावर

शतावरी को महिलाओं के लिए रामबाण औषधि माना जाता है इस आयुर्वेदिक मेडिसिन के सेवन से महिलाओं को हर प्रकार की समस्या से राहत मिलती है ।

ये दवा ना केवल महिलाओं के लिए बेनिफियल है बल्कि मर्दों के लिए भी स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है । इससे वीर्य में शुक्राणु बढ़ते हैं, टेस्टोस्टेरोन बढ़ता है और नेत्र ज्योति भी बढ़ती है ।

इसके अतिरिक्त स्तनों के विकास और पाचन क्रिया को दुरूस्त करने के लिए भी इस दवा को बढ़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है ।

इसे भी पढ़े :> शतावरी के फायदे, लाभ नुकसान, गुण और उपयोग

5. तुलसी

ज्यादातर उत्तर भारतीय घरों में तुलसी का पौधा पूजनीय होता है जिसका एक कारण इसका औषधिय गुणों से भरपूर होना भी है ।

इस बूटी का Use Normal कफ और कोल्ड के अतिरिक्त हाई फीवर तक में किया जाता है । तुलसी की Herbal tea ना केवल भारत बल्कि पुरी दुनिया में फैमस है ।

इस दवा के द्वारा बैक्टेरियल इंफेक्शन खत्म होने के साथ इम्यूनिटी भी मजबूत बनती है ।

6. गिलोय – अमृता

गिलोय को लगभग हर हर्बल सप्लीमेंट में Use किया जाता है दरअसल इसके औषधिय लाभों के चलते इस दवा की दुनिया भर में माँग है ।

गिलोय एक प्रकार की बेल होती है जिसके तने से रस को निकाल कर उसे दवा के रूप में उपयोग किया जाता है ।

इस पौधे का स्वाद भले ही थोडा कटवा हो लेकिन इसके सौकडो लाभ है । अमृता का उपयोग आर्थराइटिस, हार्ट डीसीज, गाउट और Skin problems में किया जाता है ।

डेंगू के चलते गिरी हुई प्लेट्स और तेजी से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करने में यह दवा काफी असरदार होती है ।

7. ब्राह्मी

ब्राह्मी यादादश्त बढ़ाने की अचूक दवा है खासकर की छोटे बच्चों की मेमोरी बढ़ाने में और मेंटल हैल्थ को बेहतर करने में इस दवा का अत्यधिक उपयोग किया जाता है ।

ब्राह्मी से नर्वस सिस्टम मजबूत होता है और मीर्गी के उपचार में भी मदद मिलती है । मानसिक रोगो के ट्रीटमेंट में आयुर्वेदिक डॉक्टर अक्सर इस दवा का उपयोग करते हैं ।

8. हल्दी – हरिद्रा

हल्दी को हर किचन में मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है मगर खाने में स्वाद बढ़ाने के अलावा हल्दी को दवा के रूप में भी यूज किया जाता है ।

हल्दी रक्तशोधक है और इसका उपयोग आर्थराइटिस और त्वचा रोगों में भी किया जाता था । कई रीसर्चों में हल्दी के कैंसर पर अच्छे परिणाण देखे गए हैं ।

9. सहजन

सहजन पुरे भारत में अच्छी संख्या में पाया जाता है इस पौधे के फलियों एंव पत्तों को मेडिसिन के रूप में उपयोग किया जाता है ।

दक्षिण भारत में कई लोग सहजन की पत्ती को संभार में भी डालते है यह जड़ी बूटी शरीर को ताकतवर बनाती है और फीवर के उपचार में प्रभावी होती है ।

10. अशोक

आपने कभी न कभी आशोक के बारे में जरूर सुना होगा, जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है ये शोक तथा दुख को दूर करता है ।

खासकर की स्त्री रोगों में इसको काफी उपयोगी माना जाता है । अपच, रक्त प्रदर, श्वेत प्रदर, दाहहर और हृदय बिमारी में अशोक को असरदार माना जाता है ।

12. नीम – निम्ब

नीम को प्राचीन काल से ही अलग अलग रोगे के उपचार में यूज किया जाता रहा है । कुछ लोग जहाँ कपडे रखते हैं वहाँ नीम के पत्तों को कीटनाशक की तरह Use करते हैं ।

नीम को त्वचा सम्बन्धि रोगों में काफी उपयोगी माना जाता है नहनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले पानी में नीम की पत्तियों को डालने से काफी लाभ मिलता है

इसे भी पढ़े :> नीम के फायदे, लाभ, गुण, नुकसान और उपयोग

13. आंवला – आम्ला

आवला सबसे मशहूर आयुर्वेदिक दवाओं में से एक है और लगभग हर आयुर्वेदिक ग्रंथ जैसे- भाव प्रकाश, चरक संहिता, अष्टांग हृदय और चरक संहिता में इम्यूनिटी बढ़ाने वाला फल बताया गया है ।

आंवला का इस्तेमाल Skin problems, हृदय रोगों, रक्तपित्त हर, बुखार, अतिसार और प्रवाहिका में असरदार माना जाता है ।

डेली आम्ले का सेवन करने से सेहत में चार चाँद लगने के साथ उम्र में भी इजाफा होता है ।

इसे भी पढ़े :> आंवला खाने के 10 बड़े फायदे Amla ke fayde in hindi

14. इसबगोल

इसबगोल को कब्ज का सबसे बडा दुशमन माना जाता है । इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में होता है और ये मल को भी मुलायम कर देता है । इसको जोड़ो पर लगाने से जोड़ो के दर्द में भी राहत पहुचती है

इसे भी पढ़े :> ईसबगोल के फायदे, नुकसान, लाभ और उपयोग Isabgol in hindi

15. पुदीना

स्वाद में अच्छा होने के साथ ही पुदीना कई स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होता है । इससे पाचन तंत्र मजबूत होता है, उल्टियों की समस्या, और दाँतो में होने वाले रोगों से भी छुटकारा मिलता है ।

पुदीने में एंटी बैक्टिरियल गुण भी पाये जाते हैं जोकि Body में बैक्टीरिया को खत्म करता है और उसे पैदा होने से रोकता है ।

16. गुलाब

युवाओं में गुलाब को जवानी, प्यार और खुशबू के सिम्बल के रूप में देखा जाता है लेकिन इसके अपने औषधिय लाभ भी हैं ।

गुलाब की पत्तियों का सेवन करने से दिल की सेहत मजबूत बनती है, इसमें सुजनरोधी गुण होते हैं, खून का प्रवाह बढ़त है और इससे रक्त चाप कम भी होता है ।

इन सब के अतिरिक्त गुलाब से Insomia, मेंटल स्ट्रेस, तनाव और अपच की समस्या से भी छुटकारा मिलता है ।

17. कपूर

कपूर के भी अनगिनत फायदे आयुर्वेदिक ग्रंथों में बताए गए हैं । कपूर का पोधा कई औषधिय गुणों से भरपूर होता है । खासकर इसकी छाल को रोगो के उपचार में भी यूज किया जाता है ।

इस आयुर्वेदिक बूटी में एंटी बैक्टेरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं जिसके चलते इसको दाद, खाज और खुजली में बहुत इस्तेमाल किया जाता है ।

कपूर एक कामउत्तेजक दवा के रूप में भी काम करता है और मानसिक सेहत में भी सुधार लाता है । कपूर ऑयल से दांत के दर्द, खासी, दाद, हिचकी और दमा जैसी कई समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है ।

इसके अलावा कपूर का तेल muscle pain को भी दूर करता है आप बेस्ट क्वालिटी का और सबसे असरदार कपूर के तेल को यहाँ से खरीद सकते हैं ।

जड़ी बूटी नाम लिस्ट इन हिंदी – ayurvedic medicine name list in hindi

यहाँ सबसे बेस्ट जड़ी बूटी नाम लिस्ट इन हिंदी – ayurvedic medicine name list in hindi दी जा रही है ।

1. शंख पुष्पी – कनवोल्वुलस प्लुरिकौलिस
2. पुष्करमूल – इनुला रेसमोसा
3. भृंगराज – एक्लिप्टा अल्बा
4. पटोला – ट्राइकोसैंथेस डायोइका
5. सप्तपर्णा – एलस्टोनिया विद्वान
6. अजमोड़ा – एपियम ग्रेवोलेंस
7. हिंगु-फेरुला नार्थैक्स (एफ. फोएटिडा)
8. अर्का द्वय – कैलोट्रोपिस प्रोसेरा
9. यवानी – कैरम कॉप्टिकम
10. लोधरा – सिम्प्लोकोस रेसमोसा
11. कुष्ठ – सौसुरिया लप्पा
12. किराता टिकट – स्वेरटिया चिराता
13. गंध प्रसारनी – पेडरिया फोएटिडा
14. जिराका – जीरा सिमिनम
15. त्रिवृत – ऑपरकुलिना टेरपेथुम
16. कंटकारी – सोलनुम
17. मदनफला – रंदिया ड्यूमेटोरम
18. कृष्ण जिरका – कैरम कार्विक
19. मंजिष्ठा – रुबिया कॉर्डिफोलिया
20. चित्रक मूलम – प्लंबैगो ज़ेलेनिका
21. सतपुष्पा – अनेथुम सोवा
22. करवीरा – नेरियम संकेत
23. जटामांसी – नोर्डोस्टाचिस जटामांसी
24. विदंगा – एम्बलिया राइबेस
25. कुपिलु – स्ट्राइक्नोस नक्स वोमिका
26. कुटज – होलेरहेना एंटीडिसेंट्रिका
27. मिश्रेया – फोनकुलम वल्गेरे
28. धान्यक – धनियांडनम सतीवुम
29. सर्पगंधा – राउवोल्फिया सर्पेंटिना
30. सरिवा द्वय – हेमीडेसमस इंडिकस

निष्कर्ष

तो दोस्तों यहाँ हमने आपको आयुर्वेदिक जड़ी बूटी लिस्ट या जड़ी बूटी नाम लिस्ट इन हिंदी में दी हैं हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा ।

इसी तरह के दूसरी से हैल्थ से रीलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग Healthydawa से जुडे रहें । तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए Stay healthy and stay safe !

Leave a Comment