Baal badhane ki dawa के बारे में बताने से पहले हम Clear कर दे की इस आर्टिकल में किसी भी ऐसी दवा के बारे में नही बताया जा रहा है जिसे हम तबीयत खराब या गंभीर मेडिकल कंडीशन में लेते हैं ।
दवा का मतलब यहाँ नेचुरल उत्पादों का इस्तेमाल कर के समस्या का सल्यूशन करना है । यहाँ हम आपको कुछ बेस्ट बाल बढ़ाने के प्रोडक्ट्स के बारे में ही बता रहे हैं ।.
यह दवाएं एकदम नेचुरल और आयुर्वेदिक तत्वों से बनाई गई है जिनसे आपकी स्कैल्प और वालों को न्यूट्रीशन मिलता है । बाल और खापडी को जरूरी पोषण मिलने के कारण Hair growth शुरू हो जाती है ।
जहाँ Hair fall, Dantruff और कमजोर बालों की समस्या है तो इसके लिए मार्केट में सौकड़ो तरह के Products शामिल है । जिसमें मुख्य तौर पर तेल, शैम्पू , बालों का सीरम और क्रीम आते हैं ।.
इन प्रोडक्ट के यूज से वालो से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है । मगर ऐसे प्रोडक्ट तभी असर करतेे हैं जब वो Original और प्राकृतिक तत्वों से बने हो ।.
मगर ज्यादातर लोगो को प्रोडक्ट चुनने में ही सबसे बडी समस्या आती है क्योकि बाजार में सौकड़ो तरह के उत्पाद है और अधिकतर कम्पिनीया बाल बढ़ाने की दवा ( Baal badhane ki dawa ) के नाम पर कैमिकलों की बॉतल बेच रही हैं ।.
इसलिए आज के इस लेख में सबसे बेस्ट baal lambe hone ki dawa के बारे में बताया जा रहा है इस आर्टिकल में बताई गई सभी दवाएं 100% नेचुरल और आयुर्वेदिक तत्वों से बनी है इसलिए इनको यूज करने का कोई Side effects भी नही है बल्कि आपके बालों को फायदा ही होगा ।
तो चलिये बिना समय बर्बाद करे बाल लम्बे करने की दवा के बारे में जानते हैं । आखिर में हम आपको कुछ Hair care tips in hindi भी देगे
बाल लम्बे होने की दवा : Baal badhane ki dawa
दोस्तों यहाँ पर दी गए सभी प्रोडक्ट्स को कई दिनों की लम्बी रीसर्च के बाद खोजा गया है जिनको पॉजिटिव रीव्यूस के आधार पर क्रम से रखा गया है । मगर दवाओं के साथ बालों का ध्यान भी रखना जरूरी है इसलिए हम अगले लेख में बाल बढ़ाने के तरीके ( Baal badhane ka tarika ) के ऊपर भी एक आर्टिकल तैयार करेगे । मगर इस आर्टिकल में केवल बाल बढ़ाने की दवा के ऊपर ही फोकस किया गया है ।
Hair growth oil : बाल बढ़ाने का तेल
लगभग हम सभी बालों को मजबूत और घने रखने के लिए डेली तेल का यूज करते हैं और ये बाल जल्दी बढ़ाने का एक लोक प्रिय तरीक भी है मगर आपको Hair growth oils से तभी कोई फायदा मिलेगा जब आप अच्छी क्वालिटी का तेल यूज करेगे । इसलिए यहाँ हमने को कुछ बेस्ट Hair growth oils के बारे में बताया है ।
WOW Skin Science Onion Black Seed Hair Oil
बाल लम्बे करने के लिए बाजार में सौकड़ो तरीके के तेल Available है मगर जितना असरदार WOW Hair Oil है उतना शायद कोई तेल ना हो । इसको पुरी तरह नेचुरल ingredients जैसे- नारियल का तेल, प्याज का तेल, जोजोबा तेल, जैतून का तेल, काले बीज का तेल, बादाम का तेल, और अरंडी का तेल का यूज कर के बनाया गया है ।
इस तैल के प्रकृकित तत्व तथा इसमें पाये जाने वाले vitamins B, C& E, कॉपर, जिंक, फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंव दूसरे विटामिन और मिनर्ल से स्कैल्प यानी सर की खोपड़ी को जरूरी पोषण मिलते जिससे बाल तेजी से विकास करना शुरू कर देते हैं ।
ये तेल बालों से जुड़ी हर प्रकार की समस्याओं में तो रहात देता है साथ ही इससे बाल पहले से ज्यादा मजबूत, घने और सिल्की हो जाते हैं ।.
इतने फायदे और न्यूट्रीशन होने के बाद भी ये तेल बहुत लाइट है आपको पता भी नही चलेगा की आपने किसी तेल को लगाया है और ना ही ये चिप-चिपा है ।
केवल 399 रूपय में आपको 200ml की पुरी बॉटल मिल जाएगी । इस तेल को Amazon पर लाखो लोगो ने खरीदा है जिसमें से 80-90% लोगो ने इसे बेस्ट बताया है । मेरी बहन ने खुद इस तेल को यूज किया है इसलिए रिजाल्ट देख कर मैं बता सकता हूँ की केवल 399 में आपको बढ़िया तेल मिल रहा है ।.
आप एक बार इसको जरूर इस्तेमाल करिये मैं 100% गारंटी के साथ कहता हूँ की आपको जरूर रिजाल्ट मिलेगे ।
कैसे इस्तेमाल करें:~ रात को सोने से पहले 2 बडे चम्मच WOW Hair Oil को लें और उसे 10 मिनट तक सर पर आराम से मसाज करें, इसके बाद 30 मिनट या आप चाहे तो पुरी रात बालों पर तेल को लगा रहने दें । सुबह उठने के बाद सर को किसी आयुर्वेदिक शैम्पू से धो लें और कंघी कर लें ।
प्रोडक्ट की खासियत:~
* 100% नेचुरस तत्वो से बनाया गया है
* बालों की चमक बढ़ाता है
* बालों को सिल्की बनाता है
* स्कैल्प को स्वस्थ करता है
* बालों को जड़ो से मजबूत बना कर उन्हे तेजी से लम्बा करता है ।
इसे भी पढ़े:>> मुलेठी के फायदे, नुकसान, लाभ और गुण
StBotanica हेयर ऑयल : बाल लम्बे करने का तेल
StBotanica हेयर ऑयल सभी तरह के कैमिकल्स और हानिकरक कलरों से मुक्त है इसमें केवल प्राकृतिक समाग्री का ही इस्तेमाल किया है ताकि आपकी रूकी हुई हेयर ग्रोथ को दोबारा बूस्ट किया जा सके वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के ।
इस हेयर ऑइल को आर्गन, जोजोबा, बादाम, केस्टर, जैतून, और एवोकैडो तेल से बनाया है जोकि प्राकृति रूप से आपकी बालों में एक नई जान डाल देगे ।.
ये तेल आपको बालों से जुडी हर समस्या से निजात दिलाएगा और आपके बालों को तेजी से लम्बा भी करेगा
इसमें मौजूद नेचुरल तत्व आपके बालों को प्रादूषण के हानिकारक प्रभाव से भी बचाएगे तथा आपके बालो पर कुदरती कालापन भी बढ़ाएगे । सिर्फ 1-3 हफ्ते में ही आपको बालों की लम्बाई में फर्क दिखने लगेगा
कैसे इस्तेमाल करें:~ अपनी अवाश्यकता के अनुसार जरूरी तेल लेकर उसे अपनी ऊगलीयों की टिप्स से स्कैल्प पर मसाज करें ताकि तेल बालों की जड़ो तक पहुच जाए । इसके बाद कम से कम अपने बालों को 3 घंटो तक ऐसा ही छोड़ दे या सबसे अच्छा रहेगा की आप पुरी रात अपने बालों पर तेल लगा रहने दें ।
सुबह उठने के बाद अपने बालों को StBotanica shampoo से धो लें ।
प्रोडक्ट की खासियत:~
* सभी प्रकार के हानिकर कैमिकल्स और कृत्रिम रंगो से मुक्त है
* एक भरोसेमंद ब्रांड का प्रोडक्ट है
* बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत करता है
* बालों को तेजी से बढ़ाने में असरदार है
* बालों से जुडी हर समस्या में फायदेमंद है
Kesh King Ayurvedic Anti Hairfall Hair Oil
2017-2018 में एक स्टाडी के अनुसार कैश किंग सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक हैयर Oils में से एक है । केवल 15 दिनों को इस्तेमाल से ही आपको बालों में आशचर्यजनक परिणाम देखने को मिलेगे ।.
केश किंग में भृंगराज, अमलाकी, मेथी, जटामांसी, मंजिष्ठा, लोधरा और जापा जैसी 21 आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया गया है
जिसके कारण ये तेस बालों के रोम को मजबूत करता है, आरामदायक ठंडक पहुचाता है, तेजी से हेयर ग्रोथ करता है, बालों को फिर से दमदार बनाता है, हैयर फॉल को रोकता है और बालों को जल्दी सफेद होने से भी रोकता है ।
इस तेल के साथ डीप रूट कंघी भी आती है जिससे बालों की जड़ो तक ऑयल पहुच जाता है । जिससे स्कैल्प को पोषण मिलता है और बालो की ग्रोथ शुरू हो जाती है ।
यदि आप बिना किसी साइड इफेक्ट के जल्द से जल्द हैल्थी तरीके से बाल बढ़ाना चहाते हैं तो आपको इस तेल को खरीद लेना चाहिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर के Amazon से इसे खरीद सकते हैं ।.
कैसे इस्तेमाल करें :~ सबसे पहले तेल की बॉटल को खोलें, इसके बाद उस पर डीप रूट कॉम्ब को लगाए, कंघी लगाने के बाद उसको स्कैल्प पर लगाए एंव बोतल को थोड़ा दबाते भी रहे ताकि सही मात्रा में तेल बालों की जड़ो तक पहुच जाए । इसके बाद आराम से सर की मसाज करें ।
प्रोडक्ट की खासियत:~
* 21 से भी अधिक आयुर्वेदिक औषधियों से बनाया गया है
* नम्बर बन आयुर्वेदिक हेयर ऑइल है
* क्लिनिकली प्रमाणित है
* dandruff को खत्म करता है
* बालों को जल्दी सफेद होने से रोकता है
* एक जाना माना और भरोसेमंद ब्रांड का प्रोडक्ट है
इसके अलावा यहाँ हम दूसरे बेस्ट baal badhane ka tel के लिंक भी दे रहे हैं आप इन पर क्लिक कर के Amazon से ऑरिजनल प्रोडक्ट को Buy कर सकते हैं ।
1~ Indulekha Bringha Oil
2~ Parachute 100 % Pure Coconut Oil
3~ WOW 10 In 1 Best Hair Oil
4~ Patanjali Kesh Kanti Oil
5~ Luxura Sciences Onione Hair Oil
Hair growth shampoo: बाल बढ़ाने का शैम्पू
अगर आप डेली नहाते हैं तो रेगुलर शैम्पू का यूज जरूर करते होगे, यदि आप अच्छी क्वालिटी का बालों अथवा स्कैल्प को न्यूट्रीशन देने वाला शैम्पू इस्तेमाल करेगे तो आपको कभी बालों से जुड़ी समस्याएं नही होगी ।.
लेकिन ज्यादातर लोग खराब क्वालिटी के 1-2 रूपय बाले शैम्पू का यूज करते हैं जो कैमिकल के मिश्रण के सिवाए कुछ भी नही होते जिनको इस्तेमाल कर के आपको 100% कोई ना कोई नुकसान अवश्य होगा ।
इसलिए हम आपको यहाँ कुछ बेस्ट बाल बढ़ाने के शैम्पू के बारे में बता रहे हैं
WOW Skin Science Red Onion Black Seed Oil Shampo
सोचिये क्या हो अगर आपको एक अनुभवी मेडिकल टीम के द्वारा ऐसा पैक मिले जो सभी तरह की बालों की समस्या से राहत दे तो कैसा हो? जी हाँ WOW Shampo के साथ आपको तीन प्रोडक्ट दीये जाएगे जो आपके बालों को सभी तरह की गंदीगी और प्रदूषण के हानिकारक कणों से भी बचाएगे ।
इस हेयर ग्रोथ ऑइल को लाल प्याज के बीज के तेल, काले बीज का तेल और 100% शुद्ध अरंडी का तेल सहित कई दूसरे प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल कर के निर्मित किया गया है जिससे बालों को एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ई और आवश्यक फैटी एसिड मिलते हैं जिनसे बाल तेजी से बढ़ना शुरू कर देते हैं ।
इस शैम्पू में वो सभी न्यूट्रीशन मौजूद है जो बालों को घना और जल्दी लम्बा करने के लिए जरूरी है । देखिये किसी भी चीज को उपयोग करना या ना करना आपकी मर्जी है पर हमको एक बार इस शैम्पू को इस्तेमाल करने की सलाह देगे । हम 100% गारंटी से कहते हैं की आपको इससे जरूर फायदा मिलेगा ।
प्रोडक्ट की खासियत:~
* 85% से भी अधिक सक्सेस रेट है
* न्यूट्रीशन से भरपूर है
* प्राकृतिक और शाकाहरी उत्पाद है
* बाल लम्बे करने में मदद करता है
* इस्तेमाल करने पर कोइ Side effect नही होता
Khadi Natural Ayurvedic Amla and Bhringraj Hair Shampoo
Khadi Herbals आपके मजबूत और हैल्थी बालों के लिए एक आयुर्वेदित शैम्पू लाए हैं । यह शैम्पू आपको बालों की चमक बढ़ाता है उनकी सुदंरता पर चाँद चार लगाता है तथा उन्हे मजबूत बनाने के साथ तेजी से लम्बा करने में भी मदद करता है ।
अगर आप Hair fall की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये शैम्पू आपको इससे मुक्ति दिलाने में भी मदद करेगा ।.
इसको मुख्यतौर पर आमला एंव bhringraj के अर्क से बनाया गया है जो बालों के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक हर्ब मानी जाती है ।
केवल कुछ हफ्ते इस्तेमाल करने पर ही आपकी बाल झड़ने की समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी साथ ही बालों की लम्बाई भी बढ़ेगी ।.
प्रोडक्ट की खासियत:~
* बालों और स्कैल्प की गंदीगी को साफ करता है
* बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मददगार
* हेयरफॉल रोकने में भी असरदार
बाल बढ़ाने के दूसरे बेस्ट शैम्पू:-
1~ Indulekha Bringha Shampoo
2~ Jeevanras Axiom Mukti Gold Hair Herbal Wash
3~ Indulekha Bringha Anti HairFall Shampoo
Hair growth serum : बाल बढ़ाने का तरीका
बाल बढ़ाने का सीरम हेयर Oil की ही तरह तरल पदार्थ होता है मगर ये इससे थोड़ा असरदार और खासतोर से बालों को लम्बा तथा मजबूत करने के बनाया जाता है । यहा हम आपको प्रोडक्ट के साथ उनके Links भी दे रहे हैं अगर आपको ये पसंद आए तो इन्हे खरीद सकते हैं बरना तेल या शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Livon Serum for Women for Dry & Rough Hair
Livon Serum इंडिया का नम्बर बन Hair growth serum है जिसके इस्तेमाल से आपको गारंटीड रिजाल्ट मिलेगे । इसमें विटामिन ई और आर्गन ऑइल का मिश्रण है जो उलझे तथा बिगड़े वालो को भी स्वस्थ करने में मदद करते हैॆ ।
इसके इस्तेमाल से आपके बालों को शाइनी एंव प्रोफेशनल लूक मिलेगा साथ ही उनकी लम्बाई तथा मजबूती भी बढ़ेगी । आप एक बार इसको ट्राई जरूर करें हमें पूरी उम्मीद है की आप निराश नही होगे ।
कैेसे इस्तेमाल करें:~ अपने सर के बालों को दो हिस्सो में इस तरह बाट ले की जिस तरह आप चीटिया बाँधने के लिए करते है । इसके बाद सीरम हथैली तथा उगलियों पर अच्छे से मले और बालों में ऊगलियों के सहारे लगाए ।
प्रोडक्ट की खाशियत:~
* Hair serum में नम्बर वन प्रोडक्ट है
* 80% से भी ज्यादा संतुष्ट ग्राहक है
* रूखे और बेजान बालों में भी एक नई जान डाल देता है ।
दूसरे बेस्ट हैयर सीरम
1~ StBotanica Hair Serum
2~L’Oreal Paris Smooth Intense Serum, 100ml
3~ UrbanGabru Hair Serum
4~ Mamaearth Onion Hair Serum
5~ L’Oreal Paris Extraordinary Oil Hair Serum
Hair growth cream : बाल बढ़ाने की क्रीम
शायद आपने पहले कभी बाल बढ़ाने की क्रीम के बारे में ना सुना हो लेकिन ये तेल और शैम्पू जितना ही असरदार होता है यदि आपको तेल या शैम्पू से कोई फायदा नही हुआ है तो आप Hair growth cream इस्तेमाल करें । इससे आपके बाल 100% बढ़ने लगेगे
Ustraa Hair Growth Cream: बाल लम्बे होने की दवा
हमने बाल बढ़ाने की क्रीम के बारे में कई दिनों तक रीसर्च की की मगर Ustraa Hair Growth Cream
के जितनी असरदार और फायदेमंद क्रीम हमें कोई ओर नही मिली । इसको पुरी तरह से प्राकृतिक तत्वों जैसे नारियल, सॉ पामेटो, प्याज के अर्क, कॉफी बीन के अर्क, नीलाभृंगी तिलम, काले बीज का तेल और एलोवेरा के उपयोग से बनाया गया है ।
इस क्रीम को बनाने के लिए सालों रीसर्च की गई तथा मॉर्डन साइंस तथा प्राचीन आयुर्वेद के ज्ञान के आधार पर इसको डेवलप किया गया । केवल 2-3 हफ्ते इस्तेमाल करने पर ही आपको बालों से जुड़ी हर समस्या जैसे- Hair fall से मुक्ति मिल जाएगी ।
कैसे इस्तेमाल करें:~ अपनी जरूरत के अनुसार क्रीम को हाथों पर लें और बालों की जड़ो तक अच्छे ले मसाज करें इसके बाद क्रीम को पुरी रात बालों पर ही लगा छोड़ दें तथा सुबह उठ कर बालों को धो लें ।
प्रोडक्ट की खासियत:~
* हेयर फॉल को रोकने में कारगर है
* एंटी फंगल गुण मौजूद है
* स्कैल्प को पोषित कर के जल्दी बाल बढ़ाने में मदद करता है
* 100% प्राकृतिक है
* उपयोग करने पर किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नही होते
बाल जल्दी बढ़ाने के उपाय
दोस्तों अब तक हमने आपको Baal badhane ki dawa के बारे में बताया अब हम आपको कुछ Hair care tips in hindi दे रहे हैं जिनका यदि आप ऊपर बताई गई दवाओं के साथ पालन करेगे तो आपके बाल दोगुनी तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएगे ।
1:- अपने स्कैल्प यानी सर की खोपडी की डेली मसाज करें, इससे बालों के रोमों की तरफ रंक्त संचार बढ़ता है जिससे उनकी मजबूती बढ़ती है । अपने स्कैल्प की मसाज करने के लिए आप ऊपर दीए गए किसी भी तेल का यूज कर सकते हैं । मसाज करने से ना केवल आपके बाल जल्दी बढ़ना शुरू हो जाएगे बल्कि तनाव तथा स्ट्रेस भी कम होगा ।
2:- प्याज का जूस उपयोग करें । यदि आप प्याज की गंध को कुछ समय के लिए बर्दाशत कर सकते हैं तो ये आपको बालों को तेजी से बढ़ने में मदद कर सकता है । ये आपके स्कैल्प में रक्त संचार बढ़ाने के साथ keratin की ग्रोथ को भी बढ़ाता है जिससे आपके बाल तेजी से बढ़ना शुरू हो जाते हैं । आप Amazon से Original प्याज के जूस को खरीद कर
रेगुलर यूज में ले सकते हैं ।
3:- यदि आप अपने झड़ते बालों से ज्यादा ही परेशान है और उन्हे जल्द से जल्द बढ़ाना चहाते हैं तो Ginseng Supplements को ले सकते हैं । ये बालों बढ़ाने में काफी मददगार होता है क्योकि इससे आपको बालों के रोम उत्तेजित होते हैं जिसके कारण उनकी ग्रोथ बूस्ट होती ।
4:- आज फैशन के दौर में हर व्यक्ति अपने बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए तरह-तरह के कलर, स्टाइल स्ट्रीमिंग और डाई करवाते हैं जिसकी वजह से कई हानिकारक कैमिकल बालों तक पहुच कर उनको नुकसान पहुचाते हैं । जिसके कारण बाल वक्त से पहले सफेद तथा कमजोर होने लगते हैं । इसलिए बालों को स्वस्थ रखने के लिए के उनसे कुछ समय के लिए कोई छेड-छाड ना करें
5:- अच्छी डाइट ना केवल बालों के सही विकास के लिए जरूरी बल्कि पुरी सेहत के लिए आवश्यक है । जहाँ तक बालों के पूर्ण विकास की बात है तो आपको Omega-3 Fatty Acids, जिंक, विटामिन सी, आइरन, और विटामिन से भरपूर डाइट लेनी चाहिए ।
तो Dear friends हम आशा करते हैं की आपको Baal badhane ki dawa के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा यदि अभी भी आपका कोई सवाल या समस्या है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।