झड़ते बालों के लिए लोग अक्सर तरह तरह के उपायों का साराह लेते हैं मगर जब तक बालों को जरूरी पोषण ना मिलें तो उनका पूर्ण रूप से विकास होना काफी मुश्किल है इसलिए लोग बालो को उगाने के लिए बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल के बारे मे उत्सुक रहते हैं ।
योग गुरू बाबा रामदेव के द्वारा प्रचारित की जाने वाले आयुर्वेदिक ब्रांड पतंजलि आज कल काफी प्रसिध्द है इनके अधिकतर प्रोडक्ट 100% आयुर्वेदिक होते हैं इसलिए लोग Ayurvedic medicine में इन्ही दवाओं को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं ।
इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बाल झड़ने के पतंजलि तेल के बारे में बता रहे हैं कुछ लोग कहते हैं की पतंजलि दवाओं एंव तेलों से एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद
मगर हम आपको सलाह देगे की ऐसी किसी भी बातों पर यकीन ना करें क्योकि कितनी भी महँगी दवाओं का सेवन कर लिया जाए मगर बालों की लम्बाई और गुणवक्ता में बदलाव लाने में कई हफ्तों का समय लगता है और कुछ मामलों में महीने भी लग सकते हैं ।
यहाँ दिये गई बाल झड़ने की दवा, पतंजलि तेल, टेबलेट आपके बालों को जरूरी पोषण देकर उन्हे मजबूत, काला, घना और शाइनी बनाएगे ।
तो चलिये ज्यादा फालतू बात ना करते हुए पतंजलि हेयर आयल लिस्ट ( patanjali oil for hair growth in hindi ) के बारे में जानते हैं
बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल : patanjali oil for hair In hindi

बाल उगाने वाला तेल का नाम है पतंजलि केश कांति
पतंजलि केश कांति सबसे पोपुलर Hair growth ऑइल है जो बालों को तेजी से लम्बा करने और Hair fall को रोकने के लिए जाना जाता है अगर आप लगातार हो रहे हेयर फॉल से परेशान हो गए हैं और अब अपने बालों को दमदार बनाना चहाते हैं तो इस बाल बढ़ाने के तेल का जरूर इस्तेमाल करें ।
इस तेल को बनाने में ब्राह्मी, आंवला, नीम, भृंगराज और कोकोनट ऑइल जैसी आयुर्वेदिक समाग्रीयों का इस्तेमाल किया गया है जो बालों में एक नई जान डालते हैं ।.
प्रोडक्ट की मुख्य समाग्री :- भृंगराज, नीम का पत्ता, अनंतमूल, वचा, नारियल का तेल, हरड़, गिलोय, बहेडा, घृत कुमारी, नागकेसर, हल्दी, जटामांसी, बकुची, चरेला, गुरू पुष्प, ब्राह्मी, आंवला, मेहंदी, यष्टिमधु, रसौत और तिलक
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना है
2. किमत में सस्ता है
3. रूसी को कम करता है
4. बालों का झड़ना कम करता है
5. बालों को टूटने से रोकता है
प्रोडक्ट की कमी :-
1. तेज गंध आती है
2. फ्रिज़ को नहीं रोकता
पतंजलि केश कांति एलो वेरा शैम्पू
इस शैम्पू में मुख्य तौर से एलो वेरा का Use किया है जिसके आयुर्वेदिक गुण बालों को कई तरह से फायदे पहुचाते है । इस शैम्पू को नियमित रूप से यूज करने से Hair fall खत्म होता है और बालों का घनापन भी बढ़ता है । कुछ लोग इस शैम्पू के अनेक फायदे होने के कारण इसे बाल झड़ने के आयुर्वेदिक शैम्पू की तरह इस्तेमाल करते हैं ।.
इसमें किसी भी प्रकार के हानिकार कैमिकलों या रंगों का इस्तेमाल नही किया जाता जिसके कारण इसको बालों के लिए 100% सुराक्षित माना जाता है ।
प्रोडक्ट की मुख्य समाग्री:- घृत कुमारी (एलोवेरा), गुडहल पुस, तुलसी, ब्राह्मणी, रीठा, आंवला, भद्रा, शिवकई (बबूल की खाल), हल्दी (करकुमा लोंगा), गिलोय (टीनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया) और बकुची (सोरियाल सोरलिफोलिया)
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. आसानी से मिल जाता है
2. अच्छी खुशबू देता है
3. पुरी तरह प्राकृतिक तत्वो से बना है
4. बालों का टूटना रोकता है
प्रोडक्ट की कमी :-
1. बालों के फ्रिज़ को नियंत्रित नहीं करता है
इसे भी पढ़े:> जल्द से जल्द बाल बढ़ाने का तेल
patanjali baal jhadne ka tel है पतंजलि कोकोनट हेयर ऑयल
नारियल का तेल बालों की हैल्थ और स्कैल्प के लिए अच्छा माना है जिस इस तेल के रेगुलर यूज से hair damage रूकता है बालों की Health boost होती है । पतंजलि कोकोनट हेयर ऑयल से बालों का सूखापन और रूखापन दूर होता है ।
नारियल का तेल को प्राकृतिक कंडीशनर की तरह भी यूज किया जा सकता है मगर इसको शैम्पू करने के बाद ही Aply करना चाहिये ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- हीना का अर्क, मेथी, भृंगराज और घृतकुमारी
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. दाम में सस्ता है
2. अच्छी महक वाला है
3. अच्छी तरह से अवशोषित होता है
4. जेंटली बालों की सफाई करता है
5. बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है
6. बालों को तेजी से हैल्थी करता है
प्रोडक्ट की कमी:-
1. हेयल फॉल रोकने में कारगर नही है
2. बालो से चिप-चिपापन दूर करने के लिए कई बार धोना पड सकता है ।
patanjali baal badhane ka tel है दिव्य बादाम रोगन शीरिन
पतंजलि दिव्य बादाम रोगन शीरिन में विटामिन ई होता है जो बालों को सुदंर और हैल्थी बनाता है । इससे बाल मॉश्चेराइज होते हैं और उन्हे आवश्यक पोषण भी मिलता है जिसके कारण स्कैल्प की खुजली खत्म होती है और Hair fall भी रूकता है ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- तिल का तेल, बादाम का तेल, बहेडा, आंवला और हरार
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. बालों का झड़ना कम करता है
2. आसानी से मैनेज हो जाता है
3. कम कीमत का है
4. गहरा मॉश्चेराइजर देता है
5. पुरूष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं ।
प्रोडक्ट की कमी :-
1. बालों को चिप-चिपा सा कर देता है
2. बादाम के तेल की तुलना में तिल के तेल अधिक मिश्रित किया गया है
इसे भी बढ़े:> 10 दिन में बाल झड़ने से रोकने की हौम्योपेथिक दवा
पतंजलि शैम्पू फॉर हेयर ग्रोथ – केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू
पतंजलि केश कांति मिल्क प्रोटीन शैंपू पतंजलि के बेस्ट शैम्पूओं में से एक हैं इस शैम्पू का मिल्क प्रोटीन बालों को मजबूती प्रदान करता है और सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से होने वाले Hair damage से भी बचाता है ।
इस शैम्पू को इस्तेमाल करने के पहले ही हफ्ते में आपको बालों की संख्या और गुणवक्ता में काफी सुधार देखने को मिलेगा ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- तुलसी (ओसीमम गर्भगृह), घृतकुमारी (एलो वेरा), नीम (आजादिरक्टा इंडिका), भृंगराज (एक्लिप्टा अल्बा), मेहेंदी (लॉसनिया इनर्मिसिस),
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. सस्ती किमत पर उपलब्ध है
2. अच्छी महक है
3. स्कैल्प को पीएच को बनाये रखता है ।
4. SLES से मुक्त है
5. पुरूष और महिला दोनो इस्तेमाल कर सकते हैं
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. आसानी से नही मिलता
पतंजलि हेयर कंडीशनर डैमेज कंट्रोल
अगर आप लम्बे समय से झड़ते बालों ( Hair fall ) से परेशान हैं और लाख उपाय करने के बाद भी बाल टूटना बंद नही हो रहे हैं तो आपको बिना देरी करे पतंजलि हेयर कंडीशनर डैमेज कंट्रोल को खरीद लेना चाहिये ।
इस कंडीशनर में कई पावरफुल हर्ब का समावेश है जो बालों को आवश्यक न्यूट्रीशन देकर Hair damage को बंद करता है । मगर इसको हमेशा बालों में शैम्पू करने के बाद भी इस्तेमाल करना चाहिये तभी आपको इसका पुरा फायदा मिलेगा ।
पतंजलि हेयर कंडीशनर डैमेज कंट्रोल रूखे और खुदरे बालों के लिए भी बेस्ट पतंजलि दवा माना जाता है । आपको शैम्पू के बाद 3-4 कंडीशनर से आपने सर की मसाज करनी है ।
कुछ ही हफ्ते इस कंडीशनर को यूज करने पर आपको बालों की गुणवक्ता में फर्क दोखने को मिल जाएगा ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- एलोवेरा का रस, सूरजमुखी का तेल, बादाम का तेल, गेहूं के बीज का तेल, भृंगराज अर्क और आंवला का बीज का तेल। लौंग का रस और सूरजमुखी का तेल,
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. सस्ती दर पर उपलब्ध है
2. फ्रिज़ को कंट्रोल करता है
3. साइड इफेक्ट मुक्त है
4. बालों को नर्म और सोफ्ट करता है ।
प्रोडक्ट की कमी :-
1. बालों को शाइनी बनाने में ज्यादा कारगर नही है
2. चिकनाहट दूर करने के लिए कई धोना पड सकता है ।
पतंजलि केश कांति एंटी-डैंड्रफ हेयर क्लींजर शैम्पू
रूसी बालों से जुड़ी सबसे आम समस्या है जिसको लगभग हर व्यक्ति को कभी ना कभी झेलना ही पडता है अगर आप भी रूसी यानी dandruff की समस्या का सामना कर रहे तो आपको भी इस शैम्पू को जरूर इस्तेमाल करना चाहिये ।
इस एंंटी dandruff शैम्पू को भृंगराज, महेंदी, शिकाकाई और आँवला जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बुटीयों को मिला कर बनाया गया है जो कुछ ही समय में बालों में नई जान फूक देतें हैं ।
ये शैम्पू ना केवल बालों को मजबूत बनाता है बल्कि उन्हे कई प्रकार के रोगो से भी बचाता है इसमें पाये जाने वाले रीठा, नीम, भारतीय वेलेरियन (तगर), बाकुची और हल्दी जैसे तत्व सर में जुओं को पनपने नही देते ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- नीम, चाय के पेड़ का तेल, मेंहदी का तेल, शहद, आंवला, गुड़हल, शिकाकाई, मेथी, नीलगिरी का तेल,और तुलसी।
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. बालों का झड़ना रोकता है
2. पुरी तरह प्राकृतिक तत्वों से बना है
3. बालों को पोषित करता है
4. सस्ते रेटो में मिल जाता है
प्रोडक्ट की कमी :-
1. पुरी तरह रूसी खत्म करने में समय लेता है
बाल उगाने का तेल पतंजलि – केश कांति आंवला हेयर ऑयल
पतंजलि के इस Hair oil को हर व्यक्ति को एर बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिये । इस हेयर ऑयल में आंवला को मुख्य तत्व के रूप में यूज किया गया है । आमला बालों को मजबूत करता है और उनको सुंदर बनाता है ।
डेली कैमिकलों वाले तेलों का इस्तेमाल करने से बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं मगर केश कांति आंवला हेयर ऑयल को प्राकृतिक तत्वों से बनाया जाता है जिसके कारण ये बालों को जड़ो से मजबूत और ताकतवर बनाता है ।
बालों को मजबूत बनाने के अलावा ये तेल बालों को सफेद होने से रोकता है और Hair fall भी खत्म करता है ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- सूरजमुखी तेल, जैतुन तेल, तिल तेल और आंवला
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. प्राकृतिक तत्वों से निर्मित है
2. दाम में सस्ता है
3. गहरा मॉश्रेराइजर देता है
प्रोडक्ट की कमी :-
1. गंध तेज है
पतंजलि बाल उगाने की दवा – दिव्य केश तेल
पतंजलि दिव्य केश तेल बालों की समस्या के लिए किसी रामबाण उपाय से कम नही है । इसके नियमित उपयोग से सर का गंजापन दूर होता है, hair-loss कम होता है, रूसी खत्म होती है और कम उम्र में बालों का सफेद होना भी बंद हो जाता है ।
इस तेल को बनाने में कई तरह की शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी बुटीयों का इस्तेमाल होता है । बालों को Healthy बनाने के आलावा ये तेल आँखो को भी मजबूती देता है, सर को ठण्डक देता है, और दिमाग को मजबूत करता है ।
इसके अलावा ये तेल को सर के दर्द से जुड़ी समस्याओं में भी बहुत कारगर है ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- अमला, श्वेत चंदन, दारु-हरिद्रा, मुश्ता (नगर-मोथा), बाला और तिल का तेल भृंग-राज, ब्राह्मी, कमल, अनंत-मूल, केतकी, जटा-मम्सी, निलिनी (इंडिगो), रतन-जोत, गुंजा (श्वेत किस्म), प्रियंगु , लोधरा, नाग-केसर
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. शक्तिशाली हर्ब्स से तैयार किया गया है
2. जादा देर तक टिके रहता है
3. बालों को नर्म और चमकदार बनाता है
4. सस्ती दरो पर मिल जाता है
5. गहरी कंडीशनिंग करता है
प्रोडक्ट की कमी :-
1. तेज गंध आती है
बाल बढ़ाने की दवा है पतंजलि एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल को अधिकतर लोग पतंजलि बाल बढ़ाने की दवा की तरह इस्तेमाल करते हैं । यदि आपने एलोवेरा के फायदों के बारे में रीसर्च की है तो आपको पता होगा की ये त्वचा और बालों के लिए कितना फायदेमंद है ।
एलोवेरा से बेस्ट रिजाल्ट पाने के लिए सोने से पहले बालों पर एलोवेरा जैल को लगाएं और सुबह उठने के बाद तुरंत धो डालें ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- अरिस्टाटा, नीम के बीज, शुद्ध रसोथ (रासोंट) – बर्बेरिस अनुमत रंग और विटामिन ई
प्रोडक्ट की खासियत
1. सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है
2. किमत कम है
3. विटामिन ई से भरपूर है
4. प्राकृतिक तत्वों के अर्क से बना है
5. एक्नों को खत्म करता है
प्रोडक्ट की कमी :-
1. कुछ मात्रा में artificial रंग और कलर मिश्रित हैं
पतंजलि एलोवेरा हेयर ऑयल
पतंजलि एलोवेरा हेयर ऑयल अपने पोष्टिक तत्वों के कारण बालों एंव स्कैल्प में एक नई जान फूंकता है । इस जैल को प्रतिदिन इस्तेमाल करने से बाल हैल्दी और शाइनी बनते हैं ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- घृतकुमारी, मिंट, तुलसी, भृंगराज, चाइना रोज
प्रोडक्ट की कमी :-
1. बालों को शाइनी और सोफ्ट बनाता है
2. सभी प्रकार के बालों के लिए उपयोगी है
3. बालों की जड़ो को मजबूत करता है
4. रूसी को खत्म करता है
5. पुरूष और महिला दोनों को लिए उपयोगी
6. नेचुरल तत्वों से तैयार कि
प्रोडक्ट की कमी :-
1. तेज गंध
2. हेयर फॉल का कारण बन सकता है
पतंजलि केश कांति रीठा हेयर क्लींजर शैम्पू
इस पतंजलि बाल बढ़ाने के शैम्पू में मुख्य तौर से रीठा को मेन इंग्रीडिएंट के रूप में यूज किया गया है । रीठा कई तरीकों से बालों के लिए फायदेमंद होता है । यह बालों को काला कलर बनाए रखने में भी मदद करता है, बालों को सॉफ्ट और शाइनी करता है, बालों की जड़ो को मजबूत करता है और स्कैल्प को भी हैल्थी रखता है ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- भृंगराज, महेंदी, शिकाकाई रीठा, नीम, भारतीय वेलेरियन हल्दी और एलोवेरा।
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. बालों की जड़ो को मजबूत करता है
2. हेयर फॉल कम करता है
3. बालों का नेचुरल रंग बनाए रखता है
4. रूसी को खत्म करता है
5. स्कैल्प और बालों को हैल्दी बनाता है
प्रोडक्ट की कमी :-
1. हर प्रकार के बालों को सूट नही करता
पतंजलि नारियल तेल
पतंजलि नारियल तेल बालों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे पोपुलर तेल है क्योकि इसको 100% प्राकृतिक घटकों से तैयार किया जाता है जिसको इस्तेमाल करने का कोई Side effects नही है । इस तेल को घर का प्रत्येक व्यक्ति यूज कर सकता है ।
बालों को मजबूत बनाने के अलावा ये तेल स्कैल्प की त्वचा को भी सुंदर बनाता है ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- 100% प्योर नारियल का तेल
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. बालों की जड़ो को हाइड्रेट करता है
2. मॉइश्चेराइज करता है
3. RDB और दूसरे हानिकारक कैमिकलों से मुक्त है
4. बालों को शाइनी कोमल बनाता है
5. जड़ो को जड़ से मजबूत करता है
6. आसानी से मिल जाता है ।
प्रोडक्ट की कमी :-
1. हर व्यक्ति को सूट नही करता
पतंजलि केश कांति शिकाकाई हेयर क्लीन्ज़र
पतंजलि केश कांति शिकाकाई बालों को हैल्थी बनाता है और उनसे स्कैल्प से चिपके हुए हानिकारक कैमिकलों को साफ करता है । इस तेल से बाल और पोषित होता है जिससे बाल मजबूत और लम्बे बनते हैं ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- शिकाकाई, आंवला, रीठा, तुलसी और भृंगराज
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. हर्बल एक्सट्रैट से बना है
2. बालों को नर्म करता है
3. आसानी से मिल जाता है
4. जेंटल क्लीनिंग
5. सस्ती दरों पर उपलब्ध है
पतंजलि दिव्योम बाबा रामदेव दिव्य तेजस टेलुम फॉर हेयर एंड स्किन
जिन लोगो के स्कैल्प और बालों में खुजली रहती है उनके लिए बेस्ट पतंजलि दवा है इसके रेगुलर यूज से बाल मजबूत होते हैं और उनकी लम्बाई भी बढ़ती है । नियमित रूप से उपयोग करने से स्कैल्प की खुजली खत्म होती है और बालों के झड़ने की समस्या भी बंद होती है ।
प्रोडक्ट की समाग्री :- मुंगफुली, सूरजमुखी, तिल, सरसों, अरुंद, बादाम, तैतुन, अखरोट सोयाबीन,
प्रोडक्ट की खासियत :-
1. सस्ते दामों पर मिलता है
2. नेचुरल तत्वों का अर्क शामिल है
3. खुजली खत्म करता है
4. रूसी मिटाता है
5. बालों और त्वचा दोनो के लिए उपयोगी है ।
प्रोडक्ट की कमी:-
1. तेज गंध आती है
निष्कर्ष
तो दोस्तों ये थीं बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल जो बिना किसी Side effects के बालों का झड़ना खत्म करती हैं और साथ ही दूसरी Hair problems को भी रोकती हैं । तो अभी तक आप किसका इंतेजार कर रहें हैं इन बाल बढ़ाने के पतंजलि प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करिये और अपनी Hair problems को हमेशा के लिए बाय-बाय कर दिजिए ।