लम्बे, काले और घने बाल हर व्यक्ति का सपना होते हैं जिसके लिए वो हजार तरह के उपाय, देशी नुस्खे और hair oil यूज करते हैं मगर फिर भी उन्हे मनचहा रिजाल्ट नही मिलता जिसका मुख्य कारण बाजार में मिलने वाले कैमिल भरे Hair products हैं ।
दरअसल बाजार में हजार तरह के बाल बढ़ाने का तेल मिलता हैं जिसके कारण लोग कई बार कन्फ्यूज हो जाते हैं की सबसे अच्छा और बेस्ट baal lambe karne ka oil name क्या है ।
अगर आप भी अपने बालों के लिए Best hair oil की तलाश कर रहे हैं तो आज आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आये हैं ।
यहाँ हमने आपको बेस्ट हेयर Oil से रीलेटेड पूरी और सही जानकारी देना का प्रयास किया है ।
तो आइये बिना समय बेकार करे बाल लम्बे करने के तेल के बारे में जानते हैं ।
बाल बढ़ाने का तेल : baal lambe karne ka oil name

देखिये हर व्यक्ति का Baal badhane ka tel इस्तेमाल करने के उदेश्य अलग-अलग होते हैं ।
कुछ लोगों के बाल बिल्कुल सामान्य होते हैं यानी उनके बालों को किसी प्रकार की समस्या नही होती वो सिर्फ अपने बालो के लिए Best hair oil का इस्तेमाल करना चहाते हैं ताकि भविष्य में उनको बालों को किसी समस्या का सामना ना करना पडे ।
जबकि कुछ लोग को बाल झड़ने की समस्या ( Hair fall ) होती है इस स्थिति में ऐसे Hair oil की अवाश्यकता होती है जो Hair fall को Control कर सके ।
दूसरे वर्ग में वो लोग आते हैं जिनको तेजी से बाल बढ़ाने होते हैं यानी Hair fall कम करने के साथ Hair growth भी हो ।
खैर आपका उद्देश्य जो भी आपको जरूरत के अनुसार यहां सभी तरह के बेहतरीन और Side effects free हेयर ऑइल मिल जाएगे ।
झड़ते बालों को रोकने का तेल : Hair fall oil
गंजेपन का मुख्य कारण Hair fall होता है वैसे सामान्य तौर पर देखा जाए तो हर व्यक्ति के थोड़े-बहुत बाल झड़ते ही हैं मगर कुछ लोग हेयर फॉल की इतनी ज्यादा समस्या होती है की उन्हे हर समय गंजा होने का डर लगा रहता है ।
जब Hair fall से परेशान लोग मार्केट में मिलने वाले तेलों का उपयोग करते हैं तो बाल झड़ने की समस्या कम होने के बजाय और बढ़ जाती है ।
इसी समस्या को देखते हम नीचे best Hair fall oils के लिंक्स दे रहे हैं । ये सभी हेयर Oil हानिकारक कैमिकल, रंगों और खुशबू से मुक्त है आप बिना डरें इनका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इन तेलों का इस्तेमाल करने के 1-2 हफ्ते के अंदर ही आपको झड़ते बालों की संख्या में कमी नजर आएगी और Hair growth भी होगी ।
1:~ Parachute Ayurvedic Coconut Oil
2:~ Aadidev Ayurveda Onion Oil
3:~ Honest Choice Hairfall Controler
तेजी से बाल लम्बे करने का तेल Oil for fast hair growth
किसी भी व्यक्ति की fast hair growth उसकी Overall health पर निर्भर करती है । यदि आप बाल बढ़ाने के तेल के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखेगे तो आपको लम्बे, काले और घने बालों को पाने से कोई नही रोक सकता ।
इसके अलावा अपने बालों का भी थोड़ा ध्यान रखें । बालों पर कभी अटपटे कलर या डाई करवाने से बचें, उनसे ज्यादा झेड-झाड़ भी ना करें ।.
कुछ लोग गर्म हवा और दूसरे कृत्रिम उपायों से बालों को स्टाइल देने के चक्कर में उन्हे कमजोर और पोषण से खाली कर देते हैं ।
हमने लोगों के Positive रीव्यू के आधार पर आपको नीचे बेस्ट Oil for fast hair growth दिये हैं । ये तेल आपको बालों और स्कैल्प को जरूरी न्यूट्रीशन देकर उन्हे पूर्ण रूप से विकसित करने में मदद करते हैं ।
1:~ Himalayan Organics Growth Bhringraj
2:~ Indulekha Bringha Oil
3:~ Rey Naturals Pure Castor Oil
इसे भी पढ़े:> 100% गारंटी बाल बढ़ाने की दवा
काले, लम्बे और घने बाल करने का तेल
अगर आपके नॉर्मल बाल हैं यानी आपको किसी तरह की Hair problems नही है और आप सिर्फ Baal lambe करने के लिए किसी अच्छी क्वालिटी का तेल यूज करना चहाते हैं तो हमने आपके लिए लम्बे रीसर्च के बाद कुछ बेस्ट Hair oils तलाश कर लिये हैं ।
दरअसल होता क्या है की लोग मार्केट में मिलने वाले 1-2 रूपय वाले तेल के पाऊचों का यूज करते हैं जिनमें कैमिकलों के मिक्चर के अलावा कुछ नही होता ।
इन तेलों से आपके बाल लम्बे होने के बजाय Hair fall का शिकार हो जाते हैं । अगर आप चहाते हैं की आपके बाल हमेशा काले, घने और लम्बे रहे हैं तो सिर्फ ऐसे ही Oils का यूज करिये जो स्कैल्प को पोषित करें, Hair growth boost करें और Hair problems को भी रोके ।
आप नीचे दिये गये किसी भी Hair oil को Daily यूज कर सकते हैं इनके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों आपके बालों में एक नई जान पड जाएगी ।
1:~ Luxura Science Growth Argan Oil
2:~ Maxcare Virgin Coconut Oil
3:~ Patanjali Pure Coconut Oil
सबसे बेस्ट बाल बढ़ाने का तेल कौनसा है
इतने सारे बालों के तेल के विकल्प देख कर आपको मन में सवाल उठ रहा होगा की इनमें से सबसे बढ़िया या असरदार बाल बढ़ाने का आयुर्वेदिक तेल ( Baal lambe karne ka ayurvedic tel ) कौनसा हैं ।
वैसे तो हमने जरूरत के मुताबिक ऊपर सबसे अच्छे और बेस्ट baal lambe karne ka oil name बता दिये है मगर फिर भी यदि आप कुछ हटके और अलग आजमाना चहाते हैं तो नीचे दिये गये नेचुरल Oils इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इनमें किसी भी प्रकार के कैमिकल या हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल नही किया गया है अगर आप इनको खरीदे तो आपको जरूर Benefits मिलेगे ।
1:~ हमदर्द शुद्ध बादाम तेल
2:~ Mamaearth Onion Hair
3:~ WOW Skin hair oil
बाल बढ़ाने की टिप्स : Hair care tips in hindi
तेल को इस्तेमाल करने के अलावा आप यहां दि गई
Hair care tips को अपना कर तेजी से बाल बढ़ा सकते हैं ।
* बाल हमारे शरीर का ही भाग होते हैं इसलिए हमारी Overall health हमारी Hair health को भी प्रभावित करती है अगर खूबसूरत और मजबूत बाल चाहिये तो अपनी सेहत का भी ख्याल रखें । इसके लिए आप हमारी पिछली पोस्ट सेहत बनाने का तरीका पढ़ सकते हैं ।
* प्रतिदिन अपने स्कैल्प की मालिश करें क्योकि इससे स्कैल्प की तरफ Blood flow बढ़ता है जो Hair growth को उत्तेजित करता है ।
* अपने स्कैल्प को हमेशा साफ रखें और कोशिश करें की आपको रूसी ना हो
* अपने बालों को किसी भी व्यक्ति के द्वारा खीचने या तोड़ने ना दें ।
* पर्याप्त मात्रा में विटामिन इ और दूसरे पोषक तत्वों को लें ।
* प्रदूषण और धूल मिट्टी से भी बालों को बचाएं
निष्कर्ष
So dear friends इस आर्टिकल में हमने आपको बाल बढ़ाने का तेल – baal lambe karne ka oil name रीलेटेड पुरी जानकारी देनी की कोशिश करी साथ ही आपको कुछ Hair care tips भी दी लेकिन अभी आपके मन में कोई Doubt या सवाल है तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं ।