बाल उगाने की अंग्रेजी दवा : 10 सबसे Best बाल उगाने की दवा

बाल उगाने की अंग्रेजी दवा का नाम – कुछ लोगों के जन्म से ही सिर में बाल कम होते है तो कुछ लोग जवानी में ही गंजे हो जाते हैं , लेकिन सिर पर बाल न हो तो इससे पूरी पर्सनालिटी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यदि आपके बाल झड़ रहे हैं या आप गंजेपन का शिकार हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

आज हम जानेंगे बाल उगाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है और बाल उगाने की अंग्रेजी दवा का नाम क्या है (Naye Baal ugane ki angreji dawa). अगर आप बाल उगाने के अलग अलग तरीके इस्तेमाल कर के थक चुके हैं तो यहां बताए गए सिर के बाल उगाने वाली दवा को ध्यानपूर्वक पढ़े।

बाल उगाने की अंग्रेजी दवा

इस आर्टिकल में हम आपको सिर के बाल उगाने वाला तेल का नाम और बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा के बारे में भी जानकारी देंगे। जैसे हम अपने शरीर की हेल्थ और ड्राई स्किन के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी प्रकार बालों की सेहत का ध्यान रखना भी जरुरी है। तो चलिए ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल।

बाल गिरने के कारण – Causes of Baldness

यह तो आप जानते ही होंगे की गंजापन क्या होता है ? गंजापन की स्थिति में सिर के बाल बहुत कम रह जाते हैं या पूरी तरह से गिर जाते हैं। इसके मुख्य रूप से 3 कारण होते हैं – 1) अनुवांशिक 2) प्राकृतिक और 3) शारीरिक कमजोरी।

अनुवांशिक कारणों की वजह से बाल गिरते हैं इसे केवल हेयर इंप्लांट से ही ठीक किया जा सकता है। जबकि प्राकृतिक कारण में उम्र बढ़ने के साथ साथ बाल कमजोर और महीन होने लगते हैं और बाल झड़ने लगते हैं जिसे वैज्ञानिक भाषा में एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया कहा जाता है।

तीसरा कारण होता है आपकी शारीरिक कमजोरी जो काफी हद तक आपके खानपान और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है। हम अपनी डेली लाइफ में ऐसे बहुत से कार्य करते हैं जिनसे हम जाने अनजाने में अपने बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। इनमें से कुछ कारण निम्नलिखित हैं :-

  • हार्मोनल बदलाव (Hormonal Changes)
  • एजिंग (बढ़ती उम्र)
  • ज्यादा मात्रा में Vitamin-A का सेवन
  • बालों की जड़ों का कमजोर होना
  • गर्भनिरोधक गोलियों का ज्यादा सेवन (लड़कियों के बाल झड़ना)
  • दवाओं के साइड इफेक्ट
  • बालों में डाई, कलर और केराटिन हेयर ट्रीटमेंट से
  • अधिक तनाव
  • लम्बी और गंभीर बीमारी से
  • महिलाओं में प्रसव यानि डिलिवरी के दौरान बाल झड़ना
  • कैंसर के इलाज कीमोथेरेपी के बाद
  • टाइट हेयर स्टाईल का प्रयोग
  • एनीमिया होने पर

बाल उगाने की अंग्रेजी दवा का नाम Glowsik Biotin

ग्लोसिक बायोटिन एडवांस हेयर एंड नेल ग्रोथ सबसे अच्छी बाल उगाने वाली गोली है जो बालों के साथ ही साथ आपके नाखूनों का भी ख्याल रखता है। इसमें अमीनो एसिड (amino acid) और कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है जो बालों की सेहत के लिए बेहतरीन एजेंट हैं।

बता दें कि L-lysine और बायोटिन विटामिन बी की फैमिली का है जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और जिस स्थान पर बाल नहीं है, वहां पर न्यूट्रीशन पैदा करता है जिससे बाल उग सकें।

जैसा कि आप नाम से जान सकते हैं यह स्किन को ग्लोइंग बनाने की दिशा में भी काम करता है क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एजेंट उन पॉइंट्स को एक्टिव करते हैं जो स्किन में ग्लो लाते हैं। इसलिए यदि आप बाल उगाने वाली दवा की तलाश में हैं तो इसे जरूर आजमाएं।

कैसे सेवन करें? Glowsik Biotin बाल उगाने की गोली का सेवन आपने दिन में दो बार सुबह और शाम को खाने के बाद करना है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

कीमत – ग्लोस्किन बायोटिन के एक बोतल की कीमत ₹379 रुपए है जिसमे आपको 90 गोलियां मिल जाती हैं।

इसे भी पढ़ें – 10 सबसे बेस्ट मूंछ / दाढ़ी उगाने की टेबलेट, पतंजलि दवा, तेल, क्रीम

नए बाल उगाने की दवा का नाम माइनोक्सीडिल | Naye Bal Ugane ki dawa tablet

यदि आप सोच रहे हैं गंजे स्थान पर बाल जल्दी कैसे उगाएं आप बाल उगाने की टैबलेट Minoxidil tablet का सेवन कर सकते हैं। चाहे आपके बाल अनुवांशिक कारणों से गिर रहे हैं या शारीरिक कमजोरी की वजह से, दोनों ही स्थितियों में यह टैबलेट बेहतरीन प्रदर्शन करती है। यदि आपके सिर के पीछे या बीच में बाल गिर रहे हैं या गंजे हो रहे हैं तो यह आपको बेहतर परिणाम देता है।

यह रक्त नलिकाओं को में फैलाव करता है जिससे जिससे आपके सिर की कोशिकाओं में रक्त संचार बेहतर होता है, इस प्रक्रिया को वासोलिडेशन कहते हैं। इस टैबलेट के सेवन से सिर की कोशिकाएं मरती नहीं है और जहां पर ऐसा होता है, वहां पर भी नए बाल उग आते हैं।

सेवन कैसे करें? डॉक्टर की सलाह पर

कीमत – ₹45, 10 टैबलेट्स

बाल उगाने वाला तेल का नाम | Bal Ugane Wala Tel

बाल उगाने की अंग्रेजी दवा ढूंढ रहे हैं तो नए बाल उगाने के तेल आपके बहुत काम आ सकते हैं। हैयर आयल का यदि कपाल पर अच्छी तरह से मसाज की जाए तो ये बालों के लिए जरुरी प्रोटीन को बालों की जड़ों में छोड़ते हैं जिससे खाली स्थान पर बाल उगते ही हैं, कमजोर और पतले बालों में भी मजबूती आती है।

मार्केट में बाल उगाने के लिए अनेक प्रकार के तेल उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको 2 सबसे बेस्ट तेल के नाम दे रहे हैं जिन्हे आपको जरूर खरीदना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल, शैम्पू और जैल

Mamaearth Onion Hair Oil

प्याज के रस से बना मामार्थ हेयर आयल बालों को उगाने के साथ ही पतले बालों को मोटा और घना भी करता है जिससे आपका गंजापन दूर होता है। इसमें Vitamin D और Almond Oil पाया जाता है जिसे गंजे सिर में लगाने पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता ही है और ऑक्सीजन ग्रोथ भी बढ़ता है। यदि आप चाहते हैं गंजे स्थान पर बाल जल्दी कैसे उगाएं? तो इस तेल को जरूर आजमाएं।

मामार्थ हेयर आयल बाल उगाने के तेल की कुछ बूंदें अपनी उंगलियों पर लें और इसे अपने सिर पर लगाएं। अपने सिर में कम से कम 10 मिनट तक गहराई से मालिश करें ताकि मामाअर्थ हेयर प्याज का तेल आपके बालों की जड़ों तक पहुंच सके। सर्वोत्तम परिणामों के लिए मामाअर्थ तेल प्याज को रात भर या अपने बाल धोने से पहले कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।

Indulekha Bringha Oil

इंदुलेखा भृंगराज तेल एक आयुर्वेदिक औषधि है जो बालों के झड़ने को कम करने और नए बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए नैदानिक रूप से सिद्ध है। भृंगराज और 10 अन्य जड़ी-बूटियों से समृद्ध, यह 100% आयुर्वेदिक तेल आपकी जड़ों को पुनर्जीवित करता है और नए बालों के विकास को बढ़ावा देता है।

यदि आप नये बाल उगाने की दवा या बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा की तलाश में है तो इस तेल का इस्तेमाल जरूर करें। इसकी अनूठी और आसानी से स्कैल्प पर सीधे लगाई जाने वाली “सेल्फी कंघी” तेल को सीधे स्कैल्प में गहराई से प्रवेश करने देती है, बिना आपके हाथों को चिकना किए।

यह तेल बालों को घना, लंबा और स्वस्थ बनाता है। इसे नियमित रूप से उपयोग करने से आपके बालों के झड़ने को कम किया जा सकता है और नए बालों के विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है। यह तेल सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

इसे भी पढ़ें – बाल काले करने का मंत्र : ये हैं बाल काला करने के 7 मंत्र, सफेद बाल भी होगे तुरंत काले

बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा | Bal ugane ki dawa ka naam

यदि आपकी जवानी में ही बाल गिरने लगे या आप गंजेपन का शिकार होने लगे तो यह बहुत अजीब है क्योंकि बाल आपकी ओवरआल पर्सनालिटी को व्यक्त करता है। तो फिर क्या आपको नए बाल उगाने दवा का प्रयोग करना चाहिए ? जी बिल्कुल करना चाहिए और इसमें होम्योपैथिक दवाएं बहुत तेजी से काम करती हैं।

हम आपको निचे कुछ दवा / टेबलेट के नाम दे रहे हैं और बता रहे हैं बाल गिरने के लिए कौन सी गोली ली जाती है, लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेंगे तो बेहतर रहेगा।

नैट्रम म्यूरिएटिकम – जब आपके सिर के अग्र भाग यानि ब्रेग्मा से बाल झड़ने लगते हैं, ऐसा मुख्य रूप से महिलाओं के साथ प्रेगनेंसी के दौरान होता है, तो यह दवा काफी लाभदायक साबित होती है। यह बाल उगाने की सिरप के रूप में उपलब्ध है जिसकी अधिकतम 5 ड्राप दिन में तीन बार ली जा सकती है।

फ़्लोरिक एसिड – फोलिक एसिड स्कैल्प (Scalp) के स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे रक्त प्रवाह में सुधार होता है और सूजन कम होती है। इससे बालों के रोम स्वस्थ रह सकते हैं और बालों के झड़ने को रोका जा सकता है। फोलिक एसिड भी गंजे क्षेत्रों में नए बालों के विकास को उत्तेजित कर सकता है।

Lycopodium – लाइकोपोडियम एक होम्योपैथिक उपाय है जो कथित रूप से स्कैल्प में रक्त प्रवाह को बढ़ाकर और नए बालों के रोम के विकास को बढ़ावा देकर बालों के स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है। हालांकि, इन दावों का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। यह आपको बाल उगाने की टेबलेट या तेल के रूप में मार्किट में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें – बाल बढ़ाने का तेल – जल्दी बाल बढ़ाना चाहते हैं तो हैं बेहतरीन तेल

बाल उगाने की अंग्रेजी दवा – बाल उगाने का इंजेक्शन

बाल उगाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है, की लिस्ट में बाल उगाने वाला इंजेक्शन भी बहुत प्रसिद्ध है। सबसे ज्यादा और लोकप्रिय इंजेक्शन का नाम है Platelet-rich plasma (PRP) injection. प्लेलेट-समृद्ध प्लाज्मा (पीआरपी) इंजेक्शन एक ऐसी प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति के स्वयं के रक्त का उपयोग बालों के विकास को उत्तेजित करने के लिए करती है।

इस प्रक्रिया में रोगी से रक्त निकाला जाता है, इसे एक अपकेंद्रित्र में घुमाया जाता है ताकि प्लेटलेट्स को अलग किया जा सके, और फिर केंद्रित प्लेटलेट्स को स्कैल्प में इंजेक्ट किया जाता है।

प्लेटलेट्स में वृद्धि कारक होते हैं जो नए बालों के रोम के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। जब प्लेटलेट्स को सिर में इंजेक्ट किया जाता है, तो वे इन वृद्धि कारकों को छोड़ देते हैं, जो बालों के रोम को नए बालों को बढ़ने के लिए उत्तेजित करने में मदद कर सकते हैं।

हालाँकि आपको बता दें कि पीआरपी इंजेक्शन गंजापन का एक स्थायी समाधान नहीं है, लेकिन यह बालों के झड़ने को धीमा करने और नए बालों के विकास को बढ़ावा देने में प्रभावी हो सकता है। प्रक्रिया आमतौर पर हर 4-6 महीने में दोहराई जाती है, और परिणाम कई वर्षों तक रह सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हमने बाल उगाने की अंग्रेजी दवा का नाम जाना और साथ ही बात की सबसे अच्छी सिर के बाल उगाने वाली दवा कौन सी है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि गंजे स्थान पर बाल जल्दी कैसे उगाएं? और  बाल उगाने वाला तेल का नाम क्या है।

एक बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको यहाँ बताए गए किसी भी गंजेपन की दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना है। दवा कैसे असर करेगी या आपके शरीर के लिए कारगर है या नहीं, यह डॉक्टर की जाँच और सलाह के बाद ही तय किया जा सकता है। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment