बाल काले करने का मंत्र : ये हैं बाल काला करने के 7 मंत्र, सफेद बाल भी होगे तुरंत काले

How to make hair black naturally without using dye ?

बाल काले करने का मंत्र : व्यक्ति चाहे कहीं भी या किसी भी देश में रहे, एक वक्त के बाद हर किसी की यही शिकायत रहती है “मेरे बाल सफ़ेद हो रहे हैं क्या करू?” बालों को जड़ से काला करने के लिए क्या करें? यदि आपके मन में भी ऐसे ही सवाल हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

पहले सफ़ेद बालों की समस्या सिर्फ अधिक उम्र के लोगों में होती थी क्योंकि अधिक उम्र के साथ बाल सफ़ेद हो जाना आम बात है लेकिन आजकल कम उम्र के युवा भी सफ़ेद बालों से परेशान हैं। यहाँ तक कि 15-18 वर्ष के लड़के लड़कियां भी बालों को काला करने के लिए बालों में हानिकारक कलर करने लगे हैं।

लेकिन आपको बता दें कि आप बिना डाई के भी अपने बालों को काला और चमकदार बना सकते हैं यहाँ बताए गए बाल काले करने का मंत्र (balo ko kala karne ka mantra) और बाल काले करने का नेचुरल तरीका अपनाकर (Bal kale karne ka natural tarika)

बाल सफ़ेद होने का कारण – Premature white hair

बाल काले करने का मंत्र

बालों का सफ़ेद या ग्रे होने का मुख्य कारण है उम्र बढ़ने के साथ बालों को रंग देने वाला एजेंट मेलेनिन का उत्पादन बंद या धीमा हो जाना। बाल सफ़ेद होने का दूसरा बड़ा कारण अनुवांशिक हो सकता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ते रहता है।

छोटी उम्र में बाल सफ़ेद होने का कारण हो सकता है हार्मोनल बदलाव और ख़राब वातावरण, प्रोटीन की कमी, मिनरल्स की कमी, विटामिन बी 2 की कमी, इत्यादि।

अनुवांशिक कारणों की वजह से यदि बाल सफ़ेद हो रहे हैं तो उन्हें काफी हद तक कण्ट्रोल नहीं किया जा सकता है लेकिन अन्य कारणों की वजह से बाल सफ़ेद हो रहे हैं तो नीचे बताए गए बाल काले करने के उपाय अपनाएं।

बालों को काला करने का मंत्र – Baal Kale Karne Ke Upay

सफ़ेद बाल होने का मुख्य कारण ख़राब खानपान और लाइफस्टाइल है जिसे सुधारकर आप अपने बालों को मजबूत और काले बना सकते हैं। लेकिन जिन लोगों के बाल सफ़ेद हो चुके हैं और वो बाल काले करने के उपाय की तलाश में हैं उनके लिए हम कुछ नुस्खे बता रहे हैं जिन्हे आप घर बैठे आजमा सकते हैं।

आजकल अधिकतर लोग बाल काला करने के लिए हेयर डाई (Hair Dye) का इस्तेमाल करते हैं जिससे बालों में मौजूद नुट्रिशन समाप्त हो जाता है। इसके अलावा डाई और कलर करने से बाल धीरे धीरे कमजोर भी होने लगते हैं और उम्र से पहले ही झड़ने लगते हैं, इसलिए जितना हो सके इससे बचें और यहाँ बताए गए बाल करने के नेचुरल तरीके ही अपनाएं।

इसे भी पढ़ें – बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल, शैम्पू और जैल

ग्रे बाल काले करने का मंत्र है आंवला और मेथी | Bal Kale Karne Ka Mantra

आंवला और मेथी बालों को काला करने का रामबाण उपाय है जिसे आप आसानी से घर पर आजमा सकते हैं। यह बाल को काला करने का नेचुरल तरीका है क्योंकि इसमें पाया जाता है विटामिन सी और औषधीय गुण जो आपके बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है।

इसके लिए आपको 4-5 टुकड़े आंवला और 3 छोटी चम्मच तेल लें (सिर में उपयोग होने वाला जैसे नारियल तेल, बादाम तेल) और कुछ मिनट तक बॉयल करें।

अब इसमें एक चम्मच मेथी पाउडर मिलाए और इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे रात्रि में अच्छी तरह से बालों में और कपाल में लगाएं और सुबह इसे शैम्पू से अच्छी तरह से धो लें।

कॉफ़ी और मेहंदी पाउडर है बालों को काला करने का उपाय

जल्दी से बाल काले करने के लिए आप मेहंदी पाउडर और कॉफ़ी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि प्राकृतिक कंडीशनर और रंजक (Colorant) है। आपको एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर लेना है और उसे खौलते पानी में डालना है, उसके बाद ठंडा होने पर उसमे जरूरत के हिसाब से मेहंदी पाउडर (henna powder) डाल के अच्छी तरह से मिक्स करें।

इसे भी पढ़ें – क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते है ? जरूर जानिए सच्चाई 

इसे कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें, अब इसमें अपने इच्छानुसार कोई भी तेल, जो आप यूज़ करते हैं, इसमें एक चम्मच मिक्स कर लें। बस हो गया आपके सफ़ेद बालों को जल्दी काला करने का मंत्र तैयार और इसे अपने बालों में लगाएं। एक से डेढ़ घंटे में इसे अच्छी तरह से किसी शैम्पू से साफ़ कर के धो लें।

काली चाय से बाल काले करने का मंत्र | Black Tea For Black Hair

काली चाय आपकी हेल्थ के लिए ही नहीं बल्कि आपके बालों को काला करने का भी अचूक मन्त्र (Baal kala karne ka mantra) है। ब्लैक टी में कैफीन की मात्रा पाई जाती है जिसमे एंटी ऑक्सीडेंट (Anti-Oxydent) भरपूर मात्रा में होता है और बाल काले करने का कारक है।

सबसे पहले आपको 1 कप साफ़ पानी लेना है जिसमे आपको 2 चम्मच काली चाय और 1 चम्मच नमक डाल कर अच्छी तरह से उबाल लेना है। ठंडा होने पर इसे अपने बालों पर लगा लीजिए और एक घंटे में धो लीजिए। आपके बाल चाहे सफ़ेद हों या ग्रे हों, इससे काले, मजबूत, और चमकीले हो जाएंगे।

Balo ko kala karne ka mantra Onion Juice – प्याज का रस

यदि आपको लगता है कि प्याज सिर्फ सलाद के काम आता है तो आप गलत हैं क्योंकि प्याज आपके बाल काले करने का उपाय (Baal Kale Karne ka upay ) भी है यहाँ तक कि इससे आपके बाल लंबे और घने भी होते हैं।

आपको इतने प्याज के टुकड़े लेने हैं कि आप इससे 3 छोटी चम्मच रस निकाल सकें जिसमे आपको एक चम्मच लेमन जूस और एक चम्मच Olive oil मिलाना है। इस मिश्रण को अच्छी तरह से अपने बालों में मसाज करें और एक से डेढ़ घंटे कर के धो लें।

इसे भी पढ़ें – 1 महीने में Baal badhane ki dawa 100% गारंटी

बाल काले करने का तेल भृंगराज तेल | Ayurvedic Oil For Black Hair

यदि आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से काला करना चाहते हैं या सफ़ेद बाल को काला करने का तेल ढूंढ रहे हैं तो भृंगराज तेल जरूर आजमाएं। भृंगराज तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण के साथ साथ आयरन, विटामिन ई, डी, की प्रचुर मात्रा पाई जाती है जो न केवल बालों को काला बनाता है बल्कि उन्हें हेल्थी भी बनाता है।

बढ़ती उम्र के साथ बालों में मेलेनिन की मात्रा कम होती जाती है जिसे भृंगराज तेल के प्रयोग से बैलेंस किया जा सकता है इसीलिए इसे केशराज के नाम से भी जाना जाता है। आप रोजाना रात को सोने से तेल से अपने बालों की मालिश कर सकते हैं।

बालों को काला करने का मन्त्र है आम

आपने मेंगो शेक, मेंगो जूस, और आम का अचार तो बहुत खाया होगा, अब वक्त है आम से अपने बालों को काला करने का। आपको 2 कच्चे आम और कुछ ताज़ी आम की पत्तियां को लेकर अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लेना है।

इसमें एक दो चम्मच अपनी पसंद का कोई भी तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को कुछ घंटे के लिए सूर्य की रोशनी में रख दें और तैयार है आपका हेयर पैक जिसे आपको नहाने या सिर धोने से पहले लगा लेना है। Balo ko kala karne ka mantra

गाजर से बनाएं बालों को काला और घना |

स्किन को स्वस्थ बनाने और डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर करने के साथ ही गाजर में पाए जाने वाले विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट गुण इसे बनाते हैं आपको बालों को काला करने का नेचुरल तरीका। आपको इसे बालों पर नहीं लगाना है बल्कि इसका जूस निकालकर इसे पीना है।

आप रोजाना सुबह उठकर एक कप गाजर का जूस पिएंगे तो इससे आपके बाल काले, घने और मजबूत तो होंगे ही, यह आपके आँखों की रौशनी भी बढ़ाता है और ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल में भी रखता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, ये थे कुछ बाल काले करने का मंत्र और बालों को काले करने के तरीके जिसे आप बिना एक भी पैसा खर्च किए घर में ही अपना सकते हैं। यहाँ बताए गए सभी तरीके नेचुरल और सुरक्षित भी हैं जिन्हे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

हम अंत में यही सलाह देंगे कि यदि आपके बाल छोटी उम्र में सफ़ेद होने लगे हैं तो आप डाई न करें क्योंकि बाद में आपको बाल झड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बजाए इसके आप अपना खानपान सुधारें और खाने में हरी सब्जियां शामिल करें। ऐसी पोस्ट की तुरंत अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।

Leave a Comment