Becosules capsule uses in hindi बिकोसूल के फायदे और नुकसान

जानिये- Becosules capsule uses in hindi — नमस्ते दोस्तो ! आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है । आज का हमारा आर्टिकल थोडा खास होने वाला है क्योकि आज हम इस आर्टिकल में एक मल्टीविटामिन पूरक ( Supplement ) के बारे बात करेगे जिसका नाम है बिकोसूल कैप्सूल ( becosules capsule ).

इस पूरक का इस्तेमाल अधिकतर विटामिन वी की कमी दूर करने के लिए किया जाता है क्योकि इसमें
विटामिन बी 12, विटामिन बी 1, विटामिन बी 2, विटामिन बी 6, विटामिन बी 3, फोलिक एसिड विटामिन सी और कैल्शियम पेंतफेनेट का मिश्रण है ।

इस कैप्सूल के उपयोग से बालों, त्वचा एंव नखूनों का स्वास्थ अच्छा होता है । लेकिन हर दवा की तरह इसको भी लेने की सावधानिया तथा समय होता है अगर इसका सेवन गलत तरीके से किया जाए तो कई बार Side effects भुगतने पड सकते हैं इसलिए जरूरी है की आप इसके बारेे में पुरी जानकारी जुटा लें ताकि आप स्वस्थ तरीके से इसका उपयोग कर सकें और अपने स्वास्व को बेेहतर बना सकें ।

तो बडी तदात में इस कैप्सूल से जुडे सवाल आने के कारण आज हम आपको बताने जा रहे हैं Becosules capsule uses in hindi और साथ में हम आपको बेकोसूल कैप्सूल के नुकसान एंव फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेगे ।

बिकोसूल कैप्सूल क्या है ( What is becosules capsule in hindi )

becosules capsule uses in hindi
becosules capsule uses in hindi

बिकोसूल एक प्रकार का मस्टीविटामिन कैप्सूल है जिसे Pfizer Ltd. के द्वारा बनाया गया है । इसमे विटामिन बी पाया जाता है और इसका खास तौर से इस्तेमाल एनीमिया में किया जाता है ।

बिकोसूल का इस्तेमाल कब किया जाता है (   becosules capsule uses in hindi )

बिकोसूल का इस्तेमाल कई बिमारीयों एव रोगो को रोकने और उनके इलाज में किया जाता है जैसे:-

•प्रेंग्नेन्सी में महिलाओं को पोषण की अधिक जरूरत होती है उस हालत में बेकोसूल का इस्तेमाल किया जा सकता है ये शरीर की पोषण की मांग को पूरा करता है ।

•क्योकि becosules capsule एक मल्टीविटामिन है ऊपर से इसमें अच्छी मात्रा में कैल्शियम भी पाया जाता है इसलिए इसको कैल्शियम की कमी होने पर भी उपयोग किया जा सकता है ।

•बिकोसूल को त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं जैसे- मुंहासे, दाने, फुंसी-फोड़ो में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

•शरीर में जब पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो इससे बाल झड़ने, पकने एंव सफेद होने लगते हैं बिकोसूस शरीर की पोषक तत्वों की अवाश्यकता को पूरा कर के Hair fall को रोकता है ।

•इस कैप्सूल का इस्तेमाल मुंह से जुडी समस्याओं मे किया जाता है जैसे:- मुंह के अल्सर या जीभ का पकना

•बिकोसूल कई प्रकार के एनिमिया के उपचार में भी काम आता है ।

•शरीर में जगह-जगह होने वाली ऐठन में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है ।

•क्योकि बिकोसूल में कई प्रकार के विटामिन्स होते हैं और ये एक मल्टीविटामिन Supplement भी है इसलिए इसमें मौजूद तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं ।

•स्कर्वी और जिंक की कमी में भी बिकोसूल कारगर है

•कई तरह के नर्व रोगो में इसका इस्तेमाल किया जाता है ।

•कोलेस्ट्रोल में भी बिकोसूल को लिया जाता है ।

• दस्त और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसे विकारों के इलाज में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है ।

इसे भी पढ़े:>> Betnovate c in hindi बेटनोवेट सी के फायदे, नुकसान तथा उपयोग

बिकोसूल कैप्सूल कैसे लें ( How to take becosules capsule in hindi )

बिकोसूल बाजार में गोलीयों के रूप में उपलब्ध है इसलिए आप इसका सेवन गोली के रूप में ही कर सकते हैं । इस दवा से बेहतर परिणाम और दवा के पूर्ण अवशोषण के लिए इसको पानी के साथ भोजन करने के बाद लें । इसका खाली पेट उपयोग ना करें जब तक की आपको डॉक्टर ने ऐसा करने को ना कहा हो क्योकि इससे आपके पेट में दिक्कत हो सकती है । बेकोसूल को कभी चबा कर ना लें और ना ही किसी चीज में मिला कर लें इसको केवल पानी के साथ ही लेना चाहिए है ।

बिकोसूल की खुराक ( Dosage of becosules capsule in hindi )

बिकोसूल की खूराक डॉक्टर मरीज के रोग की गंभीरता, उम्र, वजन, दिमागी हालत और इसके अलावा कई अन्य पैमाने चैक करके के बाद बताएगा
इसलिए सभी को सीधे तौर पर एक ही तरह की खुराक लेने की सलाह नही दी जा सकती

एक दिन में आपको कितने कैप्सूल लेने चाहिए ये तो केवल डॉक्टर आपकी शारीरिक हालत देख कर बताएगा । इसके अलावा यदि आप पहले से इस दवा को ले रहे हैं तो खुराक को बढ़ाने या दवा में बदलाव करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें

इसके अलावा लम्बे समय तक इस कैप्सूल को इस्तेमाल ना करें जबतक की डॉक्टर नें आपको ऐसा करने को ना कहा हो । बच्चे को भी ये कैप्सूल देने से पहले डॉक्टर से अच्छी तरह मशवरा कर लें ।

इसे भी पढ़े:>> neurobion forte in hindi न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के फायदे

बिकोसूल कैप्सूल के नुकसान या दुष्प्रभाव ( Side effects of becosules capsule in hindi )

यदि कोई व्यक्ति बिकोसूल कैप्सूल का गलत तरीके से इस्तेमाल करता है या डॉक्टर के द्वारा बताई गई मात्रा या समय के अनुसार नही लेता तो उसे कई प्रकार के Side effects झेलने पड़ सकते हैं जिनके बारे में हम यहाँ विस्तार से बता रहे हैं ।

•इससे आपको बार-बार तेज प्यास लग सकती है

•सर में हल्का या तेज दर्द हो सकता है

•आँखों की रोशनी से जुड़ी समस्याए हो सकती हैं ।

•त्वचा पर जगह-जगह लाल चिक्ते हो सकते हैं ।

•पेशाब थोडा गंदा आना शुरू हो सकता है

• स्किन से जुड़ी कई समस्याए हो सकती हैं ।

•बाल झडने लग सकते हैं

• खून में शुगर का लेवल बढ़ सकता है

• गाउट भी हो सकता है लेकिन ऐसा बहुत कम मामलों में होता है ।

बिकोसूल को किन हालतों में नही लेना चाहिए ( When should avoid becosules capsule in hindi )

लिवर के विकार, एलर्जी, गुर्दों की बीमारी, इंटोलेरेंस होने की स्थिति में becosules capsule लेने से बचना चाहिए ।

बिकोसूल इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी सावधानियां

हमेशा ध्यान रखिये की डॉक्टर के द्वारा बताए गए समय अंतरालो पर ही इस कैप्सूस का सेवन करें कभी भी दोनो खुराकों को एक समय पर ना लें

यदि आप गर्भवस्था से गुजर रही हैं या बच्चे को स्तनपान कराने वाली माता हैं तो इस कैप्सूल को लेने से पहले डॉक्टर से अच्छी तरह सलाह-मशवरा कर लें और डॉक्टर के द्वारा बताई गई सावधानियों का सही से पालन करें।

बिकासूल कैप्सूल लेने से पहले इन चितावनीयों का ख्याल रखें

अगर आपको एलर्जी है तो इस कैप्सूल को लेने से पहले अपने डॉक्टर को इस बारे में सूचित कर दें ।
लिवर या गुर्दों में किसी तरह की कमजोरी होने पर इस को लेते समय सभी जरूरी सावधानियों का पालन करिये ।

बिकोसूस कैप्सूल से जुड़े कुछ जरूरी सवाल और जबाव

यहाँ हम आपको बिकोसूल से जुडे कुछ जरूरी सवालों और जबावों के बारे में बता रहे हैं । जो अक्सर बिकोसूल इस्तेमाल करते समय लोगों के दिमाग में कौंधते हैं ।

क्या विटामिन सी और बिकोसूल कैप्सूल को साथ-साथ लिया जा सकता?

जी हाँ ! आप विटामिन सी और बिकोसूल का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन हो सकता है की कुछ हालतों में इनको साथ लेना ढ़ीक ना हो इसलिए विटामिन सी ( Vitamin C ) और बिकोसूल को एक साथ लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले लें ।

क्या बिकोसूल कैप्सूल की एक्सपाईरी डेट है?

हाँ ! हर दवा की तरह इस कैप्सूल की भी समाप्ति तिथि होती है इसलिए कृपया किसी भी दवा को लेने से पहले उसकी समाप्ति तिथि की अच्छे से जाँच कर लें

अगर एक्सपाईरी डेट वाले बिकसोल का इस्तेमाल किया जाए तो क्या होगा?

बिकोसूल या किसी भी तरह की दवा को अगर एक्सपाईरी डेट निकलने के बाद इस्तेमाल किया जाए तो इससे कई Side effects हो सकते हैं यदि आपने भूल से किसी एक्सपाईरी डेट वाली दवा का सेवन कर लिया है और आपको कोई बुरे लक्षण दिख रहें हैं तो तुरंत डॉक्टर को सूचना दें

क्या बिकोसूल का रेगुलर इस्तेमाल किया जा सकता है?

हाँ ! क्योकि बिकोसूल एक पोषण देने वाले वाला एक Supplement है जो उन पोषक तत्वों को पूरा करता है जो हमें भोजन से नही मिलते ।

बिकोसूल लेने के कितने दिनों बाद हम ढ़ीक होना शुरू हो जाएगे?

बिकोसूल का नियमित इस्तेमाल करने के कुछ ही दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाता है ।

क्या शराब के साथ बिकोसूल लिया जा सकता है?

नही आपको ऐसा नही करना चाहिए, क्योकि अभी इस विषय पर ज्यादा अध्ययन नही हुआ है इसलिए कोई नही जानता की इस दवा को शराब के साथ लेने पर क्या होगा ।

बिकोसूल लेते समय किन खाद पदार्थों से परहेज़ करना चाहिए?

आमतौर पर आपको becosules capsule लेते समय किसी भी खाद पदार्थ से परहेज़ करने की जरूरत नही है, वो बात अलग है की आपको कोई रोग है जिसके कारण डॉक्टर ने आपको कुछ खार्द पदार्थ लेने से मना किया है ।

क्या गर्भावस्था के दौरान Becosules capsule लेना सही?

नही आपको इसका इस्तेमाल तब तक नही करना चाहिए जब तक की आपको डॉक्टर ने इसे लेने की सलाह ना दी हो |

क्या बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला Becosules capsule इस्तेमाल कर सकती है?

हाँ इस दौरान बिकोसूल का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन आपको सभी जरूरी सावधानियों का भी ख्याल रखना होगा ।

क्या बिकोसूल लेने के बाद नींद आती है?

नही बिकोसूल लेने के बाद नींद नही आती लेकिन कुछ मामलों में थोड़ा-बहुत सर में दर्द हो सकता है ।

क्या बिकोसूल को खाली पेट लेना सही है?

नही आपको ऐसा नही करना चाहिए जब तक की डॉक्टर ने आपको ऐसा करने को ना कहा हो ।

बिकोसूल की दो खुराक लेने के बीच कितना समय अतंराल होना चाहिए?

इसको केवल डॉक्टर मरीज की हालत और रोग की गंभीरता को देख कर बता सकता है ।

क्या बच्चे बिकोसूल ले सकते हैं?

नही बच्चे को इस Supplement से दूर रहना चाहिए और इसका तभी प्रयोग करना चाहिए जब किसी अच्छे बाल रोग विशेषज्ञ ने इसको लेने की सलाह दी हो ।

तो दोस्तो हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल बिकोसूल का उपयोग ( Becosules capsule uses in hindi ) जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्त एंव रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ।