बेहोशी की 8 सबसे असरदार दवाएं behoshi ki dawa medicine name

behoshi ki dawa medicine name
behoshi ki dawa medicine name

behoshi ki dawa medicine name :- तो दोस्तों आज इस लेख में हम ऐसे विषय के बारे में बात कर रहे हैं जिसके बारे में सुनने मात्र से ही लोग  रोमाचिंत हो जाते हैं । जैसा की आपको टाइटल से ही पता चल गया होगा की इस आर्टिकल में हम बेहोशी की दवा के बारे बात करने वाले हैं ।

behoshi ki dawa के सम्बन्ध में लोग अक्सर भ्रमित रहते हैं इनको लगता है की ये एक गैर कानूनी दवा है जिसको सिर्फ गलत कामों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है मगर ये पुरा सच नही है ।

ऐसी मानसिकता बनने के पीछे जहाँ तक मुझे लगता है bollywood movies का ही हाथ है जिसमें विलन रूमाल में कुछ खास प्रकार की दवा को मिला कर किसी व्यक्ति के मुंह पर रखता है जिसको सूँघते ही वो व्यक्ति बेहोश हो जाता है ।

दरअसल फिल्मों में जिस दवा का इस्तेमाल बेहोश करने के लिए किया जाता है उसे क्लोरोफॉर्म कहा जाता है ।

जैसा फिल्मे में दिखाया जाता है क्लोरोफॉर्म बिल्कुल वैसे काम नही करती, इस दवा के द्वारा किसी व्यक्ति को बेहोश करने के लिए उसके मुंह पर 5-7 मिनट तक रूमाल रखना होता है तब जाकर कही ऑक्सीजन के स्तर में कमी आने लगती है ।

उसके बाद भी वो व्यक्ति पुरी तरह बेहोशी में नही जाता, अधिकतर क्लोरोफॉर्म से बेहोश हुए व्यक्ति को दोबारा होश में आने के लिए 30-45 मिनट का समय लगता है ।.

खैर आज इस आर्टिकल में हम आपको बेहोशी से रिलीटेड पुरी जानकारी देगे जैसे- बेहोश करने की दवा कौनसी है, बेहोश करने के घरेलू उपाय क्या है और बेहोश व्यक्ति को जल्द से जल्द होश में कैसे लाए

बेहोशी की दवा : behoshi ki dawa

बेहोशी की दवाई इस्तेमाल करने की Permission हिन्दुस्तान में बहुत ही कम सेक्टर के लोगों को है । खासतौर पर इनका इस्तेमाल डॉक्टरो द्वारा मरीज को बेहोश करने के लिए किया जाता है ताकि डॉक्टर बड़े
ऑपरेशनों को आसानी से कर सके ।

इसके अलावा कुछ पुलिस के समूहों को भी ऐसी दवा इस्तेमाल करने की अनुमाती होती है । मगर आम लोगो को ऐसी दवा को खरीदने और इस्तेमाल करने पर रोक है इसलिए उनको खुले तौर पर बेचने पर भी प्रतिबंध है ।

यदि आप ऐसी दवाओ का इस्तेमाल करना ही चहाते हैं तो नींद की दवा को ले सकते हैं इन दवाओ के इस्तेमाल से व्यक्ति बेहोशी जैसी हालत में पहुच जाता है ।

यदि आप सौकड़ो उपायों को आजमा कर धक गए हैं मगर फिर भी आपको नींद नही आती तो आप insomnia medicine को आजमा कर जल्दी गहरी नींद पा सकते हैं ।

मगर ध्यान रहे इन दवाओं के कुछ Side effects भी होते हैं और दिल के मरीजों को इस दवा का सेवन कभी नही करना चाहिये ।

तो आइये अब सीधे अपने Point पर आते हैं पर सबसे पहले जान लेते हैं की बेहोशी क्या होती है ।

Note :- इस आर्टिकल को लिखने का एकमात्र उद्देश्य ज्ञानवर्धन है हम आपसे निवेदन करेगे की यहाँ दी गई जानकारी का किसी भी प्रकार से गलत इस्तेमाल ना करे वरना अपने कर्म के फल के आप ही जिम्मेदार होगे ।

बेहोशी क्या है / what is syncope in hindi

बेहोशी ( जिसे कुछ लोग मूर्च्छा / syncope ) कहते हैं एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति थोड़ी देर के लिए या लम्बे समय के लिए मानसिक होश ( चैतन्य शक्ति ) और मासपेशियो की ताकत खो बैठता है ।

बेहोशी कई कारणो से हो सकती है । इसके पीछे कोई बिमारी हो सकती है, सर पर गहरी चोट के कारण भी व्यक्ति मूर्च्छित हो सकता है या अधिक खून बहने के कारण भी बहोशी आ सकती है ।

कई बार अचानक से शॉक लगने या अधिक डर के कारण भी लोग बेहोश हो जाते हैं ।

behoshi ki dawa medicine name है Carbamide Forte Melatonin स्प्रे

Carbamide Forte के द्वारा बनाया गया Melatonin स्प्रे एक बहुत ही असरदार मेडिसिन है खैर ये स्प्रे 100% तो बेहोश करने की दवा नही है लेकिन काम उसकी ही तरह करती है ।

इस दवा का मुख्य रूप से इस्तेमाल अनिद्रा की समस्या में किया जाता है जिन लोगों को सोने में दिक्कत होती है यदि वो इस दवा को इस्तेमाल करते हैं तो उन्हे पहली रात में ही इस अनिद्रा से मुक्ति मिल जाएगी ।

इस स्प्रे में Melatonin को मुख्य तत्व के रूप में इस्तेमाल किया गया है जोकि व्यक्ति को जल्दी नींद की आगोश में पहुचा देता है ।

यदि आप आपका behoshi ki dawa को इस्तेमाल करने का उद्देश्य नींद ना आने की समस्या से मुक्ति पाना है तो ये दवा आपके लिए बहुत ही असरदार रहेगी ।

behoshi ki tablet है Valium Diazepam Tablet

Valium Diazepam Tablet का उपयोग आमतौर पर डॉक्टरो के द्वारा behoshi ka tablet की तरह Use किया जाता है ।

इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति तुरंत तो बेहोश नही होता लेकिन कुछ समय बाद तेज नींद की स्थिति हो जाती है जो व्यक्ति को लगभग बेहोश सा कर देती है ।

इस दवा का अधिकतर इस्तेमाल उन लोगों द्वारा किया जाता है जो किसी प्रकार के मेंटल स्ट्रेस, तनाव, चिंता या गंभीर डिप्रेशन से गुजर रहे हैं ।

इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति नींदीय स्थिति में आ जाता है और अपनी सभी चिंताए भूल जाता है जिन लोगों ने अत्यधित मानसिक तनाव के चलते अपनी सेहत खराब कर ली है उनको इस दवा से फायदा मिलता है ।

इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति का मस्तिष्क शांत हो जाता है और वो अपनी सभी चिंताओं को भूल कर कुछ समय के लिए शांत हो जाता है ।

बेहोशी की टेबलेट का नाम है Neon Laboratories Mezolam Tablet

मेजोलम के बारे में आपने युटूब और Google पर कई विडियोस में जरूर सुना होगा जिसमें कुछ लोग इस दवा की Information देने के साथ इसके गलत उपयोग के लिए उकसाते हुए मिल जाएगे ।

लेकिन हम आपको ऐसा करने की बिल्कुल सलाह नही देगे क्योकि ऐसा करना ना केवल गैर कानूनी है बल्कि आप किसी बडी मुसीबत में भी फंस सकते हैं ।

क्योकि मेजोलम भले ही एक पावरफुल मेडिसिन है लेकिन ये इतनी भी ज्यादा असरदार नही है की सामने वाले व्यक्ति को पता ही नही चले की उसके आस – पास क्या हो रहा है ।

इस दवा का ज्यादातर इस्तेमाल तेज दर्द में राहत देने और नींद ना आनें की समस्या में किया जाता है । डॉक्टर इसको Light Anesthesia की तरह उपयोग में लेते हैं ।

ये दवा आपको आसानी से आपने करीबी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी लेकिन अगर आप बेहोश करने की दवा ऑनलाइन शॉपिंग करना चहाते हैं तो नीचे वाले लिंक से खरीद सकते हैं । जहाँ तक किमत की बात है तो ये 25 – 40 रू० में मिल जाएगी ।

behoshi ki dawa ka naam है Sun Pharma Nexito Forte Tablet

Nexito Forte Tablet आमतौर मानसिक तनाव और उससे जुडी समस्याओं के उपचार के लिए दी जाती है ।

यह दवा बहुत ही तेजी से काम करती है और अनिद्रा तथा Mental stress में भी लाभ प्रदान करती है । जिन लोगों को घबराहट और Anxity की समस्या है उनको भी इस दवा से आराम मिलता है ।

इस टेबलेट में Clonazepam और Escitalopram नाम के मुख्य इंग्रीडिएट्ंस है जोकि Mind and body को Relax कर के व्यक्ति को मानसिक शांति प्रदान करते हैं ।

लेकिन इस दवा का उपयोग सावधानीपूर्वक और डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिये क्योकि इसके थकान, उल्टी, मतली, कमजोरी ओर कुछ समस्याएं Side effects के रूप में हो सकती हैं ।

behoshi tablet hindi है Mankind Clonafit

इस टेबलेट का उपयोग काफी आसान है आपको केवल इसको अपने मुंह में रखना है और ये खुद ब खुद पिघल जाएगी ।

इस दवा से कई मानसिक समस्याएं खत्म होती है इससे ना केवल अनिद्रा की दिकक्त दूर होती है बल्कि मूड भी अच्छा रहता है ये दवा ब्रेन में इस प्रकार के कैमिकल रीलीज करती है जोकि आपका मूड ढ़ीक रखती है ।

लेकिन इस दवा को किसी भी हालत में डॉक्टर के सिलाह के बिना नही करना चाहिये क्योकि इसके कई गंभीर Side effects हो सकते हैं ।

वैसे तो ये दवा आपको नजदीकी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी लेकिन अगर आप behosh karne ki dawa online shopping करना चहाते हैं तो नीचे वाले लिंक पर क्लिक करें

बेहोश करने की दवा का नाम है chloroform

chloroform का इस्तेमाल खासतौर से बहोशी के लिए ही किया जाता है । अगर आप Internet पर सर्च करेगे तो आपको इससे सम्बन्धित सौकड़ो प्रोडक्ट्स और टेबलेट्स वगहरा मिल जाएगी ।



मगर इसका इस्तेमाल सावाधानी से करना चाहिये क्योकि इसके कई Side effects भी होते हैं इसलिए हम आपको सलाह देगे की आप इसका Use ना तो खुद पर करें और ना ही किसी दूसरे व्यक्ति पर बरना आपको लेने के देने पड सकते हैं ।

Youtube पर आपको chloroform बनाने से सम्बन्धित पुरी जानकारी मिल जाएगी या आप इसको डॉक्टर से बात कर के लैब से मगबा भी सकते हैं ।

सबसे पहले आपको डॉक्टर को बताना होगा की ये दवा आपको क्यो चाहिये यदि डॉक्टर को आपकी वजह वाजिव लगी तो वो एक कागज पर आपको कुछ लिख कर देगा ।

इसके बाद आप किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैब से इस दवा को ले सकते हैं ।

इसे भी पढ़े:> 100% असरदार मक्खी मारने की दवा और उपाय

बेहोशी की टेबलेट है मेजोलम टेबलेट

मेजोलम टैबलेट को लोग नींद की टेबलेट भी कहते हैं क्योकि इसका इस्तेमाल अनिद्रा से परेशान लोगो की समस्या दूर करने के लिए किया जाता है ।.

इस टेबलेट को पानी के साथ लिया जाता है जिसको लेने के आधे घंटे के भीतर ही गहरी नींद आने लगती है और शरीर तथा मांसपेशियों की सारी थकाम झूमंतर हो जाती है ।.

अगर लाख कोशिश के बाद भी आप सोने में असमर्थ है तो फिर आप इस दवा का उपयोग कर सकते हैं । मगर जैसा की हमने पहले कहा इस दवा का बिल्कुल भी गलत इस्तेमाल ना करें । इसको सिर्फ अनिद्रा की समस्या में ही लेना चाहिये ।

बेहोशी की दवा स्प्रे है न्यूट्रिशर्क्स मेलाटोनिन स्लीप स्प्रे

आज कल की मॉर्डन लाइफस्टाइल के चलते लोगो का स्लीप सर्कल बिगड गया है आमतौर पर लोग सोने से पहले घंटों सोशल मिडिया या टीवी देखने में बिता देते हैं जिसके कारण शरीर में मेलाटोनिन नाम के हार्मोन का असंतुलन हो जाता है ।

मेलाटोनिन हमारे शरीर को रीलेक्स कर के जल्दी गहरी नींद लाने में मदद करता है मगर इलेक्ट्रोनिक डिवाइसों के अधिक उपयोग के चलते इसका असंतुलन हो जाता है ।

न्यूट्रिशर्क्स मेलाटोनिन स्लीप स्प्रे इसी समस्या को दूर कर के जल्दी नींद लाने में मदद करता है ।.

इस स्प्रे का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी जीभ के नीचे इसे छिड़कना होगा जिससे स्ट्रेस हार्मोन का स्तर कम होगा और जल्दी गहरी नींद आएगी ।

जो लोग किसी रोग के कारण या दूसरी समस्याओं के कारण नही सो पाते वो इस स्प्रे का यूज कर सकते हैं ।

आप यहां से इस स्प्रे को सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं

बेहोश कैसे करें – behoshi karne ka tarika

बेहोश होने का सबसे आसान तरीका 4-7-8 विधि है । इस विधि को डॉ एंड्रू वेइल द्वारा बताया गया है । इस तरीके को अपनाने से शरीर में कैंमिकल रिएक्शन होता है जिससे तुरंत जल्दी नींद आना शुरू हो जाती है ।

इस विधि के द्वारा बेहोश होने के लिए सबसे पहले थोड़ी देर गहरी लम्बी सांसे छोड़े, इसके बाद मुँह को बंद कर लें और केवल नाक के द्वारा सांस लें तथा मन ही मन चार तक गिनती गिनते रहे ।

इसके बाद आपको सांस को 7 सेकंड तक रोके रखना है और सांस को मुंह के द्वारा छोड़े इसी प्रक्रिया को कम से कम 4 बार दोहराएं और आप महसूस करेगे की आपको थोड़ी ही देर में बेहोशी छाने लगेगी ।

इसे भी पढ़े:> चूहे मारने की दवा 100% गारंटी के साथ

निष्कर्ष

लोगो को अक्सर बेहोशी की दवा के सम्बन्ध में गलत धारणा और विचार होते हैं तथा लोग कई बार गलत दवाओं का सेवन कर के नुकसान भी भुगतते हैं इसलिए आज इस लेख में इस दवा के बारे में पूरी जानाकरी दी यदि इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

3 thoughts on “बेहोशी की 8 सबसे असरदार दवाएं behoshi ki dawa medicine name”

  1. This is very interesting, You’re a very skilled blogger.
    I have joined your rss feed and look forward to seeking more of your excellent post.
    Also, I have shared your website in my social networks!

Leave a Comment