बिहारी को काबू में कैसे करें ? 7 अचूक तरीके Bihari ko kabu mein kaise karen

Bihari ko kabu mein kaise karen : – आप चाहे भारत के किसी भी कोने में रहते हों, आपका सामना एक “बिहारी” से जरूर हुआ होगा। उसकी चाल, ढाल और अकड़ देख कर आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि बिहारी को काबू कैसे करे (bihari ko kabu mein kaise karen)

इस सवाल का सही जवाब चाहते हैं तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योंकि आज हम बात करने वाले हैं बिहार वालों को काबू में कैसे करें (bhari ko kaise kabu kare) और बिहार वालों को औकात में कैसे करें (bihari ladko ko aukat me kaise kare)।

Bihari ko kabu mein kaise karen

वैसे एक बात तो आपको माननी ही पड़ेगी कि बिहारी बहुत मेहनती होते हैं और उनकी टक्कर का आदमी आपको पूरे भारत देश में नही मिलेगा। चाहे एक मजदूर हो, इंजीनियर हो, IAS ऑफिसर हो, या हो कोई नेता हो, बिहार के लोगों ने हर जगह अपना लोहा मनवाया है।

इसी चलते कुछ लोग बिहार के लड़के को काबू में करना चाहते हैं और इंटरनेट में सर्च करते हैं यूपी बिहार के लड़कों को काबू में कैसे करें? लेकिन उन्हें एक ही जवाब मिलता है – बेटा अपनी औकात में रहकर सर्च करें, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे, हम देंगे आपको सही जवाब।

बिहारी को काबू में कैसे करें ? Bihari ko kabu mein karne ka tarika

कुछ लोगों को लगता है कि बिहारी लड़कों को काबू में करना आसान नहीं होता है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप बिहारी को ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति को काबू में कर सकते हैं। शॉर्ट में बताएं तो आप यदि किसी व्यक्ति से प्रेम, सम्मान, और आदर से बात करेंगे, मिलेंगे तो वह हमेशा आपके लिए खड़ा रहेगा।

Bihari logo ko kabu mein kaise kare – दोस्ती करें

बिहारी को काबू करने का बेस्ट तरीका है कि आप उससे दोस्ती कर लें और उसका विश्वास जीतें जिससे वह आपकी साइड हो लेगा। आपको पता होगा कि बिहारी लोग मेहनती और तेज तो होते ही हैं लेकिन जो उनकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं उनके लिए जान की बाजी भी लगाने को तैयार रहते हैं। लेकिन दोस्ती कैसे करें? इसके लिए आगे के स्टेप को फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें – मुसलमान को काबू में कैसे करें : मुस्लिमों को काबू करने के 6 तरीके 

बिहारी को काबू कैसे करें? सम्मान दें

ये तो आप जानते हैं बिहारी कितने Intelligent और पढ़े लिखे, मेहनती लोग होते हैं और सम्मान व् इज्जत के अधिकारी भी होते हैं। यदि आप उन्हें सम्मान देंगे तो वह आपसे खुश रहेंगे।

इसलिए अगर आप किसी यादव को काबू करना चहाते हैं तो जोर – जबरदस्ती या हिंसा का रास्ता तो भूल जाएं क्योकि तब तो लेने के देने पड जाएगे। आप पढ़ रहे हैं Bihari ko kabu mein kaise kare

बजाय इसके आप इनको सम्मान तथा इज्जत दें, क्योकि इनकी नजरों में सम्मान को बहुत महत्व है और जो इनको इज्जत देते हैं वो उनके दिल के काफी करीब हो जाते हैं । ये किसी भी वयक्ति या बिहारी को काबू करने का सबसे आसान तरीका है।

धोखा न दें बिहारी को

जैसा की हमने पहले कहा की इस जाति के लोग स्वाभिमान, इज्जत, और सम्मान को बहुत महत्व देते हैं और एक बार जो व्यक्ति इनको धोखा देने की कोशिश करता है उनको ये कभी नही बक्शते । बिहारी ही नहीं, बल्कि किसी भी व्यक्ति को आप धोखा देंगे तो मुश्क्लिल में पड़ जाएंगे।

So अगर आपको किसी बात से दिक्कत या आपत्ति है तो आप इस मसले पर उनके बात – चीत कर के हल निकाल सकते हैं लेकिन अगर आपने बिहारी को धोखा दिया तो फिर आप किसी को धोखा देने के काबिल नही बचोगे ।

इसे भी पढ़ें – यादव को काबू में कैसे करें ? जानें 6 आसान तरीके / अहीर को काबू कैसे करें

Bihari ko kabu mein kaise karen ? बहस न करें

जब बहस करने की बात हो तो कुछ बिहारी बहुत उग्र हो जाते हैं जिसके बाद उन्हें काबू में करना नामुमकिन हो। इसलिए यदि आप सोच रहे हैं यूपी बिहार के लड़कों को काबू में कैसे करें? तो उनसे बहस न करें और यही सबसे सीधा रास्ता है।

अगर आपकी भी आदत है बात बात पर बहस करने की और बिना दूसरे के सुने कुछ भी बोलने की तो bihari ko kabu करने का सपना भूल जाइये। बेहतर होगा आप अपना कुछ और काम करें या फिर अपनी आदत सुधारें तभी आप कुछ कर सकते हैं और शायद आपकी बात बन सकती है।

बहस और तू तू मैं मैं में उलझे रहोगे तो कही और भी लेने के देने न पड़ जाएं। ऐसे आप बिहारी को काबू में नहीं बल्कि बेकाबू कर देंगे और इससे कोई फायदा नहीं होगा।

बिहार वालों को औकात में कैसे करें? रिस्पेक्ट करें – UP Bihar walo kaise kabu kare

जब भी आप गूगल में सर्च करते हैं ” यूपी बिहार वालो कैसे कबू करे” तो आपको परिणाम में दिखाई देता है “बेटा अपनी औकात में रहकर सर्च करें”, जिसका अर्थ है कि बिहारी को काबू में करना आपके औकात से बाहर है। ये आर्टिकल इंटरनेट में बिहारी फॉलोवर ने ही डालें होते हैं।

लेकिन यदि आप किसी से प्यार से और रेस्पेक्ट देकर बात करेंगे तो पल भर में ही आपका मुरीद हो जाएगा और आपके काबू में हो जाएगा, आपको और कुछ करने की जरूरत ही नहीं है। रिस्पेक्ट देने से मतलब है बात करने का तरीका, बात सुनने का तरीका और समझने का तरीका।

बिहारी को काबू में करने का आसान तरीका

काबू में कैसे करें? इस प्रपंच से बचने के लिए हम तो सलाह देंगे कि काबू में करने का ख्याल ही दिमाग से निकाल दें। जी हाँ, बिल्कुल सही पढ़ा आपने। आप गूगल में सर्च कर रहे हैं बिहारी लड़के को काबू में कैसे करें? आपके इस सवाल से गूगल भी परेशान है क्योंकि गूगल के पास इसका जवाब ही नहीं है।

आप कितना ही इंटरनेट में सर्च कर लें बिहारी को काबू में करने का तरीका, आपको जवाब नहीं मिलने वाला है, बेहतर होगा आप और काम में ध्यान दें। हमें पता है ज्यादा लोग यह सर्च कर रहे हैं क्योंकि उनकी किसी न किसी बिहारी से रंजिस है या फिर वो इससे परेशान है।

इसी लिए वह बिहारी को काबू में कर उसे सबक सिखाना चाहता है लेकिन यह दांव आपका उल्टा ही पड़ेगा क्योंकि बिहारी पीछे हटने वालों में से नहीं है। इसलिए मेरे दोस्त, क्यों इस आफत में फंसते हो, सब कुछ भूलकर गले लगो और अपनी लाइफ एन्जॉय करो।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट कर के जरूर बताएं। आज के आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी कि बिहारी को कैसे काबू में करें (Bihari ko kabu mein kaise karen) और बिहारी को काबू में करने का तरीका क्या है।

वैसे आपने किसी भी धरम या कास्ट के लोगों काबू में करना या डराना धमकाना जैसी हरकतें नहीं करनी चाहिए। बजाए इसके सभी लोगों से प्यार बाटें और उनसे दोस्ती करें। इस आर्टिकल का मकसद भी आपको यही समझाना था, उम्मीद है आप समझ गए होंगे।

Leave a Comment