Bilastine tablets uses in hindi : नुकसान, फायदे, उपयोग और इस्तेमाल का तरीका

Bilastine tablets uses in hindi: एलर्जी होना एक बहुत ही सामान्य सी घटना जो या तो बदलते मौसम की वजह से होती है या फिर कुछ खास तरह के कणों की वजह से हो जाती है जो छींक, जुकाम, और खांसी का कारण बन जाती है।

इसलिए आज हम बात करने वाले वाले हैं बिलास्टिने टेबलेट्स २० मग इन हिंदी (bilastine tablets 20 mg uses in hindi) जो हर प्रकार की एलर्जी और एलर्जी से जुड़े लक्षणों से लड़ने में सक्षम है। यह एक एंटीहिस्टामाइन और एंटी- एलर्जिक दवा (anti-allergic) है जो सुरक्षित और असरकारक है।

इस आर्टिकल में हम विस्तार से बात करेंगे बिलास्टिने टेबलेट के फायदे, bilastine tablets ke fayde, इसलिए आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें। ध्यान रखें, सिर्फ आर्टिकल को पढ़कर किसी दवा का सेवन नहीं करना है, डॉक्टर की सलाह भी लें।

बिलास्टिने टेबलेट्स २० मग क्या है? What is Bilastine tablets 20 mg in hindi

Bilastine tablets uses in hindi

बिलास्टिने टेबलेट एक एंटी हिस्टामिन मेडिसिन है यानि एलर्जी के लक्षणों को जैसे छींक, जुकाम, खांसी इत्यादि दूर करने की दवा है। यह उन कारकों को दबा देता है या नष्ट कर देता है जो एलर्जी के ले लिए जिम्मेदार होते हैं। इसलिए बिलास्टिने टेबलेट्स के इस्तेमाल सलाह दी जाती है।

सामान्यतया एलर्जी तब होती है जब आपका शरीर बाहरी तत्वों (Foreign Agents) संपर्क में आते हैं जैसे धूल, प्रदूषण, या कुछ खास तत्व। एक रिपोर्ट की मानें तो अकेले अमेरिका में ही करीबन 50 मिलियन (5 करोड़) लोग एलर्जी की वजह से अलग अलग बिमारियों का सामना करते हैं।

इसे भी पढ़ें – एलर्जी के लिए सबसे बेस्ट पतंजलि दवा, घरेलू उपाय और देशी नुस्खे

जब भी आप किसी प्रकार की एलर्जी का सामना करते हैं तो आपको खुजली, छींक, आँखों में पानी आना, उल्टी होना, होता है। ऐसे में डॉक्टर्स बिलास्टिने टेबलेट्स २० मग दवा की सलाह देते हैं जो एलर्जी के लक्षण को ब्लॉक कर देते हैं और आपको सामान्य बनाते हैं।

बिलास्टिने टेबलेट का उपयोग – Bilastine tablets uses in hindi

बिलास्टिने टेबलेट एंटीहिस्टामिन दवाओं का ग्रुप है जिसका मुख्य उपयोग आपके शरीर को एलर्जी और उससे होने वाली खुजली जुकाम, छींक इत्यादि से दूर रखना है। यह सामान्य बुखार की दवा से ज्यादा असरदार होती है जो एलर्जी के लिए जिम्मेदार हिस्टामाइन को ब्लॉक कर देती है।

निम्नलिखित स्थिति में बिलास्टिने टेबलेट्स के उपयोग (bilastine tablets 20 mg uses in hindi) किया जा सकता है।[डॉक्टर आपको Bilastine and Montelukast Tablet की सलाह भी दे सकता है जो एलर्जी से हुई खांसी में बहुत रहत देता है।]

  • नाक और आंखों की सूजन
  • लगातार छींक आना
  • घास का बुख़ार
  • आंखों, नाक और गले में खुजली
  • बहती नाक (जिसे राइनोरिया भी कहा जाता है)
  • पित्ती और सामान्य खुजली और खुजली की गंभीरता को कम करने के लिए
  • कीड़े के काटने या काटने के बाद दाने और खुजली में मदद करने के लिए

बिलास्टिने टेबलेट्स के फायदे – Bilastine Tablets Ke Fayde In Hindi

वातावरण की धूल गंदगी के साथ ही अगर आपको किसी भी खास प्रकार के तत्व जैसे फूल, फल. इत्यादि से एलर्जी होती है तो बिलास्टिने टेबलेट्स 20 mg आपके लिए बहुत फायदेमंद (bilastine tablets benefits in hindi) हो सकती है।

जैसा कि हमने बताया एलर्जी सिर्फ धूल गंदगी से ही नहीं होती है। आपने काफी लोगों ये कहते सुना होगा कि “मुझे दूध से एलर्जी है/मुझे अंडे से एलर्जी है” यहाँ तक कि कुछ लोगों को ड्राई फ्रूट्स और लेमोनेड (Lemonade) से भी एलर्जी हो सकती है।

कहने का अर्थ यह है कि एलर्जी किसी भी चीज़ से हो सकती है, ये या तो आपके अनुवांशिक गुण की वजह से होता है या फिर आपके जीन में होता है। एलर्जी चाहे किसी भी वजह से हो, बिलास्टिने टेबलेट्स 20 Bilastine Tablets 20 mg Ke Fayde In Hindi जबरदस्त होते हैं, और ये आपको एलर्जी की वजह से खुजली या जुकाम से निजात दिलाता है।

इसे भी पढ़ें – 5 सबसे असरदार ब्रेस्ट टाइट क्रीम और उनको इस्तेमाल करने की पुरी जानकारी

बिलास्टिने टेबलेट्स के साइड इफेक्ट्स – Bilastine tablets side effects in hindi

अगर आप बिलास्टिने टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं तो आपको इसके उपयोग (bilastine tablets uses in hindi) के साथ ही साथ साइड इफेक्ट्स की जानकारी होना भी बहुत जरुरी है, इसलिए HealthyDawa आपको किसी भी दवा की पूरी जानकारी देता है।

बिलास्टिने टेबलेट एलर्जी को दूर करने का काम करता है लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के bilastine tablet लेने पर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं :

  • सर में दर्द
  • नींद आना
  • चक्कर आना
  • ड्राई माउथ
  • थकान रहना
  • किसी काम में दिल न लगना

इसे भी पढ़ें – 10 सबसे Best विटामिन बी 12 की कमी के लिए आयुर्वेदिक दवा

बिलास्टीन टेबलेट सेवन विधि – bilastine tablet dose in hindi

बिलास्टीन टेबलेट का सेवन कोई भी कर सकता है बशर्ते आपकी उम्र 13 वर्ष से अधिक हो। बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन न करें, विपरीत परिणाम हो सकते हैं। सामान्य तौर पर bilastine tablet की खुराक निम्नलिखित होनी चाहिए :

मेडिसिन का कारण: एलर्जी और उसके लक्षणों से छुटकारा

दवा का नाम: Bilastine tablets 20 mg in hindi

दवा का प्रकार: Tablet

कब लेनी है: खाना खाने से पहले

मात्रा: एक टेबलेट या निर्धारित खुराक का उपयोग करें

अधिकतम मात्रा: 1 टेबलेट एक बार में

लेने का तरीका: गुनगुना पानी के साथ

दवा लेने का माध्यम: मुँह

दवा कितनी बार लेनी है: दिन में एक बार

बिलास्टिने टेबलेट्स २० मग price

अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म में बिलास्टिने टेबलेट की कीमत ₹107.95 से ₹127.00 है और आप इसे अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से भी ले सकते हैं। जबकि बिलैस्टाइन + मोंटेलुकास्ट की कीमत (Bilastine and Montelukast Tablet price) ₹184 तक रहती है जो कम या ज्यादा हो सकती है।

निष्कर्ष

दोस्तों, एलर्जी या उसकी वजह से होने वाली खुजली, खांसी कोई बीमारी नहीं है लेकिन अगर आपको लगातार या लंबे समय से एलर्जी की शिकायत है तो आपको जरूर से डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

इसके अलावा आप यहाँ बाताए गए बिलास्टिने टेबलेट्स २० मग इन हिंदी (bilastine tablets 20 mg uses in hindi) का सेवन भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, यह आर्टकिले सिर्फ जानकारी हेतु लिखा गया है, दवा लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें, सिर्फ इंटरनेट में पोस्ट पढ़कर दवा न लें और न ही हम ऐसे किसी दवा को लेने की सलाह देते हैं।

 

Leave a Comment