ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट : स्तन बढ़ाने की 5 बेस्ट टेबलेट breast badhane ki tablet

ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट :- महिलाएं अपने Looks और शरीर के प्रति काफी संवेदनशील होती हैं खासकर की अपने Body parts को लेकर इसलिए जब किसी महिला के ब्रेस्ट यानी स्तन छोटे रह जाते हैं तो वो मानसिक रूप से काफी परेशान हो जाती है ।

वैसे तो छोटे ब्रेस्ट आपकी Overall attractiveness को निर्धारित नही कर सकते हैं लेकिन सही आकार के स्तन किसी भी महिला के फिगर में चार चांद लगा सकते हैं

जिन महिलाओं की छाती छोटी रह जाती है वो अक्सर पूछती हुई मिलती है लेडीज की छाती बढ़ाने के लिए कौन सी दवा लेनी चाहिये ?

कुछ महिलाएं अपने छोटे स्तनों से इतनी ज्यादा परेशान हो जाती हैं की ब्रेस्ट बढ़ाने का इंजेक्शन और स्तन बढ़ाने की सर्जरी जैसे उपाय तक करने लग जाती हैं जिसके कारण उनको आगे कई गंभीर Side effects झेलने पडते हैं ।

जबकि कुछ breast badhane ki tablet और मेडिसिन का उपयोग भी करती हैं तो उनमें भी हानिकारक कैमिकल युक्त एलोपैथिक मेडिसिन Use करती हैं जिसके कारण उन्हे इन दवाओं के भी कुछ दुष्प्रभाव झेलने पडते हैं ।

लेकिन अगर आप बिना किसी नुकसान के अपने सीने को बढ़ाना चहाती हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें, यहां हमने आयुर्वेदिक ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट – breast badhane ki tablet ayurvedic के बारे में बताया है ।

तो बिना देरी किये पोस्ट को शुरु करते हैं –

ब्रेस्ट छोटे रहने के कारण – breast chote kyu hote hai

ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट
ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट

अनुवंशिक :- हमारे शरीर में कई ऐसी विशेषताएं या गुण होते है जोकि हमारे कंट्रोल से बहार होते हैं और जिनको हम चहा कर भी अपने मन – मुताबिक नही ढ़ाल सकते जैसे – हमारी लम्बाई, आँखों एंव चेहरे का रंग शारीरिक विकास और अन्य दूसरे शारीरिक गुण, इसी तरह ब्रेस्ट का आकार भी कई मामलों में जैनेटिक होता है यदि आपकी माता या फैमली के अन्य सदस्यों के स्तन छोटे हैं तो इस बात की भी काफी संभावना रहेगी की आपके स्तन भी छोटे रहेंगे ।

हार्मोनल असंतुलन :- कुछ लेडीस में स्तनों के छोटेपन का मुख्य कारण हार्मोनल असंतुलन होता है दरअसल स्तनों का आकार बढ़ने के पीछे एस्ट्रोजन हार्मोन जिम्मेदार होता है

जिन महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन लेवल कम होता है और टेस्टोस्टोरोन का लेवल अधिक होता है उनमें स्तनों का विकास पुरी तरह नही हो पाता ।

आहार :- आपकी डाइट Physical health को सीधा प्रभावित करती है, जिन लड़कियों को उनके जवानी के शुरूआती दिनों में एस्ट्रोजन रिच फूड्स और पौष्टिक आहार नही मिलता उनके स्तन छोटे रह जाते हैं ।

वजन :- वजन भी आपके ब्रेस्ट साइज ( breast size ) को प्रभावित कर सकता है आमतौर पर देखने में आता है की जिन लड़कियों का शरीर दुबला – पतला होता है उनके ब्रेस्ट भी बेडौल तथा छोटे रह जाते हैं ।

तनाव :- तनाव शारीरिक हैल्थ को बुरी तरह नुकसान पहुचा सकता है, अत्यधिक तनाव आपके शरीर में कार्टिसोल जैसे हानिकारक हार्मोन का स्तर बढ़ाता है साथ ही सम्पूर्ण स्वास्थ्य को नुकसान पहुचा कर Breast growth को भी रोकता है ।

तो आइये दोस्तो अगले भाग में ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट नाम जानते हैं

इसे भी पढ़े :> 9 सबसे Best ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम, आयुर्वेदिक दवा, patanjali, exercise in hindi

ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट – breast badhane ki tablet

तो दोस्तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट breast badhane ki goli के बारे में बता रहे हैं लेकिन इन दवाओं का असर तभी होगा जब आप इनके साथ अच्छी आदतों को अपनाएं, डाइट में पोष्टिक खाद्य पदार्थों के साथ Healthy lifestyle को भी Follow करें ।

ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट patanjali है दिव्य शतावरी टेबलेट

शतावरी महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक औषधि मानी जाती है । जिन महिलाओं को शारीरिक कमजोरी हैं, खाया – पिया शरीर को नही लगता, यौन समस्याएं है, बच्चा होने के बाद भी दूध नही आता या फिर स्तनों का विकास नही हुआ है उनको इस दवा से विशेष रूप से फायदा मिल सकता है ।

इस दवा से महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ता है और हार्मोनल संतुलन भी होता है जिससे ब्रेस्ट का साइज नेचुरली बढ़ने लगता है ।

अगर आप शतावरी को उपयोग छाती का साइज बढ़ाने के लिए करना चहाती हैं तो दिव्य शतावरी टेबलेट या किसी भी अच्छी कम्पनी की दवा को ले सकती हैं ।

इसे भी पढ़े :> सच या भ्रम: ब्रा या अंडरवायर ब्रा से ब्रेस्ट कैंसर होता है? Can bra cause breast cancer in hindi

स्तन बढ़ाने की टेबलेट है शिवालिक हर्बल्स बस्ट फुल कैप्सूल

यह एक आयुर्वेदिक कैप्सूल माना जाता है इसको बनानेे वाली कम्पनी के अनुसार इसको हर्बल उत्पादों से तैयार किया गया है जोकि स्तनों को पोषित कर के उनको टाइट, सुडौल और बडे बनाने में सहायता करते हैं ।

कुछ लड़कियों के स्तन ना केवल छोटे होते हैं बल्कि वो ढ़ीले और लढ़के हुए भी होते हैं इस समस्या में भी शिवालिक हर्बल्स बस्ट फुल कैप्सूल Best रिजाल्ट देने का दावा करता है ।

छाती बढ़ाने की टेबलेट है बीटी-36 कैप्सूल

Medi Surge Impex के द्वारा बनाए गए बीटी-36 कैप्सूल महिलाओं के ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने का दावा करते हैं इस कम्पनी केे अनुसार इस दवा के नेचुरल तत्व शरीर में हार्मोनल बैलेंस के साथ स्तनों की मांसपेशियों का भी विकास भी करते हैं जिससे उनका साइज बढ़ने लगता है ।

यह दवा महिलाओं के ढ़ीले व लटके स्तनों की समस्या में भी कारगर है । लेकिन इस दवा को Use करने से पहले हम आपको बता दें की इस breast badhane ki tablet से कम ही लोग संतुष्ट हुए हैं और लगभग 50% लोगों ने इस दवा के नेगेटिव रिव्यू दिये हैं ।

तो सोच – समझ कर और अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस दवा को आजमाएं ।

इसे भी पढ़े :> 5 सबसे असरदार ब्रेस्ट टाइट क्रीम पतंजलि price और उनको इस्तेमाल करने की पुरी जानकारी

सीना बढ़ाने की टेबलेट है नेचुरल ब्रेस्ट एनलार्जमेंट कैप्सूल

इस दवा को बनाने वाली कम्पनी की माने तो इसको पुरी तरह से नेचुरल उत्पादों से बनाया जाता है जिसके चलते इससे नुकसान होने की संभावना न्यूनत्म है ।

यह दवा स्तनों की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और उनको टाइट व ऊभारती है साथ ही छोटे ब्रेस्ट की समस्या को भी दूर करती है ।

Breast badhane ki medicine है विटामिन ई कैप्सूल

विटामिन ई कैप्सूल कई समस्याओं में काम आते हैं लेकिन इनके सही उपयोग से ब्रेस्ट का साइज भी बढ़ाया जा सकता है जो महिलाएं ब्रेस्ट के छोटेपन की शिकायत करती हैं वो इसको Use करने के बाद अपने स्तनों का आकार कुछ हद तक बढ़ा हुआ महसूस करती हैं ।

Healthydawa.com के कुछ शब्द

1. बड़े और सुडौल आकार के ब्रेस्ट आपको Attractive बनाते हैं इसमें दोहरी राय नही है लेकिन केवल ब्रेस्ट का साइज आपकी पर्सनेलिटी को Define नही कर सकता आपके गुण, व्यवहार, दूसरों से संवाद करने का तरीका और आपका टैलेंट शरीर के किसी भी अंग से ज्यादा महत्वपूर्ण है ।

2. अगर आप केवल इसलिए अपने स्तनों को बडा बनाना चहाती हैं क्योकि किसी खास व्यक्ति को बडे Breast साइज पसंद हैं तो इन झंझटों को अभी छोड़ दे क्योकि जो व्यक्ति केवल आपके स्तनों, कमर साइज या इस जैसे शरीरिक गुणों को देख कर आकर्षित हो रहा है उसको एक दिन आपसे अरूचि हो जाएगी और इस प्रकार के लोगों की मानसिकता भी गलत होती है, हो सकता है वो कल आपसे भी बडे ब्रेस्ट वाली महिला की तरफ आकर्षण महसूस करे ।

3. ब्रेस्ट बढ़ाने के चक्कर में जल्दबाजी ना करें और अच्छी तरह विचार कर ही कोई फैसला लें, ब्रेस्ट बढ़ाने के लिए इंजेक्शन या फिर किसी सर्जरी को कराने से पहले एक बार नेचुरल विकल्पों को भी मौका दें और अपने डॉक्टर से भी परामर्श लें ।

नोट :- यह पोस्ट केवल जानकारी के उदेश्य से लिखी गई है इस पोस्ट के माध्यम से हम किसी भी दवा के इस्तेमाल को प्रोत्साहित नही करते और ना ही रिजाल्ट की गारंटी लेते है इसके अतिरिक्त किसी भी दवा को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें ।

इसे भी पढ़े :> 7 सबसे बेस्ट दूध बढ़ाने के कैप्सूल, आयुर्वेदिक दवा, और घरेलु उपाय Doodh badhane ke capsule ka naam

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट – breast badhane ki tablet के बारे में बताया, मुझे आशा है की ये पोस्ट आपके लिए हैल्पफुल रहेगी ।

अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर पूछें साथ ही हैल्थ टिप्स तथा सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम गुरूप और Whatsapp group को जरूर जॉइन करें ।

Leave a Comment