9 सबसे Best ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम, आयुर्वेदिक दवा, patanjali, exercise in hindi

ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम: लड़कियों और औरतों के शरीर का सबसे आकर्षित अंग होता है उनका स्तन यानी ब्रेस्ट। हर लड़की चाहती है कि उनके breast size बिलकुल सही आकार और शेप में हों। लेकिन कई महिलाओं के बहुत बड़े होते हैं या इतने बड़े होते हैं कि अच्छे नहीं लगते हैं।

इसके अलावा लड़कों को भी छोटे ब्रेस्ट साइज  की लड़कियां ज्यादा आकर्षित करती हैं। लेकिन ब्रेस्ट कम करने का तरीका क्या है? (How to reduce breast size in hindi). इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं 7 दिन में ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम (breast kam karne ki medicine ka naam in hindi).

आपके इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा जिसमे हम बात करने वाले हैं ब्रेस्ट कम करने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali, ब्रेस्ट कम करने की oil, ब्रेस्ट कम करने की exercise, breast kam karne ke tarike. तो चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल।

ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम – Breast kam karne ki medicine naam

ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम
Breast Kam Karne Ki Medicine Oil Exercise

ब्रेस्ट कम करने के अलग अलग प्रकार की दवाएं मिल जाती हैं जैसे ब्रेस्ट कम करने की क्रीम, टैबलेट, ऑयल, आयुर्वेदिक दवा, इत्यादि। नीचे हम आपको सबसे अच्छी ब्रेस्ट कम करने की दवा के नाम (breast kam karne ki dawa ka naam) दे रहे हैं। पूरा पोस्ट पढ़े।

इसे भी पढ़ें – 5 सबसे असरदार ब्रेस्ट टाइट क्रीम पतंजलि price 

ब्रेस्ट कम करने की आयुर्वेदिक दवा Alexia Breast Reduction Pill

यदि आप ब्रेस्ट छोटे करने की सबसे अच्छी दवा चाहते हैं तो आप Alexia Breast Reduction Pill ले सकते हैं। ब्रेस्ट के बड़े और अनियमित होने का सबसे बड़ा कारण है शरीर में वसा और फैट की मात्रा जिस्स्क्स मोटापा बढ़ता है। कोई भी गोली लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Breast reduction pill फैट की मात्रा को कम करके ब्रेस्ट के शेप व साइज में सुधार लाती है। इससे ब्रेस्ट छोटे, आकर्षक और टाइट हो जाते हैं। यदि बड़े स्तन की वजह से आपके दर्द होता है तो ब्रेस्ट कम करने की दवा से बहुत फायदा होता है। आप इस दवा की 2 से 3 गोली रोजाना ले सकती हैं या फिर डॉक्टर से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें – 10 सबसे Best छोटे ब्रेस्ट को बढ़ाने की दवा पतंजलि

ब्रेस्ट साइज कम करने का कैप्सूल Hashmi Cute B Caps

क्यूट बी कैप्स ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम (breast kam karne ki medicine ka naam) लिस्ट में आता है। Cute B भी एक ब्रेस्ट कम करने की आयुर्वेदिक दवा है जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। लड़कियों द्वारा स्तन को कम करने की दवा में यह एक विश्वसनीय प्रोडेक्ट है।

इस आयुर्वेदिक दवा में Ginkgo Biloba Extract, Vitamin A, Retinol, इत्यादि पाए जाते हैं जो शरीर और स्तनों को भारी बनाने वाले वाले एस्ट्रोजन को कम कर ब्रेस्ट साइज रिडक्शन का काम करती है। यह कैप्सूल आपको सुबह और शाम खाने के बाद (ब्रेकफास्ट और डिनर) लेनी है।

इसे भी पढ़ें – शादी से पहले दूध आता है ? जानिये कारण, बचाव और उपचार का सही तरीका

ब्रेस्ट कम करने की oil ऑलिव ऑयल

काफी महिलाएं और लड़कियां ब्रेस्ट कम करने के लिए मेडिसिन जैसे टैबलेट्स, कैप्सूल्स, सिरप, इत्यादि लेना पसंद नहीं करती हैं। उनके लिए ब्रेस्ट कम करने का सबसे अच्छा तरीका है Breast Reduction Oil, जिसकी मालिश करने से ब्रेस्ट साइज कम किया जा सकता है।

इसलिए जब सबसे अच्छे तेल की बात आती है सबसे ऊपर olive oil यानी जैतून के तेल का नाम आता है। ऑलिव ऑयल प्राचीन काल से ही बाल, स्किन, और हेल्थ संबंधी समस्याओं के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। हफ्ते में 2 या 3 बार मालिश करने से आप बड़े स्तन से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – 6 सबसे Best गोरा होने की टेबलेट, कैप्सूल, आयुर्वेदिक दवा 

हां, एक और बात का खास ध्यान रखें कि मालिश हमेशा नीचे से ऊपर की करें वर्ना स्तन नीचे की ओर लटकने लगते हैं जो दिखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं।

Cream ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन ka naam फ्रैगरिया वेस्का 30 सीएच

फ्रैगरिया वेस्का ब्रेस्ट कम करने की होम्योपैथिक दवा (breast kam karne ki homeopathic dawa) है। अक्सर महिलाओं के स्तन पहले छोटे हैं लेकिन शादी के बाद स्तनपान की वजह से बड़े हो जाते हैं। ऐसे में आप ब्रेस्ट कम करने की क्रीम लगा सकती हैं |

Fregaria Vesca इस स्थिति में कारगर दवा है जो ब्रेस्ट साइज को रिड्यूस करने में मदद करता है। डॉक्टरों द्वारा इसकी 2 बूदें सुबह, दिन, और रात में यानी की तीन बार लेने की सलाह दी जाती है।

कुछ अन्य कारगर ब्रेस्ट कम करने की होम्योपैथिक मेडिसिन का नाम है:

फाइटोलक्का डिकेनड्रा 30 सीएच – Bakson’s Sunny B-Shape Cream

चिमाफिला उम्बेलटा टिंचर

फ्रैगरिया वेस्का 30 सीएच

कोनियम मैक्यूलैटम

कैल्केरिया कार्बोनिकम

इसे भी पढ़ें – बिस्तर का किंग : हैमर ऑफ़ थॉर की पुरी और सही जानरकारी

ब्रेस्ट कम करने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali White Kwao Krua

वाइट क्वो करुआ कैप्सूल भी breast kam karne ki ayurvedic dawa name है जो कि सुरक्षित और विश्वसनीय है। यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी दवा है जिसके साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, फिर भी इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

White kwao शरीर और स्तन में मौजूद एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा को कम करता है जो बड़े और भारी स्तन का कारण है। यह एस्ट्रोजन की मात्रा को संतुलित करता है। आप रोजाना खाने के बाद इसकी एक कैप्सूल ले सकती हैं, मुख्य रूप से रात को लेने की सलाह दी जाती है।

ब्रेस्ट कम करने की exercise

जब ब्रेस्ट कम करने का तरीका की बात हो तो आप दवाइयों के अलावा एक्सरसाइज पर ध्यान दे सकते हैं। यदि आप ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम जानने के बजाय जानना चाहते हैं how to reduce breast size in 7 days at home in hindi? 7 दिन में ब्रेस्ट कम कैसे करें ? आप यहां दिए गए breast kam karne ki exercise ट्राई कर सकते हैं।

ब्रेस्ट कम करने की एक्सरसाइज वॉल पुश अप्स

ब्रेस्ट साइज कम करने का आसन तरीका और exercise है वॉल पुश अप्स (Wall Push-ups) जो कि आप अपने घर में बड़ी आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने कमरे की दीवार के सामने थोड़ी दूरी पर (करीब 2 फुट) सीधी खड़ी हो जाएं और दोनो हाथों को दीवार पर रखकर पुश अप्स करें। मशपेशियों में पड़ने वाले दबाव के कारण जल्दी ही ब्रेस्ट साइज कम होने लगता है।

इसे भी पढ़ें – बॉडी बनाने लिए 15 सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर 

ब्रेस्ट कम करने के लिए स्विमिंग करें

बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि स्विमिंग करने से भी ब्रेस्ट को कम (swimming to reduce breast) किया जा सकता है। इसके अलावा स्विमिंग की मदद से ब्रेस्ट को टाइट भी किया जा सकता है। आप रोजाना 15 से 30 मिनट तक स्विमिंग कर सकती हैं।

Breast kam karne ka tarika – जिम करें

यदि सबसे असरदार ब्रेस्ट कम करने के तरीके की बात करें तो जिम को भी एक बेहतर विकल्प माना जाता है। जो लोग पूछते हैं how to reduce breast size in 7 days at home ? उन लोगों को जिम करना चाहिए जिससे पूरी बॉडी भी टाइट हो जाती है।

योग से कम करें ब्रेस्ट साइज

योग हर समस्या का समाधान है और योग से स्तन को कम किया जा सकता है। कौन कौन से योग ब्रेस्ट कम करने में सहायक हैं, इसके लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं। फिर भी आपकी सुविधा के लिए हम कुछ ब्रेस्ट कम करने के योग के नाम नीचे दे रहे हैं:

सेतुबंधासन या ब्रिज पोज

ताड़ासन (Palm Tree Posture)

शीर्षासन (Headstand)

धनुरासन (Dhanurasan)

सूर्य नमस्कार (Surya namaskar)

निष्कर्ष

ब्रेस्ट हर महिला (और लड़की) के शरीर का अहम हिस्सा है और हर महिला चाहती है उसके ब्रेस्ट सही शेप में हों। जो महिलाएं चाहती हैं उनके ब्रेस्ट का साइज छोटा हो उनके लिए आज हमने जाना ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम (Breast kam karne ki medicine ka naam).

साथ ही हमने ब्रेस्ट कम करने की आयुर्वेदिक दवा का नाम भी जाना जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। फिर भी हम सलाह देंगे कि इन दवाओं और कैप्सूल के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। यदि आप दवाओं का सेवन नहीं करना चाहती हैं तो आप ब्रेस्ट कम करने की exercise आजमा सकती हैं।

Leave a Comment