बुखार की सबसे अच्छी दवा- सिर दर्द, बदन दर, और शरीर का बढ़ा हुआ तापमान (body temperature) सामान्य बुखार की ओर संकेत देते हैं। कुछ लोग हल्के बुखार में भी घबरा जाते हैं। लेकिन घबराने के बजाय नीचे दिए गए बुखार की सबसे अच्छी दवा के सेवन से झट से बुखार गायब हो जाता है।
शरीर का सामान्य तापमान 98.6° Fahrenheit होता है और इससे अधिक होने पर बुखार आने के लक्षण हैं। हालांकि 100°F तक भी कुछ नहीं होता है लेकिन जब यह 100°F से ज्यादा हो जाए तो Bukhar ki tablet name और अंदरूनी बुखार की दवा का सेवन कर लेना चाहिए।
अब आप सोच रहे होंगे कि बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है ? तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम बता रहे हैं बुखार की सबसे अच्छी दवा (bukhar ki sabse achhi dawa), बुखार की टेबलेट नाम लिस्ट, और Fever bukhar ki tablet name list in hindi. तो चलिए शुरू करते हैं।
बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है Best medicine for fever or viral fever

बुखार तीन प्रकार का हो सकता है: एक तो वो जो कभी भी ठंड या सीजन के वजह से आता है, दूसरा होता है Viral Fever जो तेजी से फैलता है, और तीसरा होता है संक्रमण। नीचे बताई गई best tablet for fever in hindi को आप तीनों ही प्रकार के बुखार में ले सकते हैं।
Bukhar ki best tablets में आती हैं Paracetamol, Aspirin, Ibuprofen, इत्यादि जिनके बारे में हम विस्तार से बात करने वाले हैं | साथ ही आप जानेंगे तेज बुखार में क्या करना चाहिए और बुखार में क्या खाना चाहिए|
लेकिन जब आपको वायरल फीवर होता है जो कि बहुत तेज़ी से एक दूसरे को फैलता है तब आपको खास ध्यान रखना होता है। यदि बुखार की दवाइयां खाने के बाद भी viral fever ज्यादा दिनों तक रहता है तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं। तो चलिए अब जान लेते हैं बुखार की दवा (bukhar ki dawa) और बुखार की एंटीबायोटिक दवाओं के बारे में।
इसे भी पढ़ें - 8 सबसे Best सर्दी जुकाम की टैबलेट का नाम
बुखार की टेबलेट नाम लिस्ट Bukhar ki tablet name list in hindi
यदि आप भी समय समय पर बुखार से झूझते हैं तो हम बताने जा रहे है सिर दर्द बुखार की टेबलेट नाम लिस्ट (Sir dard bukhar medicine name list). साथ ही हम आपको कुछ बुखार उतारने के घरेलू उपाय भी बता रहे हैं। इन बुखार की दवा को आप किसी भी मेडिकल स्टोर से आसानी से ले सकते हैं।
बुखार की सबसे अच्छी दवा नाम है पैरासिटामोल
इसमें कोई दो राय नहीं कि paracetamol बुखार की सबसे अच्छी टेबलेट है जो कि हर प्रकार के सर्दी जुकाम बुखार में खाई जाती है। यह एक दर्द निवारक गोली (Painkiller) है जो हल्के और मध्यम बुखार के लिए दुनिया भर में मशहूर है। पैरासिटामोल को अंदरूनी बुखार की दवा के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है जिसमे बदन में दर्द होता है और बिस्तर से उठने की ताकत नहीं होती है।
पैरासिटामोल बुखार की गोली कब खानी है:
- हल्के और मध्यम बुखार में
- सिर दर्द
- जुकाम
- नाक बंद
- तेज सिर दर्द
- बदन दर्द
- रूखा गला
- पीरियड में pain
- अगर दवाओं से एलर्जी हो तो डॉक्टर की सलाह के बिना न लें
इसे भी पढ़ें - सबसे Best पेट साफ करने की गोली, सिरप, कैप्सूल अंग्रेजी दवा
बच्चे को बुखार की दवा Ibuprofen
Ibuprofen एक एंटी इंफ्लेमेटरी (anti inflammatory) ड्रग है जो 30 से 40 मिनट में बुखार से आराम दिलाता है। यह bukhar ki best tablet list में आता है और बच्चों के लिए भी उपयुक्त है। Ibuprofen 6 महीने से अधिक के बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए बुखार और बदन दर्द को कम करने के लिए उपयोग में लाई जाती है।
Ibuprofen बुखार की दवा कब खानी है:
- सिर दर्द
- हल्का बुखार
- पेट दर्द
- दांत दर्द
- बदन दर्द
- पीरियड के दौरान होने वाला दर्द
- नवजात बच्चों को ibuprofen tablet न दें
इसे भी पढ़ें - 15 सबसे असरदार पेट दर्द की टेबलेट का नाम और उपयोग
Fever bukhar ki tablet name list Nimprex-P tablet
Nimprex-P बुखार कम करने के अलावा एक दर्दनीवारक गोली भी है और एक fever medicine for adults है और मुख्य रूप से adults के लिए इस्तेमाल की जाती है। निंप्रेक्स पी Nimesulide and Paracetamol नामक दो अलग अलग दवाओ से मिलकर बनती है। यह बुखार की दवा (bukhar ki medicine) सभी प्रकार के दर्द में काम आती है।
Nimprex P sabse best bukhar ki dawa name list कब खानी है:
- बदन दर्द
- हल्का और मध्यम बुखार
- पीरियड क्रैंप्स
- वायरल फीवर
- Arthritis
- Period pain
बुखार की सबसे अच्छी दवा है Combiflam
कॉम्बिफलैम दो मेडिसिन Ibuprofen (400mg) और Paracetamol (325mg) से मिलकर बनी है और हर प्रकार के बुखार को दूर करने में सामान्य है। Combiflam को आप तेज बुखार की दवा के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दवा को लेने के बाद भी यदि 3 दिन के अंदर बुखार न उतरे तो डॉक्टर से संपर्क करें, यह कोई संक्रमण हो सकता है।
Best fever tablet Combiflam कब खानी है:
- हल्का मध्यम बुखार
- तेज बुखार
- खांसी से गले में दर्द
- Menstrual cramp pain
- सिर दर्द
- दांत दर्द
- जोड़ों में दर्द
- माइग्रेन
- Arthritis
इसे भी पढ़ें - 5 सबसे Best शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा himalaya
सिर दर्द बुखार की टेबलेट नाम लिस्ट Asprin
सर्दी जुकाम बुखार के लिए एस्प्रिन बहुत कारगर दवा मानी जाती है। एस्पिरिन का उपयोग बुखार को कम करने और सामान्य सर्दी और सिरदर्द जैसी स्थितियों से होने वाले दर्द से राहत देने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग गठिया जैसी स्थितियों में दर्द और सूजन को कम करने के लिए भी किया जा सकता है। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को एस्प्रिन देने से पहले डॉक्टर से संपर्क कर लें।
Fever ki medicine name list Asprin कब लेनी है:
- हल्का, मध्यम, और तेज बुखार
- खांसी
- सिर्फ दर्द
- बदन दर्द
- काफ
- गर्दन में दर्द
अन्य बुखार की अंग्रेजी दवा (Bukhar ki angreji dawa name list)
Meftal forte
Ibugesic plus
Disprol
Paracetamol 500 Mg
Hedex
Paracetamol 650 Mg
Paracetamol Dolo 650 Mg
Calpol
Flexon tablet
बुखार उतारने के घरेलू उपाय – Home remedy for fever
यदि आप ऊपर बताई गई bukhar ki tablet name list इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप बुखार के घरेलू उपाय (bukhar ke gharelu upay) कर सकते हैं। सबसे पहले आपको ध्यान रखना है कि बुखार आने पर परेशान नहीं होना है क्योंकि यह बिलकुल आम बात है यदि यह एक संक्रमण न हो तो। दोनो ही स्तिथियों में आप निम्निलिखित बुखार उतारने के घरेलू उपाय कर सकते हैं।
बुखार के घरेलू उपाय है ठंडे पानी की पट्टियां
ठंडे पानी की पट्टी द्वारा बुखार कम करने का प्रचलन (bukhar kam karne ka upay) बहुत लंबे समय से है और यह बहुत असरकारक भी है।
एक साफ सफेद पट्टी को ठंडे पानी में भीगा कर अच्छी तरह से निचोड़ लें और इसे माथे और गर्दन पर रखकर थोड़ी देर आराम करें। इससे शरीर के तापमान को कम करने में मदद मिलती है और बुखार भी उतार जाता है। बुखार अधिक होने पर आप पट्टी को बदल बदलकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - 5 सबसे असरदार ब्रेस्ट को टाइट करने वाला क्रीम पतंजलि
Bukhar ka gharelu upay गिलोय
गिलोय बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा पतंजलि (bukhar ki ayurvedic dawa patanjali) है और इससे कई आयुर्वेदिक दवाएं भी बनाई जाती हैं।
बुखार की दवा के रूप में गिलोय का सेवन करने के लिए गिलोय को अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद एक ग्लास स्वच्छ जल लेकर इसे इतना उबाले कि पानी आधा रह जाए। अब इसे काढ़े की तरह सुबह शाम पिएं, ज्यादा कड़वा लगने पर इसमें शहद मिला लें।
आयुर्वेदिक गिलोय – यहाँ से खरीदें
Home remedy for fever basil leaves
बेसिल लीव्स (basil leaves) यानी तुलसी की पत्तियां बुखार की सबसे अच्छी दवा के रूप में काम करती हैं। तुलसी पत्ती एक एंटी बायोटिक दवा का काम करती है और तेज़ी से बुखार कम करने में सहायक है।
20-22 तुलसी की पत्तियों को अदरक के साथ मिलाकर पीस लें। अब एक ग्लास साफ पानी लेकर इसे आधा होने तक उबालें। इसी प्रकार आधा ग्लास पानी सुबह शाम पिएं और टेस्ट पसंद ना आने पर इसमें शहद मिला लें।
फ्रेश तुलसी की पत्तियां – यहाँ से खरीदें
तेज बुखार में क्या करना चाहिए? Tez bukhar me kya karna chahiye
तेज बुखार होने पर आप बुखार की टैबलेट दवा (bukhar ki tablet dawa) जैसे पैरासिटामोल, Ibuprofen, Nimprex-P, Combiflam, इत्यादि का सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बुखार के घरेलू उपाय जैसे ठंडी पानी की पट्टी इस्तेमाल कर सकते हैं, गिलोय, तुलसी की पत्तियां, अदरक का काढ़ा, इत्यादि बनाकर पी सकते हैं।
लेकिन यदि तेज बुखार लंबे समय तक ना उतरे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं क्योंकि यह किसी प्रकार का संक्रमण भी हो सकता है। डॉक्टर द्वारा बताई गई मेडिसिन लें।
निष्कर्ष – Best medicine for fever in hindi
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा ये आर्टिकल जिसमे हमने बात की बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है। यह जानकारी सामान्य जरूर है लेकिन उतने ही काम की भी है क्योंकि लोग बुखार और संक्रमण में भेद नहीं कर पाते और गलत दवाएं ले लेते हैं।
इसलिए best bukhar ki table name list in hindi, बुखार की टेबलेट नाम, और बुखार के घरेलू उपाय जानना जरूरी हो जाता है। अगर आप Seasonal fever या viral fever से गुजर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा। जल्द मिलते हैं आपसे ऐसे ही आर्टिकल के साथ। तब तक HealthyDawa से जुड़े रहें और स्वस्थ रहें।