सच या भ्रम: ब्रा या अंडरवायर ब्रा से ब्रेस्ट कैंसर होता है? Can bra cause breast cancer in hindi

Can bra cause breast cancer in hindi
Health news in hindi

Can bra cause breast cancer in hindi: महिलाओं के शरीर का सबसे आकर्षक अंगों में से एक है ब्रेस्ट यानी स्तन। हर महिला या लड़की चाहती है कि उसके breast ka shape and size perfect हों। इसके लिए सबसे जरूरी कदम होता है ब्रा पहनना जो लगभग हर लड़की कम उम्र से ही पहनना शुरू कर देती हैं।

ब्रा सामान्य तौर पर 2 प्रकार की होती हैं: पहली वायरलैस ब्रा और दूसरी अंडरवायर्ड ब्रा (Wireless bra and underwired bra). इन दोनों के ही अपने फायदे और नुकसान हैं और साथ ही यह लड़की के choice पर भी डिपेंड करता है जिसके बारे हम आगे बात करेंगे।

लेकिन अक्सर देखा गया है कि ब्रा से जुड़ी बहुत सारी भ्रांतियां सामने आती हैं जैसे कि ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है या फिर रात में ब्रा पहनने से कैंसर होता है, इत्यादि। आज के आई आर्टिकल में हम यही जानने को कोशिश करेंगे की क्या वाकई ब्रा पहनने से कैंसर होता है? Can bra cause breast cancer in hindi?

क्या ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? Can bra cause breast cancer in hindi?

हम आपको शुरू में ही बता दें कि सामान्य तौर पर ब्रा और ब्रेस्ट कैंसर का कोई सीधा संबंध नही होता है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये मानना है स्टार मैटरनिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजय लक्ष्मी का।

इसके अलावा Cancer council, cancer.org.au के मुताबिक ऐसा कोई विश्वसनीय शोध नहीं है जो ब्रा पहनने या न पहनने और स्तन कैंसर के विकास के बीच सीधा संबंध दर्शाता हो। यह भी दावा किया जाता है कि अंडरवायर ब्रा लसीका प्रवाह (Lypmh Flow) में बाधा डालकर स्तन कैंसर का कारण (reason for breast cancer) बनती है|

हालांकि, इस सिद्धांत का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है और ना ही हेल्थीदवा इसकी पुष्टि करता है। ब्रा पहनने वाली महिलाओं/लड़कियों और ब्रा नहीं पहनने वाली महिलाओं के बीच कोई अंतर नहीं होता है।

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि ब्रेस्ट पहनने वाली लड़की में कैंसर होने के चांस ज्यादा होते हैं। ब्रेस्ट का संबंध सिर्फ ब्रेस्ट के साइज और शेप को बनाए रखना है। अगर आप भी ब्रेस्ट पहनती हैं, चाहे किसी भी प्रकार की, तो निश्चित हो जाइए, आप बिलकुल सुरक्षित हैं। हालांकि अधिक वजन होने से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है और वो अलग मुद्दा है।

इसे भी पढ़ें –> 5 सबसे असरदार ब्रेस्ट टाइट क्रीम पतंजलि price और उनको इस्तेमाल करने की पुरी जानकारी

क्या वायर्ड या अंडरवायर्ड ब्रा से कैंसर का खतरा है? Can wired bra cause cancer in hindi?

हम पहले ही ब्रा पहनने से कैंसर होने की बात का खण्डन कर चुके हैं। चाहे ब्रा वायर्ड हो, अंडरवायर्ड हो, या फिर नॉर्मल ब्रा हो, इसका कैंसर से कोई लेना देना नहीं हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि वायर्ड ब्रा से कैंसर होता है क्योंकि वायर्ड ब्रेस्ट से लिम्फ सिस्टम (Lymph system) में बाधा उत्पन्न होती है और लिम्फ फ्लड जमा होने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्रेस्ट में lymph node संकुचित हो जाती है। लेकिन से धारणा सरासर ग़लत है।

यह धारणा शुरू हुई 1995 में सिडनी रॉस सिंगर और सोमा ग्रीसमैज़र द्वारा लिखित पुस्तक ‘ड्रेस्ड टू किल’ से। उनका मानना था कि ब्रा पहनने से शरीर के लिम्फैटिक सिस्टेम पर असर पड़ता है जो बाद में ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण बन जाता है।

किताब के अनुसार टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट के पास का लिम्फ नॉड संकुचित हो जाता है जो उसके फंक्शन को सही तरह से करने में बाधा उत्पन्न करता है और उस जगह Lymphatic Fluid जमा हो जाता है. हालांकि इस किताब बताए गए थ्योरिटिकल रिसर्च का आज तक कोई evidence नहीं मिले हैं कि wired या underwired bra पहनने से कैंसर होता है।

क्या टाइट ब्रा पहनने से कैंसर होता है? Do tight bra cause breast cancer in hindi?

पहले ये जान लेते हैं की लड़कियां टाइट ब्रा पहनती क्यों हैं। Tight bra पहनने का सीधा सा कारण है अपने ब्रेस्ट को और अधिक आकर्षक बनाना। टाइट ब्रा या फिर वायर्ड ब्रा से स्तनों का आकार एक दम परफेक्ट रहता है।

कैसा और किस साइज का ब्रा पहनना है ये लड़की की चॉइस पर निर्भर करता है। यदि किसी महिला के ब्रेस्ट बड़े होते हैं या अनियमित होते हैं तो वो ज्यादातर टाइट या वायर्ड ब्रा ही पहनती हैं।

लेकिन बहुत ज्यादा टाइट ब्रा भी नहीं पहननी चाहिए क्योंकि इससे Blood Circulation में बाधा उत्पन्न होती है। हां, इससे कैंसर तो नहीं होगा लेकिन अन्य बीमारियों का खतरा रहता है।

कुछ महिलाओं और लड़कियों का मानना है कि टाइट ब्रा पहनने से कैंसर होता है क्योंकि टाइट ब्रा breast blood circulation में अवरोध उत्पन्न करता है। लेकिन यह भी एक Myth है, आज तक ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिलें हैं जो टाइट ब्रा से ब्रेस्ट कैंसर होने का दावा करता हो। यह सिर्फ इंटरनेट और सोशल मीडिया में फैलाया गया झूठ है।

American association for cancer research ने 1500 महिलाओं और लड़कियों पर एक सर्वे किया। स्तन कैंसर से पीड़ित 1,000 से अधिक महिलाओं और लगभग 500 जिन्हें स्तन कैंसर नहीं था, का मूल्यांकन करते हुए, शोधकर्ताओं ने ब्रा पहनने या अंडरवायर ब्रा पहनने में बिताए घंटों की संख्या और स्तन कैंसर के जोखिम में वृद्धि के बीच संबंध का कोई सबूत नहीं पाया। जिससे साफ जाहिर होता है कि टाइट ब्रा या फिर लंबे समय तक ब्रा पहनने का ब्रेस्ट कैंसर से कोई संबंध नहीं है।

इसे भी पढ़ें –> कैंसर का इलाज, लक्षण, उपचार और कारण

क्या रात में ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? Can bra cause breast cancer at night

जी नहीं, रात में ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का कोई खतरा नहीं है बशर्ते आपने सही साइज की ब्रा पहनी हो। अगर आप रात को टाइट ब्रा पहनकर सोती हैं तो संभावना है कि आपके ब्रेस्ट में रेशे, सूजन, और दर्द जैसी समस्या हो सकती है। लेकिन इससे ब्रेस्ट कैंसर का कोई खतरा नहीं है। आप आराम से सुकून के साथ ब्रा पहनकर सो सकती हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज हमने बात की क्या ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है, Can bra cause breast cancer in hindi, kya underwire bra ya tight bra se cancer hota hai? इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे की किसी भी प्रकार की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता है।

अगली बार से जब कहीं भी आपको इस प्रकार की फेक न्यूज दिखाई दे तो उसे नजरंदाज कर दें। ब्रा से कैंसर होता है, यह सिर्फ एक भ्रम है। हां, इतना जरूर है की टाइट ब्रा पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इससे स्तनों में सूजन आ सकती है।

Leave a Comment