आज के आधुनिक युग में पैसा निवेश करने के कई तरीके हैं जिसमें सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद शेयर मार्केट है, लेकिन ध्यान रहे की ये सिर्फ लोकप्रिय और भरोसेमंद है Risk free नही है इसलिए जो लोग Share market में “trading” करते हैं उनके के लिए candlestick pattern pdf in hindi के बारे में जानना काफी आवश्यक है ।
कैंडलस्टिक पैटर्न टेक्निकल एनालिसिस का हिस्सा है, ये एक प्रकार की चार्ट विधि है जिससे आप पिछले ट्रेंड को समझ कर आने वाले भविष्य के निवेश के लिए बेहतर फैसले ले सकते हैं ।
तो जो लोग Share market में नए हैं और जिनको मार्केट से अच्छा पैसा बनाना है उनके लिए टेक्निकल एनालिसिस ( technical analysis ) को जरूर जानना चाहिये,
लेकिन दिक्कत ये है की आप कैंडलस्टिक पैटर्न को एक दिन में किसी विडियो या Blog post को पढ कर नही सीख सकते इसके लिए आपको इसके पुरे सिस्टम को समझना पडेगा जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ( What is candlestick pattern in hindi ), कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे सीखें? और शेयर मार्केट में कैंडल कितने प्रकार के होते हैं ? वगहरा – वगहरा
अब आप इन चीजों को Internet की सहायता से धीरे – धीरे ब्लॉग या Youtube channel से सीख सकते हैं लेकिन इसमें आपका समय काफी बर्वाद होगा इसके अलावा Internet पर अधूरी जानकारी के अतिरिक्त गलत जानकारी भी प्रसारित की जाती है ।
तो अगर आप कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में पुरी और सही जानकारी हासिल करना चहाते हैं तो इसके लिए आपको बेस्ट कैंडलस्टिक बुक ( best Candlestick pattern book ) के बारे में पता होना चाहिये ।
इस प्रकार की किताबों में आपको बैसिक से लेकर एडवांस Knowledge मिलती है साथ ही लेखक का अनुभव भी आपके काम आएगा इसके अलावा स्क्रीन शॉर्ट तथा चार्ट ( Chart ) से आप चीजों को बेहतर तरीके से समझ पाएगे इसलिए यहां हम आपको बताने जा ररे हैं all candlestick patterns pdf in hindi, सभी कैंडलस्टिक पैटर्न PDF Download, Candlestick pattern book in hindi
candlestick pattern pdf in hindi – बेस्ट कैंडलस्टिक बुक

Trading के द्वारा अच्छा लाभ कमाने के लिए हर व्यक्ति को टेक्निकल एनालिसिस की समझ होनि चाहिये इसको आप कई चार्टों का Use कर सकते हैं लेकिन सबसे बेस्ट candlestick pattern ही माना जाता है ।
candlestick pattern को समझने के बाद आपको पता लगेगा की-
1. candlestick pattern आखिर किस प्रकार से Work करता है
2. इसके कितने प्रकार होेते हैं
3. किस पैटर्न के आधार से आप कहां से एंट्री कर सकते हैं
4. ट्रेडिंग करने के लिए कौनसा candlestick pattern बेस्ट रहेगा
5. किस टेक्निक का यूज कर के Regular income कैसे हासिल की जा सकती है
तो अगर आप इन सब चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेेते हैं तो आपको Trading के द्वारा अच्छा पैसा कमाने से कोई नही रोक सकता, इसके लिए हम आपको Candlestick pattern PDF या Candlestick Pattern Hindi Book PDF भी recommend करेंगे तो आइये दोस्तों जानें अगले भाग में 35 Powerful Candlestick Patterns PDF in Hindi, के बारे में ।
किताब के बारे में जानकारी –
किताब का नाम:- बेस्ट कैंडलस्टिक पैटर्न बुक
किताब की भाषा :- हिन्दी
फॉर्मेट :- पीडीएफ
कुल पेज :- 69
किताब की रेटिंग :- 4.9/5
लेखक :- दीपक सेन
कुल चैप्टर :– 7
पुस्तक का आकार :- 1.5 Mb
35 Powerful Candlestick Patterns PDF in Hindi
अगर आप ध्यान और धैर्य के साथ इस पुस्तक को पढते हैं तो आपको इन चीजों के बारे में सीखने को मिलेगा ।
1. क्या होती है candlestick pattern
2. कितने प्रकार के होते हैं कैंडलस्टिक पैटर्न ( Type of candlestick pattern )
3. कैंडलस्टिक पैटर्न को समझ कर ट्रेड कैसे करें
4. ट्रेडिंग चार्ट को कैसे समझें
5. बुलिश और बियरिश कैंडलस्टिक पेटर्न में क्या फर्क होता है ।
6. नए लोगों के लिए कौनसा चार्ट बेस्ट रहेगा
7. कैसे अंदाजा लगाए की बाजार कब नीेचे या ऊपर जाएगा
सबसे अच्छी बात है की इन विषयों को इस किताब में सरल भाषा में समझाया गया है वो भी क्लियर स्क्रिन शॉर्ट के साथ ।
इस किताब से कोई भी नौसिखिया हो सभी जरूरी चीजों सीख सकता है जो उसके जानने के लिए अवाश्यक है जैसे टेक्निकल एनालाइस करते समय कैसे पता चलेगा की शेयर की किमत ऊपर या नीचे जाएगी ।
तो जो भी beginner बिना ज्यादा पैसा गवाए मार्केट से अच्छा पैसा कमाना चहाते हैं उनको इस Candlestick Pattern Hindi Book PDF जरूर लाभ मिलेगा ।
तो आइये अब जान लेते हैं की इस Candlestick pattern book pdf को Free download कैसे करें
Candlestick pattern book pdf Free download
तो दोस्तों अभी तक हमने आपको candlestick pattern pdf in hindi के बारे में काफी जानकारी दी लेकिन आपको तब तक कोई लाभ नही मिल सकता जब तक आप पुरे मन से इस किताब को पढ़ कर इसके ज्ञान को सावधानी पूर्वक अमल में ना लाएं ।
1. किताब को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस Link पर Click करना होगा
2. इसके बाद जो Next page दिखेगा वहां आपको अपना Name और ईमेल पता Fill कर के सबमिट कर देना है ।
3. इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा गूगल ड्राइव का
4. यहां से अब आप Finaly अपनी Best candlestick pattern pdf in hindi को Download कर के पढ़ पाएगे ।
5. Download करने के बाद आप इसको अपनी सुविधा अनुसार कभी भी पढ़ सकते हैं ।
सारांश
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको candlestick pattern pdf in hindi की जानकारी दी साथ ही इससे जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, आशा करते हैं आपको इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर आप आगे भी इसी तरह के लेख पढना चहाते हैं तो आज ही हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े ।