chanakya niti : ऐसे पुरूषों के लिए पागल रहती हैं महिलाए, ये काम करने के लिए रहती हैं उतावली

chanakya niti
chanakya niti :

chanakya niti : चाहे पुरूष हो या महिला हर इंसान को सुखी जीवन के लिए एक अच्छे जीवन साथी की जरूरत होती है, वो कहते हैं ना की जीवन साइकल की तरह होता है और पति – पत्नि इसके दो पहिये होतें हैं, अगर दोनों में से एक भी खराब हो तो जीवन की साइकल आगे नही बढ़ती ।

सुखी दांपत्य जीवन के लिए जरूरी है की पति – पत्नि के बीच प्रेम होने के साथ अटूट विश्वास भी हो, अगर कपल्ल का एक दूसरे पर बिल्कुल विश्वास नही है तो रिश्ता लम्बा नही चल सकता ।

आचार्य चाणक्य ने भी अपनी किताब चाणाक्य नीति में ऐसे कुछ गुणों को बताया है जिससे महिलाएं पुरूषों के प्रति अत्यधिक आकर्षित होती हैं और किसी भी किमत पर उन्हे छोड़ने को तैयार नही होती ।

तो दोस्तों आज हम ऐसे ही कुछ गुणों के बारे में बता रहे हैं जो महिलाओं को पुरूषों की तरफ चुम्बक की तरह खीचते हैं ।

1. इज्जत करने वाला

महिलाओं का ध्यान हमेशा ऐसे पुरूषों की तरफ अधिक रहता है जो उनका सम्मान करता हो और हर परिस्थिति में उनके सम्मान को प्रथिमकता दे,

जिन पुरूषों को बात करने का तरीका नही आता या जो महिलाओं से इज्जत से बात नही करते उनसे वे दूरी बना लेती हैं ।

2. आत्मविश्वासी हो

जी हां ! दोस्तों ये बात तो हर कोई जानता होगा की जीवन में आगे बढ़ने के लिए कॉन्फिडेंस होना कितना जरूरी है जिन पुरूषों में आत्म – विश्वास कूट – कूट कर भरा होता है वो आसानी से हर परिस्थिति का सामना कर लेते हैं ।

इसके अलावा आत्मविश्वासी पुरूष की तरफ महिलाएं भी काफी अट्रैक्ट रहती है और अक्सर उनके आगे – पीछे ही रहती हैं, ये एक ऐसा गुण है जो आपको कढ़ीन से कढ़ीन स्थितियों में मजबूत रखता है और महिलाएं अक्सर ऐसो पुरूषों को दिल दे बैठती हैं ।

3. उनके राज़ो को राज़ ही रखे,

ऐसे व्यक्ति को ना केवल महिलाएं बल्कि कोई भी शख्स पसंद नही करता जो दूसरों के सीक्रेट्स को आसानी से किसी के साथ भी शेयर कर देता है ।

जो व्यक्ति किसी भी स्थिति में सीक्रेट्स शेयर नही करता उस पर महिलाओं का विश्वास मजबूत हो जाता है और उनका रिश्ता भी समय के साथ गहरा होता है ।

4. समझदार हो

केवल आत्मविशावसी होने से काम नही चलेगा आपके खुदके तर्क भी होने चाहिये साथ ही आपको कढ़ीन समस्याओं को हैंडल करने की कला भी आनी चाहिये,

इस तरह आप भीड़ से अलग बनते जाएगे और महिलाएं के आकर्षण का केंद्र भी,

5. रोक – टोक ना करे

हर व्यक्ति के अपने अलग विचार होते है और वो इसी के अनुसार अपनी जिंदगी जीने की उम्मीद रखता है लेकिन कुछ लोग दूसरे व्यक्ति पर जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं और उस व्यक्ति की निजी जिंदगी में भी अवाश्यकता से अधिक दखल देने की कोशिश करते हैॆ

ऐसे अंकुश लगाने वाले व्यक्ति से महिलाएं हमेशा दूर रहती हैं ।

नोट : – इस लेख में दी गई जानकारी लेखक के अपने विचार हैं जिसे लम्बी रीसर्च के बाद इंटरनेट की सहायता से तैयार किया गया है, हैल्दी दवा इसके परिणाम या रिजाल्ट की कोई गारंटी नही लेता ।

Leave a Comment