5 सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस Cheapest health insurance in hindi

5 सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस

सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस
Cheapest health insurance in hindi

सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स: अनगिनत बीमारियां, असुरक्षा, और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हर कोई चाहता है कि उसका भी हेल्थ इंश्योरेंस हो। लेकिन हर किसी का बजट इतना नहीं होता कि वो एक महंगा हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सके। लेकिन अच्छी बात यह है कि आज के समय में सैकड़ों कंपनियां बहुत सस्ती हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (cheapest health insurance in hindi) दे रही हैं।

यहां तक कि आप एक हजार (₹1,000) से कम में हेल्थ इंश्योरेंस करा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करेंगे कि सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है (Sabse sasta health insurance in hindi), सबसे सस्ती हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का नाम क्या है। साथ ही जानेंगे कि सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स के फायदे क्या है। तो चलिए शुरू करते हैं।

भारत में सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस – Best and cheap health insurance in hindi

जहां एक ओर sabse sasta health insurance policy की मांग बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर कंपनियों के बीच भी सबसे सस्ता और सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी देने का कंपटीशन बढ़ा है। इसलिए हम आपको आज बताने जा रहे हैं 5 best cheap health insurance policy in hindi.

बता दें हेल्थ इंश्योरेंस मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं: परिवार के लिए सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स और इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस। हम आपको दोनों ही बताने वाले हैं और ये आपको ₹1000 से कम या ₹500 से कम में ही मिल जाएगा। आप अपने सहूलियत और बजट के हिसाब से आसानी से कोई भी चुन सकते हैं।

कोई भी बीमा योजना लेने से पहले उसकी मासिक किस्त जरूर देखें और ध्यान रखें कि यह आपके खर्चे और बजट के साथ तालमेल बठाये। हम आपको पूरी तरह से verified और secure सस्ती बीमा कंपनियों के नाम बता रहे है जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं। सस्ते के चक्कर में किसी स्कैम में न फसें, कंपनियों की जांच अच्छे से करें।

इसे भी पढ़ें – भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी

1. आदित्य बिड़ला एक्टिव एशर डायमंड प्लान है सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स प्लान

सबसे सस्ते बीमा पॉलिसी में सबसे पहले नंबर में आता है Aditya Birla active assure diamond plan. यह पॉलिसी आपको मात्र ₹476/महीने के प्रीमियम राशि के साथ मिलती है जिसमे 5 लाख रुपए तक बीमा कवर होता है। आदित्य बिड़ला कंपनी के साथ 8700 से अधिक कैशलैस नेटवर्क हॉस्पिटल जुड़े हैं जो आपको सबसे अच्छी स्वास्थ सेवाओं की गारंटी देते हैं।

कंपनी विशेषताएं:

कंपनी का नाम: आदित्य बिड़ला
प्लान का नाम: active assure diamond plan
मासिक किस्त: ₹476 से शुरू
बीमा कवर: ₹5 लाख
नेटवर्क हॉस्पिटल: 8787+
प्रवेश आयु: 5 साल से अधिक 
क्लेम सेटलमेंट रेश्यो: 94%
नो क्लेम बोनस: ₹50,000
अन्य फायदे: डे केयर कवर, फ्री हेल्थ चेकअप,
150% रिलोड कवर, आयुष कवर

2. परिवार के लिए सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस है नीवा बुपा रिएशर पॉलिसी

Niva Bupa ReAssure health policy एक हाई रेटेड और किफायती हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है। हालांकि इसमें individual plan भी शामिल है लेकिन यह cheap floater plan के लिए ज्यादा विख्यात है। परिवार के लिए यह sabse sasta health insurance plan मात्र ₹760/महीने से शुरू हो जाता है यानि कि मात्र ₹9111/वर्ष।

9100+ नेटवर्क अस्पतालों वाले इस शानदार बीमा कंपनी के 77 लाख से अधिक पॉलिसिहोल्डर हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप इसमें 6 फैमिली मेंबर को एड कर सकते हैं जिसमे माता पिता और बच्चे भी शामिल हैं।

कंपनी विशेषताएं:

कंपनी का नाम: नीवा बुपा
प्लान का नाम: ReAssure health policy
मासिक किस्त: ₹760 से शुरू
बीमा कवर: ₹5 लाख
नेटवर्क हॉस्पिटल: 9100+
प्रवेश आयु: 18 वर्ष से अधिक 
क्लेम सेटलमेंट रेश्यो: 89.46%
नो क्लेम बोनस: ₹50,000
अन्य फायदे: डे केयर कवर, फ्री हेल्थ चेकअप,
130% रिलोड कवर, आयुष कवर, कोरोना कवर

इसे भी पढ़ें – सबसे Best sbi हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इन हिंदी पुरी व सही जानकारी सरल भाषा में

3. सबसे सस्ती बीमा पॉलिसी है Care Health Plans

Cheapest health insurance policy in hindi में अगले स्थान में आता है केयर हेल्थ जिसे पूर्व में रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के नाम से भी जाना जाता था। सस्ती होने के साथ साथ केयर हेल्थ व्यापक पॉलिसी की कवरेज प्रदान करता है जिसमे आप 1 करोड़ रुपए तक बीमा करा सकते हैं (फैमिली फ्लोटर में 6 करोड़ तक)।

19000 से अधिक नेटवर्क अस्पताल वाले इस बीमा कंपनी की मासिक किस्त मात्र ₹396 रुपए है जिसमे 5 लाख का कवर मिलता है। अगर आप पूरी फैमिली के लिए कवर चाहते हैं तो यह आपको ₹943/महीने का पड़ता है।

कंपनी विशेषताएं:

कंपनी का नाम: केयर हेल्थ
प्लान का नाम: केयर हेल्थ
मासिक किस्त: ₹396 से शुरू
बीमा कवर: ₹5 लाख
नेटवर्क हॉस्पिटल: 19,000+
प्रवेश आयु: 5 साल से अधिक 
क्लेम सेटलमेंट रेश्यो:92.83%
नो क्लेम बोनस: ₹75,000
अन्य फायदे: डे केयर कवर, कोरोना कवर, टॉप अप कवर,
फ्री हेल्थ चेकअप, 150% रिलोड कवर, आयुष कवर

इसे भी पढ़ें – नींद आने 10 सबसे Best टेबलेट्स, गोली, दवा nind ki goli ka naam in hindi

4. स्टार हेल्थ इन्शुरन्स सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स

Star health हर उम्र (3 वर्ष से 65 वर्ष) और वर्ग के लिए व्यापक बीमा कवरेज प्रदान करता है। इसमें सबसे सस्ता प्लान 5 लाख से शुरू होता है जिसकी मासिक किस्त ₹309/माह है और अधिकतम प्लान 25 लाख है।

11000 से अधिक नेटवर्क अस्पतालों वाले स्टार हेल्थ के सस्ते फैमिली इंश्योरेंस प्लान (Cheap family floater plan in hindi) की किस्त ₹448/माह है और साथ ही इसके क्लेम सेटलमेंट की प्रोसेस बहुत आसान है।

कंपनी विशेषताएं:

कंपनी का नाम: Star health
प्लान का नाम: केयर हेल्थ
मासिक किस्त: ₹309 से शुरू
बीमा कवर: ₹5 लाख
नेटवर्क हॉस्पिटल: 11,000+
प्रवेश आयु: 18 साल से अधिक 
क्लेम सेटलमेंट रेश्यो:78.62%
नो क्लेम बोनस: लाइफटाइम फ्री हेल्थ चेकअप
अन्य फायदे: डे केयर कवर, कोरोना कवर, एम्बुलेंस कवर,
डे केयर कवर , फ्री हेल्थ चेकअप, 150% रिलोड कवर

5. Digit Early cover hai sabse sasta health insurance plan

हेल्थ इमरजेंसी, पैंडेमिक (Pandemic), या अन्य मेडिकल सेवाओं के लिए डिजिट अर्ली कवर निश्चित रूप से बेस्ट हेल्थ प्लान है। इसमें आपको सबसे सस्ता प्लान ₹526/महीने का मिलता है जिसका कवर कवरेज 5 लाख रूपए है। 7182+ कैशलेस नेटवर्क अस्पतालों वाले इस बीमा कंपनी में अधिक 20 करोड़ का व्यापक कवरेज लिया जा सकता है।

इसके अलावा 5 लाख से 3 करोड़ के हेल्थ इंश्योरेंस में आप लमसम भुगतान भी कर सकते हैं। डिजिट बेसिक और परंपरागत बीमा पॉलिसी से हटकर काम करता है जिसमे आपको आंख नाक और गले (ENT) के लिए अलग कवरेज मिल जाता है।

कंपनी का नाम: Digit
प्लान का नाम: Early cover
मासिक किस्त: ₹526 से शुरू
बीमा कवर: ₹5 लाख
नेटवर्क हॉस्पिटल: 7182+
प्रवेश आयु: 18 वर्ष से अधिक 
क्लेम सेटलमेंट रेश्यो: 90%
नो क्लेम बोनस: ₹50,000
अन्य फायदे: डे केयर कवर, फ्री हेल्थ चेकअप, 130% रिलोड कवर,
रूम रेंट, फ्री हेल्थ चेकअप, कोरोना कवर, Tax Free Under Section 80D

इसे भी पढ़ें – एक महीने में वजन बढ़ाने और मोटा होने की देसी दवा ( 100% असरदार दवा )

हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे – Health Insurance Ke Fayde In Hindi

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खाताधारक और बीमा कंपनी के बीच एक लिखित अनुबंध है जिसमे बीमा कंपनी हर स्थिति में और महंगे से महंगे इलाज में खाताधारक के साथ खड़े रहने का वादा करती है। बदले में खाताधारक हर महीने या वर्ष में एक निश्चित राशि जमा करता है जिसे प्रीमियम कहा जाता है और यह आपके लिए गए प्लान पर निर्भर करता है।

जिस प्रकार आजकल अचानक बीमारियों का दौर चला है इस स्थिति में बीमा कराना जरूरी हो गया है। हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे निम्निलिखित होते हैं।

  • स्वास्थ्य बीमा आपके स्वास्थ्य को बनाए रखने और बीमारी और दुर्घटनाओं के इलाज के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक स्वास्थ्य लाभों को कवर करता है।
  • स्वास्थ्य बीमा आपको अप्रत्याशित, उच्च चिकित्सा खर्चों से बचाता है।
  • आप अपने कटौती योग्य को पूरा करने से पहले ही, कवर किए गए इन-नेटवर्क स्वास्थ्य देखभाल के लिए कम भुगतान करते हैं।
  • आपकी कटौती योग्य राशि मिलने से पहले भी आपको टीके, स्क्रीनिंग और कुछ चेक-अप जैसी नि:शुल्क सेवाएं और देखभाल मिलती है।
  • वित्तीय सुरक्षा के साथ साथ हेल्थ इंश्योरेंस आपको मन की शांति भी देता है क्योंकि पॉलिसी लेने के बाद आप निश्चित हो जाते हैं कि किसी भी अप्रत्याशित (unpredictable) बीमारी में आपको सर्वोत्तम इलाज मिलेगा।
  • हेल्थ इंश्योरेंस में दुर्घटना में हुई क्षति, अस्पताल भर्ती खर्च, दवाई खर्च, आईसीयू रूम रेंट, एंबुलेंस खर्च, सर्जरी और ऑर्गन रिप्लेसमेंट का खर्च, डेली मेडिकल बिल का खर्च, पोस्ट और प्री हॉस्पिटलाइजेशन का खर्च, इत्यादि फायदे मिलते हैं।
  • इन्शुरन्स प्लान खरीदने से आपको इनकम टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 डी के अनुसार, व्यक्ति 1 लाख रुपये तक की कर कटौती का दावा कर सकते हैं।
  • बीमा कराने वाले व्यक्ति को बेहतर से बेहतर कैशलेस अस्पतालों में ट्रीटमेंट मिलता है क्योंकि बीमा कंपनियों के साथ हजारों नेटवर्क अस्पताल जुड़े हैं।

निष्कर्ष

यदि आज आप स्वस्थ हैं तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप कल भी स्वस्थ ही होंगे। अर्थात् किसे, कब, और कौन सी बीमारी जकड़ ले, कोई नहीं जानता है। इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस कराना बहुत जरूरी हो जाता है और इसके लिए उचित जानकारी होना आवश्यक है।

हमने देखा है कि अधिकतर लोग स्वास्थ चिंताओं से घिरे रहते हैं और हेल्थ इंश्योरेंस कराने की इच्छा भी रखते हैं। लेकिन महंगे प्रीमियम के वजह से खुद को रोक लेते हैं। इसलिए आज हमने आपको बताया सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस (Sabse sasta health insurance). साथ ही जाना हेल्थ इन्शुरन्स के फायदे (health insurance ke fayde). उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Leave a Comment