चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम पतंजलि :- खूबसूरत, गोरी, बेदाग और साफ त्वचा ( Skin ) की चाहत हर व्यक्ति को होती है खासकर की महिलाओं को जो गोरी और साफ स्किन पाने के लिए ब्यूटी पालर्स में हजारों रूपय पानी की तरह बहा देती हैं मगर फिर भी कई बार उन्हे मन मुताबिक परिणाम नही मिलते इसके अलावा प्रदूषण और कैमिकल भरे उत्पादें की बढ़तेे इस्तेमाल से चेहरे पर पिम्पल, दाने और फोड़े-फुंसी हो जाते हैं जोकि अपने साथ दाग- धब्बे तोफे में दे जाते हैं ।
चेहरे के कालें निशान, झुर्रियां, डार्क स्पोट और पिम्पल ना केवल चेहरे की सुंदरता को बिगाडते हैं बल्कि इनसे व्यक्ति के आत्मविश्वास पर भी काफी ठेस पहुचती है इसलिए एक आकर्षक और दमदार Personality के लिए दूसरे पहलूओं के साथ बेदाग त्वचा भी बेहद जरूरी है ।
यूँ तो लोग अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए बेहिसाब पैसा खर्च करते हैं और महँगे-महँगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी लेते हैं मगर आज कल मिलने वाले Beauty products में हानिकारक केमिकलों के सिवा कुछ नही होता जिसके चलते कई बार Side effects भी झेलने पड जाते हैं ।
इसलिए सुंदर और हैल्दी स्किन पाने के लिए हर्बल और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी क्रीमों और Products का ही इस्तेमाल करना चाहिये इन प्रोडक्ट्स से किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नही होते जबकि प्राकृतिक रूप से त्वचा बेदाग, स्वस्थ, साफ एंव गोरी बनती है ।
वैसे तो herbal skin care products बनाने वाले सौकड़ो ब्रांड्स हैं मगर आज के Artical में हम सिर्फ चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम पतंजलि के बारे में ही बात करेगे ।
यहाँ आपको मुख्यतौर से उन पंतजलि स्किन केयर प्रोडक्ट्स ( patanjali skin care products in hindi ) के बारे में बताया जा रहा है जो चेहरे से काले निशान और इस जैसी दूसरी Skin problems को दूर करते हैं ।
चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम पतंजलि

यहाँ दी गई ज्यादातर क्रीमें हमारे खुद के द्वारा इस्तेमाल की गई हैं या लम्बा रीसर्च के बाद तलाशी गई हैं । इन क्रीमें के प्राकृतिक तत्व आपको बेदाग और साफ त्वचा प्रदान करते हैं साथ भी Face को Glowing भी करते हैं ।
चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम है पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम
जिन लोगों के चेहरे पर ज्यादा झुर्रियां, रूखापन, और दाग-धब्बे हैं उनके लिए ये क्रीम बेस्ट मानी जाती है इसमें एलोवेरा जूस, बादाम का तेल, चिरौंजी का तेल, गेंहू का तेल, मंजिष्ठ घनसत्व, रक्तचन्दन घनसत्व, हल्दी घनसत्व, खीरे का रस, पपाया पल्प, बनाना पल्प, जैतून का तेल, मसूर दाल घनसत्व, लोधा और अनंतमूल जैसी शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी बुटीयों का मिश्रण है जो Skin की कमीयों को दूर कर के उसमें चार चाँद लगाती है ।
इस क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए फेश वाश करने के बाद 2-5 ग्राम मात्रा में क्रीम को लेकर Face पर लगाएं । क्रीम से बेहतर परिणामों के लिए दिन में दो बार सुबह-शाम लगा सकते हैं । कुछ ही समय में आपको त्वचा की गुणवक्ता में असर देखने को मिल जाएगा ।
पतंजलि कांति लेप फोर Glowing skin
बारा रामदेव स्किन केयर टिप्स ( baba ramdev skin care tips in hindi ) में पतंजलि कांति लेप का काफी महत्व बताते हैं । उनके अनुसार पतंजलि कांति लेप त्वचा की हर समस्या में कारगर है ।
चाहे आप Pimples से जूझ रहे हों या चेहरे को गोरा तथा साफ करने के प्रयास कर रहे हों ये लेप हर प्रकार से आप के लिए फायदेमंद साबित होगा ।
इस लेप को इस्तेमाल करने के लिए आप इसको पके हुए केले, पके हुए पपीते, गाय के कच्चे दूध, एवोवेरा जैला या शहद में मिक्स कर लगा सकते हैं ।
बारा रामदेव के मुताबित इस उपाय से 3-7 दिन में ही ज्यादातर Skin problems बाय-बाय हो जाती हैं ।
इसे भी पढ़े:> बाल बढ़ाने की सबसे असरदार दवा
पतंजलि एलोवेरा जैल – Patanjali cream for dark spot in hindi
आपने पतंजलि एलोवेरा के बारे में जरूर सुना होगा, ये Beauty product बालों से लेकर Skin तक के लिए काफी मददगार होता है ।
2012 की एक स्टाडी के मुताबिक एलोवेरा जैल में एलोइन नाम का तत्व पाया जाता है यह प्राकृतिक तत्व नॉनटॉक्सिक हाइपरपिगमेंटेशन उपचार के रूप में असरदार काम करता है । एलोवेरा जैल का उपयोग करने के लिए सोने से पहले पिगमेंटेड वाले हिस्से पर एलोवेरा जैल लगायें और सुबह हल्के गुनगुने पानी से थो डालें ।
बारा रामदेव भी पिम्पल एक्ने और दूसरी Skin problems में पतंजलि एलोवेरा जैल के उपयोग करने की सलाह देते हैं । मैं खुद पिम्पल और Acne जैसी समस्याओं के लिए पतंजलि एलोवेरा जैल का Use करता है ।
यकीन मानिये अगर आप पिम्पल की समस्या से जूझ रहे हैं तो पतंजलि एलोवेरा आपके लिए बेस्ट साबित होगा ।
दाग धब्बे हटाने की दवा पतंजलि
स्किन के लिए क्रीम और जैल का इस्तेमाल करने के अलावा समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आपको दवा या मेडिसन का भी उपयोग करना चाहिये
बारा रामदेव के अनुसार यदि आप त्वचा की समस्याों को दूर कर के बेदाग और Glowing Skin चहाते हेैं तो दिन में दो बार पतंजलि कायाकल्प घनवटी, नीम घनवटी, और गिलोय घनवटी को दिन में दो बार सुबह शाम ले सकते हैं ।
योग गुरू बाब रामदेव के अनुसार इस तरीके से skin problems 100% खत्म हो जाती है और त्वचा में एक नई तरह की जान आती है । इन आयुर्वेदिक मेडिसिन का यूज करने अलावा आप एवोवेरा जैल में नीम की पत्तियों का पेस्ट मिक्स कर के भी Face पर लगा सकते हैं ।
इसे भी पढ़े :> सबसे असरदार और कारगर गोरा होने का साबुन
पतंजलि एप्रीकॉट फेस स्क्रब
यह पतंजलि प्रोडक्ट एक फेस स्क्रब है जो चेहरे से मृत त्वचा और ब्लैक हेड्स को हटा कर सुंदर तथा दमकती हुई त्वचा प्रदान करता है । इसके आयुर्वेदिक तत्व त्वचा को पोषण देते हैं और उसको मॉश्चेराइज कर के प्राकृतिक रूप से हैल्थी करते हैं ।
इसके नियमित उपयोग से Skin में Tightness आती है और वो नर्म एंव मुलायम भी बनती है ।
इस स्क्रब में एप्रीकॉट को मुख्य समाग्री के रूप में इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण चेहरे से डेड स्किन और ब्लैक हेड्स हटाता है दूसरी और इसमें वीट जर्म भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें विटामिन ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो त्वचा को बहारी प्रदूषण से बचाता है ।
इसके अलावा इसमें तीसरा घटक एलोवेरा है जोकि Skin को नर्म, हैल्दी और मुलायम बनाता है । इस प्रोडक्ट की मदद से बेदाग और साफ त्वचा पाने के लिए सबसे पहले चेहरे को गीला करें और ऊपर की ओर से चेहरे को 2 मिनट के लिए स्क्रब है इसके बाद ताजे पानी से चेहरे को धो लें ।
जो लोग हमसे पूछते हैं की सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है हम उनको इसी स्क्रब के बारे में बताते हैं ।
सौन्दर्य स्वर्ण कांति – Gora hone ki best cream
अपनी Skin के लिए बढ़िया क्वालिटी के हर्बल प्रोडक्ट्स का यूज करने वाले लोगो का अक्सर यही सवाल रहता है की चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है ?
इन लोगो को हम पतंजलि सौन्दर्य स्वर्ण कांति फेयरनेस क्रीम इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं । इस क्रीम से रंग निखरता है त्वचा पर एक नए चमक आती है । इसको बनाने में Pure गोल्ड की भस्म और हर्बल औषधियों के साथ नेचुरल Oils का भी इस्तेमाल किया जाता है । इसके उपयोग करने के कुछ ही हफ्तों में चेहरे का कायाकल्प हो जाता है ।
पतंजलि बॉडी लोशन
अगर आप पुरे शरीर की त्वचा को मुलायम तथा खूबसूरत बनावा चहाते हैं तो आपको पतंजलि बॉडी लोशन को खरीद लेना चाहिये इससे आपकी पुरी स्किन में एक नई जान आईगी । सबसे अच्छी बात है की ये लोशन बिल्कुल भी चिप-चिपा नही है इसलिए आप इसेे बिना किसी दिक्कत के उपयोग कर सकते हैं
निष्कर्ष
So friends आज के इन Skin Care tips में हमने आपको चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम पतंजलि के बारे में बताया, हमे आशा है की आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करना ना भूलें ।