कॉकरोच मारने का स्प्रे :- लडकियों की चीखें निकाल देने वाले कॉकरोच हर घर की समस्या हैं, कुछ सिग्मा लौंडे इन्हे हाथों से ही मसल देते हैं मगर इनसे घर को पुरी तरह आजाद करने के लिए आपको कुछ पुख्ता Steps लेने पडेंगे,
क्योकि इनको चुन – चुन कर मारना बहुत मुश्किल होता है, ये अक्सर नमी वाली जगह पर मिलते हैं और बाथरूम, किचन जैसी जगह इनका अड्डा होती है ।
कॉकरोच ना केवल देखने में अजीब लगते हैं बल्कि ये कई खतरनाक बिमारियों का भी कारण बनते हैं, घर में रखी चीजों को यदि कॉकरोच संक्रमित कर दें तो इससे पोलियो, कुष्ठ रोग, प्लेग, दस्त और हैजा जैस अन्य घातक बिमारियां होती हैं ।
इसके अलावा ये ब्रश, बर्तन और खाने – पीने की चीजें भी खराब करते हैं इसके अलावा जिस घर में इनकी संख्या बढने लगती हैं वहां से अजीब किश्म की बदबू भी आने लगती हैं क्योकि ये गंदगी का प्रसार करते हैं ।
लेकिन चिंता की बात नही है कोई बात नही है क्योकि आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर के कॉकरोच से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं जिनमें शामिल हैं, कॉकरोच मारने की दवा ( cockroach marne ki dawa ), cockroach marne ki spray, कॉकरोच मारने का पाउडर powder, कॉकरोच मारने का इंजेक्शन वगहरा – वगहरा
मगर दिक्कत ये है की लोगों को समझ नही आता की कॉकरोच मारने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है ? इसलिए यहां हम आपको बताने वाले हैं कॉकरोच मारने की सबसे बेस्ट दवा कौन सी है, कॉकरोच मारने के लिए कौन सी दवाई यूज करें और घर से कॉकरोच कैसे खत्म करें ?
इसके अलावा कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय – Cockroach bhagane ke gharelu upay के बारे में भी जानकारी दी जाएगी तो लास्ट तक पोस्ट पर बनें रहें ताकि आपको हमेशा के लिए कॉकरोचों से छुटकारा मिल जाए
इसे भी पढ़े :> 5 सबसे Best मक्खी भगाने का स्प्रे, makkhi marne ki dawa और घरेलू उपाय
कॉकरोच मारने का स्प्रे – cockroach marne ka spray

दोस्तों इस भाग में हम आपको पहले कॉकरोच मारने की दवा ( cockroach marne ki dawa ) के बारे में बताने वाले हैं साथ ही बेस्ट प्रोडक्ट के लिंक भी लिंक इसी आर्टिकल में दे दिये गये हैं ।
कॉकरोच मारने की दवा है Hit Cockroach Killer Spray
घर में मौजूद कॉकचोर कई बिमारियों का कारण बन सकते हैं खासकर की घर के बडे बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए इसलिए इनको तुरंत मार देने में ही समझदारी है ।
कॉकरोचों को जल्द से जल्द मारने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है कॉकरोच मारने का स्प्रे – cockroach marne ka spray, और इन प्रकार के स्प्रेसमें भी सबसे बेस्ट है Hit Cockroach Killer Spray,
ये कॉकरोच किलर स्प्रे, कॉकरोचों को सीधे मारता है और इसमें से कोई गंदी स्मैल भी नही आती आप इसको सलेंडर के नीचे, परदों के पीछे और किचन की मोरियों के पास स्प्रे कर सकते हैं । Hit Killer Spray के सम्पर्क में आते ही सारे कॉकरोच मर जाएगे,
आप इस प्रोडक्ट को Buy करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं और Amazon पर इस Product के reviews भी पढ सकते हैं ।
इसे भी पढ़े :> 1 दिन में chuhe marne ki dawa 100% गारंटी
कॉकरोच मारने की घरेलू दवा है FUJIAKA POSEIDON, Anti Roach Gel Cockroach Killer
काफी बार ऐसा होता की स्प्रे करने से उस जगह के सारे कॉकरोच मर जाते हैं और आपको कुछ दिनों के लिए कॉकरोचों से राहत भी मिल जाती हैं लेकिन स्प्रे का असर खत्म होते ही कॉकरोच वहां दोबारा अपना अड्डा बना लेते हैं ।
ऐसे में आपको जरूरत है Advance और परमानेंट इलाज की जो आपके घर से हमेशा के लिए कॉकरोचों का सफाया कर दे Plus आपकी फैमिली के लिए भी सेफ हो,
ऐसा ही एक प्रोडक्ट है FUJIAKA POSEIDON, Anti Roach Gel Cockroach Killer जो आधुनिक तकनीक पर आधारित है और कॉकरोचों का जड़ से सफाया कर देता है ।
दरअसल ये एक जैल की तरह है जिसके सम्पर्क में आते ही कॉकरोच संक्रमित हो जाते हैं और जब वो कॉलिनी या अड्डे पर जाते हैं तो दूसरे कॉकरोचों को भी बिमार कर देते हैं जिस कारण कुछ ही दिनों में सभी कॉकरोचों का काम- तमाम हो जाता है ।
तो अगर आप कॉकरोचो का पक्का इलाज करना चहाते हैं तो ये आपके लिए Best option रहेगा, इस प्रोडक्ट को आप यहां से खरीद सकते हैं ।
नोट :- इस प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी के अनुसार ये दवा बच्चों और पालतू जानवरों के लिए पुरी तरह से सेफ है मगर फिर भी हम आपको सलाह देगे की आप इसको बच्चों की पहुच से दूर रखें ।
कॉकरोच किलर स्प्रे है Baygon Max Cockroach Killer Spray
डायरिया, टाइफाइड और हैजा जैसी कई खतरनाक बिमारी घर में कॉकरोचों के होने से होती हैं खासकर की छोटे बच्चों को इनसे ज्यादा खतरा होता है ।
इसलिए Baygon Max Cockroach Killer Spray को डबल फॉर्मूले पर बनाना गया है जोकि तुरंत घर में गंदगी और बिमारी फैलाने वाले कॉकरोचों को खत्म कर देता है ।
इस स्प्रे से घर के कोनों में छिपे कॉकरोचों तक का नाश हो जाता है ।
तो दोस्तों ये थे कुछ बेस्ट कॉकरोच किलर प्रोडक्ट्स ( best cockroach killer products ) आइये अब कॉकरोच मारने के लिए घरेलू उपायों के बारे में भी जानते हैं ।
इसे भी पढ़े :> बेहोश करने का परफ्यूम : 2 मिनट में बेहोश करने वाला स्प्रे का नाम
कॉकरोच मारने के उपाय – cockroach marne ke upay
कॉकरोच मारने की दवा powder :- कॉकरोच मारने के लिए आप घर पर ही दवा बना सकते है इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में 4 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डाल कर अच्छे से मिला लेना है फिर 1-2 चम्मच नमक या फिर नींबू का जूस मिला लें और पांच मिनट बाद आपका नेचुरल cockroach killer spray तैयार हो जाएगा ।
अब आप इस स्प्रे का छिडकाव रात को सोने से पहले बाथरूम सिंक या उस जगह कर सकते हैं जहां सबसे ज्यादा कोकरोच निकलते हैं, Best result के लिए आप इस Spray का छिडकाव रात के समय करें क्योकि रात के समय ही सबसे ज्यादा cockroach निकलता है ।
वैसलीन और केला :– इस उपाय में आपको वैसलीन और केले के छिलके का Use करना है । घर में पडे एक खाली डिब्बे को लें और उसमें अच्छे से वैसलीन लगा दें और फिर केले का एक छोटा सा छिलका डाल कर इस डिब्बे को वहां रख दें जहां अक्सर कोकरोचों का आना – जाना लगा रहता है ।
कोकरोज केले के छिलके से आकर्षिक होकर आ जाएगे लेकिन वैसलीन लगा होने के कारण वापस नही जा पाएगें, कोकरोचों के कैद होने के बाद आप उनको डिब्बे में बंद कर के फेक सकते हैं ।
नींबू :- हमने अक्सर इस Blog पर नींबू के फायदों के बार में बताया है, ये विटामिन सी से भरपूर होता है और इससे त्वचा बेहतर बनने के साथ पाचन क्रिया भी तेज होती है मगर इससे कॉकरोचो का भी सफाया किया जा सकता है क्योकि आप इसे cockroach marne ki dawa / कॉकरोच मारने की दवा के रूप में भी Use कर सकते हैं ।
आपको 2 – 3 बडे चम्मच नींबू के जूस बाल्टी में भरे पानी में डाल कर मिश्रण बना लेना है और इस पानी से उस जगह पर पोंछा लगाना हैं जहां कोकरोच रहते हैं ।
डिटर्जेंट :- जी हां दोस्तों, डिटर्जेंट का Use कर के भी आप कॉकरोच मार सकते हैं ये आपको सुनने में थोडा – अटपटा लग रहा होगा लेकिन आप कोकरॉच मारने के लिए भी डिटर्जेंट Use कर सकते हैं ।
आपको बस एक कप पानी में जरूरत अनुसार डिटर्जेंट मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लेना है अब इस मिक्चर को Spray बोतल में डाल कर उस जगह पर छिडकें जहां अक्सर कोकरोचों का आना – जाना लगा रहता है ।
इसे भी पढ़े :> 7 सबसे असरदार जू मारने का oil शैम्पू , दवा, तेल और उपाय
कॉकरोच मारने की मेडिसिन है कॉफी
ताजगी और एनर्जी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कॉफी को आप कॉकरोच मारने के लिए भी Use कर सकते हैं, जी हां दोस्तों, कॉकरोच कॉफी की गंद से आकर्षित होते हैं तो आप कुछ मात्रा कॉफी पाउडर की लेकर उसको पानी के डिब्बे में मिल कर कॉकरोचों के ढिकानों के पास रख सकते हैं कॉकरोच गंद से आकर्षित होकर डिब्बे के पास आएंगे और पानी में डूब कर ही मर जाएंगे ।
पुदीने का तेल है कॉकरोच मारने का इंजेक्शन
जो लोग जानना चहाते हैं की कॉकरोच मारने के लिए कौन सी दवाई यूज करें या घर से कॉकरोच कैसे खत्म करें तो वो पुदीने का तेल भी उपयोग कर सकते हैं ।
पुदीने के ऑयल की गंद से कॉकरोरच दूर भागते हैं साथ ही ये ना केवल पुरी तरह सुराक्षित होता है बल्कि इसको आप नेचुरल कीटनाशक की तरह यूज कर सकते है क्योकि ये एरोसोल स्प्रे के तुलना में काफी सेफ भी होता है और गाडी में पल रहे कॉकरोच मारने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है ।
आप बस थोडे पानी में पुदीने के तेल की 15 बूंदों को डाल कर कॉकरोच मारने का स्प्रे बना सकते हैं और उसको वहां छिडक दें जहां कॉकरोचों का आना – जाना लगा रहता है । कुछ दिनों मे आप देखेंगे की कॉकरोचों की संख्या लगातार कम हो रही है ।
सारांश
So healthyies आज इस छोेटे से आर्टिकल में हमने आपको कॉकरोच मारने का स्प्रे और कॉकरोच मारने की दवा के बारे में पुरी जानकारी दी साथ ही कॉकरोच मारने का घरेलू उपाय भी बताए ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते हैं ।