हैलो दोस्तों ! हमेशा की तरह आज फिर स्वागत है आपका हमारे नए स्वास्थ्य से सम्बन्धित आर्टिकल में, इस आर्टिकस में हम आपको बताएगे Combiflam tablet uses in hindi क्योकि कॉम्बिफ्लेम एक मशहूर मेडिसिन है और इसका कई रोग एंव बिमारीयों में उपयोग किया जाता है लेकिन इसके इस्तेमाल करने की सही जानकारी ना होने के कारण लोगों को कई Side effects झेलने पड रहे हैं इसलिए आज हम आपको कॉम्बिफ्लेम से सम्बन्धि पुरी जानकारी देगें ।
इसके अलावा हम कॉम्बिफ्लेम के फायदे एंव नुकसानों के बारे में भी बताएगे । तो चलिए जानते हैं combiflam uses in hindi
कॉम्बिफ्लेम के बारे में जानकारी ( Combiflam tablet in hindi )

कॉम्बिफ्लेम को पैरासिटामोल और आइबूप्रोफेन के को मिला कर बनाया गया है । यह दवा कई समस्या एंव रोगों में काम आती है लेकिन इसको गलत तरीके से लेने पर कई Side effects हो सकते हैं इसलिए इसे भोजन के साथ लिया जाता है । इस दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के कभी इस्तेमाल नही करना चाहिए और इसका उपयोग तब तक ही करना चाहिए जितना डॉक्टर नें लेने को कहा हो ।
यह दवा मुख्य तौर पर दर्द को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है इसलिए दर्द शुरू होने पर तुरंत इस दवा को लेना चाहिए यदि दवा लेने के तीन दिन बाद भी आपको दर्द में आराम महसूस ना हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करिये । वैसे तो कॉम्बिफ्लेम के ज्यादा गम्भीर दुष्प्रभाव नही होते लेकिन फिर भी डॉक्टर के द्वारा बताओ गए समय, तरीके या खुराक के अनुसार ना लेने पर इससे सीने में जलन, अपचन, पेट में दर्द और मतली की शिकायत हो सकती है ।
यदि आपके किसी भी तरह के Side effects महसूस हों तो तुरंत अपने डॉक्टर से मशवरा करें । इस दवा को लेना बिल्कुल सुराक्षित है लेकिन कॉम्बिफ्लैम हर व्यक्ति को सूट नही करती इसलिए यदि आप ज्यादा शराब पीते हैं, खून की दवा ले रहें है, या फिर आपको अस्थमा, लीवर और किडनी से जुडी समस्या हैं तो अपने चिकित्सक को जरूर बता दें ।
प्रेग्नेंट और बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का उपयोग नही करना चाहिए इसके अलावा यदि कोई दूसरी दवा ले रहे हैं तो उसके बारे में भी अपने डॉक्टर को जरूर बता दें क्योकि हो सकता है की कॉम्बिफ्लेम उन दवाओं को प्राभावित करे या वो दवाएं कॉम्बिफ्लेम को प्रभावित करें ।
कॉम्बिफ्लेम किन-किन चीजों से मिलकर बना है ( Ingredients of combiflam in hindi )
जैसा की मेने पहले कहा कॉम्बिफ्लेम को मुख्य तौर पर पैरासिटामोल ( Paracetamol ) और इब्यूप्रोफन ( Ibuprofen ) से मिल कर बनाया गया है चलिए आपको इन दवाओं के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते हैं ताकि आपको कॉम्बिफ्लेम को समझन में आसानी हो ।
इब्यूप्रोफन:~ इबुप्रोफेन नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग के वर्ग से सम्बन्ध रखने वाली एक प्रकार की दवा है जिसका इस्तेमाल कई प्रकार की बिमारीयों, रोगों और समस्याओं में किया जाता है । इसका मुख्य काम दर्द में राहत पहुचाना होता है इसके अलावा इब्यूप्रोफन का उपयोग बुखार और सूजन के इलाज के लिए भी किया जाता है।
इब्यूप्रोफन मासिक धर्म के दर्द, औस माइग्रेन में भी राहत पहुचाता हैं इसके साष ही इब्यूप्रोफन का इस्तेमाल समय से पूर्व हुए बच्चे में एक पेटेंट डक्टस आर्टेरियोसस को बंद करने के लिए भी किया जा सकता है। इस दवा का उपयोग मुंह या अंतःशिरा द्वारा लिया जा सकता है। आमतौर पर ये दवा एक घंटे के अदंर अपना असर दिखाना शुरू कर देती है।
पैरासिटामोल:~ पेरासिटामोल एक प्रकार की दवा है जिसको एसिटामिनोफेन ( acetaminophen ) से भी जाना जाता है । इस दवा को दर्द व बुखार के लिए इस्तेमाल किया जाता है । इस दवा को अधिकतर से हल्के से मध्यम दर्द में इस्तेमाल किया जा सकता है ।
बच्चे के इस्तेमाल के लायक बनाने के लिए इस दवा में साक्ष्य मिलाया जाता है । इसे कई प्रकार की डंडी दवाओं के साथ मिला कर भी बेचा जाता है ।
इसके अलावा पैरासिटामोल को तेज और गंभीर दर्द में भी इस्तेमाल किया जा सकता है सर्जरी के पाश्चात होने वाले दर्द में, और कैंसर एंव ओपिओइड के दर्द में, इस दवा को मुंह के द्वारा लिया जाता है और इसे मौखिक ही लेना चाहिए लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे इंजेक्शन के द्वारा भी दिया जा सकता है ।
कॉम्बिफ्लेम के फायदे, लाभ और उपयोग ( Combiflam tablet uses in hindi )
कॉम्बिफ्लेम दर्द में राहत देने वाली एक दवा है लेकिन इसके अलावा भी इसको कई समस्याओं एंव रोगो में इस्तेमाल किया जाता है जिनमें से कुछ के बारे में हम यहाँ बता रहे हैं ।
•कॉम्बिफ्लेम को गाउट में इस्तेमाल किया जा सकता है । गाउट एक प्रकार का गठिया है जिसमें जोड़ो पर सूजन, लालपन या दर्द होने लगता है ।
•कॉम्बिफ्लेम को ऑस्टियोआर्थराइटिस के उपचार में भी उपयोग किया जा सकता है ।
•रूमेटाइड आर्थराइटिस के इलाज में भी कॉम्बिफ्लेम को ले सकते हैं ।
•दाँत में होने वाले दर्द को भी combiflam tablet शांत करता है ।
•बुखार के उपचार में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है ।
•सिर के हल्के व तेज दर्द में भी उपयोगी है
•बदन में जगह-जगह होने वाले दर्दों में भी कॉम्बिफ्लेम को इस्तेमाल किया जाता है
•मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में भी combiflam आराम पहुचा सकता है ।
•जोड़ो के दर्द के उपचार में भी इस दवा को उपयोग में लिया जा सकता है ।
•क्योकि कॉम्बिफ्लेम कई प्रकार के गठिया में काम आता है इसलिए ये सूजन को भी कम करता है ।
इसके अलावा भी combiflam tablet को कई बिमारीयों तथा रोगों में इस्तेमाल किया जाता है ज्यादा जानने के लिए आप डॉक्टर से जानकारी ले सकते है । लेकिन ध्यान रहे की आप खुद इन समस्याओं में इस दवा का इस्तेमाल ना करें केवल डॉक्टर को ही दवा तय करने दें, वो आपकी बिमारी व रोग की गंभीरता को देख कर सही दवा बताएगा ।
इसे भी पढ़े:>> Becosules capsule uses in hindi बिकोसूल के फायदे और नुकसान
कॉम्बिफ्लेम को लेने का तरीका ( How to use and take combiflam in hindi )
इस दव के उपयोग से पहले इसके पैकेट के साथ आए लेवल को पुरे ध्यान से पढ़ें या फिर यदि आपको इसके साथ कोई गाइड मिली हो तो उसे पढ़ें यदि आपको गाइड भी नही मिली है तो फार्मासिस्ट या डॉक्टर से इस बारे में बात करें । कॉम्बिफ्लेम को आप 4 से 6 घंटे के अतंराल पर डॉक्टर के द्वारा बताए गए तरीके के अनुसार लें सकते हैं । यदि आपको यह दवा बच्चे को देनी है तो उसका वजन मापले क्योकि कॉम्बिफ्लेम की खुराक बच्चे के वजन के अनुसार ही दी जाती है, अधिक जानकारी के लिए आप इसके साथ मिलने वाले लेवल या पैक को पढ़ सकते हैं ।
अगर इस दवा को लम्बे समय से ले रहे हैं और आपको लगता है की इसके सेवन से आपको कोई दिक्कत हो गई है या केई परेशानी हो रही है तो तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें ।
कॉम्बिफ्लेम के नुकसान ( Side effects of combiflam in hindi )
combiflam tablet को इस्तेमाल करते समय आपको थोड़ी सावधानी वरतनी चाहिए क्योकि सही तरीके से इस्तेमाल ना करने पर ये दवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकती है इसके साथ ही कॉम्बिफ्लेम के कई दुष्प्रभाव ( Side effects ) भी हो सकते हैं जैसे:-
•मतली की शिकयत हो जाना
•पेट खराब होना या दस्त लगना
•ढ़ीक से ना होना मतलब कब्ज का होना
•पेट पर सूजन का होना
•बार-बार चक्कर आना
•साँस लेने में दिक्कत आना
•सांस लेने में परेशानी
•गले में खराश का होना
•सीने में जलन होना
•पेट में दर्द होना
•अपचन की समस्या होना
•अगर आपको नीचे दिए गए किसी भी तरह रे दुष्प्रभाव महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर को सम्पर्क करें
•पेशाब का बंद होना या बहुत कम आना
•आँखो का पीला होना
•खुजली का होना
•काला, मैला या खूनी मल आना
साइड इफेक्ट होने पर क्या करें
यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से कॉम्बिफ्लेम को सेवन कर ले तो उसे कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं लेकिन साइड इफेक्ट होने पर क्या करना चाहिए? ये साइड इफेक्ट होने वाले व्यक्ति के दुष्प्राभों की तीव्रता पर निर्भर करता है मगर फिर भी हम यहाँ कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से Side effects को कम किया जा सकता है ।
सीने में जलन होने पर:~
ऐसे खाद पदार्थों का बिल्कुल सेवन ना करें जिससे पेट में किसी प्रकार की दिक्कत हो, जैसे- कोल्ड ड्रिंक्स या सोफ्ट ड्रिंक्स, कॉफी एंव चाय, शराब, वसायुक्त आहार और टमाटर, इसके अलावा खाना कम खाए और धीरे-धीरे चबा कर खाए अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो कुछ समय के लिए उसे भी छोड़ दें, यदि आपका वजन अधिक है तो उसे भी कम करने की कोशिश करें ।
खाने के तुरंत बाद लेटने की कोशिश ना करें, लेटते या सोते समय अपना सर थोडा ऊपर उडा लें इसके लिए आप तकिये की मदद ले सकते हैं । अगर ऊपर बताए गए उपायों के बाद भी आपकी हालत में सुधार ना हो तो तुरंत अपने डॉक्टल को सूचना दें वो Side effects हैंडल करने में आपकी मदद करेगा ।
अपचन होने पर:~
अपनी दवाई को भोजन के साथ लिजिए या भोजन के कुछ समय बाद लें, आहार को आराम से धीरे-धीरे खाए, इसके अलावा पाचन बिगाडने वाले आहार जैसे- जंक फूज, सॉफ्ट ड्रिंक्स, और मिठाईयों का सेवन ना करें, खाने को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाए तथा सोने से तीन घंटे पहले भोजन करें । इसके अलावा अपने डॉक्टर को भी जानकारी दे दें वो आपकी जल्दी ढ़ीक करने का कोई उपाय निकालेगा
मतली होने पर:~
ज्यादा चिंता या काम ना करें केवल थोड़ा आराम करें, एक गर्म पैट या बोतल लिजिए जिसमें थोड़ा गर्म पानी हो उसे अपने पेट पर रखिये इससे पेट के दर्द में थोड़ा आराम मिलेगा । खाना कम और धीरे-धीरे खाए । शराब, कॉफी चाय को बिल्कुल मत लिजिए इनसे दर्द और बड सकता है । दर्द अधिक होने पर अपने डॉक्टर से जरूर बात करें वो हालत के अनुसार सही इलाज करेगा जिससे पेट का दर्द कम करने में मदद मिलेगी ।
इसके अलग-अलग Side effects होने पर अलग-अलग उपचार किये जाते है उन सभी के बारे में एक ही आर्टिकल में बताना सम्भव नही है इसलिए हम आपको सलाह देगें की जब भी कोई दुष्प्रभाव हो तो डॉक्टर को तुरंत बता दें इस तरह समस्या बढ़ने से पहले ही उसे खत्म किया जा सकता है ।
कॉम्बिफ्लेम को लेते समय किन दवाओं किन दवाओं को नही लेना चाहिए?
यहाँ हम आपको ऐसी दवाओं के वारे में बता रहे हैं जिन्हे आपको कॉम्बिफ्लेम लेते समय उपयोग नही करना चाहिए बरना इससे कॉम्बिफ्लेम के प्रभाव पर असर पडेगा या कॉम्बिफ्लेम उन दवाओं पर असर डालेगा ।
सिप्रोफ्लोक्सासिं:~
नियोफ़्लॉक्स,सिफ़रन ( Cifran ) , नियोसिप ( Newcip ) , न्यूपिल्स और सिप्लोक्स ( Ciplox )
प्रोबेनेसिड:~
एम्पिलोंग, बेनसीड ( Bencid ) , एपीसी, एमपिलॉन्ग डीएस, सेप्रैड्रोसिल + प्रोबेनेसिड,
मेथोट्रेक्सेट:~
इमोट्रैक्स ( imotrax ) , फोलिक एसिड + मेथोट्रेक्सेट, मेक्सेट ( Mexate ) फोलिट्राक्स, एमएक्सटीई
कॉम्बिफ्लेम से जुड़े कुछ जरूरी सवाल और उके जवाब ( Important questions about combiflam tablet in hindi )
यहाँ पर हम कॉम्बिफ्लेम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जबाव दे रहें हैं जो हर उस शख्स के दिमाग में कौधंते हैं जो पहली बार कॉम्बिफ्लेम का इस्तेमाल कर रहा होता हैं ।
कॉम्बिफ्लेम टेबलेट की सही खुराक कितनी है?
यदि आप एक स्वस्थ वयस्क है तो आप कॉम्बिफ्लेम की की 350 से 650 मीलीग्राम मात्रा को 4 से 6 घंटे के समय अतंराल के बीच ले सकते हैं लेकिन हम आपको सलाह देगे की आप डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही कोई खुराक तय करें
अधिक मात्रा लेने या आपातकालीन हालत होने पर मुझे क्या करना चाहिए?
ऐसे हालात होने पर तुरंत आपको अपने करीब के भरोसेमंद डॉक्टर को दिखाना चाहिए
खुराक भूल जाने पर क्या करना चाहिए?
यदि आप किसी कारण कॉम्बिफ्लेम की खुराक लेना भूल गए हैं तो आपको जल्द से जल्द उस खुराक को लेना चाहिए । दूसरी खुराक का समय होने पर पहली खूराक को छोड़ दिजिए या दो खुराक एक ही समय पर मत लिजिए बरना इससे नुकसान हो सकता है । इस बात का भी ध्यान रहे की आपको डॉक्टर के द्वारा बताई गई मात्रा से अधिक कॉम्बिफ्लेम का इस्तेमाल नही करना है ।
क्या कॉम्बिफ्लेम को लम्बे समय तक लेने से इसकी लत पड सकती है?
नही ! कॉम्बिफ्लेम कोई नशीला पदार्थ नही है जिसकी लत लग जाए लेकिन फिर भी आपको इस दवा का लम्बे समय तक इस्तेमाल करने में सावधानी बरातनी चाहिए । इस दवा का केवल तब तक ही इस्तेमाल करें जब तक की डॉक्टर लेने को कहे
क्या कॉम्बिफ्लेम लेने से नींद आती है?
ऐसा कुछ भी नही है इसके सेवन से आपको नींद नही आएगी इसके लेने के बाद आप कोई भी काम कर सकते हैं ।
क्या कॉम्बिफ्लेम को लेने से स्वास्थ पर बुरा प्रभाव तो नही पडेगा?
कॉम्बिफ्लेम स्वास्थ ( Health ) पर किसी तरह का बुरा प्रभाव नही डालता ये बिल्कुल सुराक्षित है जब तक की आप इसको डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार लेते हैं ।
क्या कॉम्बिफ्लेम को मनोविज्ञानिक विकारों में इस्तेमाल किया जा सकता है?
कॉम्बिफ्लेम और मनोविज्ञानिक विकारों का कोई लेना-देना है, इन समस्याओं में कॉम्बिफ्लेम लेने की कभी भूल ना करें ।
क्या कॉम्बिफ्लेम को गर्भवती महिलाए उपयोग में ले सकती हैं?
अभी इस पर रीसर्च और शोध कम है इसलिए कोई नही जानता की प्रेग्नेंट महिलाओं पर इस दवा का क्या प्रभाव होता है । मगर आपको सुराक्षित रहने के लिए इससे दूर रहना चाहिए, ज्यादातर डॉक्टर गर्भवास्था में इसको लेने की मना करते हैं इसलिए हम भी आपको इस दवा को लेने से मना करते हैं यदि आप कोई गर्भवती महिला हैं
क्या Combiflam को इस्तेमाल करने से गुर्दों को नुकसान होता है?
ज्यादा तो नही लेकिन हाँ इससे नुकसान हो सकता है यदि आपको किसी तरह का नुकसान महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर को सूचित करिये ।
क्या Combiflam से लीवर को कोई नुकसान होता है?
जी हाँ ! combiflam से लीवर को नुकसान हो सकता है इसलिए हम बार-बार कह रहे है की इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को एक बार जरूर बता दें । यदि आपको किसी तरह का नुकसान महसूस हो तो तुरंत इसकी सूचना डॉक्टर को दें ।
क्या कॉम्बिफ्लेम को उपयोग में लेने से दिल को कोई नुकसान पहुचता है?
हाँ ! कॉम्बिफ्लेम दिल को नुकसान पहुचा सकता है । इसलिए कुछ गडबड़ी या दुष्प्रभाव होने पर इस दवा को तुरंत लेना छोड़ दें और जितनी जल्दी हो सके अपने डॉक्टर को इस बारे में बता दें ।
तो दोस्तों ! हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल कॉम्बिफ्लेम के फायदे, नुकसान और उपयोग का तरीका ( combiflam tablet uses in hindi ) जरूर पसंद आया होगा कृपया इसे शेयर कर के हमें इसी तरह लिखने के लिए प्रेरित करें