corona news in hindi :- 1 महीने से लगतार कोरोना के Daily cases में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और आज शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक बुरी खबर आई है
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज June 24 को 17,336 नए कोरोना केस रीकॉर्ड करे गये जो 20 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा Daily case है ।
सबसे ज्यादा डराने वाली तस्वीर महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहाँ सबसे ज्यादा कोरोना केस रीकॉर्ड किये गये,
Reuters tally के अनुसार अकेले महाराष्ट्र से बुधवार को 5,200 केस सामने आये जिसमे अकेले मुंबई से 2,479 से सामने आये है ।
Corona news in hindi : बढ़ रहे है कोरोना के मरीज

चिंता की बात ये है की पिछले महीने से लगातार कोरोना के केसेस में बढ़ोतरी हो रही है जिससे भारत में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा
कल की तुलना में आज कोरोना के केसों में 4000 की बढोतरी हुई है कल कोरोना के नए 13,313 केस रीकॉर्ड किये गये थे ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार COVID-19 से डेली मरने वालों की संख्या 13 से बढ़ गई, कोरोना से अब तब टॉटल 524,954 जानों की हानि हुई है ।
जिस तरह से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है उसको देखते हुए आपको सतर्क रहने की अवाश्यकता है ।
भीड़ – भाड़ वाली जगहों से दूर रहें और समाजिक दूरी का पालन करें साथ ही जल्दी – जल्दी हाथों को धोते रहें और सेनीटाइजर का भी उपयोग करें ।
इस सबके अतिरिक्त आपको इम्यूनिटी बढ़ाने वाले काढ़ो वा आयुर्वेदिक औषधियों का भी सेवन करना चाहिये ताकि आपका शरीर ( Body ) कुशलता पूर्वक किसी भी वायरस से लड सके ।
तो दोस्तों इसी तरह के स्वास्थ्य समाचारों ( Health news ) के लिए हमारे ब्लॉग हैल्दी दवा से जुड़े और हमारे ईमेल लिस्ट को भी Subscribe करें ताकि आपको टाइम पर जरूरी Health news मिल जाए ।
Source ::👉👉 Routers tally
इन्हे भी पढ़े :—–
1. तेजी से Immunity badhane ki dawa
2. 11 सबसे Best वजन बढ़ाने की सिरप, आयुर्वेदिक दवा, कैप्सूल और टेबलेट