corona virus news in hindi : दोबारा कोरोना होने से बढ़ता है मौत और गंभीर समस्याओं का खतरा, ये हैं बचने के उपाय

corona virus news in hindi
corona virus news in hindi

corona virus news in hindi :-  कोरोना वायरस जिसतरह से अपने रूप बदल रहा है और इस पर जिस प्रकार की खोज सामने आ रही हैं वो एक डरावनी तस्वीर दिखा रही हैं ।

अब हैल्थ एक्सपर्ट्स और कुछ वैज्ञानिकों ने दावा किया है की अगर आपको दोबारा कोराना वायरस होता है तो ये मौत की संभावना और दूसरी बिमारीयों के खतरे को भी बढ़ाता है ।

इस समय अमेरिका में COVID-19 Omicron सबवेरिएंट BA.5 सबसे बडा सिरदर्द बना हुआ है अकेले अमेरिका में जितने कोरोना के मामले हैं उनमें से 53% से भी ज्यादा मामले BA.5 के ही हैं ।

BA.5 वायरस COVID-19 Omicron का ही एक सबवेरिएंट है इसका सबसे पहले पता साउथ Africa में फरवरी के महीने में चला ।

तब से इसके द्वारा infected लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है ।

कुछ स्टाडीस बताती है की ये वायरस कोरोना का अब तक सबसे संक्रामक वेरिएंट साबित हो सकता है ।

खैर डेटा यह भी बताता है की BA.5 भले ही मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है लेकिन जो लोग पहले कोरोना वायरस से रीकवर होने के बाद जो इम्यूनिटी प्राप्त किये हैं और जिन लोगों ने vaccines लगवा ली है उनको गंभीर स्थिति या हॉस्पिटल में भर्ती होने की संभावना बहुत कम हैं ।

हाल ही का डेटा बताता है की BA.5 पिछले वेरिएंटों की तुलना में कई गुना तेजी से फैलता है इसलिए यही कारण है की ये दुनिया के कई हिस्सों में तेजी से फैल रहा है ।

पिछले कुछ हफ्तों में ही BA.5 के केस तीेजे से बढ़े हैं लगभग 10 प्रतिशत से भी ज्यादा के मामलों में इजाफा हुआ ।

इसे भी पढ़े :> corona news in hindi : शुक्रवार को कोरोना के 17,336 नए केस आये सामने बढ़ रहा है चौथी लहर का खतरा

संक्रामक और इम्यूनिटी से बचने में है कारगर BA.5 वायरस

अतिरिक्त प्रारंभिक शोध से यह भी मालूम होता है की इस वारयस में प्रतिरक्षा-विरोधी गुण भी मौजूद हो सकते हैं इसका मतलब है यह की वैक्सीन के द्वारा जो इम्यूनिटी डेवलप हुई है उससे लड़ने में भी यह वायरस योग्य है ।

Healthline डॉट कॉम के अनुसार BA.5 अपने स्पाइक प्रोटीन में बदलाव कर लेता है जिससे इसको इम्यूनिटी से बचने में सफलता मिलती है ।

वेक्सीनेशन है कारगर ?

खैर चाहे BA.5 वेरिएंट हो या BA.4 वेरिएंट इस समय वैक्सीन ही बचाव का कारगर उपाय है जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनो डोस लगवा रखें हैं उनके हॉस्पिटलाइजेशन और गंभीर स्थिति में पहुचने की संभावना बहुत कम रहती है ।

इसे भी पढ़े :> इम्यूनिटी बढ़ाने की सबसे असरदार दवा

क्या हैं कोरोना से बचाव के उपाय ?

कोरोना का कोई भी वेरिएंट हो आप कुछ बुनियादी नियमों को Follow कर के इस वायरस से बच सकते हैं जैसे-

1. वैक्सीन लगवाएँ :- वैक्सीन इस समय कोरोना से लड़ने का सबसे कारगर उपाय एंव हाथियार है
इससे hospitalization, गंभीर स्थिति और मौत होने का खतरा बहुत कम हो जाता है ।

इससे ना केवल मौतों की दर कम होती है बल्कि वायरस फैलने की दर कम होती है ।

2. मास्क पहनें ( Wear a mask ) :- CDC के अनुसार 2 साल और उससे ऊपर के हर व्यक्ति को मास्क पहन कर बाहर निकलना चाहिये इससे ना केवल आप सुराक्षित रहेंगे बल्कि आपके आस-पास के लोग भी सुराक्षित रहेंगे ।

3. भीड – भाड वाली जगह से दूर रहें :- यदि आप कोरोना से होने वाले जोखिम को कम से कम करना चहाते हैं तो सामाजिक दूरी का पालन करें और एक निश्चित दूरी बना कर ही लोगों से बात करें

4. टेस्ट करवाए :- यदि आपको वायरस के खुदमें लक्षण दिखते हैं तो तुरंत अपना टेस्ट करवाए ताकि आपकी स्थिति गंभीर होने से पहले आप इलाज शुरू कर पाएं

5. हाथों की साफ – सफाई रखें :- जल्दी – जल्दी अपने हाथों को धोते रहें और सेनीटाइजर का भी उपयोग करें ।

Leave a Comment