Coronavirus news in hindi: वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, सिंथेटिक पेप्टाइड से होगा SARS-CoV-2 काबू

Coronavirus news in hindi: वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, सिंथेटिक पेप्टाइड से होगा SARS-CoV-2 काबू

Coronavirus news in hindi
Coronavirus news in hindi

Coronavirus news in hindi: कोरोना और SARS-CoV-2 के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थ वैज्ञानिकों को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिससे कोरोना को काबू किया जा सकेगा। जी हां, कोरोना मामलों की गंभीरता से जांच करने वाले और कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक इजाद की है।

डॉक्टर्स का मानना है कि इससे SARS-CoV-2 जैसे वायरस को निष्क्रिय करने और वायरस को कोशिकाओं तक पहुंचने से पहले ही खत्म करने में मदद मिलेगी।

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के वैज्ञानिकों ने इंस्टिट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी (CSIR) के शोधकर्ताओं के सहयोग से कोरोना के मानव शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश को अवरुद्ध करके और संक्रमण क्षमता को कम करके COVID (SARS-CoV-2) वायरस को निष्क्रिय करने के लिए एक नया तंत्र विकसित किया है।

बुधवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of science and technology) ने इसकी जानकारी दी है।

क्या है सिंथेटिक पेप्टाइड जो कोरोना को रोकेगा?

सिंथेटिक पेप्टाइड्स और Synthetic Peptides रासायनिक रूप से अमीनो एसिड (Amino Acid) के छोटे बहुलक संश्लेषित (Synthesized Polymer) होते हैं। आप सिंथेटिक पेप्टाइड्स को प्रोटीन के रूप में सोच सकते हैं जैसे कि डीएनए के लिए ओलिगोस (oligos) होते हैं।

जबकि पुनः संयोजक रूप से संश्लेषित पेप्टाइड्स और प्रोटीन आमतौर पर पूरी तरह से एल-एमिनो एसिड (L-amino-acid) से बने होते हैं। रासायनिक पेप्टाइड संश्लेषण भी डी-एमिनो एसिड (D-amino acid) का उपयोग कर सकते हैं, जो कि biological movement को बनाए रखते हुए प्रोटीयोलाइटिक स्थिरता को बढ़ाने के लिए दिखाया गया है।

अभी तक कोरोना के पूरी तरह से रोकथाम के लिए कोई कारगर दवा या वैक्सीन नही बन पाई है। SARS-COV-2 के नए वेरिएंट और चौथे लहर की संभावना को देखते हुए IISC और CSIR की यह तकनीक काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

इसके अलावा लगाई जाने वाली वैक्सिनों का असर भी बहुत लंबे समय तक नहीं रहता है। भारत में फिलहाल 15 जुलाई से फ्री बूस्टर डोज लगाई जानी है जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें –> coronavirus news in hindi: 15 जुलाई से 18+ को मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज

Coronavirus news in hindi: क्या है भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में भी कोरोना की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। ताजा समाचार के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 20% से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को भारत में कोरोना के कुल 20139 से भी अधिक मामले सामने आए हैं जो कि पहले दिन से 4 हजार अधिक हैं।

बता दें कि मंगलवार को भारत में 16 हजार केस आए थे लेकिन बुधवार को 20 हजार से अधिक आए हैं। अब भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1.36 लाख पार कर गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 145 दिन बाद भारत में कोरोना के एक दिन के केस 20 हजार को पार कर गए हैं। पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है जिससे देश में अब तक 5,25,557 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस प्रकार तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यह नई तकनीक बहुत कारगर साबित होगी। ताजा हेल्थ समाचारों के लिए जुड़े रहें HealtyDawa के साथ।

Leave a Comment