10 सबसे बेस्ट मूंछ / दाढ़ी उगाने की टेबलेट, पतंजलि दवा, तेल, क्रीम dadhi ugane ki tablet name

दाढ़ी उगाने की टेबलेट: दाढ़ी से न केवल पुरुषों की मर्दानगी झलकती है बल्कि दाढ़ी आपके Overall लुक को attractive भी बनाती है। वैसे 18-19 वर्ष की उम्र में दाढ़ी हल्की हल्की आने लगती है लेकिन कुछ लोगों को 23-24 साल तक भी दाढ़ी नहीं आती है।

तो ऐसे में सबसे कारगर उपाय होता है दाढ़ी उगाने की टेबलेट क्रीम दवा (Dadhi ugane ki cream dawa) और दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि। अगर आप गूगल में सर्च करेंगे की दाढ़ी उगाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है तो आपको हजारों दाढ़ी उगाने के क्रीम नाम दिखाई देंगे लेकिन best dadhi ugane ki tablet name क्या है?

आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आज हम आपको बता रहे हैं best beard growing tablet cream.

आप इन क्रीम को रोजाना सुबह लगा सकते हैं और टैबलेट को रोजाना शाम को ले सकते हैं। अधिक जानकारी आपको दाढ़ी उगाने की दवा टैबलेट के साथ मिल जाती है। तो चलिए शुरू करते हैं dhadhi ugane ki tablet name.

सबसे अच्छी दाढ़ी उगाने की दवा का नाम बताओ

दाढ़ी उगाने की टेबलेट
Dadhi ugane ki tablet cream oil name list

दाढ़ी मूंछ उगाने की क्रीम दवा बाजार में मिल जाती हैं जिनमे से हमने सबसे अच्छी दवाओं की लिस्ट बनाई है। नीचे आपको दाढ़ी उगाने की अंग्रेजी दवा का नाम (dhadhi ugane ki angreji dawa ka name), दाढ़ी मूछ उगाने की आयुर्वेदिक दवा बता रहे हैं। उम्मीद है दाढ़ी बढ़ाने की दवा आपके काम आएगी।

इसे भी पढ़ें – बाल बढ़ाने का का सबसे अच्छा तेल 

बेस्ट दाढ़ी उगाने की टेबलेट Tinfal forte

दाढ़ी उगाने की सबसे अच्छी दवा का नाम है Tinfal forte जो दाढ़ी के साथ साथ बाल और नाखून बढ़ाने के लिए भी कारगर टैबलेट है। दाढ़ी कम या न होने के 2 कारण होते हैं: जेनेटिक (genetics) और नेचुरल। अगर दाढ़ी न आने कारण जेनेटिक है तो इसमें तो कोई कुछ नहीं कर सकता।

लेकिन यदि कारण प्राकृतिक है तो इसके लिए tinfal forte tablet ले सकते हैं जो कि best beard growth tablet है। यह बायोटिन की मात्रा को रेग्यूलेट करता है जो नाखूनों और बालों के स्वस्थ विकास के लिए आवश्यक यौगिक है। इसका प्रयोग आप रोजाना सुबह या शाम सिर्फ एक टाइम कर सकते हैं जब तक की दाढ़ी उग न जाए।

इसे भी पढ़ें – बाल झड़ने की दवा पतंजलि तेल, शैम्पू और जैल

दाढ़ी उगाने की अंग्रेजी दवा का नाम Tricovit

जैसा कि हमने बताया दाढ़ी मूछ न आने का मुख्य कारण है विटामिन और बायोटिन की कमी। Tricovit medicine भी एक असरकारक dadhi ugane ki tablet है जो बायोटिन की मात्रा को बढ़ाकर आपको स्वस्थ बाल देता है। ध्यान रखें कि tricovit का इस्तेमाल आपने डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार या फिर बताए गए कंपनी निर्देश पर ही करना है।

सामान्य रूप से इसे सुबह एक बार ही इस्तेमाल किया जाता है। दाढ़ी उगाने की टेबलेट का प्रयोग जल्दी दाढ़ी उगाने के चक्कर में बार बार न करें , इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके अलावा दवा के उपयोग और प्रभाव एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – क्या झड़े हुए बाल वापस आ सकते है full information in hindi

Dadhi ugane ka tel The Man Company बियर्ड ग्रोथ ऑयल

यदि आप दाढ़ी बढ़ाने की टेबलेट के बजाय दाढ़ी उगाने का तेल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो the man company का beard growth oil ट्राई कर सकते हैं। यह आपको आसानी से अमेजन पर मिल जाएगा (नीचे लिंक दिया है)। एक और ध्यान देने वाली बात है कि dadhi ugane ka oil दाढ़ी उगाने की अंग्रेजी दवाओं से सुरक्षित रहता है |

पुरुषों के लिए यह बियर्ड ऑयल बादाम और थाइम से भरपूर है जो कि तेजी से दाढ़ी बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही इसमें प्रोटीन और Vitamin E पाया जाता है और 100% प्राकृतिक हर्बल दाढ़ी उगाने की दवा है। इस दवा का अन्य फायदा है यह कि इससे बहुत अच्छी बादाम के तेल की खुशबू आती है यानि कि डबल फायदा।

The Man Company बियर्ड ग्रोथ ऑयल – यहाँ से खरीदें 

दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि – Dadhi Ugane ki cream patanjali

बात चाहे दाढ़ी उगाने की हो या मूछें बढ़ाने की हो, या फिर किसी भी प्रकार के हेल्थ मेडिसिन की, पतंजलि की दवाएं सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं। इसका सीधा सा कारण भी है कि patanjali अपने products में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करता है।

इसी तरह से दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि भी दाढ़ी बढ़ाने के लिए कारगर मानी जाती है। आज कल हर शहर और गांव में पतंजलि के स्टोर खुल गए हैं जहां पर आपको हर तरह की पतंजलि की दवाएं मिल जाती हैं।

इसे भी पढ़ें – बिग जैक कैप्सूल के 10 आश्चर्यजनक फायदे, नुकसान और उपयोग

अगर आप दाढ़ी उगाने की टेबलेट (Dadhi ugane ki tablet cream name) ढूंढ रहे हैं तो इसे एक बार जरूर आजमा कर देखें। पतंजलि की दाढ़ी उगाने की क्रीम कौन सी है, इसकी जानकारी हमारे पास उपलब्ध नहीं है इसलिए किसी भी वेबसाइट या यूट्यूब वीडियो देखकर क्रीम न लें बल्कि खुद स्टोर में जाकर पता करें।

आवंला का तेल है दाढ़ी उगाने का घरेलू उपाय

दाढ़ी व्यक्ति को आकर्षित तो बनाती ही है लेकिन आज के समय में एक अच्छी और सेट दाढ़ी होना ट्रेंड में चल रहा है। ऐसे में यदि आप लाख दाढ़ी उगाने की क्रीम टैबलेट दवा आजमा चुके हैं लेकिन आपकी दाढ़ी नहीं बढ़ रही तो आप दाढ़ी उगाने के लिए आंवले के तेल का प्रयोग कर सकते हैं।

आंवले का तेल एक दम प्राकृतिक उपाय है जिससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट्स, खुजली (itching), इत्यादि जैसी समस्याएं नहीं होती है। आप सुबह और शाम रोजाना आंवले के तेल की मालिश कर सकते हैं और दाढ़ी बढ़ा सकते हैं। यदि जेनेटिक कारण नहीं हुआ तो आपकी दाढ़ी जरूर उगेगी।

इसे भी पढ़ें – सबसे Best गोरा होने की टेबलेट, कैप्सूल, आयुर्वेदिक दवा

Dadhi ugane ka tel oil है नारियल का तेल

नारियल का तेल कई मायनों में स्वास्थवर्धक और बीमारियों को दूर करने वाला माना जाता है। इसी तरह से Coconut oil का इस्तेमाल दाढ़ी मूछ उगाने की दवा के रूप में भी किया जाता है। यहां तक कि जिस व्यक्ति से सिर में बाल नहीं होते हैं उसे भी नारियल के तेल की सलाह दी जाती है।

हालांकि अकेले नारियल लगाने के स्थान पर यदि आप इसे गुलमेहंदी के साथ mix कर के (10:1 का अनुपात) लगाएं तो ज्यादा फायदा मिलेगा। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर के अपने चेहरे पर, जहां पर आप बाल उगाना चाहते हैं, लगाएं। इसे 15-20 मिनट के बाद धो लें। ऐसे ही आप रोजाना कर सकते हैं और आपको बी हफ्तों में असर दिखने लगेगा।

Coconut Oil – यहाँ से खरीदें 

दाढ़ी उगाने के लिए क्या करें? Dadhi ugane ke liye kya karen

हमने देखा है कि लोग अलग अलग तरीके के दाढ़ी उगाने की टेबलेट (beard growth cream oil), तेल, अंग्रेजी दवाएं इस्तेमाल कर के थक जाते हैं लेकिन उनकी दाढ़ी नहीं आती। ऐसे में उनके मन में यह सवाल आना जायज है कि दाढ़ी उगाने के लिए क्या करें?

अगर तेल टैबलेट्स और घरेलू उपाय कर के भी आपकी दाढ़ी नहीं आ रही तो आपको अपनी कुछ आदतों में सुधार करना होगा। ऐसा अक्सर होता है कि लोगों की गंदी आदतों और लाइफस्टाइल की वजह से उनका समुचित विकास (Complete development) नहीं हो पाता है।

हमने ऐसे ही कुछ आदतों की ओर लाइफस्टाइल की लिस्ट बनाई है जिसे आप समझ के follow कर सकते हैं। ये आदतें सिर्फ दाढ़ी मूछ बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि खुद को स्वस्थ रखने के लिए भी जरूरी है।

1. खाने में हरी सब्जियां और पौष्टिक आहार शामिल करें। यकीन करें या नहीं, खाने का हमारे संपूर्ण विकास पर गहरा असर पड़ता है। लोग सिर्फ फास्ट फूड या बाहर का खाना ही पसंद करते हैं लेकिन यह सही नहीं है।

2. पर्याप्त नींद लें। यह भी बहुत महत्वपूर्ण है शारीरिक और मानसिक दोनों ही प्रकार के विकास के लिए। इसे भी लोग seriously नहीं लेते हैं। शरीर के विकास के लिए टेस्टोस्टेरोन की मात्रा बहुत अधिक मायने रखती है जो शरीर को अच्छी नींद से मिलता है।

3. अत्यधिक तनाव में रहने से भी शरीर का development नहीं हो पाता है। तनाव लेना और हर समय परेशान रहने की आदत पुरुषों के हार्मोन के स्तर को बुरी तरह से प्रभावित करती है।

4. हर समय मोबाइल, कंप्यूटर, इत्यादि से चिपके रहने और physical excercise न करने से भी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आपका कंप्यूटर में काम ज्यादा भी रहता है तो दिनभर में थोड़ा समय निकालकर टहलने जरूर जाएं।

5. अत्यधिक या फिर रोजाना मास्टरबेट करना। कुछ लोगों का मानना है कि हिलाने से शरीर पर कोई negative effect नहीं पड़ता है लेकिन यह धारणा बिल्कुल गलत है। आपकी बॉडी में पाए जाने वाला वीर्य बहुत मूल्यवान होता है जो शरीर को ताकतवर बनाता है इसलिए यदि आप ज्यादा मास्टरबेशन करते हैं तो इस आदत को छोड़ दें।

निष्कर्ष

हर कोई चाहता है कि उसकी भी अच्छी और attractive beard हो जो कि मर्दों को शान है। लेकिन हर किसी की दाढ़ी जल्दी नहीं आती है और यदि आती भी है तो आधी अधूरी। इसलिए निराश होने के बजाय यहां बताई गई सबसे अच्छी दाढ़ी उगाने की टेबलेट का नाम (dadhi ugane ki tablet name list) जानें।

यहां बताई गई सभी दाढ़ी उगाने की दवा, दाढ़ी उगाने की क्रीम की लिस्ट ( dadhi ugane ki Cream name list ) को हमने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है। इसलिए आप इन पर भरोसा कर सकते हैं। इसके अलावा आर्टिकल के अंत में बताई गई अच्छी आदतों को भी अपने जीवन में जरूर उतारें।

Leave a Comment