daily covid cases :- पिछले 24 घंटो में भारत में कोविड – 19 के कुल 20,409 मरीज सामने आये हैं और 46 लोगों की मौत भी हुई है ।
कोरोना के डेली केसेस में भले ही मामूली कमी दर्ज की गई है लेकिन घतरा अभी भी बना हुआ है दिल्ली, छत्तीसगढ़ और देश के अन्य राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है ।
फिलहाल भारत में 143, 988 active cases हैं और पिछले 24 घंटो में 22697 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं ।
भारत में कुल 43,979, 730 लोग अभी तक कोरोना से ढ़ीक हुअ हैं जबकि कुल 526258 लोगो ने इस महामारी के कारण अपनी जान गवाई है ।
राहत की बात ये है की 24 घंटों के दौरान देश भर में 38,63,960 वैक्सीन के डोस लगे हैं जिसके कारण टॉटल वैक्सीनेशन की संख्या 2,03,60,46,307 तक हो गई है ।
इसे भी पढ़े :>
दिल्ली में कितने मामले आये हैं सामने
दिल्ली में भी कोरोना से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, दो दिन से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।
24 घंटो के अंतराल में अकेले राजधानी में 1,128 नये केस सामने आये हैं । दिल्ली में फिलहाल संक्रमण रेट 6.56 प्रतिशत हो गया है ।
आपको बता दें की पिछले 2 दिन से राजधानी में मरीजों की संख्या 1 हजार से ऊपर रही है इसके अलावा संक्रमण की दर भी 6 दिन से 5 प्रतिशत से ऊपर रही है ।
नये मरीजों के आँकडो के आने के बाद दिल्ली में कुल केसेस की संख्या 19,51,930 हो गयी है वही अभी तक इस महामारी के कारण 26,307 लोगों ने में जान गवाई है ।
एक महीने में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या बुधवार को सामने आयी थी जब एक ही दिन में 1,066 केस सामने आये थे । जिसके चलते दो व्यक्तियों की मौत हो गई और संक्रमण की दर भी 6.91 प्रतिशत हो गई ।
छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहे हैं मामले
पिछले 24 घंटो में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 284 मामले दर्ज किये जा चुके हैं नये आंकड़ो के अनुसार छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार तक मरीजों की संख्या 11,64,546 तक हो चुकी थी ।
नये मामले अधिकतर बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, सरगुजा, बालोद, कोरिया, सूरजपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद,कोरबा, महासमुंद, कांकेर और बीजापुर से सामने आये हैं ।
11,47,057 मरीज छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से ढ़ीक हुए हैं जबकि राज्य में 14,062 लोगों की मौत हुई है ।