डालते ही गिर जाता है tablet name: 10 बेस्ट टेबलेट, घरेलू उपाय, और परमानेंट इलाज

डालते ही गिर जाता है tablet name: शारीरिक कमजोरी, मानसिक थकान, या फिर लंबे समय से हिलाने की वजह से अधिकतर पुरुष का डालते ही अपने आप निकल जाता है या बहुत जल्दी गिर जाता है। बहुत जल्दी, कुछ ही सेकंड में गिर जाने को शीघ्रपतन कहते हैं जो आज लगभग हर पुरुष की समस्या है।

ऐसा नहीं है कि इसका समाधान नहीं है लेकिन इसकी जागरूकता कम है क्योंकि आज भी लोग इस बारे में बात करने में शरमाते हैं। इसे आज भी एक टैबू (Taboo) विषय माना जाता है। हालाँकि लोग इंटरनेट में खूब सर्च करते हैं “डालते ही गिर जाता है क्या करूँ?” जल्दी निकल जाता है? पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ।

हम अपने पुराने आर्टिकल में बहुत बार शीघ्रपतन की चर्चा कर चुके हैं और जल्दी डिस्चार्ज की दवा भी जान चुके हैं। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं डालते ही गिर जाता है tablet name (Dalte he gir jata hai tablet name) और सवाल जल्दी गिर जाता है उपाय बताइए का जवाब। तो चलिए शुरू करते हैं।

जल्दी डिस्चार्ज होने का कारण – Premature Ejaculation

डालते ही गिर जाता है tablet name
Dalte He Gir Jata Hai Tablet Name

संबंध बनाने से पहले ही निकल जाना या बहुत जल्दी गिर जाने की वजह से पति पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगती है क्योंकि शीघ्रपतन की वजह से पुरुष महिला को संतुष्ट नहीं कर पाता है। और इसी वजह से पुरुष मैथुन क्रिया को पूरी नहीं कर पाते हैं जो अंत में निसंतानता का कारण बनती है।

  • करने से पहले या अधिकतर समय करने की कल्पना करना या रोमांस करने के विचारों में ही खोए रहना। इससे पुरुष काम करने से पहले ही बहुत अधिक उत्तेजित हो जाता है।
  • शराब और अन्य नशे का अधिक सेवन करने वालों में शीघ्रपतन यानी जल्दी गिर जाने की समस्या आम है क्योंकि नशे में पर जाने वाले एजेंट हार्मोनल संतुलन बिगाड़ देते हैं और तंत्रिका तंत्र को भी क्षति पहुंचाते हैं।
  • फोरप्ले करना संबंध बनाने के दौरान बहुत जरूरी माना जाता है और तभी आप अपने पार्टनर को संतुष्ट कर सकते हैं लेकिन अधिक फोरप्ले करने से पुरुष जल्दी स्खलित भी हो जाते हैं।
  • गंदी वीडियो देखने वाले पुरुष हर वक्त उत्तेजित रहते हैं और करते समय उनका जल्दी निकल जाता है। जानिए 👉 गंदी वीडियो देखना कैसे बंद करें?
  • लंबे समय से मास्टरबेशन करने वाले या हिलाने वाले लोगों में शीघ्रपतन की समस्या बहुत अधिक देखी जाती है। ज्यादा हिलाने से करते समय पुरुष खुद को रोक नहीं पाता है और ना ही पेनिस में ज्यादा ताकत बची होती है।
  • शीघ्रपतन की शिकायत किसी बीमारी की वजह से भी हो सकती है जैसे मुधुमेह, मोटापा, एनीमिया, इत्यादि। इसलिए यदि यहां बताए जा रहे जल्दी गिर जाता उपाय के बाद भी समाधान न हो तो डॉक्टर की राय अवश्य लें।

डालते ही गिर जाता है tablet name बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड प्लस

वीटा एक्स गोल्ड प्लस बैद्यनाथ द्वारा निर्मित पौरुष शक्ति जगाने की आयुर्वेदिक दवा है। यह पुरुषों में यौन शक्ति जागता और उन्हे देर तक टिके रहने में मदद करता है। वीटा एक्स गोल्ड जल्दी गिरने की टैबलेट में अश्वगंधा, सफेद मूसली, स्वर्ण भस्म इत्यादि शक्तिशाली जड़ी बूटियां पाई जाती हैं जो देती हैं अंदरूनी ताकत और लंबा खेलने की शक्ति।

आयुर्वेदिक औषधियों से भरपूर होने की वजह से वीटा एक्स टेबलेट पुरुषों के समग्र विकास में सहायक है। शारीरिक थकान दूर करने के अलावा यह नए शुक्राणुओं के निर्माण, अनिच्छा दूर करने, तनाव भगाने और ऊर्जा बढ़ाने में कारगर है। आप इसकी एक  कैप्सूल दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं।

डालते ही गिर जाता है आयुर्वेदिक टेबलेट जीवन ज्योति

जीवन ज्योति टैबलेट मेन विलनेस कंपनी द्वारा निर्मित पुरुष रोमांस पावर बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है जो पेनिस नसों में नया जोश भरता है। पुरुषों में जल्दी स्खलित होने का मुख्य कारण होता है नसों का ढीलापन जो उन्हें देर तक खड़े नही रहने देता है। जानिए नसों के ढीलापन का पतंजलि इलाज

यह टैबलेट इंफर्टोकेयरज टेबलेट के नाम से आती है है लिग कमजोरी को दूर करने के साथ ही वीर्य के पतलेपन को भी दूर करता है। क्योंकि यदि पुरुष थोड़ी देर टिक भी गया लेकिन उसके स्पर्म लो कॉलिटी के हों तो भी वे अंडाणु को फर्टाइल नही कर पाते। जिन लोगों को शिकायत है अपने आप निकल जाता है वे इस दवा का प्रयोग जरूर करें।

योनि में डालते ही गिर जाता है tablet name विगोरा टेबलेट

जल्दी गिरने की समस्या के साथ ही विगोरा टेबलेट उन पुरुषों के लिए बहुत लाभदायक है जो नपुंसकता (इरेक्टाइल डिसफंक्शन) से जूझ रहे हैं। यह पुरुषों में लिग की ओर जाने वाला रक्त प्रवाह को बढ़ा देता है जिससे आपका लंबा और तना हुआ बना रहता है।

रक्त प्रवाह बढ़ने और नई ताकत आने से यह आपको जल्दी गिरने से रोकता है और आप अपने पार्टनर को चरम सुख दे पाते हैं। यह पुरुषों की यौन क्षमता में वृद्धि करता है और तनाव भी बढ़ाता है। ध्यान रखें कि यह डॉक्टर के पर्ची से मिलने वाली दवा है और सामान्य मेडिकल स्टोर में नहीं मिलती है। आप इसे रोमांस करने के 1 घंटा पहले सेवन कर सकते हैं।

जल्दी गिर जाता है उपाय बताइए – शीघ्रपतन का घरेलू इलाज

सर्वे के अनुसार आजकल 50% से अधिक पुरुषों को शिकायत रहती है कि जैसे ही वे डालते हैं उनका तुरंत निकल जाता है और इस वजह से वो महिला को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं। गलत खानपान और गिरती जा रही लाइफस्टाइल काफी हद तक इस समस्या का कारण है।

परिणाम और गंभीर हो जाते हैं जब पुरुष हर छोटी छोटी परेशानी में गोलियां लेने लगते हैं जिससे उनके स्टैमिना में बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए हम HealthyDawa में दवाओं के साथ साथ घरेलू उपाय भी साझा करते हैं। डालते ही गिर जाता है tablet name के बाद तो चलिए जान लेते हैं डालते ही गिर जाता है घरेलू उपाय।

इसे भी पढ़ें – महिला कितनी देर में चढ़ती है : जानिए स्त्री को जोश कब होता है

  • कल्पना में न खोएं – जब भी करने का प्लान बनाएं तो ज्यादा उत्साहित न हों और न ही इसके बारे में ज्यादा सोचें। ज्यादा सोचने और कल्पना करने से आप पहले ही गीले हो जाते हैं और निकलने वाला होता है।
  • संबंध बनाने से पहले मास्टरबेशन करें– हैरान न हों, जो लोग अधिक हस्तमैथुन करते हैं उनका करते समय जल्दी गिर जाता है लेकिन यदि आप रोमांस करने से ठीक पहले मास्टरबेशन करते हैं तो आपकी उत्तेज्नना कम हो जाती है और आपका जल्दी नहीं गिरता।
  • तरबूज का सेवन करें – शायद ही कोई ऐसा हो जिसे तरबूज न पसंद हो नहीं भी है तो अब खाना शुरू कर दो। तरबूज में होता है फाइटोन्यूट्रिएंट्स जो जगता है आप में सैक्स पावर और मदद करता है आपको देर तक टिकने में। यदि आपको समझ नही आ रहा और सोचते हैं डालते ही गिर जाता है क्या करूं तो तरबूज के छोटे टुकड़े कर के उसमे नमक और अदरक पाउडर मिला के खाएं।
  • अश्वगंधा बचाएगा जल्दी गिरने से – ज्यादातर पुरुषों को लगता है कि अश्वगंधा डालते ही गिर जाता है tablet होती है लेकिन असल में यह जल्दी गिरने से रोकने का आयुर्वेदिक उपाय है। आपको बस अश्वगंधा पाउडर का एक छोटा चम्मच रोजाना रात को सोने से पहले दूध के साथ लेना है।
  • जिंक युक्त भोजन है अपने आप निकलने का उपाय – पुरुष पूछते हैं अपने आप निकल जाता है क्या करूं? पहले तो हम उन्हे सलाह देते हैं कि आप हर वक्त करने में बारे में न सोचें। अगर इससे काम नहीं बन रहा है तो जिंक युक्त भोजन को अपने रुटीन का हिस्सा बनाएं। जैसे बाजरा, काला चना, मशरूम, डार्क चॉकलेट इत्यादि।
  • आयुर्वेदिक तेल का प्रयोग करें – जल्दी गिर जाता है आसान उपाय बताए? लिग का कमजोर होना और जल्दी गिरना कभी कभी आपके द्वारा लिग की केयर न करना भी होता है। हम अपने बाल, गाल, हाथ पैर, कमर सबकी मालिश करते हैं लेकिन जो शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है उसकी क्यों नही? इसलिए हमारे द्वारा बताए गए बेस्ट पेनिस ऑयल से मसाज करें।

जल्दी गिरने का परमानेंट इलाज बताओ? Permanent solution for premature ejaculation

ऊपर बताए गए सभी उपाय हर पुरुष को कभी न कभी अपने जीवन में जरूर अपनाना चाहिए क्योंकि ये सभी उपाय आपके पेनिस को मजबूत बनाते हैं जो मदद करता है आपके पार्टनर को खुश करने में। लेकिन आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो जानना चाहते हैं शीघ्रपतन का परमानेंट इलाज क्या है।

पहले तो हम सलाह देंगे कि आप हमारे पुराने पोस्ट में बताए गए सभी शीघ्रपतन दूर करने के उपाय अपनाएं। हमने शीघ्रपतन की आयुर्वेदिक दवा, होम्योपैथिक दवा, पतंजलि दवा, घरेलू इलाज सभी बताएं हैं जो आपको गूगल सर्च या हमारे वेबसाइट में सर्च बटन से मिल जाएंगे। और साथ ही यहां बताए गए डालते ही गिर जाता है tablet name का भी प्रयोग कर सकते हैं।

शीघ्रपतन का स्थाई इलाज केवल दो ही हैं: 1) आपको अपना खान पान सुधारना होगा और साथ ही कुछ हेल्थी लाइफस्टाइल अपनानी होगी जैसे रोजाना व्यायाम, योग, और रनिंग

2) आपको पोर्न देखना और हिलाने की आदत को छोड़ना होगा क्योंकि यह पेनिस को कमजोर कर देते हैं। यही नहीं, रोजाना हिलाने से आपके वीर्य में पाए जाने वाले क्वालिटी स्पर्म का भी नाश होता है जो आपके शादीशुदा जीवन के लिए भी बहुत नुकसानदायक है।

निष्कर्ष

दोस्तों, शीघ्रपतन जहाँ आजकल के युवाओं की गंभीर समस्या बन चुकी है वहीं इसके इलाज के लिए अनेक दवाइयां भी उपलब्ध हैं लेकिन जरुरी है सही जानकारी होना। हमने आपको बताया जल्दी गिर जाता है उपाय घरेलु उपचार। उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से मदद मिली होगी, ऐसे ही हेल्थ और मजेदार पोस्ट के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

Leave a Comment