दांत दर्द की टेबलेट, दवा इलाज और घरेलू उपाय

dant me dard कई कारणों से हो सकता है । यदि मुँह और दाँतो की उचित साफ-सफाई ना रखी जाए तो बैक्टेरिया दांतो को अपना घर बना कर बेहिसाब दर्द दे सकते हैं । इसके अलावा दांतो की सड़न, चोट, कोई गंभीर रोग या खान-पान की खराब आदतें भी दांतों के दर्द के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं ।

बहरहाल वजह जो भी दांतों के दर्द से पीडित हर व्यक्ति जल्द से जल्द आराम पाना चहाता है जिसके लिए वो अक्सर दांत दर्द की टेबलेट, दवा या घरेलू उपाय आजमाते हैं ।

यदि आप भी दांतो के दर्द से जूझ रहे हैं और जल्द से जल्द इससे छुटकारा पा कर अपनी dental health को बेहतर बनाना चहाते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही हैं । इस लेख में दांत दर्द की दवा के साथ कुछ उपाय भी दिए जाएगे ।

दांत दर्द की टेबलेट, इलाज और उपाय Dant Dard Ki Tablet

Dant Dard Ki Tablet
Dant Dard Ki Tablet

Dant Dard Ki Tablet इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी स्थिति को समझना होगा । यदि आपको कोई गंभीर dental problem है तो आपको सिर्फ Expert dental doctor को ही दिखा कर कोई दवा लेनी चाहिये ।

लेकिन आपको हाल-फिलाल में दांत मेें दर्द शुरू हुआ है और आप इन्हे केवल dant dard ka gharelu upay अपना कर छुटकारा पाना चहाते हैं तो ये लेख आपके लिए वर्दान साबित हो सकता है ।

इस आर्टिकल में हमने दांत दर्द की टेबलेट बताने के साथ कुछ देशी नुश्खों को भी बताया है जिससे दांतों के साथ Oral health भी बेहतर बनेगी और आपको भविष्य में किसी भी प्रकार के toothache का सामना नही करना होगा ।

तो चलिये वक्त बर्वाद ना करते हुए सीधे अपने लेख को शुरू करते हैं ।

Dentaforce Dt Tablet दांत दर्द का इलाज

Dentaforce Dt Tablet दांत के दर्द से जुड़ी हर समस्या में फायदेमंद है । यदि आपके दांत में कीड़ा है, दांतो की सड़न है, दांत पर कोई चोट है, किसी ज़ख्म के कारण दर्द हो रहा है, मसूड़ो की सूजन है या सर्जरी के बाद का दर्द है तो ये टेबलेट आपको हर समस्या में लाभ पहुचाएगी ।



आपको सिर्फ इस टेबलेट को पानी में डालना है पानी में डालने के तुरंत बाद ये घुल जाएगी । गोली के घुलने के बाद उसे सीधे पी लें आपको कुछ ही समय में दर्द में फर्क दिखने लगेगा ।

बाजार में मिलने वाली महँगी दवाओं या टेबलेटो की तुलना में Dentaforce Dt Tablet काफी सस्ती और असरदार है केवल 30 रूपय में आपको 10 टेबलेट का स्ट्रिप मिल जाएगा ।

इसे भी पढ़े:> पाचन शक्ति बढ़ाने के सबसे असरदार उपाय

Dr Reddy Ketorol Dt दांत दर्द का उपाय

दांतों में होने वाले अचानक दर्द में Dr Reddy Ketorol Dt सबसे बेस्ट दवाई मानी जाती है कभी-कभी ज्यादा गर्म या डंठा खाने या पीने के कारण भी दांतों में तेज दर्द होने लगता है अगर आपको कभी-कभी ऐसी हालत होने लगती है तो इस टेबलेट के इस्तेमाल से आपको काफी लाभ मिलेगा ।

आपको बाजार में Dr Reddy Ketorol Dt सिर्फ 11 रूपय में मिल जाएगी इस टेबलेट को भी Dentaforce Dt की तरह पानी में डाल कर पीना है मगर ध्यान रहे की सीधे बिना पानी के नही लेना है बर्ना आपको 2-4 घंटे में जाकर फायदा मिलेगा ।

डॉक्टर भी अक्सर दांतो के दर्द से पीडित व्यक्ति को इस दवा का डोज़ देते हैं लेकिन ये टेबलेट केवल सामान्य दर्द में ही उपयोगी है अगर आपको समस्या अधिक है तो डॉक्टर को ही दिखाना होगा क्योकि इन दवाओं से केवल कुछ समय के लिए ही राहत मिलेगी ।

अगर दांतों की समस्या बनी रही तो दर्द दोबारा शुरू हो सकता है इसलिए हम आपको गंभीर समस्या होने पर डॉक्टर के पास ही जाने की सलाह देगे ।

क्या इन टेबलेटों के Side effects भी हैं

कोई भी एलोपेथिक दवा पुरी तरह Side effects फ्री नही हो सकती इसलिए अधिकतर दवाओं को डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लिया जाता है ।.

लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योकि इन दवाओं के ज्यादा गंभीर दुष्प्रभाव नही होते और बहुत ही कम मामलों में Side effects होते हैं ।

ज्यादातर मामलों में Side effects होने पर डॉक्टर के पास जाने की भी अवाश्यकता नही होती, जैसे-जैसे आपके शरीर को इस टेबलेट्स की आदत हो जाती है वैसी ही Side effects भी छूमंतर हो जाते हैं ।

इन टेबलेट्स के साइड इफेक्ट कुछ इस तरह हैं:-

Dr Reddy Ketorol Dt के साइड इफेक्ट्स

* पेट में जलन का सा अहसास होना

* उल्टी का आना

* अचानक से पेट में दर्द होना

* भूख में कमी का आना

* बार-बार खट्टी डकारों का आना

* दस्तों का लगना

* जी मचलाना

Dentaforce Dt Tablet के साइड इफेक्ट

Dentaforce Dt Tablet के साइड इफेक्ट भी Dr Reddy Ketorol Dt की तरह ही होते हैं ।

तो दोस्तों ये थी कुछ दांत दर्द की टेबलेट, अगर आप इन टेबलेटों के अलावा कुछ घरेलू उपाय या आयुर्वेदिक दवाओं को आजमाना चहाते हैं तो इस लेख को पढ़ते रहिये ।

दांत दर्द का उपाय : dant dard ka gharelu upay

लौंग का तेल है दांतों के दर्द का असरदार उपाय

लौंग का इस्तेमाल सदियों से आयुर्वेद में दांत के दर्द का इलाज ( dant dard ka ilaj ) करने के लिए होता आया है । इसमें यूजेनॉल नाम का तत्व पाया जाता है जो दांतो की दर्द वाली नसों को शांत कर के Pain में राहत प्रदान करता है ।



आप दो तरीकों से लौंग का इस्तेमाल कर दांतों के दर्द का इलाज कर सकते हैं ।

1. आप के जिस दांत या दाढ़ में दर्द हो रहा है उसी हिस्से से कुछ लोगों को चबाएं ताकी लौंग के तत्व अच्छे से उस हिस्से तक पहुच सकें

2. दूसरा उपाय है की आप लौंग के तेल को जैतून के तेल में मिक्स कर के प्रभावित जगह पर लगाएं

त्रिफला चूर्ण है दांतो की समस्या का समाधान

त्रिफला चूर्ण को अक्सर पाचन सम्बन्धि समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है क्योकि ये हल्का laxative होता है आप इसके पाउडर का इस्तेमाल दांते के दर्द में राहत पाने के लिए भी कर सकते हैं ।

त्रिफला चूर्ण का इस्तेमाल कर के दांतो की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए 10 ग्राम त्रिफला चूर्ण को गुनगुने पानी में मिक्स कर के रेगुलर कुल्ला करें ।

दांत दर्द का इलाज है आमला पाउडर

आंवले का इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक उपचारों में होता है इसके आयुर्वेदिक तत्व दांतों के दर्द में भी उपयोगी हो सकते हैं क्योकि आंवला का चूर्ण संयोजी ऊतक की मरम्मत कर के दांतों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं,

दांतो का दर्द दूर करने के अलावा आंवला दांतो की सड़न और किटाणुओं से भी बचाता है । यदि आप अपनी डेंटल हैल्थ और ओरल हैल्थ को बेहतर बनाना चहाते हैं तो प्रतिदिन आंवला चूर्ण का इस्तेमाल जरूर करें ।

निष्कर्ष

दोस्तों दांतों के दर्द से हर व्यक्ति कभी ना कभी जूझना ही पडता है यदि समय रहते किसी समस्या का सामाधान कर दिया जाए तो वो समस्या नासूर नही बन पाती इसलिए आजके इस लेख में हमने Dant Dard Ki Tablet, दवा, इलाज, और घरेलू उपाय बताए ।.

कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर के उन लोगो तक पहुचाएं जो दांते के दर्द से पिडित हैं । यदि इस आर्टिकल से किसी भी व्यक्ति को फायदा पहुचता है तो मैं समझुगा की इस लेख को लेखने का उद्देश्य पुरा हो गया ।

Leave a Comment