7 असरकारी दस्त की अंग्रेजी दवा, टेबलेट, सिरप dast ki tablet name

Dast ki tablet name: दस्त यानी लूज मोशन होना बहुत ही साधारण बात है जो कभी भी किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे जब इतनी साधारण बात है तो हमें दस्त की अंग्रेजी दवा tablet , दस्त की टेबलेट नाम जानने की क्या जरूरत है?

यदि आपको कभी दस्त लगे होंगे तो आपको पता होगा दस्त के दौरान आपको बार बार वाशरूम जाना पड़ता है। क्योंकि दस्त के समय मल त्याग (लेटरिंग) बहुत पतली हो जाती है और आप बार बार मल त्याग से परेशान हो जाते हैं।

पूरे दिन भर ऐसे ही चलता रहा तो फिर पेट में दर्द, सिर दर्द, चक्कर आने जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में ना आप कही पर सही से बैठ पाते हैं न चल पाते है काम करना तो दूर की बात है। अगर आप दस्त की टेबलेट (loose motions tablet), उसी दिन ले लेते हैं तो ठीक है।

dast ki tablet name
Best dast ki tablet name in hindi

और अगर ये सब 2 – 3 दिन चलता रहा तो हालत बहुत खराब हो जाती है। इसलिए सबसे सही तरीका है कि समय रहते दस्त की गोली, dast ki tablet name in hindi की तलाश करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं दस्त की आयुर्वेदिक दवा, dast ki medicine name, बच्चों के दस्त रोकने की अंग्रेजी दवा syrup।

दस्त क्यों होते हैं Loose motions causes

दस्त की दवा (dast ki dawa in hindi) जानने से पहले दस्त होने के कारण पता होना भी जरुरी है | दस्त डायरिया या लूज मोशन होने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आज आप स्वस्थ हैं तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आपको loose motion नहीं हो सकते हैं। दस्त लगने का कारण निम्नलिखित हो सकते हैं:

  • दस्त लगने का सबसे मुख्य कारण (main causes of loose motions) है गलत खान पान। कभी कभी आप कुछ ऐसा खा लेते हैं जिससे लूज मोशन हो सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलता है। जैसे कभी आप बाहर का खाना, ठेले पर खाना, फास्ट फूड इत्यादि खा लेते हैं तो दस्त हो सकते हैं।
  • दस्त का दूसरा बड़ा कारण है कमजोर पाचन तंत्र (weak digestion system) जिसकी वजह से बार बार दस्त लगते हैं। गलत खान पान, सही समय पर खाना न खाना, ज्यादा तला भुना खाना, इत्यादि से पाचन शक्ति खराब हो सकती है।
  • बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण के कारण भी दस्त हो जाते हैं। बैक्टिरियल संक्रमण आपके पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव डालते हैं जो दस्त की वजह बन जाता है।
  • यदि आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं आप लगातार दवाओं का सेवन तो जरूर करते होंगे। अलग अलग दवाओं के सेवन से होने वाले रिएक्शन से भी दस्त हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो अपने डॉक्टर से बात करें।

इसे भी पढ़ें – सबसे Best पेट साफ करने की गोली, सिरप, कैप्सूल, टेबलेट और अंग्रेजी दवा

दस्त की टेबलेट नाम – Dast ki tablet name in hindi

दस्त की गोली का नाम जानने से पहले यह जान लीजिए की ये दो प्रकार की होती हैं: एक जो हॉस्पिटल से ट्रीटमेंट पर मिलती हैं और दूसरा OTC medicine यानी over the counter दवा। चूंकि दस्त होना एक साधारण बात है तो लोग डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं।

आप दस्त की दवा ना भी लें तो भी यह 1,2 दिनों में खुद से ही ठीक हो जाता है। लेकिन असुविधा से बचने के लिए loose motion tablet खरीदना ही बेहतर है। नीचे कुछ dast rokne ki dawa दे रहे हैं उन्हें आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।

दस्त की सबसे अच्छी दवा Loperamide – Best loose motions tablet

दस्त की सबसे अच्छी टेबलेट है Loperamide जिसे Imodium A-D के नाम से भी जाना जाता है। लोपरामाइड आपको कम मल त्याग करने में मदद करता है और आपके दस्त को कम करता है। यह शरीर में मौजूद अधिक तरल पदार्थ को अवशोषित करने करता है।

यह आपको कम दस्त और अधिक गठित मल में मदद करता है। यदि आप बच्चों के दस्त रोकने की अंग्रेजी दवा syrup चाहते हैं तो आप लोपरामाइड का सेवन कर सकते हैं। यह दस्त की दवा कैप्सूल, गोली, और सिरप के रूप में आती है और आप अपने सुविधानुसार ले सकते हैं।

वयस्क और 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चे आमतौर पर एक ही खुराक लेते हैं। यदि आपका बच्चा 12 वर्ष से कम उम्र का है, तो आपको उचित खुराक के लिए डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – 8 सबसे Best सर्दी जुकाम की टैबलेट का नाम 

दस्त की अंग्रेजी दवा tablet name Pepto-Bismol

Pepto Bismol बहुत अच्छी दस्त की अंग्रेजी दवा (dast ki angreji dawa) है जो कि आईटीसी कैटेगरी में आती है और आप इसे किसी भी फार्मेसी की दुकान से खरीद सकते हैं। पेप्टो-बिस्मोल जिसे बिस्मथ सबसालिसिलेट के नाम से भी जाना जाता है, का उपयोग दस्त, पेट खराब और सुस्ती के इलाज के लिए किया जाता है।

यह आंतों में सूजन को कम करता और साथ ही जलन को भी कम करता है। यह मुख्य रूप से दस्त की सिरप (dast ki syrup) रूप में आती है और छोटे बच्चो से लेकर व्यस्क लोग भी ले सकते हैं। हालांकि dast ki tablet डोज व्यक्ति पर निर्भर करता है। Pepto-Bismol पिंक कलर के पैक में आती है और आसानी से पहचानी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें – 8 बेस्ट बुखार की सबसे अच्छी दवा, टेबलेट लिस्ट, और मेडिसिन 

Dast ki medicine name in hindi Probiotics

अगर दस्त रोकने की दवा (dast rokne ki tablet naam) की बात करें तो प्रोबायोटिक्स मेडिसिन भी अच्छा काम करती है। प्रोबायोटिक्स छोटे जीवित जीव (living microbial) हैं जो आहार की खुराक और खाद्य पदार्थों जैसे दही में पाए जाते हैं।

आसान भाषा में कहें तो प्रोबायोटिक बैक्टेरिया ही होते हैं लेकिन प्रोबायोटिक में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो हमारे पाचन तंत्र में स्वाभाविक रूप से रहने वाले समान होते हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रोबायोटिक्स भोजन को पचाने, विटामिन बनाने और प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करने में मदद कर सकते हैं। अब आप अच्छे बैक्टीरिया वाले खाद्य पदार्थ कहां ढूढेंगे? इसलिए dast ki tablet probiotics खरीदें और स्वस्थ रहें।

इसे भी पढ़ें – 15 सबसे असरदार खांसी की अंग्रेजी दवा tablet 

दस्त की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि – Dast ki ayurvedic dawa Patanjali

यदि आप दस्त की एलोपैथिक दवा और अंग्रेजी दवा का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो आयुर्वेदिक दवाओं की ओर रुख कर सकते हैं। दस्त की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि है कुटजघन वटी जो आपको पतंजलि के स्टोर में मिल जाएगी।

Kutjaghan vati दस्त के अलावा कोलायाटिस, पतले दस्त, आंव आना, आँतों के सभी प्रकार के दोष के लिए भी प्रयोग की जा सकती है। लूज मोशन चाहे कितने ही लंबे समय से चल रहे हों, कुटजघन वटी आपको दस्त से पूर्ण आराम दिलाती है। जड़ी बूटियों से बने होने के कारण इसके कोई नुकसान भी नहीं होते हैं।

पेट में मरोड़ और दस्त के घरेलू उपाय

बीमारी चाहे कोई भी हो, उसका घरेलू उपाय हमेशा उपलब्ध रहता है। अगर आप दस्त की टेबलेट (dast ki tablet name in hindi) से परहेज करते हैं तो ये उपाय जरूर पढ़ें | इसी प्रकार दस्त के घरेलू उपाय (dast ke gharelu upay) से भी दस्त से छुटकारा पाया जा सकता है। अधिकांश लोग दस्त रोकने के घरेलू इलाज के बारे में नहीं जानते होंगे।

दस्त का घरेलू इलाज है धनिया

धनिया लगभग हर घर में पाया जाता है और आसानी से होने वाला पौधा है। दस्त में प्यास बहुत ज्यादा लगती है और इसी का फायदा आप दस्त के इलाज में कर सकते हैं। दस्त को रोकने के लिए आपको सिर्फ एक चम्मच सूखा धनिया चाहिए। इसे एक लीटर पानी में तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। इसे अब अच्छी तरह से छानकर थोड़ी थोड़ी देर में पीते रहें।

इसे भी पढ़ें – 7 बेस्ट कोलेस्ट्रॉल कम करने की टेबलेट और घरेलु उपाय 

Lemon : Home Remedies for Loose Motion in Hindi

जो लोग दस्त रोकने के लिए dast ki tablet नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए दस्त रोकने का सबसे कारगर उपाय है नींबू पानी। नींबू आपको बड़ी आसानी से आस पास के घरों में या किसी भी ठेले पर मिल जाएगा। आपको एक कप साफ पानी लेना है और उसमे एक छोटा नींबू निचोड़ लेना है।

स्वाद के लिए इसमें एक चुटकी नमक और चीनी मिला सकते हैं और घोल बना कर पी लें। दिन में दो या तीन बार पीने से दस्त को रोका जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – 20 सबसे Best जल्दी मोटे होने की दवा 

दस्त रोकने का घरेलू उपाय है जीरा पानी

हम आपको बहुत ही आसानी से उपलब्ध और जल्दी से दस्त रोकने का तरीका बता रहे हैं। इनमे से ऐसा ही एक दस्त को दूर करने का घरेलू नुस्खा है जीरा पानी। आपको 1 लीटर पानी में 1 चम्मच जीरा मिलाकर इसे अच्छी तरह से उबालना है। इसे तब तक उबालें जब तक पानी सूखकर आधा न हो जाए। इसके बाद ठंडा होने पर इस पानी को पी लें। स्वाद के लिए आप इसमें एक चुटकी नमक मिला सकते हैं।

निष्कर्ष – dast ki tablet name in hindi

ये था हमारा बहुत ही informational आर्टिकल जिसमे हमने बात की दस्त की tablet नाम के बार में और साथ जाना दस्त की अंग्रेजी दवा और दस्त की आयुर्वेदिक दवा। दस्त यानी लूज मोशन कोई गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन जिसे हो जाए वो बहुत बुरी तरह परेशान हो जाता है।

लूज मोशन की वजह से बार बार वाशरूम जाना पड़ता है जो irritate तो करता ही है साथ ही इससे शर्मांदगी भी महसूस होती है। इसलिए आज हमने जाना Loose motions medicine in hindi. उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसका फायदा मिले।

Leave a Comment