Dengue news : सावधान ! कोरोना और स्वाइन फ्लू के बाद बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, कानपुर में मिला नया मरीज

Dengue news in hindi
Dengue news in hindi

Dengue news in hindi – कोरोना की हाहाकार और स्वाइन – फ्लू की दहशत के बीच एक नई समस्या सर उठा रही है अभी तक तो लोग सिर्फ कोरोना और स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों से परेशान थे लेकिन अब देश में डेंगू भी दस्तक दे रहा है ।

दरअसस पुरा मामला कानपुर के नौबस्ता इलाके का है जहाँ एक युवक डेंगू पॉजिटिव पाया गया है बात सिर्फ एक ही मरीज तक सिमित नही है बल्कि लगातार डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है

जिससे लोगों के के सर पर चिंता की लकीरें बढ़ रही हैं डेंगू पॉजिटिव आने वाले यूवक का टेस्ट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी में हुआ था ।

आपको बता दें की डेंगू की जांच के लिए लगातार सैम्पलों की जाँच बढ़ रही है अकेले शुक्रवार को ही 4 नए सैम्पल टेस्टिंग के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं ।

मरीज का इलाज कहा चल रहा है ?

आपको बता दें की जो जिस मरीज में डेंगू की पुष्टि की गई है उसका लगभग 6 महीने से K.G.M.U में ट्रीटमेंट चल रहा था ।

युवक को लगभग 1 हफ्ते से तेज बुखार था जोकि जाँच के बाद Dengue positive पाया गया खैर राहत की बात ये है की अभी तक जितने सैम्पल की जाँच हुई है इसमें केवल इसी मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है ।

लक्षणों वाले मरीजों में हो रहा है इजाफा

भले ही अभी तक इस युवक के अलावा किसी दूसरे मरीज में डेंगू की पुष्टि नही हुई है लेकिन डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है ।

डॉ० गौतम कहते हैं की अभी कोई ज्यादा मरीज तो सामने नही आए हैं लेकिन 2 दिन से लगातार डेंगू के लक्षण वाले मरीज सामने आ रहे हैं ।

क्या हैं बचने के उपाय

तो आइये अब सल्यूशन की बात करते हैं, जैसा की आप जानते हैं की डेंगू एक कष्टदायक और जानलेवा बिमारी है इसलिए इससे आप खुदको और परिवार को जितना सुराक्षित रख सकें उतना ही अच्छा है यहाँ आपको डेंगू से बचाव के कुछ कारगर उपाय बताए जा रहे हैं ।

1. आस – पास सफाई रखें :- डेंगू के मच्छरों के लिए गंदगी भरी जगह स्वर्ग समान होती है इसलिए आप अपने आस – पास सफाई रख कर इनको पनपने से रोक सकते हैं और खुदको सुराक्षित रख सकते हैं ।

2. पानी इकठ्ठा ना होने दें – इकठ्ठे हुए पानी में मच्छर बहुत तेजी से पनपते हैं इसलिए अपने आस – पास जैसे – गमलों में पीने जमा ना होने दें ।

3. मच्छर मारने की मशीन यूज करें :- कुछ जरूरी सावधानियां बरतें, घर से निकलते समय मच्छर वाली क्रीम लगाएं और घर पर भी मच्छर मारने वाली मशीन चालू रखें

4. शुरूआती लक्षणों पर ध्यान दें :- अक्सर लोग शुरूआती लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं जिसके कारण समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए जब भी लक्षण अनुभव हो तुरंत अपने डॉक्टर को सूचना दें

इन जरूरी सावधानियों से आप काफी हद तक डेंगू का खतरा कम कर सकते हैं इसके अलावा हैल्थी लाइफस्टाइस मेन्टेन रखें और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें ।

इन्हे भी पढ़े :>

1. हड्डियां मजबूत करने से लेकर पाचन तंत्र दुरूस्त करने तक, दही के 10 बेमिसाल फायदे

2. आंतों में गड़बड़ी के 6 बडे लक्षण, नजरअंदाज करने पर हो सकते हैं घातक रोग

3. कब्ज दूर करने के अलावा ईसबगोल के हैं 7 बडे़ फायदे

Leave a Comment