ढीलापन की दवा हिमालया : एक ही tablet में ढ़ीलापन होगा छूमंतर

ढीलापन की दवा हिमालया: पुरुषों में ढीलापन की समस्या बहुत आम हो गई है इसलिए हम अपने पिछले कुछ आर्टिकल में ढीलापन दूर करने की दवा के बारे में बात की है। लेकिन हर व्यक्ति में कभी कभी एक ही दवा काम नहीं करती है इसलिए हम आपको सारे Option बताते हैं।

इसी को आगे बढ़ाते हुए आज हम बात करने वाले हैं ढीलापन की दवा हिमालया (dheela pan ki dawa Himalaya) जो कि हर्बल और आयुर्वेदिक दवा है। साथ ही जानेंगे ढीलापन दूर करने की आयुर्वेदिक दवा (Dheelpan dur karne ki Ayurvedic dawa)। इन दवाओं के सेवन से आपको संबंध बनाने के दौरान शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल।

पुरुषों में ढीलापन के कारण

ढीलापन की दवा हिमालया
Dheelapan Ki Ayurvedic Dawa Himalaya

इससे पहले की हम ढीलापन की हिमालया की दवा के बारे में जाने, उचित होगा कि ढीलापन होने के कारण जान लें, संभवतः आपको ढीलापन का इलाज ही न करना पढ़े। नशों में ढीलापन होने का कुछ न कुछ तो कारण होगा ही, हालाँकि कुछ लोगों में अनुवांशिक कारण भी होते हैं।

यदि आप ऊपर बताये गए कारणों से खुद को दूर रखते हैं जैसे कम पीना या शराब बिल्कुल न पीना, हिलाने की आदत छोड़ना, इत्यादि तो आपको दवा का सेवन ही नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए, अब आगे बढ़ते हैं।

ढीलापन की दवा हिमालया है हिमालया कॉन्फिडो (Himalaya Confido)

हिमालया कॉन्फिडो हिमालया में ढीलेपन की सबसे अच्छी दवा है जो पुरुषों से जुडी हर यौन समस्याओं के इलाज में फायदेमंद साबित होता है। ढीलापन में पुरुष यदि संबंध बनाने की इच्छा भी रखता है तो भी वह करने में असमर्थ होता है क्यूंकि उसका खड़ा नहीं हो पाता है और न ही टाइट हो पाता है।

कॉन्फिडो प्राकृतिक जड़ी बूटियों जैसे कोकिलाक्ष, अश्वगंधा, वन्य काहू, जीवंती, इत्यादि से तैयार किया जाता है। ढीलेपन का मूल कारण होता है लिग की नशों में जान न होना या Tissues में डिफेक्ट होना। इस स्थिति में कॉन्फिडो दवा लेने से टिश्यू को नया बूस्ट मिलता है और नए खून का संचार होता है जिसके पुरुष का तनकर खड़ा हो जाता है और बीवी भी खुश।

कैसे सेवन करें

Himalaya Confido ढीलापन की दवा हिमालया टेबलेट के रूप में उपलब्ध है जिसका सेवन आपको सुबह और शाम एक एक गोली के रूप में कर सकते हैं। आपको इसे गुनगुने पानी के साथ लेना है और इसके लेने की अवधि (कब तक लेना है ) डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाती है।

इसे भी पढ़ें :- पत्थर जैसा सख्त खड़ा करने का प्राचीन फार्मूला: महापुरुषों द्वारा प्रमाणित

ढीलापन दूर करने की आयुर्वेदिक दवा टेबलेट टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट

टेंटेक्स फोर्ट (Tentex Forte) ढीलापन की टेबलेट हिमालया (dheelapan ki dawa himalaya tablet) है जो कि आयुर्वेदिक दवा है। यह मिलकर बनी है बेहद शक्तिशाली आयुर्वेदिक औषधियों से जैसे गोखरू, अश्वगंधा, कौंच (कपिकच्छु), शिलाजीत, इत्यादि। ये सभी बूटियां इरेक्टाइल डिसफंक्शन की रामबाण दवा हैं।

शिलाजीत और अश्वगंधा के बारे में हमने बहुत बार बात की है कि ये पुरुषों में शक्ति जगाने का काम करती है चाहे वो खड़ा करने की शक्ति हो या फिर अनिच्छा दूर कर के मूड बनाने की शक्ति। भले ही आप किसी बीमारी से न जूझ रहे हों, फिर भी हर पुरुष को अश्वगंधा से बनी दवाइयों जैसे टेंटेक्स फोर्ट का सेवन करना चाहिए।

Dhilapan ki dawa Himalaya का कैसे करें सेवन

हिमालया टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट का सेवन आपको दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ करना है। एक गोली सुबह और एक गोली शाम गुनगुने पानी के साथ लें। ध्यान रहे, इसे सिर्फ खाने के बाद ही खाएं। कितने समय तक खाना है, इसकी अवधि डॉक्टर की परामर्श पर निर्धारित करें।

ढीलापन की दवा हिमालया Natural Extreme 303

नेचुरल एक्सट्रीम 303 Dheelapan dur karne ki Ayurvedic dawa है खासकर उन लोगों के लिए जो लो स्टैमिना, बड़ा न होना, और Low Sperm count से परेशान हैं। यह सब मिलकर कहीं न कहीं लिं** की उत्तेज्नना और करने की इच्छा (libido) को भी प्रभवित करते हैं जिसे Natural Extreme 303 द्वारा सुधारा जा सकता है।

यह दवा ढीलापन दूर करने में सक्षम है क्योंकि इसमें पाया जाता है फोनीकुलम वल्गारे, वैंग भस्म, एक्सपेरागस एडसेन्स ,धात्रिलोहा, कोकिलाक्ष, इत्यादि पाया है।

कैसे करें सेवन

नेचुरल एक्सट्रीम दवा का सेवन आपको दिन में दो बार (सुबह और शाम/रात) करना है गुनगुने पानी या दूध के साथ। एक बार में एक ही गोली लें, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लें। यह दवा आपको NetMeds पर मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :- ढीलापन की दवा : पत्थर जैसा सख्त और कड़ा करने की पतंजलि दवा

ढीलापन दूर करने की दवा Himalaya Himcolin Gel

हिमालया हिमकोलिन जेल ढीलापन की आयुर्वेदिक क्रीम है जो ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाकर लिं** को बड़ा करने का काम करता है। इसके अलावा इसका उपयग नपुंसकता, erectile dysfunction को दूर करने, करने की इच्छा को बढ़ाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

Himcolin Gel और हिमकोलिन क्रीम में प्राकृतिक जड़ी बूटियां जैसे लता कस्तूरी, बादाम का अर्क, मुकुलका, कारपासा, तेजपत्ता, लौंग, जावित्री, और जायफल पाए जाते हैं। हिमकोलिन में एनाल्जेसिक गुण पाया जाता है जो नाजुक हिस्से को मजबूत और कठोर बनाता है जिससे आपको करने में भी मजा आता है।

हिमकोलिन कैसे प्रयोग करें

यह एक क्रीम के रूप में आती है यानि कि आपको इसे अन्य दवाओं की तरह खाना नहीं है। इस जेल को अपने प्रिवेट पार्ट में अच्छी तरह लगा लें और गलती से भी आगे के हिस्से यानि टोपे पर न लगाएं वरना यह अंदर जा सकता है। बस आधे घंटे बाद अपना कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं।

Dheelapan dur karne ki dawa ayurvedic हिमालया टेनटेक्स रॉयल

अगर आप लम्बे समय से ढीलेपन की Problem से लड़ रहे हैं तो ढीलापन की दवा हिमालया टेनटेक्स रॉयल का सेवन कर सकते हैं। Tentex Royal में बादाम, कोकीलाक्ष, केसर, गोखरू, नागवल्ली, इत्यादि जैसी प्राकृतिक जड़ी बूटियाँ पाई जाती हैं जो पुरुष के तंत्रिका तंत्र को Affect करती हैं और नशों में फुर्ती लाती हैं।

टेनटेक्स रॉयल ढीलापन की टेबलेट है जिसमें ऑक्सीडेंट जैसे नाइट्रिक ऑक्साइड पाया जाता है जो नापुंसकता और इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें पाया जाने वाला क्रोकस सैटिवस नशों को सक्रिय करता है और तनाव में राहत देता है जिससे आप चिंतामुक्त होकर आनंद ले सकते हैं।

हिमालया टेनटेक्स रॉयल का सेवन कैसे करें

Tentex Royal टेबलेट के रूप में आती है जिसमे 10 गोलियां होती हैं। आपको रोजाना एक एक गोली सुबह और शाम गुनगुने पानी के साथ लेनी है। उम्र के हिसाब से इसकी डोज अलग अलग हो सकती हैं, इसलिए डॉक्टर की सलाह पर ही गोली लें।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमे हमने जाना ढीलापन की दवा हिमालया (Dheelapan ki dawa himalaya) और ढीलापन दूर करने की आयुर्वेदिक दवा। ढीलेपन की दवाओं से ज्यादा आप ढीलेपन के घरेलु उपायों जैसे रोजाना व्यायाम, कसरत, हेल्थी खानपान, Physical activity, इत्यादि पर ध्यान देंगे तो ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

ढीलापन कोई खतरनाक बीमारी नहीं है जिसे दूर नहीं किया जा सकता है। लेकिन अंग्रेजी दवाओं के स्थान पर यदि आयुर्वेदिक दवाओं जैसे पतंजलि और हिमालया का सेवन करेंगे तो कोई नुकसान भी नहीं होगा। और कुछ गन्दी आदतों जैसे गन्दी वीडियोस देखना भी कम करें।

HealthyDawa का मिशन ही यही है कि लोगों को हैल्थी रखा जाए, तनाव को दूर किया जाए। जिस बीमारी के बारे में आप बात करने से भी कतराते हैं, हम उसका समाधान आप तक पहुंचाते हैं। हमारे इस मिशन में जुड़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें। मिलते हैं आपसे ऐसे ही एक आर्टिकल के साथ।

Leave a Comment