
आपने अक्सर सरफिरे आशिकों की घबरें सुनी होगी जो अपनी महबूबा को पाने के लिए किसी भी हद तक पहुच जाते हैं लेकिन कभी – कभी इसके उलट भी खबर आती है जहां कुछ महिलाए शादी – शुदा होने के बाद भी अवैध संबंधों की और रूख कर लेती हैं,
ऐसा ही एक मामला शजापुर से सामने आया जहां एक महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिल कर अपने ही पति का मर्डर कर दिया ।
बताया जा रहा है की महिला का आरोपीयों के साथ फिजिकल रिलेशन भी थे, पति का विरोध करने पर तीनों ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी ।
ये है पूरा मामला…..
दरअसल जिस व्यक्ति की हत्या हुई है वो एक ट्रक ड्राइवर है जो अपनी पत्नि उर्मिला के साथ संदीप के घर किराए पर रहता था लेकिन ट्रक ड्राईवर होने के कारण वो अक्सर घर से बहार रहता था
इसी बीच उर्मिला और संदीप के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गई और मामला शारीरिक संबंध तक पहुच गया ।
बताया जा रहा है की संदीप के अलावा उसके दोस्त के साथ भी उर्मिला के नजायज संबंध थे और पति के पीछे उसका भी उर्मिला के यहां आना जाना लगा रहता था और दोने के बीच कई बार फिजिकल रीलेशन भी बन चुके थे ।
इस बात का पता जब उर्मिला के पति सुरेंद्र परमार को चला तो उसने घर बदल दिया, लेकिन उर्मिला की हरकतें बा-दस्तूर जारी रहीं,
इसके बाद जब सुरेंद्र ने थोड़ी सख्ती की तो उर्मिला ने अपने दोनों प्रेमियों के साथ मिल कर सुरेंद्र की हत्या कर दी, शाजापुर के SP जगदीश डाबर के मुताबिक सुरेंद्र की लाश कालापीपल के सिलोद गांव के पास खेत में मिली ।
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र की पत्नि का चाल – चलन भी ढ़ीक नही था उसके घर अक्सर आदमीयों का आना – जाना लगा रहता था,
पुलिस के पूछताछ पर पुरा मामला खुला और तीनों आरोपीयों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया, प्रशासन के मुताबिक उर्मिला 2 बच्चों की मां थी ।
—————————————————
इसे भी पढें ➡ chanakya niti : भाभियों को बेहद पसंद आती हैं लड़कों की ये 5 आदतें, मिलते ही दे बैठती हैं दिल
——————————————————
2 नाबलिग आरोपी भी थे शामिल
जब सुरेंद्र के सामने उर्मिला की हरकते आने लगी तो वो उसे डांटने लगा और संदीप से मिलने का भी विरोध करने लगा,
इससे उर्मिला और उसके दोनो प्रेमी इस कदर तंग आ गये की उन्होने संदीप को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया, इसके लिए दोनों आरोपीयों ने अपने दो नाबलिग दोस्तों की भी मदद ली ।
आरोपीयों ने पहले सुरेंद्र से थोड़ी मारपीट की और जब खीचा-तानी ज्यादा आगे बढ़ गई तो आरोपीयों के दोनों नाबलिक साथियों ने धारदार हाथियार से हमला कर दिया जोकि पहले से घात लगा कर बैठे देते जिससे मौके पर ही सुरेंद्र की मौत हो गई ।
खैर पूरा मामला पुलिस के सामने आने के बाद सारे आरोपी जेल की चक्की पीस रहे हैं ।
——————————————-
इसे भी पढ़े ➡ love affair : पति की गैर-मौजूदगी में पत्नि ने सहेली के साथ बनाए शारीरिक संबंध, पति को पता चला तो किया ये काम…
——————————————-
मकान मालिक के साथ महिला के अवैध संबंध साथ ही मकान मालिक के दोस्त के साथ भी महिला कई बार फिजिकल हो चुकी थी, जब पति को इसकी भनक हुई तो तीनों मे पति की ही हत्या कर दी
extra marital affairs : पति के पीछे बनाए मकान मालिक से संबंध, पति को पता चलने पर किया ये घिनौना काम…..