गर्भ ठहरने की दवा patanjali :- किसी भी महिला के लिए माँ बनना जीवन के सबसे खास व सुखद पलों में से एक होता है क्योकि बच्चे को जन्म देने के बाद ही वो औरत से जननी की संज्ञा प्राप्त करती है ।
लेकिन कुछ कारणों के चलते हर महिला इन खास पलों को अनुभव नही कर पाती, लाख कोशिशों और तमाम उपायों को ट्राई करने के बाद भी उन्हे अपनो आँगन में नन्हे – मुन्हे बच्चों की किलकारी सुनने को नही मिलती जिसके कारण कई बार महिलाए गंभीर रूप से डिप्रेशन व मानसिक तनाव का शिकार हो जाती है ।
लेडीस के प्रेग्नेट ना होने का कारण पुरूष या महिला या फिर दोनों ही हो सकता है जबकि महिलाओं में pregnancy ना होने का मुख्य कारण पॉलीसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम (पीसीओएस), हार्मोनल असंतुलन या मोटापा, थायराइड से जुड़ी समस्याएं, यौन संचारित रोग ( STD ) एनीमिया, कैंडिडा और फैलोपियन ट्यूब की रुकावट ( Fallopian tube obstruction ) हो सकता है ।
इसके अलावा भी महिलाओं में कमजोर प्रजन्न क्षमता के कारण हो सकते हैं जैसे – अत्यधिक तनाव, नशीले पदार्थों जैसे – शराब, बीयर, ड्रग्स का सेवन, अनहैल्दी लाइफस्टाइल तथा खान – पान की खराब आदतें ।
खैर वजह जो भी लेकिन वर्तमान में हर 8 में से 1 कपल infertility की समस्या से जूझ रहा है इसलिए अक्सर नवविहाहित जोड़े पूछते हुए मिल जाते हैं की जल्दी गर्भ ठहरने के लिए क्या करें ?
कुछ लोग इस समस्या से इतना परेशान हो जाते हैं की पखंडी बाबाओं के चक्कर काटने लगते हैं या गर्भ ठहरने का मंत्र जैसी विधियों की तलाश करने लगते हैं ।
खैर अगर आप भी इन्ही कपल्स में शामिल हैं तो घबरानें की अवाश्यकता नही है क्योकि, मेडिकल साइंस काफी विकसित हो चुका है और आमतौर पर हर प्रकार के बांझपन का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा आसानी से किया जाता है ।
लेकिन आप मेडिकल ट्रीटमेंट से पहले गर्भ ठहरने की देशी दवा या गर्भ ठहरने की आयुर्वेदिक दवा ( garbh dharan ki ayurvedic dawa ) के बारे में जानना चहाते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।
इस लेख में हमने गर्भ ठहरने की देशी दवा और गर्भ ठहरने की टेबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है साथ ही गर्भ ठहरने के रामबाण उपाय के बारे में भी बताया है ।
तो आइये बिना देरी किये गर्भ ठहरने की दवा patanjali के बारे में जानते हैं
गर्भ ठहरने की दवा patanjali – garbh dharan karne ki dawa

नोट :- यहां दी गई जानकारी लेखक के अपने विचार हैं हम किसी भी प्रकार के इलाज व उपचार का दावा नही करते, यह लेख केवल जानकारी के लिए लिखा गया है किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श लें, Healthydawa.com किसी भी परिणाम की गारंटी नही लेता ।
गर्भ ठहरने की दवा पतंजलि – Pregnancy ki dawa patanjali
प्रेग्नेंट होने के लिए पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा के रूप में आप इन मेडिसिनों को यूज कर सकते हैं
दिव्य अश्वगंधा चूर्ण :- अश्वगंधा पाउडर महिला और पुरूष दोनों के लिए अत्यंत फायदेमंद माना जाता है इसके आयुर्वेदिक गुण शारीरिक कमजोरी को दूर करते हैं, योन कमजोरी को खत्म करते हैं, मेंटल स्ट्रेंथ बढ़ाते हैं और महिला तथा पुरूष दोनों में बांझपन की समस्या खत्म करते हैं ।
जो महिलाएं लम्बे समय से बाँझपन की समस्या का सामना कर रही हैं वह एक ग्लास पानी के साथ दिन में दो बार या फिर चिकित्सक के अनुसार इस दवा का सेवन कर के अपनी प्रजन्न क्षमता में सुधार कर के बाँझपन दूर कर सकती हैं ।
प्रेग्नेंट होने की पतंजलि दवा है दिव्य शतावरी :- शतावरी को आयुर्वेद में महिलाओं की बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है इस शक्तिशाली औषधि का उपयोग सदियों से महिलाओं की विभिन्न यौन व प्रजन्न क्षमताओं से जुड़ी दिक्कतों में होता आया है ।
इस दवा के औषधिय गुण महिलओ के शरीर में हार्मोनल संतुलन बनाते हैं और ऐसे Harmons का प्रोडक्शन बढ़ाते हैं जिससे महिला के प्रग्नेंट होने के चांस बढ़ जाये ।
अगर आपको शतावरी को पाउडर के रुप में लेना अच्छा नही लगता तो आप शतावरी टेबलेट को गर्भ ठहरने की टेबलेट ( garbh dharan ke liye tablet ) के रूप में ले सकते हैं ।
इसे भी पढ़े :> बच्चे पैदा करने के लिए कितनी बार करना चाहिए – पुरी और सही जानकारी
गर्भ ठहरने की दवा होम्योपैथिक – garbh dharan ki homeopathic medicine
garbh dharan karne ki ayurvedic dawa की तरह आप गर्भ ठहरने की दवा होम्योपैथिक का भी उपयोग कर सकते हैं क्योकि ये पुरी तरह से Side effects फ्री होती है जिनसे नुकसन होने की न्यूनतम संभावना होती है ।
लेकिन इन दवाओं को डॉक्टर मरीज की शारीरिक स्थिति व लक्षण और दूसरे कारणों को जांचने के बाद ही देते हैॆ इसलिए खुदसे किसी भी दवा को लेने के बजाय किसी अनुभवी और विशेषज्ञ होम्योपैथिक डॉक्टर के मार्गदर्शन में ही इन दवाओं का सेवन करें ।
गर्भ ठहरने की होम्योपैथिक दवा नाम लिस्ट :-
1.बोरेक्स,
2. नैट्रम फॉस,
3. कैलकेरिया कार्ब,
4. एलेट्रिस फेरिनोसा,
5.पल्सेटिला,
6. सेप्टिप,
7. एग्नस कास्टस
इसे भी पढ़े :> विस्तार से जानिये प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है और पेट कितना बडा एंव चौड़ा होना चाहिये
गर्भ ठहरने की दवा अंग्रेजी दवा – garbh dharan ki angreji dawa
जैसा की आप सभी जानते हैं की अग्रेजी या एलोपैथिक दवा को लेने से कई दुष्प्रभाव यानी साइड इफेक्ट हो सकते हैं इसलिए इन दवाओं को कभी भी खुद से लेने की भूल ना करें, डॉक्टर मरीज का स्वास्थ्य, वर्तमान स्थिति और रोग की गंभीरता को देखने के बाद ही कोई दवा देता है इसलिए खुदसे डॉक्टर बनने के बजाय किसी विशेज्ञ डॉक्टर से ही इलाज करवायें ।
गर्भ ठहरने की दवा अंग्रेजी नाम लिस्ट – garbh dharan ki angreji dawa name list
Clomiphene citrate
Gonadotropins
Metformin
Letrozole
Bromocriptine
इसे भी पढ़े :> जानिये आदमी कितनी उम्र तक बच्चा पैदा कर सकता है – सही और सटीक जानकारी
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको
सबसे असरदार गर्भ ठहरने की दवा patanjali, टेबलेट, देशी दवा, होम्योपैथिक मेडिसिन और अंग्रेजी सिरप के बारे में बताया, आशा करते हैं की आपको ये लेख पसंद आया होगा, इसी तरह के अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Healthy dawa को पढ़ते रहें ।