सबसे असरदार 35 गैस की दवाओं के नाम gas ki dawa ka naam

गैस की दवा का नाम ( gas ki dawa ka naam ):- आज कल की मॉर्डन लाइफ्टाइल के कारण कम उम्र में ही छोटे बच्चों को ऐसे रोग हो रहे हैं जिनके बारे में शायद सोचना भी मुश्किल है.

इन्ही में से एक रोग है पेट में गैस का बनना, जो 60 साल के बुढ़े से लेकर 6 साल के बच्चे तक को प्रभावित कर रही है ।

गैस बनने के पीछे कई कारण होते हैं लेकिन इसका मुख्य कारण हमारी गलत खान – पान की आदतें, अंधा धूँध नशे का सेवन और Unhealthy Lifestyle को माना जाता है.

वैसे अगर देखा जाए तो गैस कोई जानलेवा बिमारी नही है लेकिन इससे आम व्यक्ति की जिंदगी काफी कष्टदायक ( Painful ) जरूर बन जाती है ।

For example गैस के कारण एसिडिटी, पेट में चुभन, उल्टीं, सीने में जलन, हाई बीपी, पाचन सम्बन्धि समस्याएं, और बेचेनी से लेकर कई दूसरी गंभीर Health problems हो सकती हैं ।

इसलिए गैस की बिमारी को नजरअदंजा करना किसी भी तरह से ढ़ीक नही है अगर आप लम्बें समय तक इस बिमारी को Ignore करोगे तो आपको पता भी नही चलेगेगा की कब ये रोग से आपके लिए नासुर बन गया ।

तो ये खैर हुई समस्या की बात अब जानते हैं की पेट की गैस का रामबाण इलाज क्या है या गैस का अचूक इलाज किस तरह किया जाए ।

जहाँ तक गैस के उपचार की बात है तो इसके लिए कई प्रकार की ट्रीट्रमेंट विधि उपलब्ध हैं ।

उदाहरण के लिए अगर आप प्राकृतिकवादी इंसान है और अपनी छोटी – मोटी Health problems के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, तो आप पतंजलि गैस की दवा या गैस की आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

वही यदि आप एलोपैथिक प्रेमी है तो आप शायद गैस की अंग्रेजी दवा का नाम ( gas ki angreji dava ka naam ) जानना चहाएगे ।

खैर जो भी हो आप जल्द से जल्द अपनी गैस की समस्या से छुटकारा पाना चाएहेगे । इसलिए यहाँ हम आपको गैस की दवा का नाम ( gas ki dawa ka naam ) दे रहे हैं ।

लेकिन सबसे पहले यहाँ छाती में गैस के लक्षण ( chest me gas ke lakshan ) के बारे में जानते हैं ।

छाती में गैस के लक्षण – chest me gas ke lakshan in hindi

chhati mein gas ke lakshan – ये तो आपको पता ही होगा पेट में गैस बनती है लेकिन यह शरीर के किसी भी नाजुक हिस्से में पहुच कर दिक्कत पैदा कर सकती हैं ।

जिसमें सीना / छाती या फेफडें भी शामिल है इसलिए यहाँ आपको छाती में गैस के लक्षण बताए जा रहे हैं ताकि आप वक्त रहते रोग को पहचान कर समस्या का समाधान कर सकें ।

1. सीने में चुभन होना
2. छाती में दर्द होना
3. छाती भारी भारी महसूस होना
4. छाती का फूलना
5. छाती की मसल्स में दर्द होना

इसके अलावा भी chhati mein gas ke lakshan हो सकते हैं जिनके अनुभव होने पर आपको तुरंत इलाज करवाना चाहिये ।

आइये अब अगले भाग में जानते हैं गैस के कारण पीठ में दर्द क्यो होता है ?

गैस के कारण पीठ में दर्द – back pain due to gas In hindi

आपको जान कर हैरानी होगी की गैस ना केवल पेट बल्कि शरीर के कई हिस्सों में भी भंयकर दर्द पैदा कर सकती है जिसमें छाती भी शामिल है ।

एक हैल्थ बेवसाइट की रीसर्च के मुताबिक ब्लोटिंग जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट को भरने वाली हवा या गैस द्वारा लाई गई स्थिति है, अमेरिका में पीठ के दर्द से जुड़े मुख्य कारणों में से एक है।

अत्यधिक गैस से पेट दर्द पीठ के निचले हिस्से और यहां तक ​​कि गर्दन तक दर्द हो सकता है । जो आपकी सामान्य Life को काफी कष्टदायक बना सकता है इसलिए जल्द से जल्द गैस का इलाज कराना चाहिये ।

आंतों में गैस बनना – aato me gas banna

आँतो में ज्यादा हवा होने की वजह से पेट फूलना शुरू हो जाता है इसका मुख्य कारण अधिक बैक्टेरिया युक्त भोजन को माना जाता है जिसके कारण अधिक गैस बन कर आँतो तक पहुच जाती है ।

अगर आपको आंतों में गैस बनने से रोकनी है तो इसके लिए हैल्थी डाइट लें, पोषत तत्वों की मात्रा बढ़ाए, आँतों की हैल्थ को बढ़ाने वाले खाद पदार्थों का सेवन करें साथ ही नियमित रूप से योग एंव Exercise की आदत डालें ।

तो दोस्तों बिना देरी करे अब गैस की दवा का नाम – gas ki dawa ka naam जानते हैं ।

गैस की दवा का नाम – gas ki dawa ka naam

गैस की दवा का नाम
गैस की दवा का नाम

So finaly friends अब हम आपको आने वाले भागों में गैस की दवा का नाम आयुर्वेदिक, गैस की अंग्रेजी दवा का नाम और पतंजलि गैस की दवा के बारे में बताने जा रहे हैं । So let’s begin

गैस की अंग्रेजी दवा का नाम – gas ki angreji dava ka naam

ज्यादातर लोग gas ki english dawa ka naam. जानने के इच्छुक रहते हैं क्योकि ये तुरंत अपना प्रभाव दिखाती है और दर्द में राहत देकर पीडित व्यक्ति को सुकून भी देती हैं ।

लेकिन गैस की अंग्रेजी दवा का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श ले लें, क्योकि इन दवाओं के एलोपैथिक तत्व Side effects का भी कारण बन सकते हैं ।

जिसकी वजह से आपको लेने के देने पड सकते हैं इसलिए समझदारी दिखाएं और डॉक्टर को बताएं । अगर आपको बिना Side effects के गैस का इलाज करना है तो गैस की आयुर्वेदिक दवा का उपयोग करें ।

gas ki english dawa ka naam list :-

1. Digene
2. Simethicone
3. Gastro RD
4. Zintac
5. Phazyme
6. Gas O Plus Tablet
7. Acidocid
8. Aciloc
9. Gas – X

गैस की रामबाण दवा – gas ki ramban dava

हमारी रीव्यू और रीसर्च के आधार पर Proyurveda डाइजेस्टोमैक्स गैस की रामबाण दवा है । इस दवा को बनाने वाली कम्पनी के मुताबिक इसको बनाने के लिए सिर्फ आयुर्वेदिक हर्ब्स का Use.किया गया है ।

यह मेडिसिन काफी असरदार गैस के कैप्सूल हैं जोकि पाचन शक्ति ( Digestion power ) को बेहतर करते हैं, भूख बढ़ाते हैं और गैस की समस्या को भी दू करते हैं ।

इन सब के अलावा ये आयुर्वेदिक कैप्सूल पेट का दर्द, हाइपरएसिडिटी और मतली की समस्या को भी दूर करने में सहायक है ।

गैस की दवाई – gas ki dawai

एसिडिटी की अंग्रेजी दवा का नाम :- गैस की दवाई के द्वारा तेजी से गैस की समस्या का समाधान हो सकता है लेकिन जब तक आप गैस के कारणों को दूर नही करेगे तब तक इन दवाओं का असर Short term में ही रहेगा ।

जैसे :- यदि आपकी गैस बनने का कारण ज्यादा जंक फूड है तो फिर आप कितनी भी gas ki dawai खाते रहें आपको लम्बे समय तक कोई आराम नही मिलेगा जब तक की आप उन कारकों को दूर नही कर सकते हैं ।

कारणों को दूर करने के बाद आप यदि गैस की दवा का उपयोग करेगे तो आपको काफी अच्छे परिणाण मिलेगे ।

कारकों को दूर करने के बाद आपको गैस की अंग्रेजी दवा का नाम या दूसरे किसी उपाय का सहारा लेना नही पडेगा ।

लेकिन अगर आप फिर भी गैस की दवा का नाम जानना चहाते हैं तो नीचे दी गई दवाओं का उपयोग कर सकते हैं ।

1. Lactaid-Fast Act Lactase Enzyme Supplement

2. Gas-X Extra Strength Softgel

3. Dinner Relief Beano Tablets

इसे भी पढ़े :> जोड़ो के के दर्द का 100% रामबाण इलाज

पेट की गैस की अचूक दवा – pet ki gas ki dawa in hindi

पेट में गैस काफी कष्टदायक होती है इससे आपको डकार आना, उल्टी सी महसूस होना, जी मचलाना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं ।

इन सब परेशानियों के कारण व्यक्ति अपने काम पर फोकस नही कर पाता जोकि उसकी Overall प्रोडक्टविटी को बुरी तरह प्रभावित करता है ।

इन सब कारणों की वजह से उसकी खुशियां फिकी पड जाती हैं और कुछ तो डिप्रेशन तक के शिकार हो जाते हैं । लेकिन आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए नीचे हम आपको पेट की गैस की अचूक दवा बता रहे हैं ।

1. Traditional Medicinals Organic Gas Relief Tea

2. Pepto Bismol LiquiCaps

3. Imodium Relief Caplets

गैस की दवा का नाम – gas ki dawa hindi

गैस के कारण ना केवल आपको भंयकर पेट के दर्द का सामना करना पड सकता है बल्कि इसके चलते आप मानसिक रूप से भी परेशान हो सकते हैं ।

अमूमन कुछ लोग गैस बनने की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं जिसका खामियाज़ा उन्हे बाद में भुगतना पडता है ।

लेकिन अगर आप डॉक्टर के मार्गदर्शन में उचित इलाज और अच्छी मेडिसिन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जल्द ही सकारात्मक Results देखने को मिल जाएगे ।

गैस खत्म करने के लिए सौकड़ो मेडिसिन बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ बेस्ट दवाओं के नाम हम नीचे दे रहे हैं ।

1. Dr. Bhargava gas off
2. Beano
3. Gasoshel tablets
4. Digene

इसे भी पढ़े :> पेट की चर्बी कम करने की 10 असरदार टेबलेट्स 

गैस की दवा का नाम आयुर्वेदिक – gas ki ayurvedic dawa in hindi

ayurvedic medicine for gas in hindi :- हमारे देश में अधिकतर लोग नेचुरल एंव प्राकृतिक तत्वों से बनी दवाओं का अधिक इस्तेमाल करते हैं ।

क्योकि इस प्रकार की दवाओं में किसी तरह के हानिकारक कैमिकल या तत्वों का मिश्रण नही होता बल्कि इनके नेचुरल इंग्रीडिएट्स पुरी हैल्थ में सुधार करते हैं ।

इसलिए यहाँ हम आपको नीचे सबसे बेस्ट गैस की दवा का नाम आयुर्वेदिक बता रहे हैं । इनको इस्तेमाल करने से आपकी पाचन शक्ति बढ़ेगी साथ ही दूसरी Digestion problems भी खत्म होगी ।

1. Zandu Aadhman Har Churna

2. Dabur Gastrina 60 टैबलेट

3. Himalaya गैसेक्स टैबलेट

इसे भी पढ़े :> मोटा होने की असरदार आयुर्वेदिक दवा 

पतंजलि गैस की दवा – gas ki dawa patanjali in hindi

पतंजलि बाबा रामदेव के द्वारा प्रचारित की जाने वाली India की नम्बर आयुर्वेदिक कम्पनी है । जिसके प्रोडक्ट बनाने के लिए नेचुरल और देशी जड़ी बुटियों का उपयोग किया जाता है ।

भारत में ज्यादातर आयुर्वेद प्रेमी पतंजलि Products का ही Use करते हैं क्योकि इनके उपयोग से Zero side effects होते हैं जबकि बेस्ट रिजाल्ट मिलते हैं ।

नीचे हम आपको पतंजलि गैस की दवा दे रहे हैं जिनके उपयोग से आपको 100% फायदा मिलेगा । दवा के नामों पर क्लिक कर के आप उनको Amazon से सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं ।

1. patanjali divya gashar churna

2. Patanjali Ajmodadi Churna

3. patanjali triphala churna

गैस की रामबाण होम्योपैथिक दवा – gas ki homeopathic medicine in hindi

आयुर्वेद की तरह होम्योपैथि भी एक नेचुरल और प्राकृतिक चिकित्सा विधि पर काम करती है । इस इलाज के तरीके से कोई साइड इफेक्ट नही होते बल्कि मरीज की Overall health में सुधार देखने को मिलता है ।

लेकिन ज्यादातर होम्योपैथिक दवाओं को डॉक्टर मरीज की स्वास्थ्य स्थिति और लक्षणों के आधार पर देता है इसलिए आपको बिना डॉक्टर की सलाह के इन मेडिसिनों को Use नही करना चाहिये

नीचे हम आपको गैस की रामबाण होम्योपैथिक दवा के नाम दे रहे हैं :-

1.Carbo vegetabilis
2.Nux vomica
3.Natrum carbonicum
4.Arsenicum album
5.Bryonia
6.Lycopodium
7.Antimonium crudum
8.Pulsatilla

गैस की जड़ी बूटी – Gas ki desi dawa ka naam

पेट की गैस से छुटकारा पाने के लिए आप गैस की जड़ी बूटी या देशी दवाओं का भी सहारा ले सकते हैं इस तरह की दवाओं का सादियों से इस्तेमाल विभिन्न रोगों में किया जाता है ।

इस मेडिसिनों का इस्तेमाल करने से कोई Side effect भी नही होते इसलिए आप बिना डरे इनका उपयोग कर सकते हैं ।

1. Avipattikara
2. Hinguvachadi churna
3. Hingwastaka churna
4. Ajamodha churna

गैस के कारण होने वाले रोग – diseases caused by gas

गैस होने के पीछे कई कारण होते हैं जिसमें Main reasone खान पान की गलत आदतों को माना जाता है लेकिन वही गैस भी कई घतरनाक बिमारीयोॆ को जन्म दे सकती है जो किसी भी व्यक्ति की जिंदगी के लिए हानिकारक होती है ।

1. पेट में जलन होना
2. सिर दर्द होना
3. गले में चलन होना
4. खाने पीने का मन ना करना

इन सब के अलावा भी गैस के चलते व्यक्कि को कई परेशानियों का सामना करना पड सकता है ।

गैस के लिए योग इन हिंदी – Yoga for gas in hindi

गैस के बनने के पीछे पाचन तंत्र में गडबडी को माना जाता है इसलिए अगर आप अपने पाचन को बेहतर बनाते हैं तो डारेक्टली आपकी Gas ki problem भी दूर हो जाएगी ।

पाचन सही करने के लिए कई उपाय मौजूद है बहुत से लोग पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए दवा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यदि आपको नेचुरली अपनी गैस की समस्या का समाधान चाहिये तो हम आपको नियमित रूप से योग करने की सलाग देगे ।

नीचे दी गई विडियो को देखे, इसमें गैस के लिए बेस्ट योग के बारे में बताया है ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने गैस की दवा का नाम ( gas ki dawa ka naam ) बताया, ये पोस्ट उन लोगो के लिए काफी हैल्पफुल साबित होगी जो गैस या इससे सम्बन्धित किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं ।

अगर आपका भी कोई परिचित गैस की Problem से पीडित है तो उन तक इस लेख को जरूर शेयर करें, So friends मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए Stay healthy, stay happy

Leave a Comment