शरीर में किसी हिस्से में काटने जलने से बने घाव वैसे तो अपने आप ही कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ घाव इतनी आसानी से नहीं भरते हैं। कभी कभी तो छोटा घाव भी काफी दर्द देता है और कभी यह इन्फेक्शन का कारण भी बन जाता है।
ऐसे में घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा और घाव सुखाने की क्रीम (ghav sukhane ki cream) बेहतरीन कार्य करती है। एंटीबायोटिक दवाएं घाव के स्थान पर पनपने वाले बैक्टीरिया या कीटाणुओं को खत्म करने का कार्य करती हैं और घाव को जल्दी भरने का काम करती हैं।

वैसे तो मार्केट में काफी सारी घाव सुखाने की मेडिसिन उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको 7 बेस्ट घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा tablet name दे रहे हैं जो काफी असरदार रहती हैं। वैसे तो एंटीबायोटिक दवाएं किसी प्रकार का नुकसान नहीं करती हैं लेकिन फिर भी इनका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए, हम किसी दवा के इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं।
घाव सुखाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है
यहां आपको घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा, एंटी बायोटिक दवा और क्रीम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी जा रही है। उचित लाभ प्राप्त करने के लिए दवा का प्रयोग 7 दिन तक लगातार करें और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श लेना न भूलें। यहां सभी दवाएं रिसर्च के बाद ही बताई गई हैं लेकिन हम दवाओं के परिणाम की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं, डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें।
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक टैबलेट है वार्फरिन (Warfarin)
किसी भी प्रकार के घाव को सुखाने के लिए वार्फरिन को एक बेहतरीन एंटीबायोटिक माना जाता है। डॉक्टर्स भी अक्सर किसी प्रकार की सर्जरी या चीर फाड़ के बाद वार्फरिन टैबलेट लेने की सलाह देते हैं जो घाव भरने के साथ ही खून का थक्का बनने से भी रोकता है।
वार्फरिन को घाव सुखाने की सबसे अच्छी टेबलेट माना जाता है जो हर किस्म के घाव में असरदार है। यह दवा घाव सुखाने के लिए तेजी से काम करती है, डॉक्टर की उचित सलाह के इसके सेवन की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें – पतंजलि फंगल इन्फेक्शन क्रीम : 7 सबसे Best फंगल इन्फेक्शन टेबलेट, दवा, मेडिसिन ऑयल
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा है एल्थ्रोसिन 500 गोली
एल्थ्रोसिन 500एमजी एक पावरफुल एंटीबायोटिक टैबलेट है जो बहुत तेजी से असर करती है और मुख्य रूप से किसी प्रकार के हुए इन्फेक्शन से रिकवर होने में मदद करता है। कान, नाक, कंठनली, फेफड़े, या स्किन पर होने वाले किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन के जिम्मेदार जीवाणुओं को ये खत्म करता है।
एल्थ्रोसिन को खाने से एक घंटा पहले या खाने के 2 घंटे बाद लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह लें क्योंकि खास स्थितियों में इसके नुकसान भी हो सकते हैं।
Ghav Sukhane Ki Tablet प्रेडनिसोलोन
प्रेडनिसोलोन एक मात्र ऐसी घाव सुखाने की दवा है जिसे एनसीबीआई भी रिकमेंड करता है, आप यहां पर पढ़ सकते हैं। यह न केवल घाव को सुखाने के काम आता है बल्कि यह अन्य शारीरिक समस्याओं जैसे सूजन, त्वचा की समस्याओं, गठिया, श्वास संबंधी विकार, छालरोग, इत्यादि में भी प्रयोग किया जाता है।
इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं यदि इसका घटक आपके शरीर के लिए उपयुक्त न हो।
इसे भी पढ़ें – [10 बेस्ट] मुंह के छाले की टेबलेट नाम, मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम, आयुर्वेदिक क्रीम
घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा tablet name मोनोसेफ-ओ 200 टैबलेट
मोनोसेफ-ओ 200 टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है जो बैक्टेरिया से होने वाले संक्रमण को खत्म करने में बहुत उपयोगी है। चूंकि घाव वाले स्थान में बैक्टीरिया का पनपना आम बात है और ये घाव को ठीक होने से रोकते हैं। अंग्रेजी दवा होने की वजह से यह तेजी से असर करती है लेकिन इसके इस्तेमाल से रैश , मिचली आना , और डायरिया (दस्त) जैसे साइड इफ़ेक्ट की सम्भावना भी रहती है, इसलिए डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें।
घाव सुखाने की क्रीम Price है नियोस्पोरिन
नियोस्पोरिन एक एंटीबायोटिक मेडिसिन है जो नियोमाइसिन, पॉलीमिक्सिन बी और बैसिट्रेसिन का कॉम्बिनेशन है। यह त्वचा पर होने वाले घावों, कटने, जलने, सर्जिकल घावों और त्वचा पर पड़े छालों पर संक्रमण से राहत देता है। नियोस्पोरिन क्रीम लगाने से पहले प्रभावित त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए और क्रीम को आंख व नाक से बचा कर रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – झाइयों की क्रीम पतंजलि ; झाइयों के लिए सबसे असरदार आयुर्वेदिक क्रीम और घरेलु उपाय
Ghav sukhane ki tablet ka naam सफुरोक्सिम
जल्दी से घाव सुखाने वाली दवा की तलाश में हैं तो Cefuroxime टैबलेट बेहतर परिणाम देता है। यदि आप बाहरी घाव से या अंदरूनी घाव से परेशान हैं तो Cefuroxime बहुत लाभ देता है और संक्रमण तेजी से दूर करने में मदद करता है। किसी प्रकार की एलर्जी से बचने के लिए डॉक्टर की राय जरूर लें।
घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा क्रीम क्लिंडामाइसिन
यदि आप ghav sukhane ki cream की तलाश में हैं तो क्लिंडामाइसिन क्रीम को जरूर आजमाएं जो लंबे समय से बाहरी घाव के लिए काफी असरदार रही है। घाव वाली जगह पर संक्रमण और जीवाणुओं की वजह से इन्फेक्शन का खतरा रहता है और शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करता है। क्लिंडामाइसिन जीवाणुओं के फैलने के मार्ग को अवरूद्ध कर देता है और जल्द आराम दिलाता है।
नोट – घाव सुखाने की क्रीम Price और टेबलेट की कीमत अलग अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर अलग अलग हो सकती है, इसलिए अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से सही कीमत पर दवा खरीदें और उससे पहले डॉक्टर से परामर्श करना न भूलें।
घाव सुखाने की आयुर्वेदिक दवा और घरेलु उपाय
जैसा कि हमने बताया घाव सुखाने की अंग्रेजी दवा तेजी से असर करते हैं लेकिन इनके साइड इफ़ेक्ट से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में काफी लोग घाव सुखाने के घरेलु उपाय को अधिक तरजीह देते हैं, तो चलिए कुछ आयुर्वेदिक औषधि और घरेलु उपाय के बारे में जान लेते हैं:
- घाव को अच्छी तरह से गुनगुने पानी से साफ़ कर के इसमें नारियल तेल से हल्का सा मालिश करने से घाव को भरने में मदद मिलती है। घाव को साफ़ करने के लिए आप कोई कोमल कपड़ा या रुई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नीम के गुणों से कोई अनजान नहीं है, दादी मां के नुस्खों में नीम की विशेष चर्चा होती है। चाहे आप किसी बीमारी से जूझ रहें हैं या फिर त्वचा में किसी तरह का घाव हो, नीम एक रामबाण औषधि है। नीम में फैटी एसिड होता है जो कोलोजन का निर्माण करता है और घाव को भरता है। नीम के पत्तों का पेस्ट बना लें और अच्छी तरह से घाव में लगा लें।
- एलोवेरा जेल भी घाव को भरने में सहायक होता है क्योंकि इसमें एंटी बायोटिक गुण पाए जाते हैं जो घाव के रोगाणुओं को मारने और इन्फेक्शन दूर करने का काम करता है।
- जले, कटे और घाव की स्थिति में कच्चे आलू को थोड़ा कद्दूकस कर के घाव में लगाने पर दर्द से बहुत राहत मिलती है। खासकर जले की स्थिति में यह जले हुए हिस्से में बहुत ठंडक देता है। यह एक घाव दर्द की दवा है।
- हल्दी के गुणों के बारे में कौन नहीं जानता है, इसमें एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टेरियल, और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो किसी भी प्रकार के घाव को भरने में कारगर है। साथ ही यह दर्द और सूजन को दूर करने में मदद करता है।
निष्कर्ष
दोस्तों, ये था आज का महत्वपूर्ण आर्टिकल जिसमे हमने जाना घाव सुखाने की एंटीबायोटिक दवा (Ghav sukhane ki tablet ka naam) के बारे में। चोट, घाव या जलन जैसी समस्याएं व्यक्ति को कभी भी हो सकती हैं, इसलिए इससे उपाय संबंधी जानकारी आपके पास पहले से ही होनी चाहिए। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, ऐसी ही हेल्थ संबंधी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।