100% असरदार गोरा होने का साबुन और फैसपेक

आज इंटरनेट पर गोरा होने और चेहरे पर निखार बढ़ाने के सौकड़ो उपाय मौजूद है मगर ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है की इन उपायों एंव नुस्खों का कोई Benefit नही होता । ऐसी स्थिति में लोग Skin whiting creams और Soaps की ओर आकर्षित होते हैं ।

gora hone ka sabun के बारे में जानकारी देने से पहले हम एक बात क्लियर कर देना चहाते हैं की पैदाईशी डार्क स्किन ( Dark skin ) यानी काली चमड़ी को एकदम से दूध जैसा गोरा नही करा जा सकता । यहां दिये गए साबुनों एंव ब्यूटी प्रोडक्ट्स से आप केवल चेहरे पर निखार व Glow ला सकते है ।

जिसके कारण आपकी स्किन गोरी तथा चमकदार दिखने लगती है । बिल्कुल गोरे होने के लिए केवल सर्जरी का ही उपाय है मगर इसके काई नुकसान भुगतने पड सकते हैं इसलिए हम केवल आयुर्वेदिक एंव नेचुरल तत्वों से बने उत्पादों को यूज करने की सलाह देगे ।

वैसे बाजार में सौकड़ो गोरा होने के सबुन Available है लेकिन उनमें Ph और कैमिकलों का लेवल इतना हाई होता है की उनके फायदों की तुलना में उनके नुकसान अधिक हो जाते है । इसलिए यहां सिर्फ प्राकृतिक तत्वों से बने साबुन के बारे में भी बताया जा रहा है ।

गोरा होने का साबुन : gora hone ka sabun

gora hone ka sabun
gora hone ka sabun

इन साबुनों का रेगुलर नहाते समय उपयोग करने से आपको काफी लाभ मिलेगा और कुछ ही हफ्तों में आपको चेहरे के ग्लो में भी फर्क दिखने लगेगा ।

यहाँ पर दिये गए सभी गोरा होने के प्रोडक्ट्स लम्बी रीसर्च के बाद दिये गए हैं । हमने केवल उन्ही प्रोडक्ट्स का चुनाव किया है जिनके सबसे अधिक Positive रीव्यू थे ।

तो आइये अब सीधे gora hone wala sabun के बारे में जानते हैं ।

लीवर आयुष प्यूरिफाइंग टर्मेरिक सोप

लिवर आयुष के द्वारा एक बेहतरीन आयुर्वेदिक सोप बनाया गया है जिसको 100% आयुर्वेदिक ingredients से तैयार किया गया है इसमें किसी भी प्रकार के कैमिकल, रंग या कृत्रिम उपाय का उपयोग नही किया गया है ।

इस साबुन की मुख्य समाग्री हल्दी और नालपरामड़ी तिलम है । हल्दी अपने Purifying गुणों के लिए मशहूर है ये चेहरे से प्रदूषण और मैल को हटा कर साफ व चमकदार त्वचा प्रदान करता है । इसके अलावा हल्दी एंटी-सेप्टिक गुणों के लिए भी जानी जाती है ।

इस साबुन में पाया जाने वाला नलपामर्दी तिलम त्वचा के संक्रमण और चकत्ते को ठीक करता है, त्वचा साफ और चमकदार बनाता है।

इस साबुन के इतने गुणों के कारण ही इसको इस्तेमाल करने वाले 85% से भी अधिक ग्राहक संतुष्ट है ।.

यदि आपको भी अपने चेहरे का तेज और Glow बढ़ाना है तो ये आयुर्वेदिक गोरा होने का साबुन आपके लिए बेस्ट रहेगा ।

चंद्रिका आयुर्वेदिक हैंडमेड सोप

चंद्रिका आयुर्वेदिक हैंडमेड सोप लिवर आयुष की ही तरह एक आयुर्वेदिक सोप है इसनें मुख्यतौर पर चंदन, नारियल, अदरक, नींबू, नारंगी और पचौली जैसे आयुर्वेदिक समाग्री को इस्तेमाल किया गया है जो चेहरे को दाग, धब्बे, पिम्पल, एक्ने और दूसरी कमियों को दूर कर के एक अलग ही प्रकार का निखार देता है । क्योकि ये साबुन आयुर्वेदिक फॉर्मूले पर आधारित है इसलिए संवेदनशील त्वचा के लिए भी लाभकारी है इसको रेगुलर यूज करने से Skin नर्म और गोरी बनती है ।


यदि आप इस साबुन को दूसरे गोरा होने उपायों के साथ उपयोग करेगे तो आपको कुछ ही हफ्तो में बेस्ट रिजाल्ट मिलेगे । आप इस साबुन के 6 Packs को Amazon से केवल 198 रूपय में खरीद सकते हैं ।

इसे भी पढ़े:> जल्द से जल्द गोरा होने का असरदार तरीका

शहनाज़ हुसैन शफ़ेयर आयुर्वेदिक फेयरनेस सोप

ऊपर बताए गए साबुनों की तरह शहनाज़ हुसैन शफ़ेयर आयुर्वेदिक फेयरनेस सोप भी पुरी तरह आयुर्वेदिक साबुन है इसमें नारियाल तेल, अरंडी तेल, यशद भसम, खीरा बीज एक्सट, अरिष्टक एक्सट, गुलाब आर्क, निम्बू पत्र एक्सट, हनी, हल्दी एक्सट, केसर एक्सट और अभ्रक का इस्तेमाल किया गया है ।

इस साबुन के आयुर्वेदिक तत्व त्वचा को मॉश्चेराइज करते हैं, इसको अंदर से साफ करते हैं और उसको दमका कर Fair भी बनाते हैं ।

Amazon से इस साबुन को खरीदने वाले अधिकतर लोगों ने सकारात्मक रीव्यू दिये है ।

Pears Natural ब्राइटनिंग सोप

Pears Natural ब्राइटनिंग सोप सबसे बेहतरीन gora hone ka sabun में से एक हैं जो लोग चेहरे के साथ अपनी पुरी बॉडी को गोरा बनाना चहाते हैं उनको एक बार इस साबुन को जरूर इस्तेमाल करना चाहिये ।

Amazon से इस Fairness soap Ko खरीदने वाले 90% लोगो ने इसे बेस्ट माना है जोकि सही भी है क्योकि हर जगह इस साबुन के पॉजिटिव रीव्यू देखने को मिलते हैं । इस Soap को बनाने वाली कम्पनी के मुताबिक इस साबुन को इस्तेमाल करने से स्किन नर्म बनती है, पहले से ज्यादा दमकदार होती है और उसमें Glow भी आता है ।

संतूर सैंडल टर्मेरिक सोप

दोस्तों यहां हमने बारा रामदेव की Patanjali gora hone ka sabun के बारे में नही बताया है क्योकि रीव्यूस और ग्राहकों के फीडबैक के मुताबिक से कुछ फायदा नही मिलता इसके बजाय आप संतूर सैंडल टर्मेरिक सोप यूज कर सकते हैं ।

कुछ लोग अक्सर पूछते हैं की gora hone wala sabun ka naam bataiye ऐसे लोगो को मैं आमतौर पर संतूर सैंडल टर्मेरिक सोप का ही नाम बताता हूँ क्योकि ये Amazon पर ब्यूटी सोप्स में सबसे ज्यादा बिकता है और इसकी सक्सेस रेट भी काफी हाई है ।

यदि आप किसी ऐसे साबुन की तलाश में जिसको रेगुलर यूज कर के अपने रंग में सुधार ला सकें तो फिर संतूर सैंडल टर्मेरिक सोप आपके लिए बेस्ट gore hone ka sabun साबित होगा । मगर इसके साथ आपको अपनी त्वचा का ख्याल भी रखना होगा तथा साथ में रेगुलर मुल्तानी मिट्टी के फैसपेक भी लगाने पडेगे ।

इसे भी पढ़े:> सबसे बेस्ट 1 महीने में गोरा होने की क्रीम

गोरा होने के लिए बेस्ट फैसपेक

अभी तक हमने आपको gora hone wala sabun ka naam बताया मगर सिर्फ साबुनों के दम पर आप गोरी दमकती हुई त्वचा नही पा सकते इसके अलावा आपको अपनी Skin की उचित देख-भाल भी करनी होगी और साथ ही अगर आप चाहे तो दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे- क्रीम या फैसवॉश इस्तेमाल भी कर सकते है ।

अगर आप बाजार में तलाशेगे तो सैकड़ो प्रकार के फैसपेक मिल जाएगे मगर सबसे असरदार एंव कारगर Mamaearth Ubtan Face Pack Mask ही है इसमें केवल प्रकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को पोषण देता है और उसको हैल्थी बना कर अंदर से निखारता हैं ।

यदि आप ऊपर दिये गये किसी भी साबुन के साथ Mamaearth Ubtan Face Pack Mask को इस्तेमाल करेगे तो आपको 100% गारंटी के साथ बेस्ट रिजाल्ट मिलेगेे ।.

गोरा होने की बेस्ट क्रीम : Gora hone ki cream

खैर ऊपर बताए गए साबुन और फैसपेक के साथ आपको Fairness Creams को Use करने की अवाश्यकता नही है लेकिन यदि आप फास्ट रिजाल्ट ( Fast results ) चहाते हैं तो नीचे दिये गई किसी भी Ayurvedic क्रीम को यूज कर सकते हैं ।

ये गोरा होने की आयुर्वेदिक क्रीमें त्वचा की सभी कमियों को दूर कर के उसको बेदाग, सॉफ्ट, गोरी और संक्रमण से बचाती हैं ।

1- अर्बनगबरू इंस्टा ग्लो फेयरनेस क्रीम

2- पतंजलि सौन्दर्य स्वर्ण कांति फेयरनेस क्रीम

3- Olay Natural White Glowing Fairness Skin Cream

4- रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको गोरे होने का साबुन ( gora hone ka sabun ) के बारे में पुरी जानकारी दी यदि अभी भी आपके मन में कोई शंका है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए और इसी तरह के स्वास्थ्य से जुड़े ज्ञानवर्धक लेखे के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करें।

Leave a Comment