6 सबसे Best पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट, कैप्सूल, आयुर्वेदिक दवा गोरा होने की टेबलेट

गोरा होने की टेबलेट
गोरा होने की टेबलेट

गोरा होने की टेबलेटपूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट – Gora hone ki tablet :- आमतौर पर लोग अपने रंग में सुधार लाने के लिए फेयरनेस क्रीमों का रूख करते हैं क्योकि ये ना केवल सबसे पोपुलर उपाय बल्कि एक सस्ता विकल्प भी है ।

लेकिन इन क्रीमों के प्रभाव टेम्पेरेरी होते हैं और इनमें कुछ हानिकारक कैमिकल भी मिले होते हैं जिससे आपकी त्वचा को फायदा होने की जगह नुकसान अधिक होते हैं ।

इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको गोरा होने की टेबलेट ( Gora hone ki tablet ) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देगें ।

यह आयुर्वेदिक टेबलेट्स आपको अंदर से खूबसूरत बनाने में मदद करेंगी तथा आपकी पुरी बॉडी को डिटॉक्सीफाई कर के त्वचा को निखारने में भी मदद करेगी ।

यहाँ बताई गई गोरा होने की आयुर्वेदिक दवा आपके पित्त दोषों को बैलेंस करने में भी सहायक है साथ ही इनमें phytochemicals भी मौजूद होते हैं जिससे skin का function बेहतर होता है और आपकी त्वचा को अवाश्यक न्यूट्रीशन भी मिलते हैं ।

तो आइये दोस्तों जानते हैं पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट ( medicine for glowing skin ) के बारे में,

गोरा होने की टेबलेट – Gora hone ki tablet

तो दोस्तों यहाँ हम आपको पहले 5 सबसे बेस्ट Gora hone ki ayurvedic medicine के बारे में बता रहे हैं

गोरा होने की आयुर्वेदिक दवा है मंजिष्ठा

मंजिष्ठा को प्राचीन काल से ही भारत में एक रक्त शोधक दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है यह शरीर से विषाक्त तथा डॉक्सिक पदार्थों को बहार निकालती है और बल्ड को भी प्यूरीफाई करती है जिसका Positive असर आपकी त्वचा पर दिकता है ।

यही कारण है की कई फैमस आयुर्वेदिक फैस पैक्स में मजिष्ठा को Main इंग्रीडिएंट के रूप में Use किया जाता है । यदि आप बिना किसी साइड इफेक्ट के Glowing skin चहाते हैं तो मंजिष्ठा का Use कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़े :> 10 सबसे Best गोरा होने की नाईट क्रीम gora hone ki night cream

गोरा होने की आयुर्वेदिक टेबलेट है वेटिवर

वेटिवर ( Vetiver ) को उशीर या खस के नाम से भी जाना है ये एक पावरफुल आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो effectively त्वचा के कालेपन को दूर करती है साथ ही स्किन टोन में सुधार करने के साथ fair skin भी देती है ।

वेटिवर का ऑयल न्यूट्रीशन से भरपूर होता है जो त्वचा के लिए अवाश्यक पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर के चेहरे पर Glow लाने में सहायता करता है ।

त्वचा की रंजकता को कम करने के अलावा वेटिवर Skin की दूसरी कमियों जैसे दाग – धब्बों को भी दूर करने में भी सहायक है ।

पूरे शरीर को गोरा करने वाली टेबलेट है मुलेठी

मुलेठी जोकि मधुका या लीकोरिस के नाम से काफी फैमस है चेहरे को गोरा करने वाली बेस्ट दवाओं में शामिल है । इस चेहरा साफ करने की दवा का उपयोग कई हैल्थ Problems में Use किया जाता है लेकिन आप इसका उपयोग चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं ।

इस दवा का सही तरीके से उपयोग करने से आपके
चेहरे से दाग-धब्बों और काले निशान दूर होते हैं और चेहरा बेदाग तथा Glowing बनता है ।

अगर आप अपनी सुबह की शुरूआत मुलेठी की चाय से करते हैं तो इससे ना केवल आपकी त्वचा में सुधार होगा बल्कि आपकी पुरी सेहत में चार चांद लग जाएगे ।

सनबर्न और और सूरज से निकलने वाली हानिकरक यूवी किरणों से बचने के लिए आप मुलेठी से बनी ब्यूटी प्रोडक्ट्स व सनस्क्रीन का यूज कर सकते हैं ।

अगर आप इस दवा का सही तरीके से उपयोग करते हैं तो यह दवा आपकी स्कीन के कालेपन को भी दूर करेगी ।

आपको मार्केट में मुलेठी से बने कई Beauty products मिल जाएगे ।

इसे भी पढ़े :> Gora hone ki cream: मुरझाया चेहरा भी जवां कर देती हैं ये 5 आयुर्वेदिक क्रीमें, एक हफ्ते में देखें असर

रंग साफ करने की दवा है पद्मक

रंग को गोरा करने के लिए पद्मका के चूर्ण का लेप एक असरदार आयुर्वेदिक उपाय है इसमें कई मिनर्ल मिले होते हैं जैसे- आयरन, जिंक, मैग्निशियम तथा कॉपर जो आपकी चेहरे की त्वचा के अवगुणों जैसे पिम्पल और मुहांसो को दूर करते हैं ।

यह पाउडर ड्राई स्किन की समस्या को दूर करता है और त्वचा की नमी और कोमलता को भी बरकरार रखता है ।

रंग गोरा करने की दवा है नागकेसर

यह आयुर्वेदिक दवा आयुर्वेद में अपने anti-inflammatory, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुणों के लिए काफी जानी जाती है ।

इस दवा से चेहरे के रंग में सुधार होता है और Skin soft भी होती है इसका प्रयोग कई Skin creams की मुख्य समाग्री के रूप में Use किया जाता है ।

रंग साफ करने की दूसरी दवाएं

तो दोस्तों अभी तक हमने आपको गोरा होने की आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में बताया अब अगले भाग में हम आपको गोरा होने की टेबलेट – Gora hone ki tablet के बारे में बताएगे ।

1. विटामिन ई कैप्सूल :- चेहरे के रंग में सुधार लाने के लिए विटामिन ई के कैप्सूल काफी असरदार और पोपुलर मेडिसिन है ।

आप एक ही दिन में अपने रंग को गोरा नही बना सकते बल्कि इसके लिए आपको रेगुलरली कुछ टिप्स को Follow करना होगा इनमें एक बेस्ट उपाय है विटामिन ई का कैप्सूल आप इन कैप्सूल को कोकोनट ऑयल में रात मिक्स कर के Face पर Aply कर सकते हैं ।

आपको इस पेस्ट को रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर मसाज करते हुए लगाना है और सुबह उठ कर साफ पानी से धो लेना है ।

इसे भी पढ़े :> 100% असरदार गोरा होने का साबुन और फैसपेक

गोरा होने के घरेलू नुस्खे – Home remedies for glowing skin in hindi

यदि आप ऊपर दी गई दवाओं के साथ कुछ अन्य टिप्स को भी Follow करते हैं तो इससे आपको जल्दी रिजाल्ट मिलेंगे ।

1. पुरी नींद लें

नींद आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अवाश्यक है यदि आप कम या अपर्याप्त नींद लेंगे तो इसका नकारात्मक असर आपके चेहरे पर भी दिखेगा इसलिए पुरी और आरामदायक नींद जरूर लें ।

2. अधिक पानी पिए

Drink more water

शरीर में पोषक तत्वों के एक जगह से दूसरी जगह जाने और विषाक्त पदार्थों को शरीर से बहार करने के लिए Body में पानी की अवाश्यक मात्रा होना बहुत जरूरी है इसके अतिरिक्त आपकी स्किन को अच्छे से फंक्शन करने के लिए भी पानी की अवाश्यकत मात्रा की जरूरत होती है ।

3. धूप में कम निकले

Uv rays

धूप में अधिक निकलने से आपकी त्वचा का कालापन बढ़ सकता है इसके अतिरिक्त सूरज से निकलने वाली यूवी किरणें भी आपके लिए हानिकारक हो सकती है इसलिए धूप में कम निकलें और निकलते समय सनस्क्रीन का जरूर Use करें ।

4. पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें

Take good deit

जंक फूड का कम सेवन करें इससे चेहरे पर पिम्पल और मुहांसो की समस्या बढ़ती है इसके अलावा अपनी डाइट में अलग – अलग रंगो की सब्जियों और फलों को भी शामिल करें ।

5. विटामिन सी का उपयोग करें

Take vitamin c

विटामिन सी ( Vitamin c ) त्वचा के लिए काफी फायदमेंद है, इससे चेहरे की रंजकता ( pigmentation ) कम होती है और स्किन टाइट एंव शाइनिंग भी बनती है जिससे उस पर youthful glow आता है ।

त्वचा के लिए विटामिन सी के फायदे वैज्ञानिक रूप से भी प्रमाणित हैं एक 2017 review  के मुताबिक इससे मेलानिन का प्रोडक्शन कम होता है और त्वचा पर निखार बढ़ना शुरू बढ़ना शुरू हो जाता है ।

इसके अलावा ये स्किन के लालपन को दूर करता है, त्वचा पर ताजगी लाता है और Overall skin बेहतर बनाने में मददगार है ।

इसलिए अपनी डाइट में Vitamim c युक्त खाद्य पदार्थों जैसे आंवला, संतरा और नींबू को जरूर शामिल करें इसके साथ ही आप Vitamin C Serum का भी उपयोग कर सकते हैं

6. गलत स्किन प्रोडक्ट से बचें

ब्यूटी और या स्किन प्रोडक्ट्स कुछ लोगें की डेली लाफस्टाइल का एक अहम हिस्सा हौतै हैं जिन्हे लोग Skin care routine के तौर पर यूज करते हैं ।

लेकिन कई बार अनजानै या सस्ती किमतों के चलते कुछ लोग फ्री फैटी एसिड्स युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करना शुरू कर देतै हैं जिससे उन्हे कई तरह की Skin problems का सामना करना पडता है और त्वचा पर मुंहासे भी निकलना शुरू हो जाते हैं

7. योगा करें

Do yoga

योग का उपयोग सदियों से अलग – अलग समस्याओं में होता आया है ये उपचार विधि ना केवल आपकी शारीरिक दिक्कतों को दूर करती हैं बल्कि मन को भी शांति प्रदान करती है इससे शरीर के भीतर की समस्याएं भी दूर होती है जिस कारण व्यक्ति अंदर से नेचुरली गोरा बनता है ।

इसलिए नीचे हम आपके साथ एक शानदार विडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें Glowing skin पाने के लिए कुछ शानदार टिप्स और योगा बताए गए हैं, ऊपर दी गई दवाओं के साथ आप इनका भी उपयोग कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

So friends आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको गोरा होने की टेबलेट – Gora hone ki tablet और टिप्स के बारे में विस्तार से बताया आशा करता हू की आपको ये लेख पसंद आया होगा इसी तरह के हैल्थ एण्ड Beauty tips के लिए हमारे Blog हैल्दी दवा से जुडे रहें ।

Leave a Comment