Hast rekha gyan in hindi : कहते हैं हाथों की रेखाओं में सम्पूर्ण जीवन का सार लिखा होता है और हम सभी अपने भविष्य को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं। हर कोई अपना भविष्य जानना चाहता है और हमारे शास्त्रों में हाथ की रेखा देखने का तरीका और भाग्यशाली हस्त रेखा देखें के सटीक तरीके बताए गए हैं।
जरुरी नहीं है कि आप अपना भविष्य और हाथों की रेखा की जानकारी लेने हेतु किसी ज्ञानी शास्त्री या पुरोहित के पास ही जाएं। आजकल सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है जिसकी मदद से आप खुद भी अपनी हस्त रेखाएं देख सकते हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं राजयोग हस्त रेखा ज्ञान चित्र सहित (hath ki rekha gyan in hindi with picture ) और हाथ की रेखा देखने का तरीका क्या है। यह बिल्कुल सत्य है कि मनुष्य अपनी किस्मत लिखवाकर लाता है चाहे वह पढाई, नौकरी, या फिर शादी हो।
लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपने हाथों की रेखाओं के सहारे बैठे रहें कि जो किस्मत में लिखा है वह मिल ही जाएगा। ऐसा नहीं होता है, यदि आपने जन्म लिया है तो आपको कर्म करना ही होगा, यह अनिवार्य है। जीवन में तो मुकाम वे भी हासिल करते हैं जिनके हाथ ही नहीं होते हैं।
हाथों की रेखा सिर्फ भविष्य की ओर इशारा करती है, आपकी किस्मत का फैसला हमेशा आपके कर्मों पर ही निर्भर करता है। लेकिन ज्योतिषशास्त्र का ज्ञान और रेखाओं की गणना से भी आप बहुत कुछ समझ सकते हैं।
क्या कहती है हाथों की रेखा ? Hast rekha gyan in hindi
हस्त रेखा का ज्ञान प्राप्त करना आसान नहीं है क्योंकि आपकी हाथों में अनेक प्रकार की रेखाएं होती, कुछ छोटी तो कुछ बड़ी। लेकिन मुख्य तौर पर व्यक्ति के हाथ में 5 महत्वपूर्ण रेखाएं होती हैं – ह्रदय रेखा, मस्तिष्क रेखा, स्वास्थ्य रेखा, जीवन रेखा, और भाग्य रेखा।
इन पांच रेखाओं के बल पर किसी भी व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन का आकलन किया जा सकता है। पहले हैं फटाफट इन 5 हस्त रेखाओं के बारे में जान लेते हैं या हस्त रेखा ज्ञान चित्र सहित जान लेते हैं। इसके बाद अन्य रेखाओं की बात करेंगे। आपको हस्त रेखा देखने का तरीका पता होना जरुरी है, इस चित्र को देखें और आगे पढ़ें।
1.भाग्यशाली हस्त रेखा
हस्त रेखाओं में सबसे महत्वपूर्ण रेखा है भाग्य रेखा जो अन्य रेखाओं को भी प्रभावित करती है और आपके जीवन का सार इस रेखा पर टिका होता है। भाग्य रेखा मध्यमा और अनामिका (In the line of middle finger) के बीच से होकर नीचे हथेली की ओर जाती है। जितनी लम्बी और साफ़ यह रेखा दिखाई देती है उतना ही अधिक व्यक्ति भाग्यवान होता है।
यदि भाग्य रेखा हाथ के अंत से शुरू होकर अंगुलियों की जड़ तक जाती है तो समझ लीजिए आपकी किस्मत और भाग्य बहुत तेज है। आपको बहुत कम मेहनत में ही बहुत कुछ मिल जाएगा, इसे आप एक तरह से राजयोग हस्त रेखा ज्ञान कह सकते हैं।
जितनी छोटी और टूटी फूटी यह रेखा होगी, उतना ही संघर्ष आपको जीवन में करना होगा। लेकिन आपको फिर याद दिला दें कि भले ही आपके हाथों की रेखा कुछ भी कहती हो, आपको अपना कर्म करना नहीं छोड़ना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – चाणक्य नीति: ये हैं चरित्रहीन स्त्री के लक्षण, अगर आज नही जाना तो जीवनभर पछताना पडेगा
2.जीवन रेखा
Hast rekha gyan in hindi में दूसरी महत्वपूर्ण रेखा आती है जीवन रेखा यानि लाइफ लाइन। यह रेखा भाग्य रेखा के ठीक दायीं ओर से निकलती और कभी कभी उसी के साथ ओवरलैप भी हो जाती है। ये रेखा हथेली में इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के बीच में से शुरू होकर अंगूठे के नीचले हिस्से को घेरे हुए कलाई की तरफ जाती है।
सामान्य तौर पर जीवन रेखा मोती और लम्बी होती है जो आपके लंबी स्वास्थ्य जीवन की निशानी है। लेकिन जिन लोगों की जीवन रेखा धुंधली और टूटी फूटी हो, वे जीवन में अनेक बिमारियों से हमेशा ग्रस्त रहते हैं। साथ ही छोटी रेखा आपके अल्पायु का प्रमाण देती है।
3.hast rekha gyan in hindi – हृदय रेखा
यह रेखा सबसे छोटी उंगली कनिष्का के नीचे से निकलकर तर्जनी उंगली के मध्य तक जाती है और काफी बार यह अंगूठे के ठीक नीचे भी पाई जाती है। हृदय रेखा का मतलब ह्रदय के स्वास्थ्य से नहीं है बल्कि यह व्यक्ति के भाग्य, गुण, सफलता, स्वाभाव, जीवन यात्रा, इत्यादि के बारे में बताती है।
हृदय रेखा के सिरे पर बनने वाले अलग अलग निशानों के आधार पर व्यक्ति के जीवन के चरणों और भाग्य की गणना की जाती है जैसे यदि सिरे पर त्रिशूल बना हो तो ऐसे व्यक्ति को काफी गुणवान माना जाता है।
इसे भी पढ़ें – भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छी कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी
4.हस्त रेखा ज्ञान चित्र सहित – स्वास्थ्य रेखा
हाथ की रेखाओं की बात करें तो स्वास्थ्य रेखा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। आप भले ही कितने ही भाग्यवान हों, आपके पास कितनी ही दौलत-शौरत हो, लेकिन यदि आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं हो तो सब बेकार है यदि आपके पास स्टीफन हॉकिंग्स जैसा दिमाग न हो तो।
स्वास्थ्य रेखा आपके जीवन से जुड़े काफी सारे राज लिए होती है, आपके स्वास्थ्य की गणना इसी आधार पर की जाती है। कहते हैं जिनके हाथ में यह रेखा होती ही नहीं है, उनका जीवन स्वास्थ्य विकारों से मुक्त रहता है यानि वह हमेशा स्वस्थ रहता है।
इसके अलावा जिस व्यक्ति के हाथ में हृदय रेखा और स्वास्थ्य रेखा बुध पर्वत के पास मिलती है उन्हें हार्ट अटैक होने की संभावना रहती है। ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें – महीने में कितनी बार करना चाहिए : इतनी बार करने से सेहत और रिश्ता रहेगा मजबूत
5.मस्तिष्क रेखा
मस्तिष्क रेखा के बारे में अलग अलग तथ्य सामने आते हैं और यह रेखा युवाओं को बहुत अधिक प्रभावित करती है। यह रेखा तर्जनी उंगली के नीचे से होती हुई बाहर के किनारे की ओर बढ़ती जाती है और अधिकतर लंबी ही होती है।
जिन व्यक्तियों में यह रेखा स्पष्ट होती है और मोटी होती है वे काफी इंटेलीजेंट यानि तेज बुध्दि वाले होते हैं। ये अपने भाग्य पर निर्भर न रहकर अपनी मेहनत के दम पर मुकाम बनाते हैं और सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ते हैं। इनके राह में मुश्किलें बहुत आती हैं लेकिन ये हर बाधा को अपनी बुद्धिमत्ता से हरा देते हैं।
सबसे अच्छी हस्त रेखा कौन सी होती है ?
हाथ में सबसे अच्छी रेखा कौन सी होती है या सबसे राजयोग हस्त रेखा कौन सी होती है, इसके बारे में सभी के अपने अपने मत हो सकते हैं। हमारी रिसर्च के अनुसार सबसे अच्छी हस्त रेखा मस्तिष्क रेखा होती है, यानि वह रेखा जो आपको बुद्धिमान बनाती है और आपको हर बाधा से लड़ने की बुद्धिमत्ता देती है।
जिस व्यक्ति के पास मस्तिष्क का बल होगा उसे किसी प्रकार से किस्मत पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होती है और अपनी बुद्धि के बल पर बड़े बड़े मुकाम हासिल कर लेते हैं। हमने ऐसे बहुत सारे महान लोग देखें हैं जो स्वास्थ्य विकार और भाग्य के ना होते हुए भी बड़े मुकाम तक पहुचें हैं।
इस प्रकार मस्तिष्क रेखा सबसे अच्छी रेखा है जिससे आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं, धन दौलत और भाग्य रेखा से कई आगे जा सकते हैं। स्टीफ़न हॉकिंग्स, डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद, इत्यादि जैसे महान व्यक्तियों के बारे में आप जानते ही होंगे।
हाकिंग जहाँ शारीरिक रूप से असक्षम थे वही अब्दुल कलाम ने गरीबी में अपना बचपन गुजारा लेकिन दोनों ने ही कभी अपनी इस लाचारी को अपनी कमजोरी नहीं बनाया और ना ही अपने भाग्य के भरोसे बैठे रहे। इसलिए मस्तिष्क रेखा मजबूत होना ही सबसे बढ़िया रेखा है जो सबसे जरुरी भी है।
hast rekha gyan in hindi with picture for male
आप चाहें स्त्री हैं या पुरुष, आप अपनी किस्मत को लिखवाते लाते हैं लेकिन हाथों में लिखी किस्मत ही आपका जीवन हो, ऐसा भी नहीं है। हस्तरेखा में आपका भूत, वर्तमान, और भविष्य की संभावनाएं छिपी होती हैं जिसे लोग विशेषज्ञों की मदद से तलाशते हैं।
हस्त रेखा ज्ञान हिंदी के माध्यम से हम अपने सम्भव जीवन की संभावनाओं को समझ सकते हैं और जरुरी कदम उठा सकते हैं। महिला या पुरुष दोनों के ही हाथ की रेखा देखने का तरीका एक जैसा ही होता है, इनमे कोई अंतर् नहीं होता है। नीचे कुछ खास चिन्ह बताए जा रहे हैं जिनसे आप भाग्य से जुडी कुछ दिलचस्प बातें जान सकते हैं।
हथेली पर बना अर्ध चंद्रमा
सबसे छोटी उंगली से प्रारंभ होने वाली यह रेखा तर्जनी ऊँगली तक जाती है या इससे पहले ही मुड़ जाती है। ज्योतिषशास्त्र में इसका बहुत बड़ा महत्व है यदि आपके हाथ में चन्द्रमा बन रहा है। इसके लिए आपको अपने दोनों हाथों को आपस में मिलाना होगा जिससे ह्रदय रेखा वाली रेखा आपस में जुड़ जाती है।
यह जुड़ाव यदि चन्द्रमा बना रहा है तो ऐसे लोग बहुत अट्रैक्टिव स्वभाव के होते हैं और साथ ही तेज बुद्धि वाले होते हैं। इनमे लीडरशिप की गजब की क्षमता होती है और ये बड़े स्तर पर नेतृत्व करते हैं और हमेशा सुर्ख़ियों का हिस्सा रहते हैं।
हाथ में सूर्य रेखा है बेहद प्रभावशाली
सूर्य रेखा हर किसी के हाथ में नहीं होती है और जिनके भी हाथ में होती है वे हर स्तर पर सफलता प्राप्त करते हैं चाहे बात किस्मत, आर्थिक स्थिति, करियर, सेहत, वैवाहिक जीवन, किसी की भी हो।
हथेली में सूर्य रेखा रिंग फिंगर यानी अनामिका उंगली के नीचे होती है यानी कि हथेली की सबसे छोटी और मध्यम उंगली के बीच की उंगली के नीचे जो खड़ी रेखा होती है, वह सूर्य रेखा कहलाती है। जिनके भी हाथ में यह रेखा होती है वे हमेशा सूर्य की तरह चमकते हैं और किस्मत हरदम उनके साथ रहती है।
निष्कर्ष
दोस्तों ये थी हस्त रेखा ज्ञान हिंदी (Hast rekha gyan in hindi) संबंधी कुछ ख़ास बातें जिससे आप घर बैठे ही अपने हस्तरेखा और किस्मत के बारे में जान सकते हैं। हमने कुछ महत्वपूर्ण रेखाओं के बारे में आपको बताया जो आपके जीवन के हर पहलु पर किसी न किसी प्रकार प्रभाव डालती ही हैं।
ध्यान रखें कि हाथों में रेखाएं होने से ही किस्मत भाग्य और जीवन का फैसला नहीं हो जाता है। इतिहास को बनाते बदलते तो वे लोग भी हैं जिनके हाथ नहीं होते हैं, इसलिए जरुरी है कि किस्मत पर निर्भर रहने के बजाय कर्मों पर ध्यान दें, बेहतर बनें।