Hemorr ex use in hindi – हेमोर्र एक्स क्रीम के लाभ, फायदे, नुकसान, उपयोग पुरी जानकारी

Hemorr ex use in hindi – बवासीर सबसे कष्टदायी समस्याओं में से एक है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार चार के से हर तीसरे व्यक्ति को आंतरिक या बाहरी बवासीर की समस्या है और अधिकतर यह आईटी नौकरीपेशा लोगों में देखी जाती है। गुड न्यूज यह है कि बवासीर का इलाज आसानी से किया जा सकता है।

आज के आर्टिकल में हम एक ऐसी ही क्रीम हेमोर्र क्रीम और हेमोर्र क्रीम के उपयोग के बारे (hemorr ex uses in hindi) जानने वाले हैं। ये तो आप जानते ही होंगे कि बवासीर की स्थिति में व्यक्ति का चलना फिरना और खासकर बैठकर रहना बहुत मुश्किल हो जाता है।

Hemorr ex use in hindi

ऐसे में हम हेमोर्र क्रीम के फायदे (hemorr ex benefits in hindi) की बात करेंगे जो कि बवासीर के दर्द और सूजन को दूर करने में कारगर साबित होती है। इसके अलावा हम Best ointment for piles in India भी जानेंगे और अन्य विकल्पों को भी आजमाएंगे। इस आर्टिकल में बवासीर से जुडी सभी जानकारी की बात भी हम करेंगे।

हालांकि यहां बताए जा रहे उपाय आपकी बवासीर की समस्या, मस्से, सूजन इत्यादि में लाभदायक होंगे फिर भी यदि आप बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए? जानना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर मिलें। काफी बार व्यक्ति बवासीर के लक्षणों को समझ नहीं पाता है, इसलिए हम आपके साथ बवासीर के लक्षण भी साझा करेंगे।

बवासीर क्या है और इसके लक्षण क्या हैं ?

गुदा (Anus) व मलाशय के नीचे के क्षेत्र में मौजूद नसों में जब सूजन और जलन होती है तो यह बवासीर (Piles) का रूप ले लेता है। यह सामान्यता मल त्याग या किसी भी तरह से गुदा में अधिक जोर लगाने से हो सकता है। इसलिए यह प्रेगनेंसी या डिलीवरी के दौरान महिलाओं में अक्सर हो जाता है।

इसके अलावा लगातार एक ही जगह पर बैठे रहने से भी गुदा (anus) पर दबाव पड़ता है जिसके लक्षण हमेशा कंप्यूटर के आगे बैठे रहने वाले आईटी प्रोफेशनल और बैंक कर्मचारियों पर देखे जाते हैं। बवासीर चार प्रकार के हो सकते हैं – आंतरिक, बाहरी, प्रोलेप्सड, और खूनी बवासीर।

इससे पहले कि हम पाइल्स की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है (best cream for piles hemorr ex cream) के बारे में जानें, इसके लक्षणों की पहचान (Piles Symptoms) कर लेना जरूरी है। उचित जानकारी के अभाव में पाइल्स का समय रहते पता नहीं लगता और फिर यह नासूर बन जाता है।

  • गुदा या आस पास के जगह में सूजन होना
  • मल त्यागने वाली जगह में फुंसी का एहसास होना
  • आंतरिक बवासीर को देखा नहीं जा सकता है, मल त्यागने के दौरान खून आए तो जांच करानी चाहिए
  • गुदा की जगह में खुजली और जलन महसूस होना
  • मल त्याग के दौरान दर्द और ब्लीडिंग होना
  • बैठने में परेशानी होना

इसे भी पढ़ें – 100% कारगर खूनी बवासीर का रामबाण इलाज, पतंजलि दवा और घरेलू उपाय

हेमोर्र क्रीम के उपयोग – Hemorr Ex Use In Hindi

बवासीर चाहे, आंतरिक, बाहरी या खुनी बवासीर हो, लम्बे समय तक रहने से यह बहुत दर्दनाक हो सकता है और मल त्याग के दौरान खून आने से परेशानी और बड़ी हो जाती है। ऐसे में बवासीर की क्रीम हेमोर्र क्रीम बहुत उपयोगी (Hemorr ex uses in hindi) साबित होती है।

ध्यान रखें कि यह क्रीम बवासीर का परमानेंट इलाज नहीं है, यह सिर्फ दर्द और सूजन में रहत देता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से उचित सलाह लें। तो चलिए जान लेते हैं हेमोर्र क्रीम के उपयोग क्या हैं।

Hemorrex cream use इस प्रकार हैं और यह पाइल्स के इलाज में निम्नलिखित प्रकार से मददगार होता है :

  • हेमोर्र क्रीम एक नेचुरल ऑइंटमेंट क्रीम (natural ointment cream for piles) है जो तेजी से दर्द वाली जगह पर राहत देती है।
  • Homer Ex cream के इस्तेमाल से जलन में राहत मिलती है।
  • यह पाइल्स के मस्से को सुखाकर धब्बे को हटाने का काम करता है (Hemorrex cream uses in hindi)
  • बवासीर वाली जगह पर अक्सर खुजली और इरिटेशन होती है और इसमें हेमोर्र एक्स क्रीम के फायदे जबरदस्त हैं।
  • सूजन और दर्द में राहत मिलने से मल त्याग के दौरान खून की समस्या बंद हो जाती है।
  • रक्तस्राव वाले पाइल्स से निजात दिलाने में फायदेमंद है (hemorrex cream benefits in Hindi)
  • बवासीर के मस्से को हटाने में कारगर साबित होता है।

इसे भी पढ़ें – सूजन कम करने की 10 बेस्ट आयुर्वेदिक टेबलेट 

हेमोर्र एक्स क्रीम के फायदे – Hemorr Ex Benefits in Hindi

Hemor ex क्रीम में नेचुरल इंग्रेडिएंट्स के साथ ही साथ कुछ प्रोटीन युक्त तेल जैसे हाइपरीकम परफोरेटिम ऑयल (Hypericum Perforatum Oil), कैलेंडुला ऑफिसिनेलिस (Calendula), फ्लावर ऑयल (Officinalis Flower Oil), फिश ऑयल (Fish Oil) इत्यादि पाए जाते हैं। ये सभी आयुर्वेदिक तत्व हेमोर्र एक्स क्रीम को बहुत फायदेमंद है, ये हैं Hemorr ex cream ke fayde:

  • हेमोर्र एक्स क्रीम बवासीर के कारण गुदा में हुए सूजन को कम करने में लाभदायक है।
  • मल त्याग के दौरान यदि अधिक दर्द का अनुभव होता है तो हेमोर्र एक्स बैक्टिरियल इन्फेक्शन को कम कर दर्द से राहत देता है।
  • Hemor ex cream benefits in hindi बवासीर की फुंसी को सुखाने में सहायक है जिससे मल त्याग के दौरान ब्लीडिंग की समस्या कम हो जाती है।
  • यदि लंबे समय से बवासीर के कारण मस्सा हो गया है तो बवासीर के मस्से को कम करने में हेमोर्र एक्स क्रीम के फायदे हैं।
  • Hemorr ex क्रीम से गुदा के आस पास की जगह में खुजली और दर्द में आराम मिलता है।

इसे भी पढ़ें – दाने वाली खुजली की अंग्रेजी दवा : दाने और खुजली जड़ से खत्म करने की दवा

हेमोर्र एक्स क्रीम के नुकसान – Hemorr ex side effects in hindi

जब भी हम बात करते हैं पाइल्स की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? या Best ointment for piles in India तो हेमोर्र एक्स क्रीम का नाम सबसे ऊपर होता है। क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है और कई प्रकार से बवासीर के इलाज में फायदेमंद है।

लेकिन हर दवा की तरह हेमोर्र एक्स के साइड इफेक्ट्स से इंकार नहीं किया जा सकता है, जानकारी के अभाव में हेमोर्र एक्स के निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं।

  • यदि आपको हेमोर्र एक्स इंग्रेडिएंट्स से किसी प्रकार की एलर्जी है तो आपकी त्वचा पर चकत्ते, खुजली या रेशे पड़ सकते हैं।
  • गुदा के अलावा आपको अन्य त्वचा पर दाने निकलने की शिकायत हो सकती है।
  • यदि आपको क्रीम लगाने के बाद जलन का अनुभव होता है तो क्रीम का इस्तेमाल रोक दें और डॉक्टर से संपर्क करें।
  • हेमोर्र एक्स क्रीम लगाने पर आपको फोड़े फुंसी की जगह पर दर्द का अनुभव हो सकता है।

इसे भी पढ़ें – मुंह के छाले की टेबलेट नाम, मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम, आयुर्वेदिक क्रीम

Best Piles Cream Hemorex Cream Price in India

Hemorex क्रीम की कीमत ₹2490 है जिसमें आपको 15 ग्राम का पैक मिलता है। हेमोर्र एक्स क्रीम बवासीर के लिए सबसे अच्छी दवा है लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा है और आपको इसे डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए।

पाइल्स की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है ? Anovate Cream For Piles In Hindi

बवासीर की वजह से व्यक्ति का उठना बैठना मुश्किल हो जाता है क्योंकि इससे गुदा की नसों और आस पास की जगह पर सूजन और फुंसी हो जाती है। पाइल्स यानि बवासीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एनोवेट क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है।

हमने ऐसी ही क्रीम Hemorr ex use in hindi और उसके फायदे के बारे में जाना। इसके अलावा भी बवासीर के लिए कुछ क्रीम हैं, जिनका आप डॉक्टर की सलाह पर इस्तेमाल करे सकते हैं।

  • शील्ड रेक्टल मरहम- Shield Rectal Ointment
  • ट्रोनोलन हेमोराइड क्रीम- Tronolane Hemorrhoid Cream (Best cream for piles)
  • शील्ड रेक्टल मरहम- Shield Rectal Ointment
  • रेक्टिकेयर एनोरेक्टल क्रीम- Recticare Anorectal Cream
  • बटलर हेमोरोइड एंड फिशर क्रीम – Butler’s Hemorrhoid and Fissure Cream
  • अनुसोल हेमोराइडल मरहम- Anusol Hemorrhoidal Ointment
  • इक्वेट हेमोराइड क्रीम- Equate Hemorrhoid Cream (बवासीर के मस्से हटाने की क्रीम)

नोट – बवासीर के इलाज के लिए क्रीम काफी मददगार साबित हो सकती हैं क्योंकि ये बवासीर में होने वाली पीड़ा और सूजन से राहत दिलाती है। लेकिन आपको केवल क्रीम पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, यदि आपको बवासीर के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें और उचित इलाज कराएं। डॉक्टर यदि क्रीम की सलाह दे तो ही यहाँ बताई गई क्रीम प्रयोग में लाएं।

निष्कर्ष – Hemorr ex use in hindi

दोस्तों, बवासीर बीमारी काफी पीड़ादायक हो सकती है यदि समय रहते इसका इलाज न कराया जाए। बवासीर खूनी या बिना खून की हो सकती है और दोनों का ही इलाज सम्भव है। यदि समस्या बड़ी हो तो इसके लिए आपको सर्जरी भी करानी पड़ सकती है जिसमे बवासीर के मस्से को निकाल लिया जाता है। उचित जानकारी के लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

Leave a Comment