हिमालय मेंटेट टैबलेट के 10 बडे फायदे, नुकसान, उपयोग himalaya mentat tablet uses in hindi

himalaya mentat tablet uses in hindi
himalaya mentat tablet uses in hindi

So friends जैसा की आपको टाइटल देख कर ही पता चल गया होगा की इस आर्टिकल में हम आपको हिमालय मेंटेट टैबलेट के फायदे व नुकसान ( himalaya mentat tablet uses in hindi ) बता रहे हैं ।

हिमालय की आयुर्वेदिक दवाएं भारत में काफी पोपुलर हैं और इन्होने लगभग हर स्वास्थ्य समस्या ( Health problem ) के लिए आयुर्वेदिक मेडिसिन बना रखी है

हिमालय ब्रांड की आपको बाजार में सौकड़ो दवाएं देखने को मिल जाएगी है लेकिन इन दवाओं के बारे में लोगो को पुरी व सही जानकारी नही होती जिसके चलते वो गलत समय पर गलत दवाओं का Use कर लेते हैं

लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योकि हम अपने इस ब्लॉग पर आपको डेली किसी न किसी दवा से रीलेटेड जानकारी देते रहते हैं ।

इसी कढ़ी में आज हम आपको में हिमालय मेंटेट सिरप के फायदे ( himalaya mentat tablet benefits in hindi ) बताएगे ।

हिमालय मेंटेट टैबलेट का अधिकतर उपयोग ( himalaya mentat tablet uses in hindi ) मानसिक समस्याओं में किया जाता है ।

यह दवा आपकी मानसकि सेहत ( Mental health ) में एक नई जान डालती है और हर प्रकार की दिमागी कमजोरी में भी राहत प्रदान करती है ।

इस दवा को बिना डॉक्टर के पर्चे के खरीदा जा सकता है डॉक्टर इस दवा का ज्यादातर उपयोग Brain and Nervous System से जुड़ी दिक्कतों के उपचार के लिए करता है ।

सबसे अच्छी बात है की यह एक आयुर्वेदिक दवा है इसलिए इससे नुकसान होने की संभावना न्यूनतम है लेकिन फिर भी आपको इससे सावधानीपूर्वक उपयोग करना चाहिये और डॉक्टर के निर्देशानुसार ही Use करना चाहिये

इससे पहले हम आपको हिमालय मेंटेट टैबलेट के फायदे – mentat tablet benefits in hindi बताए आइये पहले जान लेते हैं की हिमालय मेंटेट टैबलेट क्या है ? ( What is himalaya mentat tablet in hindi )

हिमालय मेंटेट टैबलेट के क्या है ? – What is himalaya mentat tablet in hindi

मेंटेट टैबलेट हिमालय ब्रांड के द्वारा बनाई गई एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसको विभिन्न आयुर्वेदिक दवाओ के मिश्रण से तैयार किया जाता है ।

इस दवा का इस्तेमाल यादादश्त बढ़ाने, दिमागी कमजोरी दूर करने, चिड़चिडापन, मिर्गी, सिर में दर्द होना, नींद ना आना, छोटी – छोटी बात पर बहुत गुस्सा आना जैसी मानसिक समस्याओं में काफी किया जाता है ।

हिमालय मेंटेट टैबलेट के घटक – himalaya mentat tablet ingredients in hindi

Himalaya की Official website के अनुसार इस दवा में मुख्य रूप से तीन Key ingredients मधुकपर्णी, ब्राह्मी और अश्वगंधा है ।

यह आयुर्वेदिक औषधियां तेजी से मानसिक विकारों और समस्याओं को खत्म करने के साथ शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा बनाती है ।

हिमालय मेंटेट टैबलेट कैसे काम करती है – mentat tablet uses in hindi

हिमालय मेंटेट कई प्रकार से काम करती है इसके आयुर्वेदिक तत्व शरीर में समस्या को खत्म करने के लिए जरूरी रसायनों का उत्पादन करते हैं तथा ब्रेन को उत्तेजित कर के तनाव और एंग्जायटी को दूर करते हैं ।

हिमालय मेंटेट टैबलेट के फायदे – himalaya mentat tablet benefits in hindi

तो दोस्तों अभी तक हमने आपको मेंटेट टैबलेट से रीलेटेड काफी कुछ जानकारी दी आइये अब अगले भाग में हम आपको himalaya mentat tablet ke fayde ( himalaya mentat tablet uses in hindi ) बताते है

अनिद्रा को दूर करती है – himalaya mentat tablet uses for insomnia In hindi

अस्वस्थ दिनचर्या ( Unhealthy lifestyle ) के कारण आज – कल हर दूसरे व्यक्ति को नींद ना आने की समस्या ( अनिद्रा ) का सामना करना पड रहा है ।

अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो एक बार himalaya mentat tablet use जरूर कर के देखें, यह एक आयुर्वेदिक दवा है इसलिए आपको इसकी लत भी नही लगेगी ।

इस दवा से सोते समय बैचेनी, फालतू विचार आना, बुरे सपने देखना और तनाव कम होता है जिससे आपको सुकून की नींद आती है ।

इसे भी पढ़े :> हिमालय स्पेमन टेबलेट के बारे में पुरी और सही जानकारी himalaya speman tablet uses in hindi

तनाव में हिमालय मेंटेट के फायदे – himalaya mentat tablet uses for tension in hindi

हिमालय द्वारा निर्मित यह दवा मानसिक उर्जा को बढ़ाने में कारगर है इससे ब्रेन में अवाश्यक तत्वों की जरूरत पुरी होती है ।

साथ ही यह दवा दिमाग को भी शांत करती है और इससे बार – बार गुस्सा आना, चिडचिडाहट होना, और आत्महत्या के विचार आना जैसी कई समस्याएं भी खत्म होती है ।

इस दवा के सेवन से तनाव और दिमाग से जुड़े दूसरे विकारों में भी अत्यंत आराम पहुचता है जो लोग तनाव से लड रहे हैं उनके लिए हिमालय मेंटेट डिप्रेशन की आयुर्वेदिक दवा है ।

कुछ लोग मेंटेट टेबलेट को हिमालय मेडिसिन फॉर डिप्रेशन भी कहते हैं ।

माइग्रेन और सिरदर्द में राहत देता है – himalaya mentat tablet uses for migraine in hindi

जिनको mentat tablet दिया जाता है उनमें माइग्रेन के लक्षण कम होते हैं, मतली आना और मांसपेशियों में झुन झुनाहट होना भी दूर होती हैं

इस समस्या में यह काफी मददगार हो सकता है लेकिन आपको इसका सेवन आयुर्वेदिक डॉक्टर की निगरानी में ही करना चाहिये ।

इसे भी पढ़े :> यादादश्त और एकाग्रता बढ़ाने की बेस्ट पतंजलि दवा 

यादादश्त बढ़ाने में मेंटेट का उपयोग – mentat tablet himalaya benefits for Memory in hindi

यादादश्त ( Memory ) बढ़ाने में मेंटेट Best मानी जाती है इसमें वो सभी Ayurvedic medicine है जो दिमागी शक्ति का विकास करती है ।

इसमें मौजूद आयुर्वेदिक औषधियों का मिश्रण आपके दिमाग को अवाश्यक पोषक तत्वों की सप्लाई करता है साथ ही तनाव, चिंता, Overthinking जैसी कई दूसरी समस्याओं को खत्म कर के Overall Mental Health में सुथार लाता है जिससे खुद ब खुद आपकी यादादश्त तेज होने लगती है ।

इस दवा को सही तरीके से use करने पर एकाग्रता बढ़ती है और आप चीजों को लम्बे समय तक याद भी रख पाते हैं इसके अलावा जिन बुजुर्गों की उम्र बढ़ने के कारण यादादश्त कमजोर हो गई है उनको भी इस आयुर्वेदिक मेडिसिन से लाभ मिल सकता है ।

इस दवा के उपयोग के बाद आपका अपनी यादादश्त पर काफी यकीन बढ़ जाएगा ।

चिंता और घबराहट में आराम प्रदान करती है मेंटेट

जिन लोगों को हमेशा चिंता की शिकायत रहती है या एंग्जायटी डिसऑर्डर है उनको इस दवा से अपनी समस्या से मुक्ति मिल सकती है ।

यह दवा मेंटल हैल्थ को सुधारने के साथ – साथ आपको मानसिक शांति भी देती है साथ ही घबराहट, बेचैनी, सुनसुनी जैसी दूसरी समस्याओं में भी आराम पहुचाती है

इससे आपका दिमाग और ब्रेन दोनो शांत होते हैं और आप एंग्जायटी के कुचक्र से भी सफलता पूर्वक निकल जाते हैं ।

Obsessive Compulsive Disorder के इलाज में

आपने कभी ना कभी Obsessive Compulsive Disorder ( OCD ) के बारे में जरूर सुना होगा, अगर नही सुना तो हम आपको बता दें की इस मानसिक विकार में व्यक्ति बार – बार एक ही चीज के बारे में सोचता है या करता है ।

जैसे कुछ लोग बार – बार अपना हाथ धोते है, चाबी या दरवाजे के ताले को बार – बार जाँचना ।

क्योकि इस तरह के विकार मानसिक स्वास्थ से रीलेटेड होते हैं इसलिए पीडित व्यक्ति को हिमालय मेंटेट से आराम मिल सकता है ।

क्योकि इससे आपकी Mental health पर Positive Effect पडता है और कही न कही आपकी Recovery को ये फास्ट करता है ।

इसे भी पढ़े :> नींद आने की 10 सबसे Best टेबलेट्स, गोली, दवा

डाउन सिंड्रोम में himalaya mentat tablet ke fayde

डाउन सिंड्रोम एक जेनेटिक विकार होता है इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति की ना केवल मानसिक सेहत प्रभावित होती है बल्कि उसका शीरीरिक स्वास्थ्य भी प्रभावित रहता है ।

लेकिन himalaya mentat tablet benefits इसमें भी सहायक हो सकते हैं क्योकि यह आपकी सोचने की क्षमता को बेहतर बनाता है और आपके पूरे मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर डालता है ।

मर्गी में हैं मेंटेट उपयोगी – mentat tablet benefits in hindi

तंत्रिका तंत्र से जुडी समस्याओं में भी इस दवा का इस्तेमाल हो सकता है यह तंत्रिकाओं की अति संक्रियता को कम करने का काम करता है और मिर्गी कि समस्या को भी दूर करता है ।

हिमालय मेंटेट टेबलेट के नुकसान – Himalaya mentat tablet side effects in hindi

मेंटेट क्योकि एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है इसलिए इसका कोई Side effect नही है मगर इस दवा के किसी भी जोखिम से बचने और दवा का पुरा फायदा लेने के लिए आपको डॉक्टर का मार्गदर्शन लेना चाहिये

और इस दवा को जरूरत के ज्यादा मात्रा में सेवन ना करें जितनी मात्रा डॉक्टर से बताई है केवल उतनी ही मात्रा में सेवन करिये ।

हिमालय मेंटेट टेबलेट की सावधानियां – Himalaya mentat tablet Precautions in Hindi

इस दवा को लेने से पहले अपने आयुर्वेदिक डॉक्टर से एक बार जरूर बात कर लें और अगर आपको वर्तमान में कोई रोग, लक्षण या शारीरिक अक्षमता है या फिर आप कोई दवा ले रहे हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को सही सही जानकारी दें

क्योकि कुछ दवाओं के साथ मिल कर यह दवा Reaction कर सकती है जिससे आपकी सेहत को रिस्क हो सकता है ।

इन Points को भी ध्यान में रखें :-

1. बच्चों को मेंटेट की कम ही मात्रा देनी चाहिये
2. गर्भवती महिला को नही देना चाहिये
3. एलर्जी होने पर दवा को ना लें

इसे भी पढ़े :> 5 सबसे Best शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा

हिमालय मेंटेट टेबलेट का प्राइस Himalaya mentat tablet Price in hindi

बाजार मेें यह दवा आपको काफी सस्ते रेट में मिल जाएगी आमतौर पर यह मेडिकल स्टोर पर 130 रू० रूपय का एक पैक आता है जिसमें 60 टेबलेट होती है ।
लेकिन बाजार में इसकी कई नकल भी मिलती है इसलिए असली दवा को सस्ते दामों पर Amazon से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

हिमालय मेंटेट टैबलेट की खुराक और डोस – Himalaya mentat tablet Dosage in Hindi

सभी लोगों के लिए इस दवा की एक खुराक फिक्स नही है डॉक्टर उम्र व रोग की गंभीरता को देखते हुए सही मात्रा निर्धारित करता है इसलिए डॉक्टर के परामर्श के बाद ही दवा का सेवन शुरू करें ।

हैल्दी दवा के विचार

So दोस्तों यहाँ हम आपको हिमालय मेंटेट टैबलेट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जैसे – Himalaya mentat tablet ( mentat tablet uses in hindi ) और हिमालय मेंटेट टैबलेट उपयोग आशा करता हू की आपको ये लेख पसंद आया होगा ।

इसी तरह के अन्य हैल्थ से रीलेटेड लेखों को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुडे रहें

नोट :- यहाँ दी गई जानकारी लेखक के अपने विचार है जो उसने रीसर्च के बाद प्रस्तुत किये हैं, हम किसी भी प्रकार के उपचार या मेडिकल सलाह का दावा नही करते इसलिए कृपया किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श लें, अन्यथा हैल्दी दवा किसी भी परिणाम की जिम्मेदारी नही लेता

Leave a Comment