
chanakya niti : भले ही दुनिया काफी आगे बढ़ गई हो लेकिन चाणक्य के विचार आज भी इस आधुनिक युग में फिट बैठते हैं चाणक्य एक महान राजनैतिक, दार्शानिक, कूटनीतिक और चिंतक थे जिनरी किताब चाणक्य नीति आज के समाज का बखुबी चित्रण करती है ।
जहं आजके दौर में रिश्ते बनना और टूटना आम हो गया है और प्यार मे धोखा देना फैशन बन गया है वही अगर हम चाणक्य नीति में बताई गई कुछ जरूरी और आसान बातों पर गौर करें तो रिश्तों से मिलने वाले ज्यादातर कष्टों से बच सकते हैं ।
तो इसी कढ़ी में हम आपको लड़कों की उन आदतों या व्यक्तित्व के गुणों को बताएगे जो बड़ी उम्र की महिलाओं, खासतौर से भाभी या आंंटीयो को बहुत ज्यादा पसंद होती हैं
अगर आपका दिल भी किसी भाभी या आंटी के लिए माचलता है और आप उनसे अपनी नजदीकियों को बढ़ाना चहाते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी हैल्पफुल रहेगी
यहां हमने चाणक्य निती को कुछ खास अंशों का अध्ययन किया है जो ये बताते हैं की भाभियों को कैसे लड़के पसंद होते हैं । तो आइये शुरू करें,
अच्छा श्रोता हो
महिलाओं को आमतौर पर ज्यादा बात करना बहुत पसंद होता है खासतौर से अगर वो बात उनसे जुड़ी है तो वो घंटो बातें करने में ही बिता देती हैं ।
इसी प्रकार भाभियों को भी वो लड़के ज्यादा पसंद आते हैं जो उनकी बातों को ध्यान से सुनें, उनके खुशी व गम को साझा करे, इसलिए जब भी आप किसी भाभी से बात करें तो उन्हे अच्छे से सुनें, कहते हैं बात से बात आगे बढ़ती है क्या पता उनकी कौनसी बात आपकी कहानी का रूख बदल दे
खैर आपको अपनी बातें भी रखनी हैं लेकिन पहले आपको उन्हे अपने विचारों को रखने का मौका देना हैं
इसे भी पढ़े : ⏩ भाभी को प्यार में पागल करने के 10 तरीके ( बहुत आसान है यार 😉 )
—————————————————————
समझदार हो
बुध्दिमता, चालाकी या समझदारी हर किसी को पसंद होती है, एक अक्लमंद इंसान जीवन के किसी भी मोड पर हताश या निराश नही बैठ सकता और उसके साथ रहने वाले लोगों को भी उससे फायदा होता है ।
चाणक्य के मुताबिक ऐसे लोगों से हर कोई जुड़ना चहाता है खासतौर से बड़ी उम्र की महिलाएं क्योकि वो जीवन की कढ़वी सच्चाई को पहले ही अनुभव कर चुकी होती हैं ।
विनम्रता
चाणक्य के अनुसार शांत स्वाभाव के लडके भाभियों को काफी पसंद होते हैं जो लड़के कढ़ीन से कढीन स्थिति में खुद को शांत रखते हैं और जिनको भाभियों से बात करने का तरीका आता है, उनको भाभी का दिल जीतने में काफी परेशानी नही आती है
भाभी भी ऐसे लड़कों से बात करना पसंद करती हैं जो थोड़े विनम्र हों और छोटी – छोटी बातों पर उछलें नही,
इसे भी पढ़े : ⏩ चाची को पटाने के 10 अचूक तरीके,
————————————————————–
केयरिंग हो
ये एक ऐसा गुण हैं जो हर लड़की अपने जीवनसाथी में होने कामना करती है, लड़कियों और भाभियों को ऐसे लड़के बहुत अच्छे लगते हैं जो उनकी छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखें, उनकी परवाह करें और जरूरत पडने पर उनका साथ भी दें,
अगर आप भी किसी भाभी के दिल में जगह बनाना चहाते हैं तो उनसे भोजन करने की पूछे, कोई समस्या होने पर मदद की पेशकश करें और मसीबत पडने पर पूरा साथ निभाएं ।
आचार्य चाणक्य कहते हैं की ऐसे लड़के भाभियों के दिल में इस तरह घर कर जाते हैं जिस तरह गर्म चाकू मक्खन में घुस जाता है ।
इसे भी पढ़े : ⏩ देशी भाभी का व्हाट्सएप ग्रुप ( यहां है असली मजा )
—————————————————————
पर्सनेलिटी का भी रखें ध्यान
चाणाक्य के अनुसार औरतो को प्रभावित करने के मामले में व्यक्तित्व एक इम्पोर्टेन्ट रोल निभाता है, भाभीएं अक्सर उनकी सुदंरता को नही बल्कि पर्सनेलिटी को देखती हैं आपने भी गौर किया होगा की लड़कियों के ज्यादातर बॉयफ्रेंड सुदंर नही होते लेकिन उनकी पर्सनेलिटी कमाल की होती है।
इसलिए किसी भी महिला से झूटे, फरेबी और खोखले बादे करने से बचें बल्कि महनती, रहमदिल और दूसरी की मदद करने के लिए तत्परता जैसे गुणों को विकसित करें ।