कायम चूर्ण के 7 फायदे, नुकसान और उपयोग kayam churna ke fayde

Kayam churna ke fayde in hindi

Kayam churna ke fayde: पेट से संबंधित सभी समस्याएं जैसे कब्ज, ऐंठन, इत्यादि के लिए लोग गोलियों से ज्यादा चूर्ण पर भरोसा करते हैं क्योंकि यह जड़ी बूटियों से मिलकर बना होता है। आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कायम चूर्ण के फायदे और नुकसान (kayam churna ke fayde) और Kayam churna benefits in hindi.

आजकल के लोग बाहर का खाना खासकर फास्ट फूड खाना बहुत पसंद करते हैं। यह जानते हुए भी कि फास्ट फूड से बहुत सारी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है जैसे कि कब्ज, खराब पाचन क्रिया, इत्यादि, लेकिन लोग खुद को रोक नही पाते हैं। इसलिए हम आपको बताने वाले हैं कब्ज का रामबाण इलाज कायम चूर्ण (kayam churn in hindi).

कायम चूर्ण पेट सफा एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना चूर्ण है जो बाजार में पाए जाने वाले एलोपैथिक और अंग्रेजी दवाइयों से कई गुना अच्छा है। चलिए ज्यादा देर ना करते हुए विस्तार से जानते हैं kayam churna benefits in hindi.

कायम चूर्ण क्या है Kayam churna uses in hindi

इससे पहले कि हम कायम चूर्ण के फायदे और नुकसान के बारे में जाने, एक नजर डाल लेते हैं कायम चूर्ण है क्या। कायम चूर्ण पेट सफा पेट की समस्याओं जैसे कब्ज को दूर करने में इस्तेमाल की जाने वाली एक लोकप्रिय आयुर्वेदिक औषधि है।

खाने के बाद प्रतिदिन इसके सेवन से पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं जैसे खराब पाचन, पेट दर्द, पेट फूलना, पेट में गैस होना, इत्यादि में भी फायदेमंद (kayam churna ke fayde in hindi) है।

Kayam churna बहुत ही ताकतवर जड़ी बूटियों जैसे मुलेठी, काला नमक, एजवाइन, हिमेज, स्वराजिका, इत्यादि से मिलकर बनता है। ये सभी एजेंट पेट के रोगों को दूर करने में मदद करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कायम चूर्ण को अपने घर में भी बना सकते हैं और इसे बनाने की विधि (kayam churna kaise banaye in hindi) आगे बताई गई है।

हालांकि कायम चूर्ण एक आयुर्वेदिक औषधि है लेकिन फिर भी इसका बहुत अधिक मात्रा में सेवन नही करना चाहिए। आप नियम बनाकर या एक उचित समय बनाकर ही रोजाना एक से दो चम्मच का सेवन कर सकते हैं या फिर डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : सबसे Best पेट साफ करने की गोली, सिरप, कैप्सूल, टेबलेट और अंग्रेजी दवा

अत्याधिक मात्रा में अनियमित तरीके से सेवन करने पर कायम चूर्ण के नुकसान (Kayam churna side effects in hindi) हो सकते हैं।

कायम चूर्ण के घटक – Kayam churna ingredients in hindi

जैसा कि हमने बताया कायम चूर्ण (kayam churna in hindi) सिर्फ आयुर्वेदिक औषधियों से मिलकर बना है और इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है। किसी भी दवा या औषधि के घटकों की जानकारी होना आवश्यक है ताकि इसके नुकसान से बचा जा सके और पूरा लाभ मिल सके।

सोनामुखी की पत्तिया

सनाय की पत्ती (Senna Leaves)

काला नमक (Black Sal)

हरितकी (Haritaki)

अजवाइन (Ajavain)

निशोथ (Nishoth)

स्वाजिसकरा

मुलेठी

निशोथ

कायम चूर्ण घर पर कैसे बनाये

अगर आपके पास ऊपर बताई गई सभी जड़ी बूटियां उपलब्ध हैं तो आप कायम चूर्ण घर में भी बना सकते हैं। कायम चूर्ण बनाने की विधि (kayam churna kaise banaye) बहुत आसान है।

काला नमक, सेंधा नमक को छोड़कर सारे सामान को कड़ी धूप में 2 से 3 घण्टे तक सुखा लें। और जब अच्छी तरह से सूख जाए तो सभी को इमामदस्ते (पीसने का बर्तन) में कूट लें।

जब अच्छी तरह से पीस जाए तो इसमें अन्य काला नमक और सेंधा नमक को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। बस अब आप इसे सुबह शाम या खाने के बाद नीचे बताए गए विधि अनुसार इस्तेमाल (kayam churna uses in hindi) कर सकते हैं।

Patanjali Kayam churna ke fayde – kayam churna benefits in hindi

कायम चूर्ण के फायदे की बात करें तो यह पेट संबंधी सभी रोगों में फायदेमंद है। बस खाने के बाद एक या दो चम्मच गुनगुने पानी या दूध के साथ इसका सेवन करें। कायम चूर्ण पेट सफा के फायदे इस प्रकार हैं:

1. कब्ज दूर करता है कायम चूर्ण (kayam churna benefits in constipation)

पुरानी से पुरानी कब्ज समस्या को दूर करने में कारगर है कायम चूर्ण। यानी कह सकते हैं कि कायम चूर्ण कब्ज (constipation) की समस्या का रामबाण इलाज है। सोनेमुखी की पत्तियां, हरीतकी, काला नमक व अजवाइन आदि जैसी जड़ी पेट और आंतो की पूरी तरह से सफाई करते हैं।

पेट में जितनी भी गंदगी होती है जो कब्ज को बढ़ावा देते हैं उन्हें पेट से बाहर निकलने में कायम चूर्ण फायदेमंद (kayam churna benefits in hindi) है।

इसे भी पढ़ें : 10 सबसे Best पेट की चर्बी कम करने की आयुर्वेदिक दवा, कैप्सूल और टेबलेट

2. भोजन पचाने में सहायक (kayam churna for digestion)

Kayam churn ke fayde में अगला महत्वपूर्ण फायदा है भोजन पचाने में। स्वस्थ रहने और वजन बढ़ाने के लिए पाचन तंत्र का अच्छा होना अति आवश्यक है। अपने शक्तिशाली पाचक गुण के कारण कायम चूर्ण पेट और आंत में भोजन को तोड़ने में मदद करता है और पाचक रसों के स्राव को बढ़ावा देता है।

और इस तरह आंतों के माध्यम से आवश्यक पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाता है। इससे भोजन के पचने में आसानी हो जाती है और आपको बेवजह पेट दर्द या अन्य समस्या नही होती है।

3. पेट की गैस लिए कायम चूर्ण के लाभ – Kayam Churna Benefits for Gastric Problem

बढ़ती उम्र के लोगों में खासकर बूढ़ों में पेट में गैस होने की समस्या बहुत ही आम है। लेकिन दुर्भाग्यवश काम उम्र के लोगों में भी यह तेजी से उत्पन्न हो रही है जिसकी वजह अनियमित खानपान और लाइफस्टाइल है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कायमचूर्ण के लगातार सेवन से gastric problem से permanent छुटकारा पाया जा सकता है।

गैस्ट्रिक की स्थिति में पेट में कभी कभी बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है। कायम चूर्ण का लगातार और सही तरीके से इस्तेमाल (kayam churna uses in hindi) किया जाए तो सभी उम्र के लोग इस बीमारी से निजात पा सकते हैं।

4. भूख बढ़ाने में है Kayam churna ke fayde in hindi

जैसा कि हमने बताया कायम चूर्ण पेट के रोगों को दूर करने में सहायक है। और एक बार पेट की सफाई हो जाए आपकी भूख भी खुल जाती है। चूंकि अनियमित दिनचर्या और खानपान की वजह से भूख में कमी हो जाती है। कायम चूर्ण में मौजूद एजवाइन और काला नमक भूख बढ़ाने में सहायक होते हैं लेकिन हां अत्यधिक में मात्रा में सेवन ना करें।

इसे भी पढ़ें : 5 सबसे Best भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टॉनिक, tablet

5. पेट के अल्सर को दूर करने में है कायम चूर्ण के बेनिफिट्स

अत्यधिक तेलीय और मसाले युक्त भोजन से पेट और अग्नाशय पित्त में घाव तथा छाले हो जाते हैं जिससे पेट में हमेशा दर्द रहता है। इस समस्या से चुटकियों में राहत दिलाता है कायम चूर्ण (Patanjali kayam churna benefits in hindi).

लगातार पेट दर्द रहना, जलन होना, उल्टी, इत्यादि अल्सर के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें और हम सुझाव देंगे की बाहर का खाना खास तौर पर फास्ट फूड बंद कर दें।

6. मुंह के छालों का समाधान है कायम चूर्ण

सामान्य तौर पर देखा जाता है कि पेट में कब्ज जैसी समस्या होने पर मुंह में छाले भी होने लगते हैं। जब हम बहुत अधिक मसाले युक्त भोजन करते हैं तो पेट में गर्मी और एसिड की प्रॉब्लम होने लगती है जो छालों के रूप में बाहर आता है।

कभी कभी छालों की वजह से इतना अधिक दर्द होता है कि खाना और पीना भी मुश्किल हो जाता है। कायम चूर्ण के इस्तेमाल से (kayam churna uses in hindi) छालों की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : कब्ज की दवा, ईलाज, उपचार, लक्षण और कारण

7. पेट दर्द में कायम चूर्ण पेट सफा के फायदे (kayam churna benefits in hindi)

लोगों की जीवन शैली इतनी अनियमित हो गई है कि आजकल पेट में दर्द होना आम समस्या बन गई है। देर तक बैठ कर काम करना, जंक फूड ज्यादा खाना, पूरी नींद न लेना इत्यादि का सीधा असर पाचन तंत्र पर पड़ता है।

सामान्य तौर पर इसकी वजह बदहजमी या पेट संबंधी समस्याएं होती है जिसके कारण पेट में दर्द रहने लगता है। कायम चूर्ण में मौजूद सोनामुखी की पत्तियां, हरितकी, और अजवाइन पेट दर्द में राहत दिलाती हैं।

कायम चूर्ण कैसे खाएं – How to use kayam churna in hindi

कायम चूर्ण की जानकारी लेने के बाद अब आप सोच रहे होंगे kayam churna kaise khaye. कायम चूर्ण को आप रात को खाने के गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं। एक बार में कायम चूर्ण की 3 से 6 ग्राम यानी एक से दो चम्मच का ही सेवन करना चाहिए। अधिक सेवन से कायम चूर्ण के नुकसान हो सकते हैं जैसे कि नीचे बताया गया है।

दवा का नाम: कायम चूर्ण

दवा का काम: कब्ज और पेट की अन्य समस्याएं

मात्रा: 3 से 6 ग्राम या एक से दो चम्मच

खाने के बाद या पहले: खाने के बाद

अधिकतम मात्रा: 2 चम्मच या 6 ग्राम

दवा का प्रकार: चूर्ण

दवा लेने का माध्यम: मुँह

दवा कितनी बार लेनी है: दिन में एक बार या अधिकतम दो बार

कायम चूर्ण के नुकसान – Kayam Churna Side Effects Hindi

हालांकि कायम चूर्ण कब्ज, पेट दर्द, इत्यादि पेट से जुड़ी समस्याओं का रामबाण इलाज है जो अनेकों जड़ी बूटियों से मिलकर बना हुआ है। फिर भी कुछ खास स्थितियों में इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं। हम नीचे kayam churna side effects in hindi बता रहें हैं और कुछ संबंधित सावधानियां भी। कायम चूर्ण के सेवन के समय इनका ध्यान अवश्य रखें।

  • कायम चूर्ण का सेवन अत्यधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए क्योंकि अत्यधिक सेवन से आंतो पर बुरा प्रभाव पड़ता है। और आपको कायम चूर्ण का उपयुक्त फायदे (kayam churna ke fayde in hindi) नहीं मिल पाता है।
  • ऊपर बताई गई निर्देशानुसार ही kayam churna ki खुराक लें। या फिर डॉक्टर से सलाह मशवरा करें।
  • लगातार लंबे समय तक kayam churna pet safa का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह लें।
  • अगर किसी भी कायम चूर्ण इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी हो तो सेवन ना करें क्योंकि इससे उल्टी, शरीर में खुजली, पेट फूलना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • शुगर, ब्लड प्रेशर, या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं तो कायम चूर्ण के इस्तेमाल (kayam churna uses in hindi) से बचें या डॉक्टर की सलाह लें।
  • किसी बीमारी का इलाज चल रहा है या दवाओं का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
  • गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को बिना डॉक्टर की सलाह के कायम चूर्ण का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • शराब या अन्य मदिरा के साथ कायम चूर्ण का सेवन ना करें अन्यथा गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : 15 सबसे असरदार पेट दर्द की टेबलेट का नाम और उपयोग – Pet dard ki medicine

कायम चूर्ण की कीमत kayam churna price in hindi

कायम चूर्ण के 100 ग्राम पैक की कीमत ₹91 रुपए है और यह आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या केमिस्ट शॉप पर मिल जाती है। इसके 200 ग्राम पैक (2 Pack) की कीमत ₹190 है, ऑनलाइन नीचे दिए गए लिंक से खरीदने पर आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है।

कायम चूर्ण पेट सफा: यहाँ से खरीदें

निष्कर्ष

समस्या चाहे कब्ज की हो, गैस्ट्रिक हो, या फिर असहनीय पेट दर्द की, कायम चूर्ण पेट से जुड़ी हर समस्या का समाधान करता है। जरूरी है कि इसकी सही जानकारी आपको पता हो। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने कायम चूर्ण के फायदे और नुकसान (Kayam churna ke fayde in hindi) और Kayam churna benefits in hindi के बारे में जाना।

साथ ही हमने जाना कायम चूर्ण का उपयोग कैसे करें (Kayam churna uses in hindi) और कैसे इसके दुष्परिणाम से बचें। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें और स्वास्थ से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हेल्थीदवा के साथ।

डिस्क्लेमर: HealthyDawa किसी भी दवा के इस्तेमाल को प्रोत्साहन नहीं देता है और ना ही किसी दवा को बेचता है। यहां पर हम सिर्फ हेल्थ और उससे जुड़ी सबसे अच्छी दवाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हैं। किसी भी दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लें।

Leave a Comment